₹100 के पार जायेगा इस Stock की कीमत, पिछले साल ही आया था IPO, अभी 57 फीसदी सस्ता है भाव

दोस्तों यदि आप कोई सस्ता Share खरीदना चाहते है और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा जरूर पड़ना है। क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसा जबरदस्त Stock के बारे में बताऊंगा जिसकी कीमत 100 रुपए के पार जा सकती है।

फिलहाल इस स्टॉक की कीमत 57 फीसदी कम भाव में आपको मिल जायेगा। इसका IPO भी पिछले वर्ष ही आया था। हम जिसकी बात कर रहे है वो और कोई नहीं बल्कि भारत की काफी प्रसिद्ध कंपनियों में से एक Zomato है। 

इसके बारे में आप जानते ही होंगे, ऐसा भी हो सकता है की आप इसमें फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी भी करते होंगे। दराशल ब्रोकरेज Zomato के Stocks पर बुलिश है और उनके हिसाब से इसके Share Price में जल्द ही काफी तेजी आएगी।

Join Our Telegram GroupClick Here

₹100 तक जा सकता है शेयर प्राइस

रिटेल कोटक सिक्योरिटी के प्रमुख श्रीकांत चौहान के अनुसार इसकी कीमत जल्द ही 100 रुपए के पार पहुंच जाएगी। चौहान का कहना है की “हम जोमेटो पर पॉजिटिव बने हुए है। Swiggy की तुलना में जोमेटो ने बाजार में काफी अच्छा कब्जा किया हुआ है।

Read Also: OMG ! Billionaire Damani ने बेचे इस कंपनी के शेयर, कहीं आपने तो नहीं ले रखा है इसी कंपनी के स्टॉक्स, जानें

Zomato के शेयरों का क्या है हाल

कंपनी के शेयर आज यानी शुक्रवार को मामुल तेजी के साथ ₹64.30 पर बंद हुए। इसका 52 सप्ताह का सबसे कम प्राइस ₹40 से ₹55 है और 52 वीक का हाई प्राइस ₹148 है। यह अभी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 57 फीसदी सस्ते कीमत पर मिल रहा है। 

बीते 1 वर्षों में इसकी कीमत 54.51 फीसदी से अधिक टूट चुका है। 

Read Also: क्या Trading करना चाहिए? Trading करें या नहीं (2022)

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment