1 महीने में दिया 100% का रिटर्न, 2 दिन से लग रहा अपर सर्किट, शक के दायरे में स्टॉक, जानिए नाम

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से एक कम्पनी ने काफी धमाल मचा कर रखा है और उसका नाम Suryalata Spinning Mills है। इस कंपनी ने महज 2 महीनों के भीतर ही अपने निवेशकों को 100 % तक का दमदार रिटर्न दिया है। कुछ समय पहले यानी 3 फरवरी 2023 को इसके एक शेयर की कीमत 300 रुपये थी। जोकि अब काफी बढ़ गई है और 607 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है।

मतलब की इस दौरान सूर्यलता स्पिनिंग के शेयरों में 103 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में आई इस धांसू तेजी के बाद सेबी अब सतर्क हो चुका है। जिसके चलते अब इस स्टॉक के प्रदर्शन पर रेगुलर बेसेस पर सेबी की नजर बनी रहेगी।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

2 दिन से लगाय जा रहा अपर सर्किट

कंपनी के शेयरों में लगातार 2 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार को इस के शेयर पर करीब 5% का अपर सर्किट लगा जिसके बाद इसकी कीमत 607 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। सूर्यलता स्पिनिंग के शेयर प्राइस में पिछले एक साल में 70.15 प्रतिशत का इजाफा दिखाई दिया है। वहीं अब बीते एक महीने में कंपनी के पोजीशनल शेयर होल्डर्स को 13.18% का रिटर्न मिला है।

बता दें की यह स्माल कैप कम्पनी है, इसका कुल मार्केट कैप 259 करोड़ रुपये का है।

प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयर (Pleadge Share)

सूर्यलता स्पिनिंग के Pramotors ने इसके 10.80 लाख शेयर या 35.98% की हिस्सेदारी को गिरवी पर रखा है। दिसंबर तिमाही की Share Holding Pattern के हिसाब से कंपनी में आम जनता कि हिस्सेदारी 29.64 करोड़ रुपये की है और वहीं, इसके 4 प्रमोटर्स के पास कुल 70.36% की हिस्सेदारी है।

सेबी कबशक के दायरे में आ गया शेयर?

पिछले 5 काराबोरी दिनों में इसके शेयरों में काफी अधिक उतार – चढ़ाव देखने को मिला, इस उतार चढ़ाव के वक्त कंपनी के शेयरों में लगातार 3 दिनों से लोअर सर्किट और 2 दिन अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में हुए इस धांसू बदलाव के बाद से सेबी सतर्क हो गया है। वहीं, रेगुलेटरी ने इस Stock को ASM LT स्टेज-1 में डाल दिया है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Suryalata Spinning Mills  में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment