Mutual Fund SIP: Systematic Investment Plan (SIP) Mutual Fund में निवेश का बहुत बढ़िया तरीका है। इसके जरिए आप अपने मनचाहे म्यूचुअल फंड स्कीम में प्रत्येक महीने महीने मन चाही राशि जमा कर सकते है।
आपको बस शुरुआत में KYC के जरिए अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने की जरूरत है, उसके बाद जितनी राशि जिस म्यूरुअल फंड में जमा करेंगे उतनी ही राशि आपके बैंक अकाउंट से काट जायेगी। उसके बाद आपके म्यूचुअल फंड स्कीम में जमा हो जायेगी।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
SIP हमें कंपाउंडिंग का फायदा देता है?
अगर आप 25 की उम्र में म्यूचुअल फंड SIP में निवेश की शुरुआत करते है तो, हालाकि शुरुआत ने बहुत कम निवेश करते है, परंतु अगर आप बहुत लंबे समय तक निवेश को जारी रखते है तो, लॉन्ग टर्न में आप बहुत अच्छी-खासी फंड इकठ्ठी कर सकते है। यहां पर जब आपके द्वारा जमा किया पैसा बढ़ता है, तब उस बड़े हुए पैसे में ब्याज भी बढ़ता है। इस प्रकार देखे तो आप चक्रवृद्धि तरीके से भी अपने पैसों को ग्रो कर सकते है।
1000 के SIP से कितना पैसा बनेगा
दोस्तो जैसे की आप सभी लोग तो जानते ही होंगे, की म्यूचुअल फंड में भिन्न-भिन्न प्रकार की स्कीम होती ही रहती है। जिसमे आप अपने आवश्यकता तथा रिस्क कैपिसिटी के आधार में फंड का चुनाव कर सकते है।
चलिए मान लेते है, की आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले बिल्कुल नए है, और आप सुरक्षित तरीके से बिल्कुल कम जोखिम वाले फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं। ऐसे में मान लेते है, की आप सालाना 10% का रिटर्न प्राप्त करते है। तब SIP के केल्कुलेट की सहायता से गणना करने पर आप आने वाले 25 साल में 13.40 लाख रुपए एक फंड बना सकेंगे।
12% रिटर्न पर 19 लाख बन जाएंगे
म्यूचुअल फंड निवेश में 12% का रिटर्न मिलना अभी के लिए सामन्य बात है। अगर देखा जाए तो लंबे समय के निवेश में मिनिमम 12% का रिटर्न म्यूचुअल फंड से ही प्राप्त होता है। ऐसे में यदि आप 25 की उम्र में इन्वेस्ट करके अपने 50 के उमर तक 1000 की SIP Invest को जारी रखते है, तब आप इन 25 साल में आसानी से 19 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
Read Also: ₹100 के पार जायेगा इस Stock की कीमत, पिछले साल ही आया था IPO, अभी 57 फीसदी सस्ता है भाव
15 फीसदी रिटर्न में 32 लाख रुपए मिलेंगे
अगर आप स्माल कैप फंड टाटा फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश करते जाए, तब आपको 18 से 20 यहां तक की 25 से 39% का रिटर्न देखने को मिल सकता है। हम यहां सामान्य 15% का रिटर्न कैलकुलेट करने जा रहे है, आगे आप 15% सलाला रिटर्न जमा कर लेते है तब 25 साल में पूरा 3 लाख जमा कर लेगे, जिसमे 29,84,078 रुपया ब्याज के ही होगा। इस प्रकार आपका टोटल अमाउंट 32,84,076 रुपय हो जायेगे।
कुछ Small Cap Mutual Fund जिन्होंने 10 वर्षों में 21 से 26 फीसदी तक रिटर्न दिया है–
- कोटक स्माल कैप फंड
- DSP स्माल कैप फंड
- निप्पोन इंडिया स्माल कैप फंड
- फ्रैंकलिन इंडिया स्मालर कंपनीज फंड
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
This is very nice motivation
Thanks