नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको डिफेंस सेक्टर के कुछ मजबूत शेयर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे है। उनके मुताबिक भारत के डिफेंस सेक्टर में आने वाले वक्त में और मजबूती देखने को मिलने वाली है जिससे इस सेक्टर में जो कंपनियां काम कर रही है, उनके शेयर्स में उछाल देखने को मिलेगा।
शेरखान की मार्केट एक्सपर्ट Khadija के हिसाब से BEL और HAL में आने वाले समय में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। खदीजा के बताए गए जानकारी के अनुसार इन दोनों कंपनियों को काफी बड़े बड़े ऑर्डर मिलते हुए दिख रहे है। जिससे आने वाले कुछ वर्षों में इनके ऑर्डर बुक पहले से और ज्यादा मजबूत हो सकता है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
ये है डिफेंस सेक्टर के मजबूत कंपनियों के शेयर्स
BEL के शेयर ने 1 माह में 7%, 3 माह में 23% और पिछले 1 साल में लगभग 50 फीसदी का अच्छा खासा मुनाफा दिया है। यह शेयर फंडामेंटल रूप से भी बहुत ही स्ट्रॉन्ग है। बता दूज की आप इस शेयर को आप Long Term Portfolio में भी Add करने के लिए सोच सकते हैं। फिलहाल इसका शेयर प्राइस 120 के लगभग है।
वहीं अगर बात किया जाए HAL के शेयर की तो इसने पिछले 1 माह में 19%, 3 माह में 36 प्रतिशत, 6 माह में 47% और पिछले 1 साल में 109 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। फिलहाल इस शेयर का मौजूदा भाव ₹3732 है।
शेयर खान की एक्सपर्ट खदीजा के द्वारा इन दोनों शेयरों के अलावा भी कुछ अन्य शेयर्स को सुझाव किए गए है। जिसमें उनके अनुसार फ्यूचर में मिलने वाले ऑर्डर्स की संख्या काफी अधिक है जिससे आने वाले दिनों में वे शेयर भी कमाल कर सकते हैं। इन शेयर्स में मुख्य रूप से पारस डिफेंस, Mazagon Dock Ship Builders आदि जैसे शेयर्स हैं।
Read Related Articles:
- ₹5 के अंदर वाले यह 5 पेनी स्टॉक्स भविष्य में देंगे तगड़ा रिटर्न, जानें स्टॉक्स का नाम
- 60% चढ़ा ये शेयर 8 दिनो में, दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी किया है निवेश
- Best Multibagger Penny Stocks For 2025 – इनमें निवेश करोगे तो हो जाओगे मालामाल
Desclemaier :- इस आर्टिकल की सहायता से हमने केवल आपको जानकारी दिया हैं। यहां पर हमने निवेश का सलाह नही दिया हैं। आपको निवेश करने से पहले अच्छे से शेयर की स्थिति के बारे में जांच कर लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।