हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानने वाले हैं एक ऐसी कंपनी के बारे में जिसकी चर्चा अभी काफी ज्यादा हो रही है। बता दूं की इस शेयर की कीमत अभी सिर्फ ₹3 के आसपास ही है और कुछ एक्सपर्ट्स का दावा है की यह शेयर जल्द ही डबल हो सकता है।
सिर्फ यही नहीं बल्कि कुछ तो इस शेयर में जबरदस्त तेजी आने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन कोई एक्सपर्ट बोल देगा की शेयर प्राइस बढ़ेगा और आप उसमें निवेश कर दोगे, जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। बातें चाहे कुछ भी आपको कम्पनी के ऊपर ही ध्यान देना। एक्सपर्ट्स ने कम्पनी की ग्रोथ का बात इसलिए किया क्योंकि इस कंपनी को को एक बड़ा ऑर्डर हाल ही में मिला है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
हम जिस कम्पनी की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि Vikas Lifecare Ltd. है जिसे IGL द्वारा एक बड़ा आर्डर मिला है और इसी कारण यह शेयर वर्तमान में चर्चाओं का विषय बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक IGL द्वारा इस कंपनी को अल्ट्रासोनिक गैस मीटर की Supply का Order मिला है। बताते चलें की Vikas Lifecare के इस कंपनी को अप्रैल महीने में भी काफी अच्छे ऑर्डर प्राप्त हुए थे।
साथ ही इस स्मॉल कैप कंपनी ने कंपनी ने अपने 2 क्वार्टर में 15 करोड़ से भी अधिक का आर्डर प्राप्त किए थे। फिर कंपनी को फिर 48 करोड़ से अधिक का नया आर्डर मिला। अब बताया जा रहा है की इस कंपनी का टारगेट इस वित्त वर्ष में 360 करोड़ रुपए के नए आर्डर प्राप्त करने का है। अगर कम्पनी अपने टारगेट को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लेती है, तो इस कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी का माहौल दिख सकता है।
3 रुपए शेयर प्राइस वाले इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के हिसाब से इसमें निवेश करना आपके लिए काफी ज्यादा रिस्की साबित हो सकता है क्योंकि भले ही इसको ऑर्डर अच्छे खासे मिल रहे है लेकिन इसके फंडामेंटल इतने अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। हां लेकिन अगर आप इसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते हैं तो फिर आपको इसका फायदा हो सकता है।
Read Related Articles:
- क्या शेयर बाजार एक जुआ है? | Is Share Market Gambling (2023)
- Suzlon Energy को लेकर आया बड़ा बयान, जल्द ही कर सकता है मालामाल, जानिए डिटेल में
- क्या Suzlon के शेयर प्राइस पहुंच सकेगा 20 रुपये त, Experts ने दिया अपना ओपिनियन
लेकिन लंबे समय के हिसाब से इस शेयर पर दांव लगाना फिलहाल ठीक नहीं होगा। इसके बजाय आप किसी अन्य अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर भी दाव लगा सकते हो जो लंबे समय में आपको फायदा दे सके।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के ही रिश्क में निवेश करें।