इंडिया की जानीमानी थर्मल पावर कंपनी रतनइंडिया पावर (RattanIndia Power) के शायरों में एक खबर के बाद काफी अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर में सोमवार को BSE में करीब 19% की जोरदार तेजी के साथ ₹5.59 पर पहुंच गए है। दरअसल, RattanIndia Power ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेगुलेटरी फाइलिंग के वक्त बताया कि
“कंपनी ने Kotak Mahindra Bank की अगुवाई वाले Transaction में करोड़ का लोन प्राप्त किया है। कंपनी ने आगे बताया है कि दिसंबर माह 2019 में उसने 1350 Megawat वाले अमरावती थर्मल पावर प्लांट को को लेकर पिछले लेंडर्स के साथ रेजॉलूशन किया है।”
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
साढ़े तीन वर्षों में रतनइंडिया पावर ने चुकाए ₹3371 करोड़
भारतीय बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के कर्जों को इस कम्पनी ने गोल्डमैन सैक्स, वर्डे पार्टनर्स जैसे International Finance Institutions ने आदित्य बिड़ला ARC के जरिए ले लिया था। बता दें की रेजॉलूशन प्लान के तहत दोनों प्रकार के लेंडर्स को 15% इक्विटी स्टेक दिया गया है। दिसंबर 2019 से पिछले साढ़े तीन वर्षों में रतनइंडिया पावर द्वारा इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को ₹3371 करोड़ का रीपेमेंट किया गया है। जिसमें से ₹988 करोड़ प्रीपेमेंट है।
कंपनी ने किया बैलेंस सीनियर डेट का पूरा रीपेमेंट
रतनइंडिया पावर ने अब ₹1114 करोड़ का फ्रेश लोन जुटा लिया है और फॉरेन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के की बैलेंस सीनियर डेट का पूरा रीपेमेंट भी कर दिया है। रतनइंडिया पावर का कहना है की, ‘कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस काफी ज्यादा मजबूत बना हुआ है, पिछले 8 वर्षों से कमीशनिंग के पश्चात से एवरेट इबिडा सालाना 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बना हुआ है।’
Read Related Articles:
- अडानी ग्रुप का यह सबसे सस्ता शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट्स बोले ₹300 तक जायेगा भाव
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर लिस्ट – अगर इनमें करोगे निवेश तो 2030 तक बन जाओगे करोड़पति
- इस कंपनी ने एक साल में दिया 2700% तक का रिटर्न, अब देने आ रही है 9 बोनस शेयर
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।