Hello Friends, आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। मैं आज आपको Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हू। यदि आप भी अडानी ग्रीन एनर्जी के भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
वैसे तो दोस्तों Adani Group की लगभग सभी कम्पनियों ने जोरदार रिटर्न दिया है और भविष्य के हिसाब से काफी अच्छे भी नजर आते हैं। लेकिन फिर भी एक बार इन कम्पनियों का विश्लेषण आपको जरूर करना चाहिए क्योंकि आप इन कम्पनियों में निवेश करने वाले हैं, ऐसे में जरूरी है की आपके पास कम्पनी की पूरी जानकर हो।
Adani Group की यह कम्पनी Green Energy यानी Renewable Energy के Sector में कार्य करती है और आपको मालूम ही होगा की भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड काफी अधिक बढ़ने वाली है, ऐसे में चांसेस काफी अधिक है की फ्यूचर में यह कम्पनी जोरदार रिटर्न दे सकती है।
साथ ही इस सेक्टर में Adani Green Energy Company का पकड़ भी काफी मजबूत है। जिसके चलते इस कम्पनी में निवेश करना काफी ज्यादा फायदेमंद नजर आता है। खैर, ये तो सिर्फ कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत Introduction था,
तो दोस्तों, चलिए अब Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं। लेकिन उससे पहले इस कम्पनी के बिजनेस के बारे में बात कर लेते हैं –
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Adani Green Company Details In Hindi
AGEL (Adani Green Energy Limited) एक इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है। इस कम्पनी का स्वामित्व अडानी समूह द्वारा किया जाता है। यानी की इसे Adani समूह नियंत्रण करती है और इसी के इशारों पर इसका व्यापार चलता है।
इस कंपनी के पास कामुथी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स नाम का एक संचालन है, जो की पूरी दुनिया का सबसे बड़े सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट्स (Solar Photovoltaic Plants) में से एक है। Adani Green Energy कम्पनी की स्थापना 2015 में हुई थी।
और तब से वर्तमान तक यह कम्पनी भारत की सबसे बड़ी ग्रीन ऊर्जा निर्माता कंपनियों में से एक बन चुकी है। आपको जानकारी के लिए बता दें की कंपनी के पास फिलहाल 20434 मेगावाट का परियोजना पोर्टफोलियो भी है, जिसमें से 54 परियोजनाएं अभी चालू हैं और 12 परियोजनाएं पूरी तरह से निर्माण नहीं हुई हैं।
अडानी ग्रीन की परियोजनाएं भारत के कई अलग अलग राज्य जैसे की गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे 12 राज्यों में फैली हुई है। इसकी बिजली उत्पादन की आपूर्ति केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संस्थाओं तथा समर्थित निगमों द्वारा की जाती है।
AGEL का इन संस्थाओं के साथ पूरी 25 वर्षों का दीर्घकालिक विद्युत खरीद समझौता (PPA) है, जो की इस कंपनी हेतु एक स्थिर राजस्व प्रवाह को सुनिश्चित करता है। तो चलिए दोस्तों अब Adani Green Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं।
Adani Green Share Price Target 2023 in Hindi
Adani Green Energy Limited भारत की सबसे बड़ी Renewable Energy निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कम्पनी लगभग 20,434 Megawatt का वर्तमान Solar और Wind की सहायता से पॉवर की प्रोडक्शन करने का क्षमता रखता है।
बता दें की Power Production Project में जितने भी काम होते है उसे Adani Green खुद ही डेवलपमेंट, बिल्ड और ऑपरेट करने का काम करता है और यही वजह है की इस कंपनी को पॉवर सेक्टर (Power Sector) में ज्यादा से ज्यादा Benefits मिल रहा है। बीते कुछ वर्षों से मार्किट में पॉवर की डिमांड काफी ज्यादा तेजी से हुई।
अभी भी इस रफ़्तार की काफी अधिक बढ़ोतरी होते हुए देखने को मिल रही है। इस बढ़ती मांग की वजह से Adani Green Energy के व्यवसाय को भी बहुत ही अच्छा फ़ायदा हो रहा हैं, कम्पनी के मैनेजमेंट का मानना है की आनेवाले समय में पॉवर की डिमांड इसी तरह काफी तेजी से ग्रोथ करते हुए नजर आ सकती है।
अगर ऐसे हुआ तो इसी कंपनी के Revenue और Profit में भी काफी बढ़िया उछाल देखने को मिलेगा। अगर हम Adani Green Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 1150 रूपए और इसका दूसरा टारगेट 1200 रुपए तक दिख सकता है।
Read Also: Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Green Share Price Target 2024 in Hindi
अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी का शेयर प्राइस फिलहाल काफी अच्छे से ऊपर की ओर जा रहा है। हानलाकी यह बीच – बीच में थोड़ा बहुत लुड़क भी जाता है, लेकिन ज्यादा नहीं लुडकता। साथ ही यह काफी बड़ी कम्पनी है और इसका कुल मार्केट कैप 1,77,284.91 करोड़ रुपए है।
मार्केट कैप के हिसाब से तो यह कम्पनी काफी बढ़िया है। परंतु इसके ऊपर 13,800 करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है। जिसे कम्पनी धीरे धीरे करके चुका भी रही है। अब बात आती है इसके होल्डिंग्स की, तो बता दूं की 56.27% होल्डिंग प्रमोटर्स के पास, 24% होल्डिंग पब्लिक के पास और 18.25% होल्डिंग Fll के पार स्थित है।
इसके अलावा शेष 1.48% होल्डिंग Dll के पाए मौजूद है। होल्डिंग पैटर्न के हिसाब से भी Adani Green काफी बढ़िया कम्पनी के रूप में नजर आती है। इस कम्पनी ने पिछले काफी समय से कोई खास प्रॉफिट नहीं दिखाया है और इसका EBITDA Margin भी काफी कम है।
ऐसे में इस शेयर में रिश्क भी है, रिश्क के बारे में हम आपको आगे बताएंगे। फिल्हाल हम Adani Green Share Price Target 2024 in Hindi की बात करेंगे। वर्ष 2024 का इसका पहला टारगेट 1300 और दूसरा टारगेट 1400 रुपए तक होने की संभावनाएं हैं।
Read Also: Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Green Share Price Target 2025 in Hindi
कम्पनी ने बीते वर्षों में अपने निवेशकों को काफी जबरदस्त रिटर्न दिया है। यदि Adani Green के पॉवर प्रोडक्शन प्रोजेक्ट की ओर देखा जाए तो अभी यह कम्पनी काफी सारे बड़े – बड़े Projects पर काम कर रही और कुछ प्रोजेक्ट्स पेंडिंग में हैं, जिनमें जल्द ही काम शुरू होगा।
वर्तमान में देखा जाए तो इस कंपनी के पुरे देशभर में लगभग 54 के आसपास प्रोजेक्ट्स संचालन में दिखाई देते है और लगभग 12 प्रोजेक्ट अभी भी कंप्लीट नही हुए है, मतलब की उनमें अभी काम चल रहा है। कम्पनी के मैनेजमेंट का कहना है की बहुत जल्द कंपनी के सभी अनिर्मित प्रोजेक्ट पूरा हो जायेंगे।
आनेवाले कुछ वर्षों में जैसे जैसे Adani Green Energy Limited के सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट चाहे वो छोटे हो या बड़े उनका काम पूरा हो जाए, तो इसके साथ ही उसी के हिसाब से कंपनी के पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी (Power Production Capicity) में भी अच्छी खड़ी बढ़त जरूर होगी।
जिसे देखते हुए पूरा उम्मीद किया जा सकता है की Adani Green के बिज़नस में काफी बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिलनेवाला है। ऐसे में अगर हम Adani Green Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 में इसके शेयर प्राइस ₹1550 से ₹1650 तक जा सकते हैं।
Read Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Green Share Price Target 2026 in Hindi
जानकारी के लिए बता दें की Adani Green का अब तक का Highest Share Price 2,882.80 रुपए था। जो को अभी काफी गिर चुका है, लेकिन इसके बढ़ने के काफी ज्यादा संभावनाएं है। कम्पनी अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने हेतु अब आर्गेनिक ग्रोथ के साथ साथ इन-आर्गेनिक ग्रोथ पर भी काफी ज्यादा फोकस कर रही है।
पिछले कुछ समय से कम्पनी को देखें तो इन-आर्गेनिक तरीके से इसने अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए काम किया है। कंपनी ने इसके लिए अपने सेक्टर से जुड़े अन्य कंपनीयों का अधिग्रहण किया है और दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप भी किया है। जिससे इसके प्रतियोगी कंपनियों की संख्या में कमी तो आई,
और मार्केट शेयर पर भी अच्छा कब्जा बन गया। Adani Green के मैनेजमेंट ने अधिग्रहण और अपने सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के जरिए 2025 के लिए जो भी प्रोडक्शन कैपेसिटी के लिए Target रखा हुआ था कंपनी 2025 से पहले ही उस टारगेट तक पहुचते हुवे नजर आ रही है।
ऐसे में यह उम्मीदें काफी अधिक है कि वर्ष 2026 में भी यह अच्छा खासा रिटर्न देगी। अगर हम Adani Green Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 1750 और दूसरा टारगेट 1850 होने की संभावनाएं हैं।
Read Also: Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Green Share Price Target 2027 in Hindi
अडानी ग्रीन एनर्जी अपने Net Profit में भी लगातार सुधार करने का प्रयास कर रही है जिससे काफी सारे निवेशकों को यह उम्मीद है कि अडानी ग्रीन 2027 में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। कम्पनी के मजबूत और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और नए बाजारों में विस्तार होने से आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न यह दे सकती है।
कम्पनी Renewable Energy Sector में काम करती है, जिसकी ग्रोथ काफी तेजी से हो रही है और इसका फायदा कम्पनी जरूर होगा। साथ ही यह कम्पनी अपने भविष्य के लिए किस तरह की योजना बनाती है ओर निर्णय लेती है उसके ऊपर भी इसकी ग्रोथ निर्भर करती है।
साथ ही भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन भी Adani Green के प्रदर्शन पर काफी असर डालेगा। कम्पनी को अपने बेहतर कल यानी फ्यूचर के लिए फ्यूचर के हिसाब से ही योजनाएं बनानी होंगी तथा इस सेक्टर में जिस चीज की मांग बढ़ रही है उसके उत्पादन में कम्पनी को ध्यान देना होगा, जो कम्पनी कर भी रही है।
ऐसे में अगर हम इन सभी चीजों को देखते हुए Adani Green Share Price Target 2027 in Hindi की बात करे तो 2027 का इसका पहला टारगेट 2000 और दूसरा टारगेट 2150 रुपए तक जाने की उम्मीदें हैं।
Read Also: Tata Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Adani Green Share Price Target 2030 in Hindi
अब बात आती है वर्ष 2030 की, 2030 उन इन्वेस्टर्स के लिए हैं जो लॉन्ग टर्म के हिसाब से किसी कम्पनी में अच्छा खासा पैसा लगाना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से तो आपका जानना काफी जरूरी है की कम्पनी चाहे कितनी भी अच्छी हो आपको उसमें अधिक मात्रा में निवेश नहीं करना है।
मेरे कहने का मतलब है की आपका जितना बहत है, उसी बजट को ध्यान में रखकर आपको निवेश करना है। धीरे धीरे करके आप अपने निवेश के रकम को बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर लम्बे समय में देखें तो Clean Energy के डिमांड काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
सरकार भी धीरे धीरे पर्यावरण को ध्यान में रखकर Clean Energy की प्रोडक्शन को बढ़ाने हेतु इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को अपनी नई नई योजनाओं के तहत काफी मदद प्रदान कर रही है। Adani Green इस सेक्टर की एक लीडिंग कम्पनी होने के चलते कंपनी इसका फ़ायदा आराम से उठा सकती है।
ऐसे में अगर हम Adani Green Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 3000 रुपए तक जा सकता है और इसका दूसरा टारगेट 3200 तक जा सकता है। हानलाकी इससे अधिक होने के भी चांसेस है लेकिन वो इस कम्पनी के ऊपर ही डिपेंड करता है।
Read Also: Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 List in Table
वर्ष | पहला शेयर प्राइस टारगेट | दूसरा शेयर प्राइस टारगेट |
2023 | ₹1150 | ₹1200 |
2024 | ₹1300 | ₹1400 |
2025 | ₹1550 | ₹1650 |
2026 | ₹1750 | ₹1850 |
2027 | ₹2000 | ₹2150 |
2030 | ₹3000 | ₹3200 |
Adani Green में रिश्क कितना है?
अब बात आती है Adani Green में रिश्क कितना है की। इस कम्पनी के बिज़नस में कुछ ज्यादा रिश्क तो नहीं है। लेकिन थोड़ा बहुत रिश्क इसमें जरूर देखने को मिल रहा है। कंपनी के ऊपर फिलहाल कर्ज का बोझ देखने को मिल रहा है, जो इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट में काफी ज्यादा असर भी डालता हैं।
इसकी वजह से ही भविष में अगर कम्पनी के बिज़नस में कोई भी बड़ी प्रॉब्लम आता है, तो कंपनी के ऊपर इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी रिस्क की बात करे तो इसके ज्यादातर ग्राहक गवर्मेंट के ही देखने को मिलते हैं। अगर आनेवाले वक्त में गवर्मेंट अपने कोई भी पालिसी में बदलाव करता है, तो
इससे कंपनी के व्यवसाय में इसका प्रभाव देखने को जरूर मिलेगा और कंपनी को नए ग्राहक खोजने में काफी ज्यादा मुस्किल भी होता हुआ नजर आ सकता हैं।
Adani Green का भविष्य क्या है?
Adani Green Energy का भविष्य बहुत अच्छा नजर आता है। संभावनाएं काफी अधिक है की यह कम्पनी अपने इन्वेस्टर्स को जोरदार रिटर्न देकर मालामाल करेगी। Green Energy की बढ़ती मांग को देखते हुवे कंपनी Solar और Wind दोनों में ही काफी फोकस कर रही है।
कंपनी हर उस नए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है जिसकी मदद से यह अपने पॉवर प्रोडक्शन कैपसिटी को बढ़ाने पर जोर देते हुए नजर आ रही है। जिसकी वजह से इसके बिज़नस में काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़ने का पूरा अवसर दिखाई दे रही है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Adani Green में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. अडानी ग्रीन एनर्जी क्या काम करती है?
अडानी ग्रीन एनर्जी अडानी ग्रुप की काफी बड़ी कम्पनी है जो की ग्रेन एनर्जी का उत्पादन करने का काम करती है।
2. अदाणी ग्रीन के ग्राहक कौन हैं?
अडानी के प्रमुख ग्राहकों में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और विभिन्न राज्य डिस्कॉम शामिल हैं।
Conclusion (Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों, इस लेख के जरिए आपने Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। मैने भी पूरा कोशिश किया है की आपको सही और सटीक जानकारी ही दूं।
लेकिन अगर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल या डाउट है तो कृपया कॉमेंट करके जरूर पूछें और हमारे साथ टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर जरूर जुड़े। ताकि आपको इसी तरह की जानकारी मिलती रहे। आखिर में बस यही कहूंगा की इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें।
धन्यवाद! Q
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: