Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Port Share Price Target: Hello दोस्तों, आज मैं आपको Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताऊंगा। अगर आपको भी Adani Port का विश्लेषण जानना है, तो फिर इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

वर्तमान समय में Adani Group की कम्पनियां पब्लिक के बीच बहुत ही अधिक क्रेज में है। न्यूज चैनल्स में अगर अडानी ग्रुप की किसी कम्पनी के बारे में एक अच्छी खबर भी आ जाए तो लोग उसे खरीदने के लिए दौड़ने लगते हैं। क्योंकि अडानी इंडिया का बड़ा नाम है। 

जिस भी कम्पनी के आगे या पीछे अडानी का नाम हो समझ जाइए कम्पनी तगड़ा बिजनेस करेगी। अडानी ग्रुप के कई कंपनियों ने निवेशकों को छप्पन फाड़ रिटर्न दिया है। Adani Ports ने भी काफी अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और आज हम इसी कम्पनी के फ्यूचर के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 

तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा देरी किए बिना Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं। लेकिन इससे पहले मैं आपको Adani Ports के बारे में थोड़ा बहुत बताना चाहता हूं, ताकि आपको इसके विश्लेषण को समझने में कोई दिक्कत न हो। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Adani Port Company Details In Hindi

किसी भी देश चाहे देश छोटा हो या बड़ा उसके लिए व्यापार बहुत ही जरूरी है और आज के वक्त में सभी देशों का एक साथ, एक दूसरे की सहायता करते हुए व्यापार करना भी काफी आवश्यक है। बता दूं की दुनिया में जितने भी व्यापार होते है, उनमें से अधिकतर व्यापार समुद्री मार्ग के द्वारा ही किए जाते है। 

समुद्री मार्ग के लिए एक अच्छे Port का होना बहुत जरूरी है। इसके बिना समुद्री मार्ग से व्यापार बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। भारत में अभी तक सिर्फ एक ही Port Company मौजूद है, जिसका नाम है Adani Port. अब आप जान ही गए होंगे की Adani Port का बिजनेस Monopoly Business है।

Monopoly का अर्थ होता है, ऐसा व्यापार जिसमें केवल एक ही कम्पनी कार्य कर रही है और उसके अलावा कोई भी दूसरी प्रतियोगी कंपनी मौजूद नहीं है। Adani Port की स्थापना 26 मई 1998 को हुई थी। कंपनी का मुख्य कार्य है समुद्री मार्ग के माध्यम से दूसरे देशों में समान पहुंचाना और उन देशों का सामान यहां भारत लाना।

इस व्यापार में Adani Port India की नंबर वन कंपनी है। जानकारी के लिए बता दूं कि इस कंपनी को वर्ष 2010 में NSE (National Stock Exchange) के साथ साथ BSE (Bombay Stock Exchange) में एक साथ सूचीबद्ध (Listing) किया गया था। 

Listing के वक्त इस कंपनी का शेयर प्राइस महज 10 रुपए था और यह 2010 से अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Adani Port में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं। चलिए अब जानते हैं Adani Ports Share Price Target भविष्य के हिसाब से कैसा होने वाला है?

Adani Port Share Price Target 2023 in Hindi

Agar Adani Port के बिज़नस की बात किया जाए तो यह मुख्य रूप से Ports, Logistics और SEZ बिज़नस सेगमेंट में काम करती है। इन सभी बिज़नस सेगमेंट में Adani Port देश की एक लीडिंग कंपनी के रूप में दिखाई देती है। क्योंकि इस क्षेत्र में कोई और खास कम्पनी नहीं है।

कंपनी के पास काफी सारे बंदरगाहों और टर्मिनलों का एक व्यापक Network है, जहां से कंपनी को लगभग 82% का रेवेन्यू आता हैं। कम्पनी जैसे जैसे बंदरगाहों और टर्मिनलों की संख्या में बर्होतोरी करेगी वैसे वैसे ही कंपनी के Revenue और Profit में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

कम्पनी अपने बंदरगाहों और टर्मिनलों में वृद्धि करना शुरू भी कर दिया है। साथ ही कम्पनी Logistics और SEZ बिज़नस सेगमेंट में भी ध्यान दे रही है, हांलकी यहां से फिलहाल कंपनी को कुछ खासा रेवेन्यू नहीं आता, मगर कम्पनी इन दोनों सेगमेंट में भी अपना मजबूत पकड़ बनाने में लगी हुई है।  

ऐसे में उम्मीद तो काफी ज्यादा है की यह कम्पनी अपने निवेशकों को Future में अच्छा रिटर्न दे सकती है। अगर हम Adani Port Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 810 रुपए और दूसरा टारगेट 840 रुपए होने की संभावनाएं हैं। 

Read Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Port Share Price Target 2024 in Hindi

इंडिया में जितना भी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का काम होता है उस में से 25 से 30% इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट अडानी पोर्ट के माध्यम से ही होता है। बता दूं की Adani Ports के पास पूरे इंडिया में 30 से भी अधिक पोर्ट मौजूद है जिसमें मुंद्रा पोर्ट कंपनी का सबसे बड़ा पोर्ट है। 

Adani Port एक बड़ी मार्केट कैप वाली कम्पनी है, जिसका कुल मार्केट कैप वर्तमान में ₹1,83,547.01 करोड़ है। मुझे कम्पनी में एक चीज काफी अधिक खराब लगी वो है इसका कर्ज। कम्पनी चाहे अदानी ग्रुप की ही क्यों न हो, इसके ऊपर भी काफी अधिक कर्ज है। 

Adani Port के ऊपर अभी कुल ₹ 47,522.48 करोड़ का कर्ज है, जो को कोई छोटी मोटी रकम नहीं है। मगर कम्पनी काफी बड़ी है और इसका बिजनेस भी काफी बढ़िया चल रहा है, जिसे देखते हुए हम कह सकते हैं की फ्यूचर में यह कम्पनी अपने कर्जे को आराम से कम कर लेगी। 

ऐसे मे हम Adani Port Share Price Target 2024 in Hindi की बात करे तो 2024 का इसका पहला टारगेट 890 रुपए और दूसरा टारगेट 980 रुपए होने की संभावनाएं हैं। लेकिन इससे अधिक और कम भी इसकी कीमतें हो सकती है। 

Read Also: Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Port Share Price Target 2025 in Hindi

इस कंपनी को 26 मई 1998 को गौतम अडानी जी के द्वारा स्थापित किया गया था। बता दूं की अडानी पोर्ट्स का पूरा नाम Mundra Port and Special Economic Zone Limited है। लेकिन इतने बड़े नाम को न बोलते हुए केवल Adani Port का इस्तेमाल किया जाता है। 

अपने बिज़नस को और भी बड़ा करने के लिए Adani Port लगातर नए – नए बंदरगाहों और टर्मिनलों का निर्माण कर रहा है और अपने बिज़नस का काफी तेजी से विस्तार करते हुवे भी नजर आ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने बहुत सारे ऐसे नए बंदरगाहों और टर्मिनलों का निर्माण करने हेतु,

काफी बड़ी मात्रा में निवेश करते हुए नजर आया है, इस बड़ी निवेश का कंपनी के बिज़नस में काफी असर पड़ा है और धीरे धीरे कम्पनी को इसका फायदा भी होगा। इससे पूरी उम्मीद की जा सकती है की Adani Port भविष्य में अच्छा खासा ग्रोथ करेगी। 

ऐसे में हम 2025 तक इससे अच्छा रिटर्न पाने का भी उम्मीद कर सकते हैं। अगर हम Adani Port Share Price Target 2025 in Hindi की बात करूं तो 2025 का इसका पहला टारगेट 1050 रुपए और दूसरा टारगेट 1200 रुपए हो सकता है। 

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Port Share Price Target 2026 in Hindi

यदि आपने इस अच्छी कम्पनी में निवेश करने का मन बना लिया है, तो आपको जानकर खुशी होगी की सरकार द्वारा भी Ports Industry की डेवलपमेंट और इस सेक्टर में काम कर रही कंपनीयों को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुए भी किया जाता है।

सरकार को सहायता को वजह से Adani Port जैसी इस सेक्टर से जुड़ी अन्य कंपनीयों को भी काफी ज्यादा मदद मिलता हुआ दिखाई दे रहा है और इससे Adani Port का बिज़नस और भी तेजी से Groww करते हुए नजर आनेवाला हैं। साथ ही भारत सरकार ने भी पोर्ट निर्माण हेतु FDI (Foreign Direct Investment) की अनुमति दे दिया है, 

और सरकार इस प्रकार के इन्वेस्टमेंट पाए काफी सारे टैक्स पर छुट भी देते है, जिसके कारण आनेवाले दिनों में Adani Port के बिज़नस में काफी ज्यादा मात्रा में विदेशी इन्वेस्टमेंट भी आते हुए नजर आने वाले है और इसके चलते कंपनी बहुत जल्द अपने बिज़नस का विस्तार कर सकता है।

ऐसे में अगर हम Adani Ports Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 1300 रुपए और दूसरा टारगेट 1500 रूपये होनी की उम्मीदें हैं। दोस्तों जैसे जैसे हम कंपनी को लॉन्ग टर्म के लिए देखते है, उतने ही अधिक चांसेस बढ़ जाते है बेहतर रिटर्न के। 

READ ALSO: Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Port Share Price Target 2030 in Hindi

अब बात आती है 2030 की, अगर आप 2030 तक किसी अच्छी कम्पनी में अपने पैसे लगाना चाहते हैं तो फिर आप Adani Port में लगा सकते हैं। अडानी पोर्ट काफी बढ़िया कम्पनी है लंबे समय के लिए, दावे के साथ कहा जा सकता है की यह कम्पनी Future में जोरदार रिटर्न देने वाली है। 

कम्पनी Fundamentally काफी ज्यादा Strong है। बता दूं की Adani Port का उद्देश्य है कि 2030 तक वह दुनिया की सबसे बड़ी पोर्ट बिजनेस करने वाली कंपनी बन जाए। कम्पनी इसके लिए काफी ज्यादा प्रयास भी करती हुई नजर आ रही है ऐसे में देखें तो, Adani Port का लक्ष्य पूरा भी हो सकता है।

हालांकि इसमें अभी काफी टाइम लगने की संभावना है। इसके लिए कम्पनी को अपने व्यवसाय को पूरी दुनिया में फैलाना होगा। इस सेक्टर में इसके अलावा और कोई कम्पनी नहीं है इसलिए फ्यूचर में हाई रिटर्न के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में 2030 तक यह अपने निवेशकों को मालामाल जरूर कर देगी। 

लेकिन अगर हम Adani Port Share Price Target 2030 in Hindi के बारे में बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 2000 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 2200 होने की संभावनाएं हैं। हांलकी लॉन्ग टर्म में कम्पनी और भी अधिक ग्रो कर सकती है, अब यह तो कम्पनी के ऊपर ही डिपेंड हैं। 

Read Also: Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹810₹840
2024₹890₹980
2025₹1050₹1200
2026₹1300₹1500
2030₹200₹2200

Adani Port में रिश्क कितना है

Adani Port के बिज़नस में हमें जो सबसे बड़ा रिस्क दिखाई देता है वह यह है की कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से Grow करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में Banks से लोन लेके इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्टमेंट कर रही है। बड़ी इन्वेस्टमेंट के चलते कंपनी के ऊपर कर्ज का बोझ काफी ज्यादा बढ़ चुका है।

और इससे कंपनी के बिज़नस को थोड़ा बहुत मुश्किलो का सामना तो करना ही पड़ेगा। वहीं इसकी दूसरी रिस्क की बात करे तो, इस सेक्टर में सरकार का काफी बड़ी नजर और नियम के साथ साथ रेगुलेशन देखने को मिलता है। अगर भविष्य में सरकार अपने नियमों में कोई भी बदलाव करते है,

तो Adani Port के व्यवसाय को इससे काफी अधिक प्रभाव पड़ सकता है। बाकी इसके अलावा कम्पनी में और कोई दूसरी रिश्क देखने को नहीं मिल रही।

Adani Port का भविष्य कैसा है

यदि Adani Port को भविष्य के नजर से देखें तो जिस तरह से भारत में प्रत्येक वर्ष ट्रेडिंग की वॉल्यूम में लगातर बढोतरी हो रहा है। आनेवाले वर्षों में मार्केट में 

और भी विश्लेषक यानी ट्रेडर्स कदम रखेंगे जिससे ट्रेडिंग की वॉल्यूम में बढ़त होने की काफी अधिक उम्मीद है और अडानी पोर्ट को इस बढ़त का काफी फायदा भी होने वाला है।

कम्पनी Technical और Fundamental रूप से बहुत ही मजबूत है। कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न भी काफी जबरदस्त है, इसके प्रमोटर्स के पास कुल 61.03 प्रतिशत की होल्डिंग मौजूद है। जिससे यह पता चलता है की कम्पनी के प्रमोटर्स को अपने बिजनेस के ऊपर काफी भरोसा है। 

साथ ही कोई प्रतियोगी नहीं है, जिसके चलते कम्पनी को फ्यूचर में ग्रो करने में कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली। केवल कम्पनी को अपने प्रॉफिट बढ़ाने पर ध्यान देना है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Adani Port में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs: Adani Ports Share Price Target

1. 1. क्या Adani Port भविष्य के हिसाब से एक अच्छी खरीद है?

जी बिलकुल! Adani Port भविष्य के हिसाब से काफी अच्छी खरीद है। यह भविष्य में बहुत बढ़िया बिजनेस कर सकती है।

2. क्या Adani Port कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी नहीं! Adani Port के ऊपर बहुत ही भारी मात्रा में कर्ज है।

Conclusion (Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की मेरे द्वारा किया गया विश्लेषण आपको जरूर पसंद आया होगा और कम्पनी के बारे में इससे काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा।

मैने आपको इस पोस्ट में Adani Port के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, अब इसमें निवेश करना या नहीं करना वो आपके ऊपर निर्भर है। आप चाहें तो निवेश कर सकते हैं, Adani Port में इतना दम है की यह आपको Fiture में मालामाल कर सकता है, लेकिन खुद के रिश्क में ही कोई कदम उठाएं।

आखिर में दोस्तों, आपसे केवल यही कहूंगा की इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और इसे 5 स्टार रेटिंग देना तो बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर जुड़े और यदि आपके मन में कम्पनी से संबंधित कोई सवाल

या फिर कोई डाउट होगा, तो कृपया Comment Box नीचे मौजूद है वहां से आप अपने Doubt और प्रश्न हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे और आपके सभी डाउट्स क्लियर करने के साथ साथ सभी प्रश्नों का भी जवाब देंगे। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top