Adani Power Q4 Results 2023 in Hindi | अडानी पावर Q4 परिणाम

Hey Friends, आज मैं आपको Adani Power Q4 Results 2023 in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। अडानी पावर ने अभी हाल ही में अपने Q4 Results जारी किए हैं, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है और इसीलिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है।

ताकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं अडानी पावर Q4 परिणाम 2023 को पहुंचा सकू। अगर आपको भी इस बारे में जानना है, तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। कोशिश करूंगा की आपको कम शब्दों और आसान शब्दों में ही पूरी जानकारी प्रोवाइड करूं। चलिए अब शुरू करते हैं-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Adani Power Q4 Results 2023 in Hindi

Adani Power ने शुक्रवार को मार्च तिमाही हेतु अपने नतीजे जारी कर दिए है। जरिए किए गए नतीजों के हिसाब से कंपनी के मुनाफे में काफी अच्छी वृद्धि देखी गई है। कम्पनी के मुताबिक उसके शुद्ध लाभ यानी Net Profit में 12.9% की बढोतरी हुई है। जिसके चलते इसका शुद्ध लाभ 5,242 करोड़ रुपए हो गया है। 

वहीं आज से एक साल पहले इसकी आय 4,645.47 करोड़ रुपये थी। कारोबारी वर्ष 2021-22 के तुलना में कारोबारी साल 2022-23 में कंपनी का मुनाफा लगभग 100 फीसदी बढ़ा है। जो 118.4 फीसदी बढ़कर ₹10,727 करोड़ हो गया है। एक वर्ष पहले ये मात्र 4,911.58 करोड़ रुपये था।

Adani Power Q4 Results 2023 को जारी करते हुए कम्पनी का कहना है की कारोबारी वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कारोबारी वर्ष 2022-23 की जनवरी मार्च तिमाही में उसकी आमदनी में कमी आई है। ये 13,308 करोड़ रुपये से गिर गई है और 10,727 करोड़ रुपये पर आ गई है। जबकि, पूरे वर्ष में कंपनी की कुल आमदनी में 35.8% की वृद्धि आई है। 

इसकी आमदनी बढ़कर अब 43,041 करोड़ रुपये हो गई है। एक वर्ष पहले ये आमदनी 31,686 करोड़ रुपये थी और इसके पूरे साल का EBITDA (कामकाजी मुनाफा) 13,789 करोड़ रुपये से बढ़ गया है और 14,312 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के हिसाब से इसकी लागत घटने की वजह से मुनाफे में वृद्धि हुई है। 

ReAd Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Power Results Q3 2023 in Hindi

कुछ वक्त पहले अडानी ग्रुप की पावर कंपनी यानी की अडानी पावर ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजें भी जारी किए थे। चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं। कम्पनी को दिसंबर तिमाही में करीब 96% का काफी तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। कंपनी का कहना था के उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को खत्म तिमाही में सालाना आधार पर 96% की कमी के साथ 8.7 करोड़ रुपये रह गया है। 

इस कंपनी को पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹218.5 करोड़ का काफी अच्छा नेट प्रॉफिट हुआ था। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Adani Power में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

FAQs:

1. अदाणी पावर शेयर प्राइस का भविष्य क्या है?

अदाणी पावर शेयर प्राइस का भविष्य काफी बेहतर है। एक्सपर्ट के हिसाब से कंपनी फ्यूचर में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है।

2. अदाणी पावर के भविष्य के प्रोजेक्ट क्या हैं?

अडानी पावर के भविष्य के प्रोजेक्ट्स काफी सारे हैं, जिनमें से एक प्रोजेक्ट को कंपनी ने 6 अप्रैल, 2023 से चालू भी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में बिजली खरीद समझौते को ध्यान में रखकर Godda Power Plant से वाणिज्यिक परिचालन की शुरुआत कर दिया है।

3. क्या मैं अभी अदानी पावर के शेयर खरीद सकता हूं?

जी हां! अगर आपके पास निवेश के लिए पैसे हैं तो फिर आप अभी अडानी पावर के शेयर Upstox या फिर Angle One से आसानी से खरीद सकते हैं।

Conclusion (Adani Power Q4 Results 2023)

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना Adani Power Q4 Results 2023 in Hindi के बारे में। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ Adani Power के बारे में जानने को मिला होगा। मैने कोशिश की है आपको आसान शब्दों में और कम से कम शब्दों में सही जानकारी प्रोवाइड करने की।

आप चाहें तो इस कम्पनी में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अपने वित्तीय सलाहकार से एक बार सलाह जरूर लें और खुद से रिसर्च करने के बाद ही कोई कदम उठाएं। अगर आपके मन में अभी भी Adani Power से संबंधित कोई सवाल या डाउट है, तो कॉमेंट करके हमसे जरूर पूछें। 

साथ ही इसी तरह की जानकारी हमेशा पाते रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर भी जुड़ें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा ही, तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और 5 Star Rating भी दे। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

2.2/5 - (4 votes)

2 thoughts on “Adani Power Q4 Results 2023 in Hindi | अडानी पावर Q4 परिणाम”

Leave a Comment