Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तगड़ा रिटर्न

Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Hi friends, आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

दोस्तों! Tata और Reliance ये दोनों भारत के काफी भरोसेमंद और लोकप्रिय Groups है, जिनके कइयों कंपनियां मौजूद है। लेकिन बेटी कुछ समय से Adani Group ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी Group की एक कम्पनी है जिसका नाम है Adani Power.

फिलहाल इसके मालिक गौतम अडानी दुनिया के Top 10 Richest People और Top 5 Richest People के लिस्ट में शामिल हैं। वे इस वक्त एशिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है। उनकी कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया हैं। 

Adani Power के नाम से पता चल रहा है की यह Power Sector की कम्पनी है। आज मैं आपको Adani Power का पूरा विश्लेषण कर बताऊंगा की आने वाले सालों में इसकी ग्रोथ कितनी ही सकती है और यह अपने निवेशकों को कितना रिटर्न दे सकती हुआ। 

तो चलिए दोस्तों, अब अधिक देरी किए बिना जानते है Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको Adani Power के बारे में कुछ बताना चाहूंगा ताकि आपके मन में कोई भी डाउट न रहें। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Adani Power Details In Hindi

हमने आपको पहली ही बता दिया है की Adani Power Limited अदानी समुह यानी Adani Group कि कंपनी हैं जो कि विद्युत ऊर्जा से संबधित बिजनेस करती हैं। इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में मौजुद हैं। 

Adani Power स्थापना 22 अगस्त 1996 में हुई थी। रही बात इसके चेयरमैन की तो इसके चेयरमैन गौतम अडानी जी हैं। डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन और ट्रांसमिशन में इस कंपनी का उद्योग काफी फैला हुआ हैं। इसकी Parent Company, Adani Enterprises है।

अगर हम Adani Power की Returns कि बात करें तो इसनें पिछले एक बरस में सिर्फ 142.37% का ही रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में 264.37% रिटर्न्स दिया है। देखा जाये तो Adani Power में अपने Share Holders को निराश नहीं किया है उन्हें फायदा ही दिया है।

Adani Power Share Price Target 2023 in Hindi

Adani Power अडानी ग्रुप के साथ साथ भारत की भी सबसे बड़ी थर्मल पॉवर का उत्पादन करने वाली कंपनी है। इसके अलावा कंपनी सोलर पावर पर भी जोरो से काम करती है। कंपनी के शेयर प्राइस अभी कुछ समय से तेजी से बढ़ रहे है। 

Power सेक्टर की डिमांड लगातर बढ़ते जा रही है, ऐसे में इस सेक्टर में कार्यरत कंपनियों की ग्रोथ भी काफी तेजी से हो रही है। यहां तक की भविष्य में जब उसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जायेगा तब Adani Power में भी हमें काफी अच्छा रिज़ल्ट देखने को मिलेगा। 

अगर हम कंपनी के तिमाही रिजल्ट्स देखें तो इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसकी सेल्स में भी काफी तेजी देखी गई है। रही बात Adani Power Share Price Target 2023 की, तो 2023 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 350 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 380 रुपए के आसपास। 

Adani Power Share Price Target 2024 in Hindi

आनेवाले समय में पावर की डिमांड जैस जैसे बढ़ेगी उसी प्रकार कंपनी भी अच्छा रिजल्ट्स पेश करते हुए नजर आएगा। यह लॉन्ग टर्म के साथ साथ आपको शॉर्ट टर्म में भी काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है। न्यूज के कारण अक्सर इसके शेयर प्राइस ऊपर नीचे होते रहता है।

जिसे देख निवेशकों को इसमें निवेश करने के कई अवसर नजर आते है। कंपनी की कुल 12.450 MW की कैपेसिटी है। इसके प्लांट गुजरात, कर्नाटका, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित है। कंपनी की योजना है की वह और भी राज्यों में अपने प्लांट स्थापित करें। 

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए नए कदम उठा रही है। हांलकी इसके ऊपर काफी सारे आरोप भी लगाए गए हैं जिनमें से कई आरोप झूठ साबित होने के कारण अब हटते हुए नजर आ रहे है। रही बात Adani Power Share Price Target 2024 की तो

2024 के आखिर तक इसका पहला टारगेट 400 रुपए हो सकता हैं और दूसरा टारगेट 445 रुपए के आसपास नजर आ सकता है। इसकी कीमत मेरे बताए गए रकम से भी अधिक होने की उम्मीद है, लेकिन ये पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर करता हैं की वो अपने बिज़नेस को किस प्रकार करती है।

Adani Power Share Price Target 2025 in Hindi

कंपनी जैसे जैसे अपने पावर प्लांट की संख्या में वृद्धि करते जायेगी इसके मुनाफे में भी उतना ही फायदा होते हुए नजर आएगा। यह अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए लगातार कई कंपनियों चाहे वो प्राइवेट कंपनी हो या सरकारी कंपनी उनके साथ हाथ मिला रही है। 

कंपनी पूरी तरह से फोकस कर रही है की वह अपने बिजनेस को देश के प्रत्येक राज्य में फैलाए और सभी राज्यों से अच्छा संबंध भी बनाए, इससे कम्पनी और निवेशकों को फायदा तो होगा ही लेकिन उन राज्यों के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। जो की बहुत अच्छी बात है।

कम्पनी अपने बिजनेस को लॉन्ग टर्म के लिए चलाना चाहती है। कोई भी कंपनी जो मजबूत है और उसके काम की भी काफी अच्छी डिमांड है, तो वो कंपनी कुछ समय बाद आपको अच्छा खासा प्रॉफिट लाकर देती है, ठीक इसी तरह Adani Power Limited भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है।

हम इससे एक बड़ी उम्मीद तो नहीं कर सकते लेकिन यह जरूर कह सकते है की ये कंपनी आपको पहले से बेहतर प्रॉफिट दे सकती है। यदि हम Adani Power Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 515 रुपए और दूसरा टारगेट 650 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।

Adani Power Share Price Target 2026 in Hindi

भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो Adani Power काफी बढ़िया Stock है निवेश करने के लिए। यदि आप कोई ऐसी कंपनी ढूंढ रहे हैं जो Electric Vehicle और Solar Energy Sector में काम करती है तो आप Adani Power में निवेश कर सकते है। 

अगर लंबे समय के लिए निवेश किया जाए तो लगभग 92 प्रतिशत कंपनियां अच्छा रिटर्न देती है, जिन कंपनियों में Adani Power भी शामिल है। साथ ही यह कंपनी अपने मैनेजमेंट को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत भी कर रहि है।

इसी यह अंदाजा लगाया जा सकता है की 2026 तक यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। Adani Power Limited के शेयर की बात करें तो 2026 में इसका पहला टारगेट 765 रुपए और दूसरा टारगेट 850 रुपए होने की उम्मीद है।

Adani Power Share Price Target 2030 in Hindi

अब बारी आती है Adani Power Share Price Target 2030 की, यह उन लोगों के लिए है जो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे हैं। अगर आपको भी किसी कंपनी का स्टॉक 2030 तक होल्ड करके रखना है तो आप इसी में निवेश कर सकते हैं।

Adani Power में पूरी ताकत है 2030 तक अपने निवेशकों को ताबड़ तोड़ रिटर्न देने का। Power Sector से काफी सारी कंपनियां जुड़ी हुई है, सभी का बिजने भी अलग अलग है। सरकार भी इस तरह की कंपनियों को प्रमोट करती है। 

यदि हम 2030 की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1700 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 2000 रुपए के आसपास। 

Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹350₹380
2024₹400₹445
2025₹515₹650
2026₹765₹850
2030₹1700₹2000

Adani Power में रिस्क 

Adani Power के बिज़नस में जो सबसे बड़ा रिस्क है, वो ये है की यह कंपनी पॉवर सेक्टर में अपना दबदवा बनाने के लिए कई सारे बैंक से कर्ज लेके नए नए Projects पर काफी बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है, जिस वजह से हर दिन कंपनी के ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

जिसके कारण आनेवाले समय में कंपनी के प्रॉफिट में इस कर्जे का असर जरुर देखने को मिलनेवाला है। यह तो हुई पहली रिस्क, अब बात करते हैं दूसरी रिस्क की। पॉवर सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसमें समय समय पर काफी बड़ी मात्रा में निवेश की जरुरत पड़ती रहती है। 

अगर कंपनी अपने नए नए प्रोजेक्ट पर समय समय पर निवेश करने में कामियाब नहीं हो पाया तो कंपनी के बिज़नस में भारी मात्रा में गिरावट का माहौल देखने को मिल सकता हैं। इससे इसमें पैसे लगाने वाले सभी निवेशकों को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

भविष्य के हिसाब से Adani Power के Stocks

जैसा कि हमने आपको उपर बताया की सरकार पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को अच्छा खासा प्रमोट करती हैं। क्योंकि सरकार को मालूम है की आनेवाले समय में पावर की कितनी अधिक डिमांड बढ़ेगी। सरकार के योगदान से इसके भविष्य में काफी अवसर देखने को मिलते है।

यदि Adani Power अपने ऊपर लगे कर्जे को कम करती है, तो कंपनी को और भी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है। साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को लगातार अपडेट करती रहती है, जो अच्छी बात है। कंपनी का भविष्य काफी ब्राइट नजर आता है, इसमें निवेश किया जा सकता है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Adani Power में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. Adani Power के चेयरमैन कौन है?

Adani Power के चेयरमैन भारत के जानेमाने बिजनेसमैन गौतम अडानी जी है।

2. Adani Power निवेश करने योग्य है या नहीं है?

यह निवेश करने योग्य है, इसमें यदि आप निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

3. Adani Power के प्रतियोगी कंपनी कौन-कौन से है?

Tata Power, JSW Energy, Torrent Power, NTPC और Power Grid जैसी कंपनियां इसकी प्रतियोगी कंपनी है।

4. क्या Adani Power कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी नहीं! Adani Power कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है। इसके ऊपर कई बैंकों का काफी अधिक कर्जा है। इसने नए नए प्रोजेक्ट्स पर निवेश करने हेतु कर्ज लिया हुआ है।

Conclusion (Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में हमने जाना Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से। मैने इस पोस्ट में Adani Power का पूरा विश्लेषण किया है। आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं। 

लेकिन उससे पहले हम बता दें की हम कोई सलाहकार नहीं है, इसमें निवेश करने से पहले अच्छे से समझ ले की आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं, उसके बाद ही इसमें निवेश करें। यदि आप हमारी पोस्ट को पढ़ने के जस्ट बाद ही इसमें निवेश करते हैं, तो ये गलत है। 

आपको ऐसा नहीं करना ही, आपको खुद से रिसर्च कर लेना है उसके बाद निवेश करना है। आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे कहना चाहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले। 

ताकि अन्य लोगों को भी अडानी पावर के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में पता चल सके। साथ ही अगर आपके मन में कोई भी सवाल या डाउट है तो कॉमेंट बॉक्स आपको नीचे मिल जायेगा, उसके माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (2 votes)

About The Author

2 thoughts on “Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तगड़ा रिटर्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top