नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और फ्रेश आर्टिकल में। आज हम इसआर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं Adani Wilmar के शेयर के बारे में। फिल्हाल इसकी चर्चा काफी अधिक हो रही है। क्योंकि यह शेयर अभी अपने 52 Week High से लगभग 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। जिसके चलते एक्सपर्ट्स इस पर Bullish नजर आ रहे हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
साथ ही कम्पनी फंडामेंटल्स भी काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। बता दूं की कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी स्ट्रांग है। साथ ही इसकी वैल्यूएशन भी काफी अच्छी है, फिल्हाल इसकी कीमत ₹418.25 के आपस ट्रेड कर रहा है। जो की इसके 52 वीक प्राइस से लगभग 50% कम है । मतलब की निवेशकों के पास काफी जबरदस्त मौका है इसे खरीदने का।
कुछ एक्सपर्ट्स ने शेयर में खरीदारी करने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1000 रुपए तक का बताया जा रहा है, तो कुछ इस शेयर का 500 रुपए का टारगेट प्राइस दे रहे हैं। अगर कम्पनी के बिजनेस मॉडल को देखें तो कंपनी फार्च्यून ब्रांड के नाम से अपने उत्पाद (Product) को बाजार में भेजती है जिसे काफी किफायती ब्रांड मानी जाती है।
ReAd Related Articles:
- Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Ambuja Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
साथ ही Adani Wilmar एफएमसीजी सेक्टर की काफी बड़ी कम्पनी है और आपको तो मालूम हु है यह एवरग्रीन सेक्टर है जहां फ्यूचर ग्रोथ के काफी अधिक चांसेस है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।