Adani Wilmar Share Price Target in Hindi : निवेश के लिए तो बाजार में पहले से ही बहुत सी कंपनियां है मगर जब बात अडानी ग्रुप की हो तो अन्य कम्पनियों की तुलना में लोगों का अडानी ग्रुप की कम्पनियों पर अब भरोसा काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हंलाकी मार्केट में Tata और Reliance जैसी भी Groups है जिनके कंपनियां मालामाल करते हैं।
मगर आज हम Adani Group की Adani Wilmar के बारे में बात करेंगे। यानी की आज मैं आपको Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताऊंगा। लेकिन उससे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है।
बता दूं की यह कम्पनी FMCG Sector से जुड़ी हुई कंपनी है, जो को अपने Sector की काफी प्रचलित कम्पनी है। इसने अपने मजबूत ब्रांड के चलते मार्किट में लिस्ट होते ही अपने निवेशकों को काफी जोरदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। इसके Share Holders काफी मालामाल हो चुके हैं।
खाने की तेल में Adani Wilmar इंडिया की एक लीडिंग कंपनीयों में से एक के रूप में दिखाई देता है, जहा पर इसके पास Fortune जैसी मजबूत ब्रांड भी मजूद हैं। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Adani Wilmar Company Details In Hindi
Adani Wilmar अहमदाबाद की कम्पनी हैं जो कि Adani Group और Wilmar Group का जाॅईंट व्हेचर हैं। यह एक FMCG Sector की Company हैं जो कि ज्यादातर Kitchen Products (रसोई उत्पादन) यानी ऑईल, चावल, चीनी, गेंहु का आटा, दाल आदि जैसी चीजों का निर्माण करने का काम करती है।
Adani Wilmar ने बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा तेजी दिखाया है। कुछ ही वर्षों में इसने अपने प्रोडक्ट्स खास तौर से ऑयल को पूरे देश भर में फैला दिया है। इस कम्पनी का निर्माण वर्ष 1999 में किया गया था। वहीं इस कम्पनी के मालिक वर्तमान समय में Angshu Mallick जी हैं।
कम्पनी मुख्य रूप से अपने खाने के तेल के कारण लोकप्रिय है। लेकिन यह समय समय पर जरूरत की नई नई चीजें भी पेश करते रहती है। बता दूं की लिस्टिंग के बाद से ही इसने कड़ी बढ़िया प्रदर्शन शुरू कर दिया था, वहीं 85% का धांसू रिटर्न भी इसने अपने निवेशकों को दिया था।
हांलकी कोरोना और हिडेनबर्ग के रिपोर्ट के चलते इसके व्यापार में भी अछा खासा उतार देखना को मिला था। लेकिन अब फिर से कम्पनी पटरी में उतर चुकी है और काफी तेजी इसके शेयर प्राइस में देखने को मिल रहे हैं। खैर ये तो कम्पनी के बारे में केवल जानकारी थी, अब अडानी विल्मार शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं।
Adani Wilmar Share Price Target 2023 in Hindi
ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की Adani Wilmar आपको भविष्य में जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल करेगी। यह एक मजबूत फुंडामेटल वाली कम्पनी है और टेक्निकली रूप से भी काफी मजबूत नजर आती है। कम्पनी के ऊपर कर्ज भी बहुत कम है, जिससे कम्पनी को अपने प्रॉफिट को कर्ज चुकाने में वेस्ट नहीं करना पड़ेगा।
मतलब कि कम्पनी का जितना भी प्रॉफिट होगा उसका पूरा हिस्सा कम्पनी अपने बिजनेस को ग्रो करने में लगाएगी, केवल नाम मात्र का ही पैसा आपके कर्ज में लगाएगी। वहीं यह एक मिड कैप कम्पनी है, जिसका कुल मार्केट कैप 57,744.72 करोड़ रुपए है।
अगर हम इसके प्रमोटर होल्डिंग की ओर नजर डालें तो कम्पनी के प्रमोटर्स के पास 87.94%, पब्लिक के पास 10.68% ओर बाकी बचा हिस्सा Fll और Dll के पास है। इस कंपनी में प्रोटर्स की होल्डिंग भी काफी अधिक है, जो की काफी अच्छी बात है। प्रमोटर्स की होल्डिंग से पता चलता है, की
कम्पनी के प्रमोटर्स को अपने मैनेजमेंट के ऊपर पूरी तरह से भरोसा है। ऐसे में अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट ₹470 और दूसरा टारगेट ₹500 के आसपास नजर आ सकता है।
Read Also: Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2024 in Hindi
अडानी विल्मर कंपनी वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल की कंपनी बन चुकी है। यह कंपनी सोयाबीन का तेल, कपास का तेल, मिश्रित तेल, ताड़ का तेल, चावल की भूसी का तेल, सूरजमुखी का तेल, सरसों का तेल, वनस्पति, मूंगफली का तेल और विशेष वसा का बिजनेस करती है।
भारतीय बाजार में इसका 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फार्च्यून तेल का नाम तो आपने जरूर सुना होगा और इसका उपयोग भी करते होंगे, बता दूं की यह इसी कंपनी का एक ब्रांड है। अपने बेहतर पोर्टफोलियो के दम पर इस कंपनी ने मार्केट में बहुत ही कम समय में अच्छी खासी पकड़ बना ली है।
कम्पनी के सेल्स और प्रॉफिट में भी साल दर साल काफी तेजी से बढ़ोतरी होते जा रही है। इसने पिछले 5 वर्षों में अपनी साख पर काफी अच्छे से काम किया है जिसका रिजल्ट्स अब आपके सामने ही है और इसके शेयर प्राइस नई ऊंचाइयों को छू रहे है। इस कंपनी में अदानी गऔर विल्मर ग्रुप का 50 – 50 प्रतिशत ज्वाइंट वेंचर शामिल है।
कम्पनी के इस बढ़ती ग्रोथ को देख हम उम्मीद कर सकते हैं कि 2024 तक यह अच्छा खासा रिटर्न दे। अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का पहला टारगेट 550 रुपए और दूसरा टारगेट 650 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।
Read Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2025 in Hindi
यदि Adani Wilmar के Revenue की बात करें तो कंपनी को 62 प्रतिशत रिवेन्यू एडिबल ऑयल से प्राप्त होता है। वहीं कंपनी के अन्य रेवेन्यू की बात करें तो 25 प्रतिशत रेवेन्यू Industry Essentials से और 10 प्रतिशत रेवेन्यू Packaging Foods से प्राप्त होता है। यह इंडिया की लार्जेस्ट फूड कम्पनी भी है।
इसके अलावा Adani Wilmar की सबसे खास बात यह है की इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है। Adani Wilmar के पास अभी तक कुल 5600 डिस्ट्रीब्यूशन मौजूद है। कंपनी अपने बनाए प्रोडक्ट को पूरे भारत में 16 लाख से भी अधिक रिटेल दुकानों को एक्सपोर्ट करती है।
कंपनी एक्सपोर्ट क्षमता को और बढ़ाने के लिए नए नए कदम भी उठा रही है, इससे कम्पनी के प्रोडक्ट बड़े बड़े शहरों के साथ साथ छोटे छोटे गांवों में भी काफी आसानी से पहुंच सकेगा। कंपनी के इस दमदार मैनेजमेंट और नेटवर्क को देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते हैं की यह 2025 के आखिर तक जबरदस्त रिटर्न दे सकती है।
2025 तक यह कम्पनी अपना विस्तार और भी अधिक कर चुकी होगी। जिससे इसके शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 750 और दूसरा टारगेट 900 रुपए हो सकता है।
Read Also: Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2026 in Hindi
Adani Wilmar लोगों के बीज अपने Product की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने हेतु लगातर ऑफलाइन मार्केट के साथ साथ ऑनलाइन मार्केट में भी एडवर्टिस्मेंट करते हुए नजर आ रही हैं। पिछले कुछ बीते समय में कंपनी ने खुदका एक ऑनलाइन प्लेटफार्म भी लांच किया है। जहा से कंपनी को काफी मात्रा में आर्डर मिलते हुए हुए दे रहे है।
आनेवाले समय में भी Adani Wilmar ऑनलाइन मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए नए नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में काफी ध्यान दे रहे है। साथ ही अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने के लिए कंपनी क्षेत्रीय और नेशनल सेलिब्रिटीयों के साथ मिलके काफी सारे ऐसे डिजिटल कैंपेन उतारते हुए दिख रही है, जिससे उम्मीद बढ़ जाता है की
कम्पनी आनेवाले समय में मार्केट के और भी बड़े हिस्से में कब्जा कर लेगी। बता दूं की Adani Wilmar भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी अपने प्रोडक्ट को Export करने पर काफी ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रही है। अभी तक इसने 50 से भी अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर लिया है।
जिसमे USA, Malaysia, Canada, Singapore जैसी काफी बड़े बड़े देश शामिल है। ऐसे में 2026 End तक कम्पनी और भी देशों में अपना कब्जा बनाते हुए नजर आ सकती है। अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2026 in Hindi की बात करे तो 2026 में इसकी कीमत 1100 से 1350 तक जा सकता है।
Read Also: Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2030 in Hindi
आनेवाले वर्षों में Adani Wilmar का मैनेजमेंट और भी नए देशों की मार्किट में अपने प्रोडक्ट को उतारने का प्लान बनाते हुए दिख आगे है। कम्पनी को समय के साथ इसका काफी ज्यादा फ़ायदा जरुर मिलेगा। India के FMCG Sector के अधिकतर प्रोडक्ट पैकेज या ब्रांडेड प्रोडक्ट का मार्केट बाकि विकसित देशों के मुकाबले काफी कम उपयोग होता है।
वहीं ज्यादातर खाने की प्रोडक्ट में से भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट्स Unorganized सेगमेंट से ही आते है। जिस कारण आनेवाले वक्त में Adani Wilmar जैसी बेहतरीन ब्रांडेड प्रोडक्ट की कंपनीयों के व्यापार में अच्छी खासी ग्रोथ दिखने की काफी बड़ी संभावनाएं नजर आती है।
यदि आप Adani Wilmar को लंबे समय के लिए अपने पास होल्ड करके रखने की सोच रहे हैं, तो बता दूं की यह कम्पनी Financially, Fundamentaly और Technically काफी ज्यादा मजबूत नजर आती है। यदि आप कंपनी के प्रत्येक वर्ष के तिमाही आंकड़े और वार्षिक आंकड़े पर नजर डालें तो
आपको दिखेगा की कंपनी का प्रॉफिट दिन ब दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जब इसका IPO लॉन्च हुआ था तब इसके ऊपर कर्ज काफी अधिक था मगर उसके बाद से कम्पनी ने अपने कर्जे को काफी कम कर लिया है और अब न के बराबर कर्ज है। इससे साफ जाहिर होता है की Adani Wilmar अपना बिजनेस काफी तेजी से बढ़ा रही है।
ऐसे में अगर आप इस कम्पनी में लम्बे समय यानी 2030 तक या उससे अधिक टाइम के लिए निवेश करते हैं, तो आपको जरूर फायदा मिलने वाला है। अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 3500 रुपए और दूसरा टारगेट 4000 रुपए तक नजर आने की उम्मीदें हैं।
Read Also: HCL Infosystems Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹470 | ₹500 |
2024 | ₹550 | ₹650 |
2025 | ₹750 | ₹900 |
2026 | ₹1100 | ₹1350 |
2030 | ₹3500 | ₹4000 |
Adani Wilmar में रिश्क कितना है?
Adani Wilmar काफी अच्छी कम्पनी है मगर इसके बिज़नस में जॉनसबसे बड़ी रिस्क दिखाई देती है वह यह है की कंपनी के लगभग 60% कच्चा माल विदेशों से इम्पोर्ट होता है साथ ही कम्पनी के रेवेन्यू का भी कुछ प्रतिशत हिस्सा विदेशों से आता है। विदेशी इंपोर्ट के चलते कंपनी के बिज़नस में हमेशा एक रिश्क बना रहेगा।
यह रिश्क सप्लाई चैन रिस्क है। यानी की अगर विदेशों से सप्लाई कम हो गया या कुछ प्रोब्लम हुआ तो कम्पनी के हिजनेद में इसका बुरा प्रभाव देखने को जरूर मिलेगा। इसके अलावा विदेशी मुद्रा के ऊपर नीचे होने से भी कंपनी के रेवेन्यू में काफी बड़ी गिरावट दिख सकती है।
हालाकि इसका मैनेजमेंट इम्पोर्ट की रिस्क को कम करने हेतु पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कम्पनी के दूसरे रिस्क की बात करूं तो Adani Wilmar के पैकेज सेगमेंट में काफी सारे बड़े बड़े प्रतियोगी कंपनी के ब्रांड मौजूद है। जिनके कारण कंपनी को नए नए सेगमेंट में अपने ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पडता है हैं।
Adani Wilmar का भविष्य कैसा है?
भविष्य के हिसाब से यदि Adani Wilmar के बिज़नस को देखें तो कम्पनी जिस सेगमेंट में काम करती है उस सेगमेंट में काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई देती है। जैसे जैसे लोग ब्रांडेड प्रोडक्ट की ऊपर धीरे – धीरे ट्रांसफर होंगे, वैसे वैसे ही इस सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनियों खास तौर से Adani Wilmar के प्रॉफिट में काफी वृद्धि नजर आएगी।
Adani Wilmar का बिज़नस Fundamentally काफी ज्यादा मजबूत होने के साथ साथ कंपनी के मैनेजमेंट में भी काफी मजबूती दिखाई देती है। जैसे जैसे कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ होगा वैसे वैसे इसका मैनेजमेंट आनेवाले फक्त में नए नए कंपनीयों को भी अधिग्रहण करेगी। जो भविष्य में इस कम्पनी को तेजी से मार्किट शेयर पर पकड़ बनाने में सहायता कर सकेगा।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Adani Wilmar में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. अदानी विल्मर क्यों गिर रहे हैं?
अडानी विल्मर फिलहाल नहीं गिर रहा है, इसने रफ्तार फिर से लकड़ ली है। कुछ समय पहले इसके गिरावट आई थी, जो की हाइडेनबर के रिपोर्ट के कारण आई थी।
2. क्या अडानी विल्मर भविष्य के लिए एक अच्छी खरीद है?
जी हां! अडानी विल्मर भविष्य के लिए काफी अच्छी खरीद है।
Conclusion (Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा वो इससे काफी कुछ Adani Wilmar के बारे मैं जानने को भी मिला होगा।
दोस्तों, मैने आपको इस कम्पनी के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में बताया है। अब इसमें निवेश करना या नहीं करना वो आपके ऊपर ही निर्भर है। यह कम्पनी तो काफी जबरदस्त है और आपको काफी अच्छा रिटर्न भी यह से सकती है। लेकिन निवेश से अपने हिसाब से ही करें।
आखिर में दोस्तों, बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट हो तो कॉमेंट करके हमसे जरूर पूछें। हम आपकी पूरी मदद करेंगे। साथ ही अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग जरूर दें। वहीं इसी तरह की जानकारी हेतु, हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030