दोस्तों अडानी समूह के कंपनियों के शेयरों ने बीते तीन कारोबारी दिनो से जारी तूफानी रफ्तार बुधवार को कायम रह नहीं सकी। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी के शेयर हरे निशान पर अपना कारोबार कर रहे थे। लेकिन अब अचानक इसके शेयर तेज़ी से गिरने लगे है। आज अडानी के 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है
और इस गिरावट के लिस्ट देखे तो इसमें अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पावर तक शामिल है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
अडानी के इन शेयरों में गिरावट देखने को मिली हैं
अडानी एंटरप्राइजेज की बात करे तो दोपहर 2 बजे इस कम्पनी के शेयर 5.66% या 149 रुपये की गिरावट के साथ 2,484.65 में अपना कारोबार चला रहे थे। इस गिरावट के चलते अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये से कम होकर ₹2.80 लाख करोड़ रह गया। अडानी विल्मर बात करें तो इसमें लोअर सर्किट लगा और यह 4.99% टूटकर 463.30 रुपए के लेवल आ गया है।
अडानी पोर्ट्स के शेयर 2.20% के गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अडानी पावर के शेयरों 0.99% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। और अंत में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.99% गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रहा है।
अडानी की कंपनी में मंगलवार को अपर सर्किट लगा था
दोस्तों अडानी के जिन कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिला है, उसमे बीते कारोबारी दिन मंगलवार को रॉकेट की तरह तेजी दर्ज हुई थी। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 14% तक चढ़ गया था, तो वहीं Adani Power और Adani Green के साथ पांच शेयरों में अपर सर्किट लगा था। शेयरों में तेजी के चलते अडानी की नेटवर्थ में महज एक दिन में 77,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला हैं।
Read Also: Tata Penny Stock List 2023 in Hindi
हरे निशान पर कारोबार कर रहे है, अडानी के ये शेयर्स
दोस्तों शेयर मार्केट में लिस्टेड अडानी ग्रुप की और दूसरी कंपनियों की अगर बात करें तो अडानी टोटल गैस के शेयर 5% चड़कर ₹796.50 पर है, अडानी ट्रांसमिशन के स्टॉक 5% के तेजी के साथ 911.40 रूपए पर एनडीटीवी के शेयर में 4.99% की तगड़ी उछाल के साथ 206.05 रुपए में, एसीसी लिमिटेड के शेयर 1.68% के तेजी के साथ 1,788.80 रूपए के स्तर पर आई। अंबुजा सीमेंट 0.87% की बड़ोत्तर के साथ 423.70 रुपए के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए इन कम्पनियों में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।