नए कारोबार में आकाश अंबानी ने की एंट्री, अब EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने की तैयारी, जानें…

नए कारोबार में आकाश अंबानी ने की एंट्री, अब EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने की तैयारी, जानें…

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानीअपने बच्चों को भी कारोबार में आगे बढ़ा रहे हैं। उनके बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी है। यू तीनों रिलायंस ग्रुप के अलग-अलग कारोबार को अब संभाल रहे हैं। Akash Ambani के हाथों में जियो (Jio) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अब खबर आ रहा है की आकाश जल्द ही नए कारोबार में एंट्री करने वाले हैं। बता दें की आकाश अंबानी के नेतृत्व में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Service) ने कंज्यूमर फाइनेंस प्रोग्राम का पायलट का शुआरत किया है। जिसके चलते बजाज और एचडीएफसी की टेंशन बढ़ सकती है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

नए कारोबार में ली एंट्री

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Jio NBFC की सर्विस अब रिलायंस डिजिटल(Reliance Digital) के कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर ही शुरू कर की गई है। जानी मानी साइट इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के द्वारा पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो फिलहाल अपने इस प्रोजेक्ट का एयर ट्रायल कर रहा है। 

साल के आखिर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की शुरुआत पूरी तरह से की जा सकती है। इसकी सहायता से रिलायंस डिजिटल के Store से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स की खरीदारी करने वाले Customers को अपनी रकम को EMI में चुकाने के लिए ऑफर प्राप्त हो सकता है। 

बजाज और एचडीएफसी जैसी फाइनेंस कंपनियों को मिलेगी चुनौती

रिलायंस डिजिटल स्टोर पर एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व आदि की IME सुविधा भी ग्राहकों को मिल रही है। वहीं, अब Jio NBFC ने भी रिलायंस स्टॉक में एंट्री कर ली है। रिलायंस डिजिटल के कुछ आउटलेट पर अब जियो फाइनेंस का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा है। जिसकी मदद से इलेक्ट्रिकल्स प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर EMI का ऑप्शन चुना जा सकता हैं। 

Read Related Articles:

बजाज और एचडीएफसी समेत अन्य बैंको के साथ अब जियो फाइनेंस का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में इस सेक्टर में जियो की एंट्री ने इन सभी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की काफी बड़ी चुनौती दी है। 

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top