Alstone Textiles Limited, Alstone Textiles Share Price Target, Alstone Textiles Share Price 2023, Alstone Textiles Share Price 2024, Alstone Textiles Share Price 2025, Alstone Textiles Share Price 2030, Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi
Hello दोस्तों, कैसे हो…? आशा करता हूं आप ठीक होंगे। आज मैं आपको Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं। अगर आपको भी Alstone Textiles के फ्यूचर के बारे में जानना है, तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
शेयर बाजार में एक ऐसा शेयर ऐसा भी है जिसकी फ्यूचर ग्रोथ के काफी चांसेस है और आने वाले समय में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा भी देने वाला है। दोस्तों यह शेयर Alston Textiles ही है। यह अभी एक Penny Stock है, Penny Stock का अर्थ होता है ऐसा स्टॉक जिसकी कीमत अभी बेहद कम है।
इसकी कीमत फिलहाल Under ₹1 है। यानी यह एक रूपये से भी सस्ता है। तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा वक्त नहीं गंवाते हैं और जल्दी से Alstone Textiles Share Price Prediction 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Alstone Textiles Details In Hindi
इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने से पहले मैं आपको Alstone Textiles Details In Hindi के बारे में बता देता हूं। इससे आपको इस कम्पनी का बिजनेस मैनेजमेंट और इसके बारे में बेसिक चीजें मालूम पड़ जायेगी। सबसे पहले बता दूं की इसकी स्थापना 25 मई 1985 को हुई थी।
जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह कम्पनी Textile Sector की कम्पनी है। जो की BSE (Bombay Stock Exchange) पर काफी वर्षों से लेटर है। वहीं इसका Headquarter न्यू दिल्ली, भारत में स्थित है। यह टैक्सटाइल सेक्टर में Supplying और Trading का काम करती है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की पहले इस कम्पनी का नाम कुछ और था। पहले इस कम्पनी का नाम Shalini Holding Ltd था, जिसे बदलकर Alston Textiles Ltd. किया गया। वहीं कम्पनी Virtually Debt Free कम्पनी है जो की इस कम्पनी की सबसे खास बात है।
Alstone Textiles Share Price Target 2023 in Hindi
अगर इस कम्पनी के आंकड़े काफी अच्छे दिख भी रहे होंगे तो भी हमें यह भुलना नहीं चाहिये की यह एक Penny Stock है, जिसके चलते इसे Risky Stock भी कहा जा सकता है। दोस्तों अगर आप Risk ले सकते है, तो यह स्टॉक आपके लिए बढ़िया है। आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
बता दूं की जब किसी Stock के बारे में अच्छी अच्छी News आती हैं तो उसके Share Price में अच्छा खासा तेजी देखने को मिल जाता है और इस स्टॉक को कीमत फिलहाल काफी कम है लेकिन इसके बावजूद यह काफी चर्चा में दिखता है। क्योंकि इसके शेयर प्राइस मे 2022 में कड़ी तेजी आई थी।
ऐसे में उम्मीद है की 2023 में यह अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को प्रोवाइड कर सके। अगर हम Alstone Textiles Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो इसका 2023 का पहला टारगेट 1 रुपए और दूसरा टारगेट 1.60 रुपए हो सकती है।
Read Also: Orient Green Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Alstone Textiles Share Price Target 2024 in Hindi
मैने अभी ऊपर आपको बताया की 2022 में इसकी कीमत काफी अधिक बड़ी थी। बता दूं की 26 अगस्त 2022 को इसकी कीमत 17.35 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। वहीं इसके कुछ ही महीनों बाद यानी 18 नवम्बर 2022 को इसकी कीमत 300.45 रुपए पर पहुंच गया।
मतलब आप देख ही सकते हैं की इस शेयर ने 2022 में अपने Share Holders को काफी अधिक मालामाल किया होगा। लेकिन दोस्तों जब इसका शेयर प्राइस इतना अधिक पहुंचा तो तुरंत ही उसमें भारी भरकम गिरावट भी देखने को मिला। देखते ही देखते कुछ ही दिनों में इसकी कीमत 1 रुपए से भी कम हो गई।
अगर इसी तरह चलता रहा तो कम्पनी 2024 में भी ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पायेगी। Alstone Textiles Share Price Target 2024 in Hindi की बात किया जाए तो 2024 का इसका पहला टारगेट 2.45 रुपए और दूसरा टारगेट 3.40 रुपए तक जाने की उम्मीदें हैं।
Read Also: Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Alstone Textiles Share Price Target 2025 in Hindi
जानकारी के लिए बता दूं की यह एक छोटी कंपनी हैं और इसका Market Cap. 71 करोड़ रुपए के आसपास है। Alstone Textiles Share Price में काफी ज्यादा Volatility देखने को मिलती हैं। इसमें अगर आप निवेश करते हो तो सिर्फ उतना ही करो जितना की आप रिस्क उठा सकते हो।
अगर हम इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो Public के पास 89.9% और Promoters के पास 10.1% की होल्डिंग मौजूद है। फिलहाल कंपनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में कोई खास वृद्धि नहीं हो पा रही है, जो को इस कम्पनी के लिए और इसके इच्छुक इन्वेस्टर्स के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।
ऐसे में देखना होगा की क्या Alston Textiles 2025 तक कोई खास कमाल करती है। अगर 2025 तक इसमें कोई खास तेजी आती है तो Alstone Textiles Share Price Target 2025 in Hindi का पहला टारगेट 7.50 रुपए और दूसरा टारगेट 10 रुपए तक जाने की उम्मीदें हैं।
Read Also: Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Alstone Textiles Share Price Target 2030 in Hindi
Alstone Textiles टेक्सटाइल और इंवेस्टमेंट के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस में काफी अच्छे OPM के चांसेस भी देखने को मिलती है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और इसके पास अच्छा कैश रिजर्व भी मौजूद है।
जिसके चलते कम्पनी के मैनेजमेंट को अपने कारोबार को बढ़ावा देने में अर्थात अपने व्यवसाय का विस्तार करने में कोई खास परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कम्पनी पिछले कुछ सालों से कोई खास सेल्स भी नहीं कर पा रही थी। लेकिन पिछले दो क्वार्टर से इसमें थोड़ी बहुत उथल पुथल हुई है।
यानी की कम्पनी थोड़ी बहुत सेल्स करती हुई दिखाई दे रही है। मगर सेल्स रेश्यो काफी कम है। अगर कम्पनी लम्बे समय में कोई खास प्रदर्शन दिखाती है, तो निवेश इसके, जरूर मालामाल हो सकते हैं। अगर हम Alstone Textiles Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो इस वर्ष इसका टारगेट 25 से 30 रुपए तक जाने की उम्मीदें।
Read Also: Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹1.00 | ₹1.60 |
2024 | ₹2.45 | ₹3.40 |
2025 | ₹7.50 | ₹10 |
2030 | ₹25 | ₹30 |
Alstone Textiles में रिश्क कितना है?
इसका सबसे बड़ा रिश्क तो यही है की यह एक Penny Stock है, मगर सभी पैनी स्टॉक्स अधिक रिस्की होते है जिसके चलते इस बात को साइड में कर दिया जाए तो भी इस कम्पनी में काफी अधिक रिश्क दिखाई देता है। कम्पनी की कुछ Weekness हैं जैसे की –
- कम्पनी का ROE फिलहाल माइनस (-) चल रहा है।
- कम्पनी का स्टॉक प्राइस अपने बुक वैल्यू प्राइज ₹1.05 से दोगुना महंगें कीमत पर ट्रेड कर रहा है।
- कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग बहुत कम है, जो की बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।
- कम्पनी के सेल्स में ज्यादा तेजी नहीं है जिसके कारण इसकी इनकम भी कोई खास नहीं हो पा रही।
Alstone Textile का भविष्य कैसा है?
कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है, उसमें अभी विस्तार करने का काफी अच्छा समय है। कम्पनी को जल्द मार्केट में सीमा कब्जा बनाना होगा, हंलाकी पहले से और कई कंपनियां मार्केट में मौजूद है। कम्पनी में Promoters Holdings काफी कम हैं और यह काफी Volatile Share हैं।
हालाकी कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्जा नहीं हैं। लेकिन उसके बाउजुद कम्पनी अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पा रही है। काफी समय हो गए इसके शेयर प्राइस में कोई वृद्धि नहीं आई है, बल्कि यह और घटता ही जा रहा है। ऐसे में इसका भविष्य काफी जोखिमों से भरा हुआ नजर आता है।
Personally मैं अपनी बात करूं तो मैने इससे पहले भी सैकड़ों कंपनियों का विश्लेषण किया है जिसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि यह काफी रिस्की स्टॉक है। मगर इसका फ्यूचर में काफी अच्छे ग्रोथ के चांसेस भी है। अगर यह फ्यूचर में ग्रोथ करती है, तो निवेशक तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Alston Textiles में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. Alstone Textiles के ऊपर कितना कर्ज है?
Alstone Textiles के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है।
2. Alstone Textiles का हेडक्वार्टर कहां है?
Alstone Textiles का Headquarter नई दिल्ली में स्थित है।
Conclusion (Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा।
दोस्तों मैने काफी रिसर्च करके इस पोस्ट को आपके लिए लिखा है, इसमें समय भी काफी अधिक लगा है, इसलिए इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूलें, इससे हमें इसी तरह की पोस्ट लिखने में Motivation मिलता है।
दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी Alston Textiles से संबंधित कोई Question या Doubt है, तो कृपया कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर रखें। वहीं इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है, तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जुड़ें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050
- MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Maharashtra Corporation Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030