Angel One क्या है इसमें अकाउंट कैसे बनाए (2024) | Angel One Review in Hindi

Angel One क्या है इसमें अकाउंट कैसे बनाए

Angel One Review in Hindi : Hi Friends, आपका एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Angel One क्या है और Angel One में अकाउंट कैसे बनाए अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो कृपया इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों, अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो आपने कई प्रकार के विज्ञापन में Angel One का नाम तो सुना ही होगा। यह India का काफी ज्यादा लोकप्रिय Trading Platform है। वर्तमान युग, Digital युग है और आज हर कोई पैसे कमाना चाहता है। 

Internet में ऐसे काफी सारे Apps मौजुद है जो रियल पैसे देने का दावा करते हैं परंतु उनमें से अधिकतर Apps Fake रहते है। लेकिन Angel One ऐसा नहीं है, यह Real Cash देता है। अगर आप Online Paise Kaise Kamaye खोज रहे है, तो Angel One आपके लिए बढ़िया Platform है। 

इस App से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं की Angel One क्या है और Angel One से पैसे कैसे कमाए

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Angel One Review in Hindi – Angel One क्या है

Angel One एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। इससे आप भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। इसकी गिनती सबसे अच्छे रेटिंग वाले ट्रेडिंग एप्लीकेशन्स में की जाती है। एंड्रॉयड यूजर और आईफोन यूजर दोनो ही इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें ट्रेडिंग के अलावा म्युचल फंड और IPO (Initial Public Offering) में भी निवेश किया जा सकता है।

Angel One आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही तरह से ट्रेडिंग करने की अनुमति देता है। कुछ वर्ष पहले ही इसका नाम Angel Broking से बदलकर Angel One कर दिया गया है। Angel One का ब्रोकरेज फीस भी बहुत ही कम है। 

यह की Angle One नए इन्वेटर्स के लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म है। यहां उनको निवेश से संबंधित लगभग सभी सुविधा मिल जायेगा, साथ ही Angel One का Interface भी काफी Simple है, जिसके चलते आप इसका उपयोग करना आसानी से सीख सकते हैं।

Angel One App कैसे Download करे

Angel One App Download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे अन्यथा इस पोस्ट में आपको कई जगह डाउनलोड बटन दिख जायेगा जहां क्लिक करके आप Angel One डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के पश्चात आप हमारे रेफरल कोड YA2720ARS का भी उपयोग करें। 

ताकि इससे आपको Instant ₹100 मिल सके। बस दोस्तों आपको इतना ही काम करना है और आपके मोबाइल में Angel One App डाउनलोड हो जायेगा। 

Angel One में Account बनाने के लिए जरूरी चीजें 

सिर्फ App को Download कर लेने से कुछ नहीं होगा बल्कि उसमे आपको अपना Account भी बनाना होगा। Angel One में Account कैसे बनाए इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

अभी मैं आपको बताने वाला हूं की Angel One में Account बनाने के लिए जरूरी चीजें कौन कौन सी है। Angel One में Account बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • Bank Account और IFSC Code
  • सफेद कागज में Signature (हस्ताक्षर)

Angel One में Account कैसे बनाये

Angel One में Account बनाने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –

  • सबसे पहले हमने जो ऊपर Download Link दिया है वहां से Angel One Download कर लें और Open करें।
  • जिसके बाद आपके सामने 2 Option आएंगे रजिस्टर और लोग इन। आपको रजिस्टर पे क्लिक करना है।
  • इसके बाद भाषा का चयन करें।
  • अब अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल नंबर डालते ही आपके उस नंबर में एक OTP (One Time Password) जायेगा। उसे OTP वाले स्थान पर डालें।
  • OTP डालने के नीचे Referral Code / Promo Code के Option को क्लिक करे और वहां YA2720ARS इस कोड को डाले और Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आपके Mobile में मौजूद सभी Gmail आ जाएंगे। आपको किसी एक को चुनना है।
  • Gmail पर क्लिक करने के बाद PAN Card वाले डिटेल को भर ले।
  • आपसे आपके पैन कार्ड का फोटो मांगा जाएगा, आपको फोटो अपलोड करना है पैन कार्ड का। लेकिन नीचे में ENTER PAN DETAILS MANUALLY का भी ऑप्शन रहता है। इसकी मदद से आप बिना पैन कार्ड के फोटो डाले PAN Verify कर सकते हैं। फिर Confirm पर Click करे।
  • अब Bank Account के बारे में डिटेल भरना है, उसके बाद KYC करने के लिए Digilocker में आधार नंबर दर्ज करे और Next पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार में जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसमे OTP जायेगा। उसे दर्ज करे।
  • अब ध्यान से फॉर्म को पढ़ कर अपना Personal Information डालें।
  • अब आपको अपना Signature Upload करना है। आप इसके लिए कोरे कागज में अपना सिग्नेचर करके उसका फोटो खींच के अपलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपना फोटो यानी अपना Selphy अपलोड करना है।
  • अब Aadhar e-Sign का ऑप्शन आएगा,नि ही दिए गए Proceed To e-Sign पर क्लिक करे।
  • अब NSDL Form आएगा उसमे अपना आधार नंबर डालकर OTP डालना है।

बस दोस्तों इतना कर लेने के बाद आपका अकाउंट Angel One पर बन कर तैयार हो जाएगा। आपको Referral Code वाले जगह पर YA2720ARS इस कोड का इस्तेमाल करना है इससे आपको 100 से 1000 तक Cash मिल सकता है। 

यह Cash आपके डीमेट अकाउंट यानी Angel One के Account पर दिख जायेगा। जिसे आप चाहे तो सीधे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या निवेश करने हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Groww App क्या है और कैसे Use करे

Angel One से पैसे कैसे कमाए

आपने यह तो जान लिया की Angel One क्या है अब यह जान लेते है की Angel One से पैसे कैसे कमाए दोस्तों Angel One से पैसे कमाने के मुख्य ऊपर से 3 तरीके है जो निम्नलिखित है –

1. Trading से पैसे कमाए

अगर आपको Trading के बारे में अच्छी नॉलेज है तब आप इसमें Trading करके पैसे कमा सकते हैं। Angel One से पैसे कमाने का यह सबसे पॉपुलर तरीका है। लेकिन यह तरीका रिस्की भी है। आपको इसके बारे में अच्छी नॉलेज होगी तभी इसमें ट्रेडिंग करने का आप सोचिएगा।

यदि आपको ट्रेडिंग सीखना है तो आप हमारे निम्नलिखित Posts को पढ़ सकते हैं, जिनमें हमने ट्रेडिंग से संबंधित काफी सारे चीजों के बारे में चर्चा किया है। 

इन्हें भी पढ़ें –

2. Share खरीदकर पैसे कमाए

जैसा कि मैंने शुरू में ही बताया था की इसमें आप निवेश कर सकते हैं। आप इस App में किसी भी कंपनी के Share खरीद सकते हैं। अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके लिए काफी बढ़िया है। Angel One एक Investing Platform है,

ऐसे में Investment कर पैसे कमाना App का मुख्य उद्देश्य होगा। Angel One का इंटरफेस काफी ज्यादा Easy और Simpel है जिसके चलते कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आपको इसमें सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना है।

उसके बाद किसी कम्पनी का अच्छे से रिसर्च करना है और फिर जब आपको लगे की वो कम्पनी आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है तो उसमें अपने बजट के अनुसार निवेश करें। ध्यान रहे दोस्तों कर्ज लेकर या पूरे पैसे बिल्कुल भी निवेश न करे, इससे आप काफी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। 

उसके बाद जब उस कम्पनी के शेयर प्राइस जब बढ़ जाए तो उसे बेच दें। इस प्रकार आप Angel One से इन्वेस्टमेंट करके भी पैसे कमा सकते हैं। Angel One Review in Hindi

इन्हें भी पढ़ें –

3. Refer & Earn करके पैसे कमाए

यह तरीका आजकल Trending में है। लोग Refer & Earn करके बहुत अच्छे पैसे कमा लेते है। Angel One भी Refer करके पैसे कमाने का ऑप्शन देती है। इसके लिए आपको लोगों को इस App को डाउनलोड करवाना होगा। आप एक रेफर के 500 तक कमा सकते है।

जरूरी नहीं की आपको हर बार 500 रुपए ही मिले, ज्यादातर ₹100 मिलते है लेकिन जब अच्छा सीजन चल रहा होता है तो Angel One के तरफ से Offer लाया जाता है। जिसमें आपको प्रत्येक Refer के ₹1000 रुपए तक मिल जाते है। 

Refer & Earn Angel One से पैसे कमाने का बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है। इसमें बस आपको अपना रेफरल लिंक लोगों को शेयर करना है। रेफरल लिंक आपको इस App में ही मिल जायेगा। 

Angel One मे शुल्क कितना लगता है?

आप इसमें एकदम मुफ्त में ही अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं। लेकिन सालाना अकाउंट मेटेंनंस के टूर पर 450 रुपए देना होगा। इंट्रा-डे ट्रेडिंग हेतु आपको 20 रुपयें प्रती ट्रेंड या 0.25% देना पड़ेगा। डिलिवरी के लिये आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। करेंसी के लिये भी आपको मात्र प्रती ट्रेंड 20 रुपयें ही देना पड़ेगा.

Angel One में शुल्क बहुत ही कम हैं दोस्तों, आपको इसका उपयोग जरूरी करना चाहिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए।

यह भी पढ़ें : INDmoney App क्या है, मुफ्त में मिलेगा Apple कंपनी का Share 

Angel One App की 13 मुख्य विशेषताएं

  1. इक्विटी कैश में ट्रेडिंग (डिलीवरी) करने की सुविधा।
  2. इक्विटी डेरिवेटिव्स (F&O) में ट्रेडिंग करने का मौका मिलता है।
  3. करेंसी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग (F&O) करने का मौका मिलता है।
  4. Angel One से एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर कमोडिटी में ट्रेडिंग किया जा सकता है।
  5. म्यूचुअल फंड, बॉन्ड आदि में भी निवेश किया जा सकता है।
  6. डेरिवेटिव स्थिति ट्रैक करने में सक्षम।
  7. लाइव स्ट्रीमिंग स्टॉक उद्धरण, चार्ट और News भी मिलता है।
  8. एआरक्यू आदि के जरिए से स्टॉक के बारे में सलाह भी दिया जाता है।
  9. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसका अपने Smartohon में ही इस्तेमाल कर सकते है और इससे घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
  10. अनुसंधान रिपोर्ट और कॉल की सुविधा।
  11. ट्रेडों और विचारों के लिए वैयक्तिकृत अधिसूचना Alert
  12. डीमैट खाता होल्डिंग्स भी देख सकते हैं।
  13. रियाल टाइम ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

Angel One Customer Care Number क्या है 

Angel One का Customer Care Number +91-1800-1020 है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. Angel One के चेयरमैन कौन है ? 

Angle One के चेयरमैन दिनेश ठक्कर जी है।

2. Angel One का क्या मतलब हैं? 

Angle One का सीधा मतलब है One Solution यानी की एक ही Platform पर सभी प्रकार की सुविधा। 

3. क्या एंजेल ब्रोकिंग सुरक्षित है?

जी हां दोस्तों, एंजल वन/ ब्रोकिंग पूरी तरह से सुरक्षित है। यह भारत के सबसे विश्वसनीय इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म में से एक है। 

Conclusion (Angel One क्या है)

तो दोस्तों यह था Angel One क्या होता है आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और काफी कुछ नया इससे सीखने को भी मिला होगा। मैने इस Post में Angel One Review in Hindi , Angel One क्या है और Angel One में अकाउंट कैसे बनाए आदि के बारे में विस्तार से बताया है। 

अगर आपको लगता हैं की इस लेख में अभी भी कुछ Mistake है या कुछ और जोड़ने की जरूरत हैं, तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। यदि यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आया होगा, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ Share भी करें ताकि उन्हे भी Angel One के बारे में पूरी जानकरी मिल सके।

साथ ही सोसल मीडिया पर भी इसे शेयर करना न भूलें। इससे हमे मोटिवेशन मिलेगा और हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट लाते रहेंगे और इसे आप 5 स्टार रेटिंग जरूर दें। इसके अलावा अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं। 

जहां हम आपके लिए Daily शेयर बाजार से संबंधित जानकारी लाते रहते हैं। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles :

5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top