अपने आल टाइम हाई पर पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बना दिए 66 लाख रुपए

अपने आल टाइम हाई पर पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बना दिए 66 लाख रुपए

Multibagger Stock : बीते 6 महीने में JITF Infralogistics Ltd के शेयरों ने अपने निवेशकों को 301 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं। इस अवधि में इस शेयर ने निवेशकों के 1 लाख रुपए को 4,01,000 में बदल दिया है। वही सिर्फ 1 महीने में इसके शेयर 147.30 रुपए से 403.75 रुपए पर आ गए है। इस समय अंतराल में इसके शेयरों में 174.10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

जबकि पिछले 3 सालों में इस शेयर ने 6575.99 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। यह स्टॉक 3 साल पहले 22 जून 2020 को सिर्फ 6.65 रुपए पर ट्रेड के लिए उपलब्ध था जो आज 423.90 पर आ गया है। इस शेयर में 3 साल पहले जिसने 1,00,000 रुपए लगाए होते तो आज उसके पास कुल 66 लाख रुपए होते।

JITF Infralogistics Ltd के शेयर 21 जून 2023 की शाम को लगभग 5 फीसदी की तेजी के साथ 423.90 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। साथ ही यह शेयर 1 महीने में 174 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वही इस साल अभी तक इसके शेयरों ने 263 फीसदी की उड़ान भरी है। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 423.90 रूपये है जो इसने 21 जून 2023 को टच किया था।

कंपनी में प्रोमोटर्स होल्डिंग

यदि अगर हम JITF Infralogistics Ltd कंपनी के प्रोमोटर्स होल्डिंग की बात करें तो कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 63.02 फीसदी है जबकि 3.86 फीसदी स्टॉक गिरवी रखी गई है। वही विदेशी निवेशकों के पास 4.31 फीसदी हिस्सा मौजूद है जबकि घरेलू इंस्टीट्यूशन की हिस्सेदारी 0.02 फीसदी और अन्य के पास 32.64 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी के तिमाही परिणाम

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की कंपनी को चौथी तिमाही के दौरान 20.08 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ा था। वही इस कंपनी ने अपने बीते 3 साल के रेवेन्यू सीएजीआर को भी पीछे छोड़ दिया है।

📢 DISCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 


Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top