ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030: Hello Friends, आप सभी का हमारे ब्लॉग Paisa Verse में स्वागत है। आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे, आज मैं आपको Finance कम्पनी के बारे में बताने वाला हूं।
मतलब की मैं इस पोस्ट में उस कम्पनी का विश्लेषण करूंगा, ताकि आपको पता चल सके की, क्या इस कम्पनी में निवेश करना सही रहेगा या नहीं। हम जिस कम्पनी का आज विश्लेषण करेंगे उसका नाम है ARC Finance. इस पोस्ट में मैं आपको ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं।
अगर आपको भी ARC Finance में थोड़ा बहुत इंटरेंट है और आप इसके फ्यूचर के बार में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है इसके बारे में। लेकिन इससे पहले मैं आपको ARC Finance Details In Hindi के बारे में बताऊंगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
ARC Finance Details In Hindi
जैसा की आप इसके नाम से ही अनुमान लगा सकते हैं की यह कम्पनी क्या कार्य करती होगी। ARC Finance वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली एक स्माल मार्केट कैप कम्पनी है। इसका टोटल मार्केट कैप मात्र 32 करोड़ रुपए ही है। बता दूं की ARC Finance की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी।
कम्पनी फंडामेंटली और टेक्निकली ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है। इसने अभी तक कुछ खासा प्रदर्शन भी नहीं दिखाया है। Experts को भी इस कम्पनी से न के बराबर ही उम्मीदें है, हम ऐसा भी कह सकते हैं की इस कम्पनी से किसी को उम्मीद नहीं है। मगर दोस्तों, कम्पनी काफी अच्छे सेक्टर में काम करती है।
अगर कम्पनी अच्छे से काम करती है, तो फ्यूचर में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा सकती है। जानकारी के लिए बता दूं की इसका मुख्याला भारत में स्थित है। 2022 के डेटा के आधार पर जानकारी मिली है की इस कम्पनी में कर्मचारियों की संख्या बेहद ही कम है, कम्पनी में कोई खास उतार चढ़ाव भी नहीं हो रही।
ARC Finance Share Price Target 2023 in Hindi
बता दूं की यह कम्पनी BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज), कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज और यूपी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। लेकिन NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्टेड नहीं है। इसे 2016 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के वक्त इसकी कुमार 1 रुपए से थोड़ा अधिक था।
मगर आज इसकी कीमत 1 रुपए से भी कम है। बीच में इसकी कीमतों में थोड़ा बहुत तेजी आया था लेकिन इसकी कीमत 5 रूपए से अधिक नहीं बढ़ पाया। मतलब की 6 रुओये तक भी नहीं पहुंच सका। ऐसे में अगर मैं ARC Finance Share Price Target 2023 in Hindi की बात करूं तो 2023 में कोई खास टारगेट नजर नहीं आता।
फिर भी 2023 का इसका पहला टारगेट 0.70 रुपए और दूसरा टारगेट 0.75 रुपए तक जा सकता है।
Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
ARC Finance Share Price Target 2024 in Hindi
कम्पनी की स्थापना 1982 में हुआ था और अभी चल रहा है 2023, अगर कम्पनी का मैनेजमेंट थोड़ा सा भी मजबूत होता तो इतने वर्षो में अपने व्यवसाय को काफी ऊंचा कर सकता था। मगर एस नहीं हुआ, इसलिए दोस्तों अगर आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो इस कम्पनी से दूर ही रहिए।
कम्पनी में कोई खास हलचल भी नहीं है, फिलहाल यह बहुत ही छोटे पैमाने पर व्यवसाय कर रही है। ऐसे में अगर मैं ARC Finance Share Price Target 2024 in Hindi की बात करूं तो 2024 का इसका पहला टारगेट 0.80 रुपए और दूसरा टारगेट 0.85 रूपये होने की उम्मीदें हैं।
Read Also: IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
ARC Finance Share Price Target 2025 in Hindi
लेकिन ऐसा भी नहीं है, की इसने निवेशकों ने अभी तक थोड़ा सा भी रिटर्न प्राप्त नहीं किया है। मैने आपको उपर ही बताया था की इसकी कीमतों में बीच में थोड़ा बहुत उछाल आया था,उस वक्त निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न मिला था। लेकिन उसके बाद सर अभी तक सन्नाटा है।
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से ARC Finance बहुत ही छोटी कंपनी है। पिछले वर्ष इस कंपनी को अपने शुद्ध लाभ में 0.57 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। पिछले साल में कंपनी की Sales में भी काफी अधिक गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अगर यह अपना प्रदर्शन सुधारने में कामयाब होती है,
तो ARC Finance Share Price Target 2025 in Hindi काफी अच्छा नजर आ सकता है। कम्पनी अगर अपने भविष्य को ध्यान में रखकर कोई बेहतर डिसीजन लेता है और अच्छे से काम करता है तो 2025 का इसका पहला टारगेट 0.92 रुपए और दूसरा टारगेट 1 रूपए तक हो सकती है।
Read Also: Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
ARC Finance Share Price Target 2026 in Hindi
कम्पनी का मैनेजमेंट भले ही कोई खास मजबूत नहीं है लेकिन वो लगातार इसके बिजनेस के बढ़ोतरी के लिए काम कर रहा है और आने वाले समय में जैसे जैसे कंपनी का प्रदर्शन अच्छा होता जायेगा आप इसके शेयर में भी उसी के हिसाब से तेजी देखेंगे। कम्पनी के ऊपर ज्यादातर एक्सपर्ट्स का ध्यान नहीं है
मगर किसी किसी एक्सपर्ट का कहना है की कम्पनी अगर कोई अच्छा निर्णय लेती है तो 2025 या 2026 के खत्म होने से पहले इसका बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 55 से 60 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। अब देखना यह है की क्या एक्सपर्ट्स की बातें सच होती है।
लेकिन अगर हम ARC Finance Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 1.25 रुपए और दूसरा टारगेट 1.75 रूपए तक जा सकती है, इससे अधिक भी हो सकती है मगर यह पूरी तरह से इस कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है।
Read Also: Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
ARC Finance Share Price Target 2030 in Hindi
अगर हम कंपनी के Share Holding Pattern की बात करें तो पब्लिक के पास 87.98 प्रतिशत होल्डिंग और प्रमोटर्स के पास केवल 12.02 प्रतिशत होल्डिंग मौजूद है। प्रमोटर्स के पास बहुत ही कम होल्डिंग मौजूद है जो की इस कम्पनी के लिए एक नेगेटिव सिग्नल है।
कम्पनी फिलहाल लॉन्ग टर्म के लिए ज्यादा फायदेमंद नजर नहीं आ रहा। इसलिए ऐसे निवेशकों जिनको लॉन्ग टर्म में काफी अधिक रिटर्न चाहिए वो कृपया इस कम्पनी में निवेश न करे। क्योंकि ARC Finance Share Price Target 2030 in Hindi के हिसान से 2030 का इसका पहला टारगेट 3.80 रुपए ओर दूसरा टारगेट 5.10 रुपए होने की संभावनाएं।
Read Also: Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
Year | 1st Target | 2nd Target |
2023 | ₹0.70 | ₹0.75 |
2024 | ₹0.80 | ₹0.85 |
2025 | ₹0.92 | ₹1.00 |
2026 | ₹1.25 | ₹1.75 |
2030 | ₹3.80 | ₹5.10 |
ARC Finance में रिस्क कितना है?
ARC Finance का जो सबसे बड़ा रिश्क है वो ये है कि इसमें Promoter Holding की संख्या बहुत ही कम है। साथ ही यह कंपनी काफी अधिक कर्ज में भी डूबी हुई है और लगातार अपने Assets बेचकर अपने बिजनेस को चला रही है। यही वजह है की कंपनी में Promoter की संख्या इतनी कम है।
कंपनी में एक अन्य रिश्क यह भी है कि कम्पनी का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है, जो की सुधारने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसलिए दोस्तों मोटा माटी बताऊं तो इस कम्पनी के रिश्क बहुत है।
ARC Finance का भविष्य कैसा है?
ARC Finance जिस सेक्टर में काम करती है, वो काफी बढ़िया है। Future के हिसाब से वह Sector काफी अच्छा है। मगर कम्पनी ठीक से काम नहीं कर पा रही। अगर कम्पनी अच्छे से काम करती है तो इसका Future काफी बढ़िया साबित हो सकता है। लेकिन कम्पनी का रेवेन्यू काफी कम हो रहा है
यह अपने व्यवसाय को ढंग से चला नहीं पा रही ही। हांलकी कम्पनी के मुनाफे में थोड़ा बहुत वृद्धि दर्ज की गई है, मगर लंबे समय तक व्यापार करने की क्षमता कम्पनी में नजर नहीं आ रही ही। मतलब की इसका भविष्य उठना खास नहीं है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए ARC Finance में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या आर्क फाइनेंस लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?
जी नहीं! आर्क फाइनेंस लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी बिलकुल भी नहीं है।
2. आर्क फाइनेंस का मालिक कौन है?
आर्क फाइनेंस के मालिक दिनेश अग्रवाल जी हैं।
Conclusion (ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों आज मैंन आपको ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में अच्छे से बताया। उम्मीद है की इस लेख से आपको काफी कुछ ARC Finance के बारे में पता चला होगा।
मेरी मानों तो आप इस कम्पनी से दूर रहो, आप मेरे इस ब्लॉग को अच्छे से चेक कर लो इसमें मैने कई बेहतरीन कम्पनियों के बारे में बताया है जो Future में मालामाल कर सकती है, आप उनमें निवेश कर सकते हैं। लेकिन अच्छा मुनाफा चाहिए तो ARC Finance से दूर रहिए।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे 5 स्टार रेटिंग दें और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही अगर आपके Mind में कोई Question या Doubt है तो कृपया कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर जुड़े। इससे आपको हमेशा नई नई कंपनियों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Orient Green Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050