तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में, साथ ही आपको Bajaj Finance Share Price Target After 10 Years के बारे में भी बताऊंगा।
दोस्तों शेयर बाजार आपको हर तरह की कंपनियां मिलेगी, कई कंपनियां अच्छा रिटर्न देती है, तो कई कंपनियां पैसा पूरा डूबा देती हैं। रही बात Bajaj Finance की तो यह अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनियों की लिस्ट में आती है। इसने अभी तक लगी तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
इसका शेयर प्राइस वर्तमान समय में 6,000 रुपए से ऊपर चल रहा है। लेकिन आज से 20 साल जब तक शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी तब इसकी कीमत बहुत ही कम था। उस वक्त इसका शेयर प्राइस महज 4 से 5 रूपए ही था, अगर उस वक्त किसी ने इस कम्पनी में
1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज आपके वे एक लाख 15 करोड़ रुपए बन चुके होते। अब आप सोच ही सकते हैं की इस कम्पनी ने कितना जबरदस्त रिटर्न दिया है। अभी भी यह कम्पनी काफी आगे जा रही है, इसकी रफ्तार को देख निवेशकों का यह मानना है की
यह कम्पनी और भी अधिक रिटर्न दे सकती है। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए कम्पनी का पूरा विश्लेषण करते हैं और Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी दूंगा, ताकि आपके मन में इस कम्पनी से संबंधित कोई डाउट या प्रश्न न रहे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Bajaj Finance के बारे में जानकारी
Bajaj Finance कंपनी की स्थापना 25 मार्च 1987 को राहुल बजाज ने किया था। इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र, पुणे में स्थित है। 2022 के अनुसार इसमें 35,000 से भी अधिक Employees काम करते हैं।
रही बेस्ट इसके बिजनेस की तो यह NBFC (Non Banking Financial Corporation कम्पनी है जो Leadin Finance, Assets Management जैसे Business Sectors में कार्यरत है।
साथ ही यह काफी अधिक मार्केट कैप वाली कम्पनी भी हैं। इसका कुल मार्केट कैप भारतीय रुपयों में 4.42 लाख करोड़ रुपए है, जो की सच में काफी बढ़िया है। इसके शेयर प्राइस अभी अपने उच्चतम प्राइस से थोड़े नीचे चल रहे है।
लेकिन इसकी ग्रोथ को देख एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह बहुत जल्द अच्छा रिटर्न देगी। हांलकी इसके शेयरों में भी उतार चढ़ाव बना रहता है परंतु उतार से अधिक चढ़ाव यानी वृद्धि होती है। चलिए अब इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में भी बात कर लेते है।
Bajaj Finance Share Price Target 2023 in Hindi
Bajaj Finance ने अपने बिजनेस को काफी तेजी से बढ़ाया है, इसके पीछे का मुख्य कारण है इसके NPA में पिछले कुछ वर्षों से काफी अच्छा सुधार आया है। यदि आपको NPA के बारे में नहीं मालूम तो बता दूं की किसी भी कम्पनी का विस्तार करने
अथवा ग्रोथ करने में NPA का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। हालांकि इस कम्पनी के ऊपर भी कोरोना महामारी का असर देखने को जरूर मिला। कोरोनो के आने से पहले इसकी कीमत 7,400 से अधिक हो चुका था परंतु
अब 6,000 है जो धीरे धीरे बढ़ रहा है। कम्पनी भी अपने पूरे नुकसान को रिकवर करने पर काफी जोर दे रहा है। ऐसे में इतना तो साफ है की इस कम्पनी का भविष्य काफी अच्छा नजर आने वाला है। जिससे कुछ वर्षों में या 2023 में ही यह काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।
अगर हम Bajaj Finance Share Price Target 2023 in Hindi का बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 6085 रुपए के आसपास और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 6145 रुपए के आसपास।
Read Also: GV Films Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Finance Share Price Target 2024 in Hindi
मैने आपको उपर बताया की इस कम्पनी के NPA में काफी सुधार आने के कारण इसका बिजनेस काफी अच्छा ग्रो हुआ है। लेकिन NPA बेहतर करना बहुत ही कठिन काम होता है, काफी मुश्किल से किसी कम्पनी का NPA सुधरता है।
NPA जितना कम देखने को मिलता है कम्पनी उतनी ही तेजी से फ्यूचर में बढ़ोतरी करती हुई दिखाई देती है। कोरोना के जाने के बाद यह अपने नुकसान को रिकवर करने में पूरा जोर दे रहा है। ऐसे में इस कम्पनी का Future काफी अधिक Bright नजर आ रहा है।
अगर हम Bajaj Finance Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 6450 रुपए और 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 6600 रुपए के आसपास।
Read Also: IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040
Bajaj Finance Share Price Target 2025 in Hindi
2020, 2021 और 2022 की इसका कस्टमर फ्रेंचाइजी भी काफी अच्छा था। इस कम्पनी के सबसे खास बात यह है की यह कम्पनी Cross-Selling काफी अच्छे से करती है। Cross-Selling के चलते यह अपने प्रोडक्ट्स काफी अच्छे से Sell करती है।
यह कम्पनी अपने सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी तेजी से ग्रो करते हुए नजर आ रहा है। कम्पनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोन देना शुरू किया है, हांलकी यह लोन में काफी छोटी रकम ही देता है। लेकिन इसी के चलते इसके बिजनेस का विस्तार भी काफी अधिक हो रहा है।
अगर हम Bajaj Finance Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 6800 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 7150 रुपए के आसपास। हांलकी 2025 में शेयर प्राइस ओर बढ़ने की उम्मीदें है।
Read Also: Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Bajaj Finance Share Price Target 2026 in Hindi
कम्पनी अब ग्रामीण इलाकों में काफी अधिक फोकस करने लगा है, क्योंकि इसका मानना है की ग्रामीण सेक्टर में दिए गए कर्ज में डूबने की संभावनाएं बहुत कम होती है। Bajaj Finance अपने इसी तरह की रणनीति के चलते तेजी से मार्केट में कब्जा बना रहा है।
आप कंपनी के प्रत्येक वर्ष के ग्रेड को देख सकते हैं, आपको हर वर्ष आईएसएम काफी अच्छी बढोतरी नजर आएगी। इस कंपनी के माध्यम से इसके ग्राहक Electronic से संबंधित समान Bajaj Finance पर EMI के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
अगर हम Bajaj Finance Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 7400 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 7750 रुपए।
Read Also: ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Finance Share Price Target 2030 in Hindi
दोस्तों अब बारी आती है 2030 की, तो 2030 उन निवेशकों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे है। 2030 तक भी यह काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है। लेकिन उससे पहले कम्पनी के बारे में एक और बात बता दूं की
इसके जो पुराने कस्टमर थे उनमें से अधिकार इस कम्पनी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हैं, क्योंकि Bajaj Finance अपने Customers के कर्ज व्यवहार को नजर में रखकर उन्हें अलग अलग पैकेज प्रोवाइड करता है, जो कस्टमर्स को काफी पसंद भी आता है।
अगर हम Bajaj Finance Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 10800 रुपए और 2030 का दूसरा टारगेट हो सकता है 11600 रुपए के लगभग।
Read Also: Ambuja Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Finance Share Price Target After 10 Years in Hindi
अब बारी आती है Bajaj Finance Share Price Target After 10 Years की तो वर्तमान वर्ष है 2023 अगर 10 साल बाद देखें तो 2033 चलेगा। यानी की Bajaj Finance का शेयर प्राइस 2033 तक कितना हो सकता है? अब मै आपको बताऊंगा।
कंपनी के AUM यानी की Assets Under Management को देखे तो इनके मैनेजमेंट के अन्दर काफी अच्छा पैसा लगातर हर वर्ष बढ़ोतरी करते हुए ही देखने को मिल रहा है। जिसके कारण काफी तेजी से कंपनी अपने बिज़नस को बड़ा कर रही है। प्राप्त पैसों को को कंपनी बहुत सारे अलग अलग सेक्टर में वितरण करता हैं।
जहा पर NPA की संभावना बहुत ही कम होती है। इससे कंपनी को काफी तेजी से बढ़ने में मदद मिलती हैं। अगर हम Bajaj Finance Share Price Target After 10 Years in Hindi की बात करें तो इसका पहला टारगेट हो सकता है ₹15000 और दूसरा टारगेट हो सकता है ₹16800.
Read Also: Lloyd Steel Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?
Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
2023 Target | ₹6085 – ₹6145 |
2024 Target | ₹6450 – ₹6600 |
2025 Target | ₹6800 – ₹7150 |
2026 Target | ₹7400 – ₹7750 |
2030 Target | ₹10800 – ₹11600 |
10 Years Target | ₹15000 – ₹16800 |
Bajaj Finance में रिश्क कितना है?
वैसे तो इस कंपनी में रिश्क जैसी कोई चीज नहीं है, परंतु NPA ही इसका सबसे बड़े रिश्क यानी जोखिम बन सकता है। अभी तो इसका NPA काफी अच्छा है मगर फ्यूचर में यदि यह सही ढंग से Maintain नहीं रहता तो इसके शेयर प्राइस में काफी गिरवाट देखन को मिल सकता है।
लेकिन अभी NPA से कंपनी को कोई भी खतरा नहीं है। लेकिन अगर आप इस कम्पनी में इन्वेस्ट करने का विचार बना रहे हैं तो इसके NPA पर एक बार ध्यान जरूर दें, हो सकता है आप काफी अधिक नुकसान से बच जाएं या काफी अधिक मुनाफा मिल जाए।
Bajaj Finance का भविष्य कैसा है?
दोस्तों इस कंपनी का भविष्य तो काफी बेहतर नज़र आ रहा है। इसका बिजनेस Long Term के लिए भी काफी अनुकूल दिख रहा है। वर्तमान में तो लोगों ने केवल इस कंपनी का उपयोग करना शुरू किया है, जैसे जैसे यह अपना विस्तार करते जायेगा, इसके शेयर प्राइस में भी उसी के हिसाब से उछाल देखने को मिलेगा।
फिलहाल पूरे मार्केट में इसका कब्जा नहीं है लेकिन यह धीरे धीरे अपना कब्जा बना रहा है। साथ ही इसका मैनेजमेंट सही सही समय में पैसे को अलग अलग सेक्टर में बदलते भी हैं, को काफी अच्छी बात है। जिससे कंपनी को प्रत्येक बदलाव का अच्छा फायदा मिलता है।
अगर हम कंपनी को फंडामेंटल रूप से देखें तो कम्पनी काफी अच्छी नजर आती है साथ ही काफी मजबूत मैनेजमेंट वालो भी है। इस सेक्टर की बाकी कंपनियां इससे आगे नहीं है, जिसके चलते कंपनी के पास कई मौके जय फ्यूचर में अपना विस्तार करने के लिए।
Note: दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Bajaj Finance कंपनी में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQs:
1. Bajaj Finance कम्पनी कैसी है?
Bajaj Finance कम्पनी काफी मजबूत और बढ़िया कम्पनी है, इसमें आप निवेश कर सकते हैं।
2. क्या Bajaj Finance में हमें निवेश करना चाहिए?
जी हां! आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं, क्योंकि कम्पनी फ्यूचर में आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है।
3. Bajaj Finance कम्पनी का स्थापना कब हुआ था?
इस कंपनी का स्थापना 25 मार्च 1987 को हुआ था।
Conclusion (Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में विस्तार से जाना Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी साथ ही काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।
मैने इस पोस्ट में Bajaj Finance के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। लेकिन अगर आपको इसमें अभी भी कोई डाउट या मिस्टेक दिखता है तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके और इस पोस्ट को रेटिंग देना बिल्कुल न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: