हेलो दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम आपको बताने वाले है Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। यदि आपको भी कोई अच्छी कंपनी चाहिए निवेश करने के लिए
तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम Bajaj Hindustan का पूरा विश्लेषण करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे की क्या यह भविष्य में हमें अच्छा रिटर्न दे सकती है या नहीं।
आप इतना तो जानते ही होंगे की शेयर बाजार से पैसे बना पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। यहां सिर्फ वही लोग सफल पाते है जिनमें धैर्य हो और जो सही कंपनियों का चयन कर सके। Bajaj Hindustan भी निवेशकों के लिए ठीक ठाक ही है।
तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले आपको मैं बताऊंगा Bajaj Hindustan कंपनी क्या काम करती है?
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Bajaj Hindustan Details In Hindi
CEO | Kushagra Bajaj |
Market Cap. | ₹1322 Cr. |
P/E Ratio | N/A |
PROMOTER HOLDING | 24.95 % |
Public Holding | 54.62 % |
Sales Growth | -16.53 % |
Profit Growth | 21.94 % |
Bajaj Hindustan Sugar Company बजाज ग्रुप की सब्सिडियरी कम्पनी है। इस ग्रुप में लगभग 34 कम्पनियां मौजूद हैं। आपने पहले भी Bajaj का नाम सुना ही होगा, यह इंडिया में बेहद ही फेमस है।
Bajaj Group की ही एक कम्पनी बजाज आटो टू व्हीलर और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कम्पनी है। जिसके चलते इसमें में लोग Tata Group की तथा भरोसा करते हैं, Bajaj Group इंडिया में भरोसे का प्रतीक माना जाता है।
इस कम्पनी की शुरुआत सन् 1926 में Jamnalal Bajaj ने की थी। बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी अपने सेक्टर में भारत और एशिया की लार्जेस्ट यानी सबसे बड़ी चीनी उत्पादन कम्पनी है। कम्पनी का हेडक्वार्टर मुंबई में मौजूद है
और इसका शुगर प्लांट लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में स्थित है। जानकारी के लिए बता दूं की कम्पनी की प्रतिदिन चीनी उत्पादन क्षमता 136000 टन है, सिर्फ यही नहीं बल्कि कंपनी प्रतिदिन 80000 लिटर एल्कोहल का उत्पादन करती है।
Bajaj Hindustan Share Price Target 2023 in Hindi
वर्तमान समय में कम्पनी के स्टॉक प्राइस मे काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रहा है। फिलहाल कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू 17 रुपए से भी नीचे ट्रेड कर रहा है, जो को बिलकुल भी ठीक नहीं है।
लेकिन कंपनी भी कहां हार मानेगी। कंपनी आने वाले समय में इथेनॉल उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने पर जोरदार फोकस कर रही है। क्योंकि आने वाले समय में चलने वाली सभी गाड़ियों में 20% इथेनॉल का उपयोग होने वाला है
और इसके लिए सरकार ने पहले से ही सभी पैट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दे दिया है। सरकार के मुताबिक साल 2023 तक पैट्रोल में 20% इथेनॉल का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
इसे देखते हुए हम ऐसा कह सकते है की यह स्टॉक 2023 में भी अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है। अगर हम Bajaj Hindustan Share Price Target 2023 की बात करें तो 2023 में इसका पहला टारगेट 14 रुपए हो सकता है और दूसरा टारगेट 17 रुपए के आसपास।
Read Also: Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Hindustan Share Price Target 2024 in Hindi
सरकार द्वारा जो 20% एथनॉइल का उपयोग करना जरूरी होगा इस आदेश के अनुसार ऐसा माना जा सकता है कि फ्युचर मे सभी इथेनॉल उत्पाद करने वाली शुगर कम्पनियों के स्टोक प्राइस मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।
हांलकी 6 महीने पहले गंज मई 2022 में इसकी कीमत 22 रुपए के आसपास थी लेकिन अब 10 रुपए पर आ गई है। जिससे निवेशक घबरा गए है की अब उन्हें क्या करना चाहिए। दोस्तों कंपनी के स्टॉक प्राइस में उप डाउन होता रहता है
ऐसे स्थिति में निवेशकों को अपने पैसे उसी में होल्ड करके रख लेना चाहिए क्योंकि अगर वे अपने पैसे निकाल भी लेते हैं तो उन्हें नुकसान तो होगा ही और यदि होल्ड करके रखा है तो हो सकता है भविष्य ने काफी अच्छा रिटर्न मिल जाए।
यदि हम इसके शेयर प्राइस टारगेट 2024 की बात करें तो 2024 में भी यह हमें ठीक ठाक रिटर्न दे सकता है। 2024 में इसका पहला टारगेट 20 रुपए और दूसरा टारगेट आराम से 25 रुपए हो सकता है।
Read Also: Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Hindustan Share Price Target 2025 in Hindi
Bajaj Hindustan Sugar Company शुगर, इथेनॉल और एल्कोहल के उत्पादन के साथ साथ बिजली उत्पादन का काम भी अच्छे तरीके से करती है। कम्पनी 430 MW Power के उत्पादन में अधिक ध्यान दे रही है। कम्पनी अपने द्वारा उत्पन्न किए गए इस बिजली का उपयोग अपने प्लांट की प्रोडक्शन में करती है
और बाकी बचे बिजली को उत्तर प्रदेश सरकार को बेच देती है कर इससे कम्पनी को काफी अच्छा मुनाफा होता है। आने वाले समय में इथेनॉल का उपयोग गाड़ियों के अलावा जनरेटर, हवाई जहाज और इसी तरह को दुसरे अन्य प्रोडक्ट में भी इथेनॉल का इस्तेमाल होता हुआ नजर आएगा।
लेकिन दस्तों इस कंपनी के ऊपर काफी अधिक कर्जा है, जो की कंपनी के साथ साथ निवेशकों के लिए भी अच्छा है। लेकिन चीनी उत्पादन के मामले में यह कंपनी दुनिया के चौथी सबसे बड़ी कंपनी है और इसका फायदा हमें इसका शेयर प्राइस में देखने को जरूर मिलेगा।
जैसा की हमने आपको उपर बताया की कंपनी अब इथेनॉल उत्पादन में अधिक ध्यान देने लगी है और भविष्य में भी इसी में फोकस करेगी तो ऐसे में अवसर है की इसके सेल्स में लगातार ग्रोथ देखने को मिले और इससे कंपनी अपने ऊपर लगे कर्जे को कम कर सकती है और अपने बिजनेस का विस्तार कर सकती है।
अगर हम बात करें Bajaj Hindustan Share Price Target 2025 की तो 2025 में भी इसे नॉर्मल अवसर दिखाई दे रहे है। 2025 में इसकी कुमार 30 रुपए से 35 रुपए के आसपास हो सकता है।
Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Hindustan Share Price Target 2026 in Hindi
इसकी सेल्स ग्रोथ कुछ समय पहले लगते बढ़ रही थी किंतु अब कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में काफी अच्छा बदलाव आया है। और पिछले तीन वर्षों में 5850 करोड़ रुपए से बढ़कर 6665 करोड़ रुपए को पार कर गया है।
अगर आप लोग कम्पनी की शेयर होल्डिंग देखना चाहोगे तो नीचे देखे हुए इमेज के माध्यम से देख सकते है। यहां आपको दिखाई देगा की कम्पनी में प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग लगभग 25% है, जोकि पहले महज 15.45% थी।

लेकिन एक बुरी खबर यह भी है कि प्रमोटर ने अपने सभी शेयर्स गिरवी रख रखें हैं। यदि हम इसके शेयर प्राइस 2026 की बात करें तो 2026 में इसका पहला टारगेट 45 रुपए और दूसरा टारगेट 55 रुपए हो सकता है।
Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Bajaj Hindustan Share Price Target 2030 in Hindi
अगर इसे है फैंडमेंटल की नजर से देखें तो बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी वर्तमान समय में फंडामेंटली उतनी अच्छी कम्पनी नहीं है। कम्पनी के ऊपर लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का काफी अधिक कर्ज है।
हालांकि कम्पनी के मैनेजमेंट अपने ऊपर लगे इस क़र्ज़ को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है जिससे कम्पनी का कर्ज पहले से कुछ कम भी हुआ है। हमने आपको उपर बताया की इसके प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 25% है,
जोकि बेहद ही कम है और कम्पनी के प्रमोटर ने अपने सभी शायरों को गिरवी भी रखा हुआ है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इसका ROE और ROCE भी अभी के समय में नेगेटिव ही चल रहे हैं। लेकिन दोस्तों हम अभी बात कर रहे हैं 2030 की
2030 उन निवेशकों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। Bajaj Hindustan 2030 तक अच्छा खासा रिटर्न देने में सक्षम हो सकता है, 2030 में इसका पहला टारगेट 120 रुपए और दूसरा टारगेट 130 रुपए हो सकता है।
Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025
Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹14 | ₹17 |
2024 | ₹20 | ₹25 |
2025 | ₹30 | ₹35 |
2026 | ₹45 | ₹55 |
2030 | ₹120 | ₹130 |
Bajaj Hindustan में रिस्क
दोस्तों आपने विस्तार से जाना Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। अब मै आपको बताऊंगा इस कंपनी में यदि आप निवेश करते हैं तो आपको कितना रिस्क उठाना होगा।
यानी की इसमें कितना रिस्क है। कंपनी ने पिछले 3 सालों में -212.03% का खराब रिजल्ट दिखाया है। इस समय इसके प्राइस में काफी अधिक गिरावट देखने को मिल रहा है। जिस देखते हुए लोग इससे दूर भाग रहे है। भले ही आज कुछ भी हो लेकिन इसका आने वाला कल काफी ज्यादा ब्राइट नजर आ रहा है।
Bajaj Hindustan में निवेश करें या नहीं
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है की अभी इसकी कीमत गिर रही है ऐसे में यह सही समय है इसे खरीदने का। क्योंकि कंपनी का बिजनेस मॉडल भी ठीक ठाक है और भविष्य के भी काफी अवसर नजर आ रहे है।
Bajaj Hindustan Sugar अपने सेक्टर की leading कंपनी है। इसमें आप चाहे तो कम मात्रा में निवेश करने की सोच सकते हैं, यह स्टॉक उतना भी खराब नहीं है और न ही ज्यादा अच्छा है। अब यह सब कंपनी के ऊपर है की है कैसे बिजनेस करती है?
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Bajaj Hindustan में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. बजाज हिंदुस्तान चीनी एक अच्छी खरीद है?
बजाज हिंदुस्ततान चीनी एक अच्छी खरीद के रूप में नजर आती है। हांलकी इसमें रिश्क भी काफी है मगर यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है।
2. क्या बजाज हिंदुस्तान एथनॉल का उत्पादन करता है?
बजाज हिंदुस्तान शुगर निर्माण वाली कम्पनी है और एथेनॉल भी शुगर से ही बनाया जाता है इसलिए यह कम्पनी भी एथेनॉल का उत्पादन करती है।
3. बजाज हिंदुस्तान का मालिक कौन है?
श्री कुशाग्र नयन बजाज Bajaj Group के प्रमोटर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं। 45 वर्ष की उम्र में, मिस्टर बजाज इंडिया के सबसे युवा और प्रतिभाशाली Business Leaders में से एक हैं।
Conclusion (Bajaj Hindustan Share Price Target in Hindi)
तो दोस्तों! उम्मीद करता हूं यह लेख Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसमें मैने विस्तार से Bajaj Hindustan के बारे में बताया है।
अब आप चाहे तो इसमें अपने बजट को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं, निवेश करने हेतु आप Upstox या Angle One का उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों यदि यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर करें
और यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कृपया करके हमसे कमेंट करके जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030