Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदें या बेचें

Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

हेल्लो दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, आशा करता हूं की आप कुशलमंगल होंगे। आज मैं आपको बताऊंगा Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में।

दोस्तों जिस प्रकार लोग हर प्रकार के होते है, माने कोई अच्छा होता है तो कोई बुरा होता है। ठीक उसी प्रकार कंपनियां भी होती है, जिनमें कई कंपनियां अच्छी होती है तो कई अच्छी नहीं होती। Baroda Rayon Corporation Ltd भी अच्छी कैटेगरी की कम्पनी है। 

इसने बीते वर्षों में अपने निवेशकों को ताबड़ तोड़ रिटर्न भी दिया है। अभी तक इसका उच्चतम शेयर प्राइस 501.30 रुपए तक गया है, रही बात वर्तमान की तो वर्तमान में अपने उच्चतम प्राइस से उसकी कीमत थोड़ी कम चल रही है। 

लेकिन शेयर ग्रोथ करने की राह पर है। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर नहीं करते और जानते हैं Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले जानेंगे Baroda Rayon Corporation Ltd के बारे में जानकारी.

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Baroda Rayon Corporation Ltd Company Details In Hindi

Baroda Rayon Corporation Ltd (BRCL), एक सार्वजनिक कंपनी है। इस कम्पनी को वर्ष 1958 में गायकवाड़ चिनॉय और कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने प्रबंध एजेंटों के रूप में शामिल किया था। साथ ही इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात में स्थित है और गुजरात में ही सूरत शहर में इसका कपड़ा उद्योग भी है।

Baroda Rayon Corporation Ltd मूल रूप से अपने हीरों का ब्जाइंस और वस्त्र व्यवसाय के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह भी है की यह लोकेशन रेलवे स्टेशन, हाईवे, बस स्टेशन और सूरत के प्रवेश-निकास बिंदुओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करती है। 

दोस्तों यह एक स्माल कैप कम्पनी है, जिसे शेयर बाजार में लिस्ट हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इसका टोटल मार्केट कैप है, 668.90 करोड़ रुपए। कम्पनी का मुख्य बिजनेस है फिलामेंट रेयान यार्न, कार्बन डाई सल्फाइड, सल्फ्यूरिक एसिड, निर्जल सोडियम सल्फेट और नायलॉन यार्न बनाने का करोबार।

Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023 in Hindi

दोस्तों मैने आपको पिछले पोस्ट में Gita Renewable Energy Ltd के बारे में विस्तार से बताया था, जिसके बाद टेलीग्राम में मुझे एक Sandeep नामक व्यक्ति ने MSG कर Baroda Rayon Corporation Ltd के बारे में आर्टिकल लिखने को कहा। 

और मैंने आर्टिकल लिख भी दिया जिसे आप लोग पढ़ रहे हैं। 3 जून 2022 को इसके शेयर प्राइस काफी कम थे, उस दिन इसकी कीमत 5.11 रुपए थी परंतु इसके कुछ दिन बाद ही 14 अक्टूबर 2022 को इसकी कीमत 329.05 रुपए प्रति शेयर हो गई। 

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की उस टाइम जिन्होंने इसमें निवेश किया होगा उन्होंने कितना जबरदस्त मुनाफा कमाया होगा। अगर मैं Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023 in Hindi की बात करूं तो इस वर्ष इसकी कीमत 175 रुपए से 185 रुपए तक जा सकता है। 

Read Also: Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2024 in Hindi

जैसा की आपने ऊपर जाना की इसमें अपने निवेशकों को गिनती के कुछ दिनों में ही जबरदस्त रिटर्न दे दिया जिसके चलते एक्सपर्ट्स के साथ साथ कई रिटेल इन्वेस्टर्स की नजर इस स्टॉक पर पढ़ गया। जिसमें से कइयों ने इसमें निवेश किया तो कई चले गए। 

लेकिन यह शेयर यहीं रुकने वाला नहीं था, कुछ दिन बाद इसकी कीमत 253 रुपए के आसपास पहुंच गई, यानी की इसके शेयर प्राइस में काफी गिरावट आई। जिसके बाद 18 नवंबर 2022 को इसकी कीमत सीधा 501.30 रुपए तक पहुंच गया। 

जिसके बाद एक बार फिर इसके निवेशकों ने तगड़ा मुनाफा कमाया। यानी की अगर आपने इस कंपनी में 3 जून को 5 लाख रुपए निवेश किए होते, तो आज 18 नवंबर तक आपके पांच लाख 50 करोड़ रुपए बन गए होते। वहीं अगर आपने इसमें केवल 10 हजार निवेश किए जीते,

तो आपके 10 हजार 10 लाख में बदल गए होते। अगर हम Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इस वर्ष का इसका पहला टारगेट हो सकता है 200 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 215 रुपए।

Read Also: Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2025 in Hindi

बाजार में अस्थिरता के बाजूद इस शेयर ने ताबड़ तोड़ रिटर्न दिया है और लगातार अपर सर्किट भी मार रहा है, जो इशारा है की उस कम्पनी जल्द ही और बड़ा रिटर्न दे सकती है। अगर Baroda Rayon Corporation Ltd को हम Multibagger Penny Stock 

कहे तो उसमें कोई बुराई नहीं होगी, क्योंकि यह कम्पनी काफी अच्छी है, जिसने अपने निवेशकों को Multibagger Return दिया है तथा आगे भी इसी तरह की बंपर रिटर्न देने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। लेकिन यह पूरी तरह से कम्पनी और उसके मैनेजमेंट के ऊपर है।

अगर हम Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 240 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 260 रुपए के करीब। 

Read Also: IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2030 in Hindi

अब वर्ष 2030 के बारे में जानने की बारी आती है। 2030 की बात किया जाए तो 2030 उन निवेशकों के लिए काफी बढ़िया रहेगा जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हेतु कोई अच्छी ही कम्पनी ढूंढ रहे हैं। अगर आप भी लंबे समय के लिए कोई अच्छी कम्पनी ढूंढ रहे हैं,

तो आपको एक बार Baroda Rayon Corporation Ltd के बारे में जरूर जानना चाहिए। आपको जैसा ताबड़ तोड़ रिटर्न चाहिए, यह कम्पनी आपको वैसा ही रिटर्न या उससे भी अधिक रिटर्न 2030 तक दे सकती है। 

अगर हम Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 750 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 850 रुपए के आसपास। 

Read Also: Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹175₹185
2024₹200₹215
2025₹240₹260
2030₹750₹850

Baroda Rayon Corporation Ltd में रिश्क कितना है?

दोस्तों भले वर्तमान समय में यह कंपनी काफी अच्छी नजर आ रही हो लेकिन इसमें भी हमें रिश्क देखने को मिलता है। कम्पनी एक स्मॉल मार्केट कैप वाली कम्पनी है, जिसको मार्केट में कब्जा बनाने हेतु अभी काफी परिश्रम तो करना ही होगा। 

कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है उसमें प्रतियोगी भी काफी मौजूद है, अगर कम्पनी का मैनेजमेंट फ्यूचर में ढीला हो जाता है यानी की मैनेजमेंट ठीक नहीं रहता और बिगड़ जाता है तो कम्पनी के साथ साथ इसके निवेशकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

साथ ही इस कंपनी पर 66.49 करोड़ की आकस्मिक देनदारियां भी है, जो इस कम्पनी की सबसे बड़ी रिश्क है।

Baroda Rayon Corporation का भविष्य कैसा है?

वैसे तो इसका बिजनेस सेटअप काफी बढ़िया है, जिसके फ्यूचर ग्रोथ के भी काफी अधिक चांसेस है। भले ही यह एक छोटी कम्पनी है मगर इसमें काफी दम है, इसका मैनेजमेंट भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। जिसके चलते इसके शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिली है। 

कम्पनी की सबसे अच्छी बात यह है की इसके प्रमोटर्स के पास कंपनी के 67.25 प्रतिशत होल्डिंग्स मौजूद है और बाकी बचा हिस्सा Public और Dll के लिया उपलब्ध है। साथ ही कंपनी ने बीते 3 वर्षों से अपने बिजनेस को काफी अच्छे तरीके से संभाला है, जो इसके ग्रोथ का मुख्य कारण गई। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Baroda Rayon Corporation Ltd में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या Baroda Rayon Corporation Ltd में निवेश करना सही रहेगा?

जी बिलकुल! भविष्य के हिसाब से यह काफी बढ़िया कम्पनी है, इसमें आप निवेश कर सकते हैं।

2. Baroda Rayon Corporation Ltd कम्पनी का मुख्यालय कहां है?

Baroda Rayon Corporation Ltd कम्पनी का मुख्यालय गुजरात, भारत में स्थित है।

Conclusion (Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं यह लेख आपको जरूर पसंद आई होगी। 

साथ ही इससे काफी चीजें सीखने और जानने को भी मिला होगा। दोस्तों मैने आपको कंपनी के बारे में जितना हो सके उतना बताने की कोशिश की है और पोस्ट को सरल शब्दों में ही लिखा है, ताकि आपके समझ में आसानी से आ सके। 

आखिर में दोस्तों आपसे मैं केवल यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट है तो कृपया करके उसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

2/5 - (1 vote)

About The Author

2 thoughts on “Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदें या बेचें”

    1. Bro मैं आपको कॉमेंट बॉक्स में इस बारे में समझा नहीं सकता क्योंकि प्रोसेस थोड़ा लम्बा और टेक्निकल है। इसलिए आप यूट्यूब पर “How I can dematerialise in my demet account?” सर्च करें। आपको आपके प्रोब्लम का सॉल्यूशन मिल जायेगा और अगर इसके अलावा कोई परेशानी हो तो हमसे दोबारा संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top