Best Demat Account in India : नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के इस लेख ने हम आपको सबसे अच्छा ब्रोकर कौन सा है इसके बारे में बताने वाले है। क्योंकि हर एक नए इन्वेस्टर या निवेशक के मन में यही सवाल होता है की सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है,
सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है या शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है आदि। अगर आपके मन में भी ऐसा ही कुछ सवाल है तब तो आपको इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए। अगर हम पहले समय के बात करें तो उस समय शेयर मार्केट में शेयर खरीदने तथा बेचने का प्रोसेस काफी लम्बा और अलग हुआ करता था।
क्योंकि उस समय यह प्रकिया कागजी माध्यम से होता था और इसके कारण यह प्रोसेस काफी लंबा भी हुआ करता था और सुरक्षा के लिहाज से इसमें कागज के फट जाने या गुम हो जाने का डर भी बना रहता था इसलिए यह प्रकिया सुरक्षित नही था।
और उस समय अगर किसी को शेयर मार्केट में निवेश के लिए अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवाना होता था तो उसे डीमैट अकाउंट खोलवाले के लिए भारी रकम भी देना पढ़ता था। क्योंकि उस समय ग्राहकों के पास डिस्काउंट ब्रोकर का कोई विकल्प मौजूद नहीं था।
लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो, भारत में अब सैंकड़ों स्टॉक ब्रोकर मौजूद है। अभी के समय में शेयर खरीदने या बेचने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) की शुरुआत किया गया है और यह काफी सुरक्षित भी होता है। और आप एक ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट बहुत ही आसनी से ओपन करवा सकते है।
वैसे आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Best Demat Account in India के बारे में विस्तार से बताने वाले है। लेकिन उससे पहले बता देते हैं की डीमैट अकाउंट क्या होता है ताकि आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
डीमैट अकाउंट क्या होता है (Demat Account In Hindi)
डीमेट खाते को डिमटेरियलाइज़ (Dematerialisation) भी कहा जाता है। डीमैटरियलाइजेशन खातों निवेशकों द्वारा को पैसा निवेश किया जाता है उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से सुरक्षित रखा जाता है।
जैसे की आपको मालूम ही होगा की आज के समय में शेयर बाजार के लिए डीमैट अकाउंट तो बहुत जरूरी है,इस खाते के बिना कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार से न तो Share Buy कर सकता है, और न ही Share Sell कर सकता है।
इसके अलावा आप इसके माध्यम से शेयर बाजार में डिजिटल रूप से व्यापार भी कर सकते है और डीमैट अकाउंट ओपन करवा के आप लंबी कागजी कारवाही से बच सकते है। आगे हम इस आर्टिकल में माध्यम से Best Demat Account in India के बारे में चर्चा करने वाले है।
और कुछ टॉप सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है इसके बारे में जानेंगे।
डीमैट खातों की श्रेणियां क्या है (Categories of Demat Accounts In Hindi)
दोस्तों एक डीमैट खाता भारत में उपलब्ध खाते – बचत खाता (Savings Account), चालू खाता (Current Account), आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account), सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) एनआरआई खाता (NRI Account) खातों में से एक है।
आप इंडिया में रहकर अपने लिए एक बैंक खाता, एक ऑनलाइन खाता, एक बचता खाता या एक डीमैटरियलाइज्ड या डीमैट खाता खुलवा सकते है। यदि आप शेयर, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और इसी तरह के उपकरण खरीदना चाहते है तो आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना भी जरूरी है।
तो चलिए दोस्तों अब जानते है 2023 में सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है के बारे में। बता दें की डीमैट अकाउंट की तीन श्रेणियां हैं: मूल, नियमित और प्रीमियम।
यह भी पढ़ें : क्या शेयर बाजार एक जुआ है?
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है
अगर आप अपना डीमैट खाता ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है। जिसे हमने नीचे बताया हुआ है –
- मोबाईल नंबर
- ईमेल ID
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक की 6 महीने की स्टेटमेंट
- सफेद कागज पे आपके हस्ताक्षर
अगर ये सभी चीजे आपके पास है तो अब आप अपना डीमैट अकाउंट खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन दोस्तों ध्यान रहे की अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपका डीमेट अकाउंट नहीं खुलेगा।
भारत में डीमैट खाता खोलने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है (Best Demat Accounts In India in Hindi)
यदि बात की जाए सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट की तो अभी के समय में डिस्काउंट ब्रोकर्स के डीमैट अकाउंट सबसे बढ़िया माने जाते है। सबसे बढ़िया डीमैट अकाउंट की लिस्ट Angel One, Upstox, Zerodha Kite, INDmoney, Groww है।
और ये ब्रोकर सस्ते होने के साथ ही सबसे बढ़िया भी माने जाते है। लेकिन इन सभी में से भी सबसे अच्छा कौनसा है, चलिए इसके बारे में बात करते हैं।
सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट की लिस्ट:
- Angel One
- Upstox
- Zerodha Kite
- INDmoney
- Groww etc..
Note: इन सभी का Download Link भी आपको इसी पोस्ट मे मिल जाएगा।
1. एंजल वन (Angel One)
एंजल वन (Angel One) या एंजल ब्रोकिंग (Angel Broking) की शुरुआत 1987 में किया गया था। यह भारत के कई पुरानी ब्रोकिंग कंपनियों में से एक है। यह आपको शेयर मार्केट की जानकारी अपने चार्ट के माध्यम से विस्तार से देता है।
इसको देखकर आप अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट कर सकते हैं। एंजेल वन की सहायता से आप IPOs, म्युचुअल फंड, इक्विटी आदि में आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है। एंजल वन एप के माध्यम से आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट भी खोल सकते है। जी हां दोस्तों, फ्री में।
यह खाता खोलने के बदले आपसे एक रुपए भी चार्ज नहीं करता है। अगर आप इसमें ₹50 हजार से कम का निवेश करते है तो इसमें आपको किसी तरह की कोई AMC शुल्क देना नही पढ़ता। लेकिन अगर आप ₹50 हजार से लेकर 2 लाख तक निवेश करते है तो इसमें आपको ₹100 रुपए + Tax हर वर्ष देना पड़ेगा।
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप Angle One डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन साथ में YA2720ARS इस रेफरल कोड का उपयोग जरूर करे, ताकि आपको एक्स्ट्रा लाभ मिल सके।
विशेषताऐं एवं लाभ :
- यह अपने ग्राहकों को आसानी से पेन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने का सुविधा देता है।
- इसके आप फ्री 100% ऑनलाइन डीमैट खाता खोल सकते है, और इसके प्रोसेस भी काफी सरल और फास्ट है।
- न्यूनतम ब्रोकरेज शुल्क
- प्रत्येक लेन-देन के लिए आपको इसमें बार-बार अपना विवरण देना नही पढ़ता।
- इसका हिंदी संस्करण भी उपलब्ध है।
- इसमें पहले वर्ष के लिए, कोई खाता प्रबंधन hdjaशुल्क नहीं है।
नुकसान :
- कुछ मामलों में, इसमें ग्राहक सेवा उतनी अच्छी नहीं होती जितनी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Angel One क्या है और इसमें अकाउंट कैसे बनाए?
2. Upstox (अपस्टॉक्स)
Upstox सबसे अच्छा Discount Brokerage में से एक है। इसकी मदद से आप उच्च ब्रोकरेज फीस से बच सकते है। Upstox Demat Account आपको डिजिटल अकाउंट की मदद से शेयर, म्यूचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड, फ्यूचर्स और बहुत कुछ में ट्रेड करने की सुविधा देता है।
इसके आलावा इसमें म्यूचूअल फंड और IPO मे निवेश करने पर कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगता।
सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है के लिए में हमने Upstox को दूसरे नंबर पर रखा है। क्यूंमी इस ब्रोकर एप के जरिए आप फ्री में आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
बता दें की Upstox के ऐप और वेबसाइट एडवांस टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है, जिससे User के Data चोरी होने का कोई डर भी नहीं है।
विशेषताऐं एवं लाभ :
- अपस्टॉक्स के 50 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं।
- यह ब्रोकरेज एप आपको ऑनलाइन पेपरलेस अकाउंट ओपन करने का सुविधा देता है।
- शुरुआती 30 दिनो में जीरो ब्रोकरेज की सुविधा।
- डिलीवरी के सौदों पर कोई भी ब्रोकरेज शुल्क नहीं लगता।
- UPI और G Pay से Funds add करने पर कोई शुल्क नहीं लगता।
- अपस्टॉक्स से आप डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते है।
- म्यूचुअल फंड में निवेश करने के कोई कमीशन नही लगता।
- इससे आप अकाउंट तीन अलग अलग लोगो के साथ संयुक्त रूप ओपन कर सकते है।
- इसके आलावा आप आपने ट्रेडिंग खाते से stock charting software का उपयोग कर सकते है।
- इसमें इक्विटी डिलिवरी ₹20 यानी 2.5% (whichever is less) लगता है।
नुकसान :
- ट्रेडिंग के व्यस्त समय में सर्वर की समस्या।
यह भी पढ़ें : Upstox क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाए?
3. जिरोधा काईट (Zerodha Kite)
जिरोधा, भारत में सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है। यह आपको बाकी ब्रोकर एप सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है से कम ब्रोकरेज चार्ज लेता है। अगर आप इसकी मदद से Delivery Equity और Direct Mutual Fund मे निवेश करते है तो इसमे आपका कोई चार्ज नहीं लगता।
वही Intraday और F&O मे निवेश करने पर 20 रुपए पर ऑर्डर चार्ज लगता है।
लेकिन दोस्तों अगर आप जीरोधा में अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको ₹200 Pay करना होगा। यदि आप इससे उच्च व्यापार करते है तो यह आपको अन्य स्टॉक ब्रोकर की तुलना में 90% तक बचा सकता है।
जिरोधा के बारे में एक बात और अच्छी है की इसके NSE और BSE में इक्विटी डिलीवरी निवेश करने पर कोई चार्ज भी। दोस्तों यह ब्रोकर एप अपने Better Services और Reliability के कारण काफी सारा अवार्ड जीत चुका है।
जिरोधा ने अपने Users को काफी सारे सुविधा उपलब्ध कराया है और यह अपने हर प्लेटफार्म पर अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाता है। जैसे:
Zerodha Kite 3.0
Investors और Traders के लिए जिरोधा ने Simple Interface के साथ Advanced Chart, Multiple Option उपलब्ध करवाने के लिए इस प्लेटफार्म को लांच किया है।
Zerodha Coin
जिरोधा ने Mutual Fund, Govt. Bond, Sovereign Bond में निवेश के लिए इस प्लेटफार्म को लॉन्च किया है।
Zerodha App
दोस्तों अगर आप जिरोधा की वेबसाइट की सारी Services बिना इसके वेबसाइट में जाकर प्राप्त करना चाहते है तो आप Zerodha App का प्रयोग कर सकते है।
विशेषताऐं एवं लाभ:
- जिरोधा की सबसे अच्छी विशेषता यह है की यह मुफ्त स्टॉक डिलीवरी प्रदान करता है और यह भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर है |
- जिरोधा में 1 करोड़ से अधिक लोगो ने अपना डीमैट अकाउंट खोला है।
- दोस्तों ज़ेरोधा टेक्नोलॉजी में भारी निवेश करता है। जिसके कारण यह एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान करता है।
- ज़ेरोधा से आप एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं, इसके साथ म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश भी कर सकते हैं।
- इसमें आपको Advance Charts & Analysis देखने को मिलेगा।
- इससे आप खुद का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते है।
- जिरोधा में आपको अच्छी चार्ट ने साथ एक Kite ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और एक सुंदर User interface देखने को मिलेगा।
नुकसान:
- ₹200 खाता खोलने का शुल्क।
4. आइएनडीमनी (INDmoney)
Best Demate Account in India in Hindi : INDMoney App एक Investment App है, जो आपको Stock Market, Mutual Fund, Crypto, Real Estate, Fixed Deposits आदि में सीधे US Stock में निवेश करने की सुविधा देता है।
आइएनडीमनी में आप निवेश करने के आलावा पुराने किसी निवेश को Track भी कर सकते है। इस एप को बनाने का मुख्य मकसद सभी इनवेस्टमेंट को एक एप से मैनेज करना और US Stock में डायरेक्ट निवेश करना ही है।
दोस्तों यह ब्रोकरेज एप में पूरी तरह सेफ होने के साथ-साथ काम चार्जेस में लेता है या ना के बराबर लेता है। इसके आलावा इस एप की एक और खास बात यह है की, जब आप इसमें पहली बार अकाउंट ओपन करते है तो इसमें आपको फ्री में ₹750 तक का स्टॉक मिलता है।
और इसके साथ कुछ रूपये का कई बोनस भी देता है। इसलिए दोस्तों आपको इस ब्रोकरेज एप का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
विशेषताऐं एवं लाभ:
- INDmoney आपको जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट Provide करता है।
- इस ब्रोकरेज एप में कोई भी Forex Conversion Charges नहीं लगता है।
- इसके आलावा INDmoney के खाते में ज्यादा समय तक जमा राशि पर 5-7% तक का इन्ट्रेस्ट भी आपको मिलता है।
- INDmoney में आपको एक Wealth Management Account का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। जिससे आप US Stocks Market में Trading कर सकते है।
- यह आपको स्टॉक्स एनालिसिस करने का भी सुविधा देता है, जिसमे कम्पनी के NET & EPS, PE Ratio, Profit, Stock Moments, Valuation Analysis शामिल है।
- INDmoney आपको direct plan mutual fund में बिना किसी कमीसन के निवेश करने में हेल्प करता है।
- दोस्तों INDmoney आपको प्रीमियर सर्विस भी प्रोवाइड करता है। जिसके माध्यम से आप पर्सनल फाइनेंसियल प्लानिंग, मनी मैनेजमेंट, लाइफ़ और हेल्थ इन्सुरेंस के साथ-साथ टैक्स प्लानिंग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : INDmoney App क्या है, मुफ्त में मिलेगा Apple कंपनी का Share
5. ग्रो (Groww)
सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है, इस ब्रोकर ऐप में आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है। साथ ही Groww इंडिया का सबसे लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर है। आप इस ब्रोकर एप्लीकेशन कर मदद से स्टॉक, म्यूचूअल फंड, बॉन्ड और IPO जैसे ऐसेट मे निवेश कर सकते है।
दोस्तों Groww को भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डीमैट अकाउंट माना जाता है। पहले यह केवल म्यूचुअल फंड में निवेश का ऑफर करता था, लेकिन 2020 के बाद डीमैट एकाउंट का ऑफर करने लग गया। इस एप में अभी 30 मिलियन से भी अधिक लोग रजिस्टर्ड है।
विशेषताऐं एवं लाभ:
- सरल डिजाइन और साफ इंटरफेस के साथ आसान ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा।
- किसी भी Product में Invest करते समय शामिल Fees और Charges के बारे में क्लियर जानकारी।
- Zero Fixed चार्ज तथा Zero Hidden चार्ज
- Groww आपको Regular Fund को Direct Funds में बदलने का सुविधा देता है।
- Real समय में अपने निवेश को Track
- Groww ऐप में आप कम पैसे से ही इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते है।
- 24/7 customer support
- इस माना जाता है की, ग्रो ऐप निवेश के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें : Groww App क्या है और कैसे Use करे
6. पेटीएम मनी (Paytm Money)
दोस्तों सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौनसा है के लिस्ट में 6वें स्थान पर हमने पेटीएम मनी को रखा है। पेटीएम मनी को पेटीएम द्वारा साल 2019 में शुरू किया गया था। यह भी एक डिस्काउंट ब्रोकर है, आप इसी मदद से कम ब्रोकरेज में स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते है।
दोस्तों आप इस App के जरिए घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही Stocks, म्यूचुअल फंड, NPS, IPO, आदि में निवेश करके पैसा कमा सकते है। दोस्तों अब पेटीएम मनी मार्केट में इक्विटी कैश इक्विटी एफएंडओ (F&O) और मुद्रा एफएंडओ(F&O) में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 10 रुपए का सबसे कम फ्लैट शुल्क देता है।
पेटीएम एप से Fund Transfer और Withdraw करना बहुत ही आसान है। Paytm Money का Interface काफी ज्यादा Neat And Clean है, और इसे कोई ने यूजर आसानी से समझ सकता है।
पेटीएम मनी में अन्य सभी डिस्काउंट ब्रोकर से कम ब्रोकरेज शुल्क लगता है। अन्य सभी डिस्काउंट ब्रोकर पर ज्यादातर ₹20 आधिकतम है जबकि इसमें ₹10 अधिकतम है।
विशेषताऐं एवं लाभ :
- पेटीएम मनी में अधिकतम ₹10 ब्रोकरेज चार्ज लगता है।
- इससे कोई भी आसानी से Deposit और Withdraw कर सकता है।
- पेटीएम मनी Paytm के द्वारा Secure ब्रोकरेज ऐप है।
- पेटीएम मनी में कागज रहित अकाउंट खोलने की प्रकिया उपलब्ध है।
- अन्य शेयर ब्रोकर की तुलना में, पेटीएम अन्य स्टॉक ब्रोकर की तरह ₹200 की तुलना में ₹0 का डीमैट एएमसी(AMC) देता है।
- 0 रुपए डिलीवरी चार्ज।
नुकसान:
- 30 रुपये प्रति माह प्लेटफॉर्म शुल्क।
- इसमें कमोडिटी और करेंसी ट्रेडिंग विकल्प उपलब्ध नहीं हैं।
7. 5 पैसा डिमैट खाता (5Paisa Demat Account)
5Paisa इंडिया में टॉप 10 डीमैट खातों में से एक है। इससे आप फ्री में अपना डीमैट खाता खोल सकता है। इसमें प्रति ट्रेड में ब्रोकरेज चार्ज ₹10 के हिसाब से लिया जाता है। इस ब्रोकरेज एप में आप चाहे कुछ हजारों का या करोड़ों का ट्रेडिंग करें आपको केवल ₹10 के हिसाब से ब्रोकरेज शुल्क देना होता है।
दोस्तों आप इसमें ₹999 प्रति माह अल्ट्रा ट्रेडर पैक (ultra trader pack) और ₹499 प्रति माह पावर इन्वेस्टर पैक (power investor pack) प्रति माह में खरीद सकते है। 5 पैसा बिना इन ऑर्डर पैक के ₹20 प्रति ऑर्डर का एक फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क लेता है।
5 पैसा से अगर आप शेयर खरीदते है तो आपको ₹20 ब्रोकरेज चार्ज लगता है, जबकि म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगता। इसमें अगर आपका निवेश रकम ₹50 हजार से कम है तो आपको कोई भी DP चार्ज यानी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट चार्ज देना नही पड़ेगा।
लेकिन अगर आपका निवेश रकम ₹50 हजार से लेकर ₹2 लाख तक का है तो इसमें आपको ₹8 प्रति माह DP चार्ज देना पड़ सकता है। लेकिन वहीं अगर आपने ₹2 लाख से अधिक का निवेश किया है, तो आपको ₹25 रुपए AMC यानि Account Maintenance Charge लगता है।
दोस्तों इनके पास भी जिरोधा की तरह अलग-अलग डिवाइस के लिए ट्रेडिंग टर्मिनल उपलब्ध हैं –
5paisa Mobile App
यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है इसमें आप अपने स्मार्टफोन से ट्रेडिंग कर सकते है। इसमें आपको अच्छे यूजर इंटरफ़ेस और क्वालिटी के साथ आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
5paisa Trader Station Web
यह 5paisa का ऑनलाइन वेब ट्रेडिंग टर्मिनल है। यह आपको अपने कंप्यूटर से ट्रेडिंग, चार्ट एनालिसिस, पोर्टफोलियो और होल्डिंग चेक करने जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकता हैं।
5paisa Exe Trader Terminal
यह 5paisa के हाई वॉल्यूम पर आधारित एप्लीकेशन हैं। यह ग्राहक को चार्ट और Price updating का एक नया अनुभव देती हैं।
विशेषताऐं एवं लाभ:
- 5 पैसा आपको पेपरलेस 5 मिनट में अकाउंट ओपन की सुविधा प्रदान करता है।
- 5 पैसा से म्यूचुअल फंड के निवेश पीए कोई कमीशन नहीं लगता।
- इसके आप खाता तीन अन्य लोगो ने साथ संयुक्त रूप से खोल सकते है।
- इसके आपको अलग-अलग ट्रेडिंग प्लान देखने को मिलेगा।
- 5 पैसा, UPI और IMPS के माध्यम से Funds add करने पर कोई शुल्क नही लेता।
- शेयर मार्केट सीखने के लिए फ्री में FinSchool Platform हैं।
- 5paisa में ब्रोकरेज चार्जेस Low हैं |
नुकसान:
- ट्रेडिंग के व्यस्त समय में सर्वर की समस्या।
यह भी पढ़ें : क्या Trading करना चाहिए?
8. मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)
मोतीलाल ओसवाल डीमैट खाता की शुरुआत 1987 में किया गया था, और अब इसे शुरू किए हुए लगभग 36 साल हो गए है। जिससे करना इसके काफी अनुभवी Investor और Trader देखने को मिलते है। मोतीलाल ओसवाल Investors और Traders के लिए एक बढ़िया Trading App है।
इस ब्रोकर एप की मार्केट एनालिसिस रिपोर्ट नए ट्रेडर के लाए काफी लाभदायक और हेल्पफुल होता है। अगर आपको लॉन्ग टर्म टक निवेश करना है तथा शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म तक पैसा कमाना है तब आप मोतीलाल ओसवाल डीमैट खाता ओपन करवा सकते ही।
मोतीलाल ओसवाल में लगभग 29 लाख से भी अधिक रजिस्टर्ड कस्टमर है।
विशेषताऐं एवं लाभ :
- मोतीलाल ओसवाल में खाता ओपन करने की प्रकिया काफी सरल है
- पर्सनल एडवाइजर
- निवेश के लिए बहुत सारी Assets की उपलब्धता।
- केवल एक क्लिक से निवेश करने की सुविधा
- एक मुक्त सलाहकार
- इसमें प्रति लेनदेन इक्विटी डिलीवरी के लिए 0.20% चार्ज लगता है।
- इसमें आपको 2 इन 1 खाते देखने को मिलते है।
नुकसान :
- 3 in 1 खातों का उपलब्ध न होना
- यह उतना अच्छा डिस्काउंट ब्रोकर नही है।
9. शेयरखान (Sharekhan)
शेयर खान एक ऐसा ब्रोकर है जो ट्रेडिंग, प्रबंधन, अनुसंधान, पोर्टफोलियो, म्यूचुअल फंड आज निवेशक को निवेश करने की शिक्षा देता है। वर्तमान में शेयरखान 600+ शहरों में 3500+ शेयर दुकानों द्वारा 25 लाख से अधिक ग्राहक सेवा कर रहा हैं।
विशेषताऐं एवं लाभ:
- आपको शेयरखान में मार्केट के रुझान को समझने के लिए वीडियो आज ऑडियो देखने को मिल जाता है।
- यहां आपको सीखने के लिए बहुत सारे उपकरण मिलते है।
- पोर्टफोलियो प्रबंधन के लिए सेवाएं।
- यह आपको स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, विदेशी मुद्रा, वायदा और विकल्पों का व्यापार करने की अनुमति देता है।
- आपको अपने पसंदीदा शेयरों की कीमत के बारे में सूचित करता रहता है।
- कोई न्यूनतम जमा की आवश्यकता नहीं है।
- शेयरखान में ग्राहक सेवा 24/7 उपलब्ध है।
नुकसान:
- लेकिन शेरखान में खाता खोलने की प्रकिया काफी लंबा होता है।
यह भी पढ़ें : निफ्टी में कौन-कौन सी कंपनी है?
10. आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा ICICI direct ब्रोकर है। यह सभी तरह के फूल सर्विस ब्रोकर की तरह सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इसके आलावा यहां आपको मोबाइल कॉल (For Support & Suggestions) की सहायता से अच्छे से समझाया जाता है |
दोस्तों ICICIdirect ने हाल ही में ICICI Market App को लॉन्च किया है, जिसमे आप शेयर मार्केट पर Trading और Investment कर सकते हैं। इसमें आप फ्री के ही अपना डीमैट खाता ओपन कर सकते है। ICICIdirect Market में फ्यूचर ट्रेडिंग करने पर ब्रोकरेज चार्ज ₹0,
वहीं अगर आपने Options & Intraday करते है तो आपको ₹20 ब्रोकरेज चार्ज लगता है, और Currency & Commodity मे ₹20 पर ऑर्डर पे लगता है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट अपने 50 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकर में से एक है। आप आईसीआईसीआई डायरेक्ट डीमैट अकाउंट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों इन्वेस्ट कर सकते है। आपको इसमें इक्विटी से लेकर म्यूचुअल फंड और फ्रैक्शनल शेयरों तक कई तरह के ट्रेडिंग विकल्प देखने को मिलेगा।
हालाकि, यहां एक ही स्क्रीन पर इतने सारे ऑप्शन देखने को मिलते जो beginners के लिए थोड़ा कन्फ्यूशन दायक हो सकता है। अगर आपका ICICI Bank में Account है, तो आपको काफी ज्यादा सुविधाएं भी प्राप्त हो सकता है।
विशेषताऐं एवं लाभ:
- आईसीआईसीआई का व्यापार इक्विटी, म्यूचुअल फंड, मुद्राएं, आईपीओ, कमोडिटीज, बहुत अच्छा है।
- सीखने के लाए अधिक सामग्री।
- इसके एक 3-इन-1 खाता की सुविधा मिलती है जो बैंकिंग, ट्रेडिंग और डीमैट को जोड़ता है
- कोई न्यूनतम शेष राशि की जरूरत नही
- इससे आप वैश्विक शेयरों में निवेश कर सकते है।
- ICICI Account वालों के लिए आसानी
- इसके Multiple Services उपलब्ध है।
नुकसान:
- छोटे निवेशकों के लिए ब्रोकरेज शुल्क अधिक हो सकता है।
इसके आलावा, इसी तरह के अलग-अलग बैंक के डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा सभी बैंक उपलब्ध कराते है, जैसे कि HDFC, SBI, Kotak Mahindra, आदि। आप इनका प्रयोग भी कर सकते है।
11. चॉइस (Choice)
Best Demat Account in India : भारत में चॉइस ने 2010 में एक स्टॉक ब्रोकर के रूप में अपने काम को शुरु किया था। और वर्तमान में सक्रिय ग्राहकों की संख्या के आधार पर अच्छे 16 ब्रोकरों में से एक है। 5 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ, चॉइस पूर्ण सेवा श्रेणी में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टॉक ब्रोकर है।
आप चॉइस के साथ मिलकर निःशुल्क डीमैट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टमेंट का सफर शुरू कर सकते है। चॉइस एक फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर होने से अपने ग्राहकों को इन्वेस्टमेंट में हेल्प करता हैं। इसमें आपको उन्नत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म चॉइस फिनएक्स (पूर्व में जिफी),
एक व्यापक स्क्रिप पेज, उन्नत चार्टिंग, बिल्ट-इन रिसर्च, सरल खरीद और बिक्री,इसके आलावा यह और काई प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध कराता है। चॉइस में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए न्यूनतम कीमत 0.02% है, जो डिस्काउंट ब्रोकर्स से 33% कम है,
और डिलीवरी फीस 0.2% की दर से सबसे कम डीपी फीस रुपये के साथ है। चॉइस के साथ जुड़ने की आगे कुछ फायदे –
विशेषताऐं एवं लाभ:
- सभी निवेशों के लिए एक खाता
- निःशुल्क डीमैट खाता ओपन कर सकते है
- सबसे कम डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट शुल्क (केवल रु. 10)
- चॉइस से आप सरकारी सिक्योरिटीज, बॉन्ड और कॉर्पोरेट एफडी में निवेश कर सकते है।
- सबसे अच्छा लाभ तो, यह SEBI द्वारा विनियमित है।
- इसकी 80+ स्थानीय शाखाएं है।
- स्क्वेयर ऑफ ट्रेड पर कोई चार्ज नहीं
- पहले वर्ष के लिए कोई AMC शुल्क नहीं लगता
नुकसान:
- 3 इन 1 अकाउंट खोल नही सकते।
यह भी पढ़ें : Option Trading Strategies PDF Hindi में कैसे Download करें
अपना डीमैट खाता चुनने का आसान तरीका (Easy Way to Choose Your a Demat Account in Hindi)
दोस्तों अब आप लोगो ने तो सबसे अच्छे डीमैट अकाउंट के बारे में जान ही डाला होगा। लेकिन अब यहां सवाल आता है की मेरे लिए सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है। क्योंकि आपको डीमैट खाता अपने अनुसार खोलना चाहिए।
अगर आप भी अपना डीमैट खाता खोलना चाहते है तब तक आपको नीचे स्टेप को अच्छे से फॉलो करना चाहिए, क्योंकि हमने नीचे डीमैट खाता चुनने के आसान तरीका बताया हुआ है –
- अपने लिए सही डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउजर को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको select.finology.in वेबसाइट में चले जाना है।
- आप इसके मदद से सही ब्रोकर का चयन कर सकते है।
- इसके बाद आपको Broker वाले प्लेलिस्ट में जाकर Find My Broker पर पर क्लिक करना है
- अब आपको Start Wizard Now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको 4 स्टेप पूरे करना होगा जिसके बाद आपको अपना सही ब्रोकर पता लग जायेगा।
- इन स्टेप के आपको 5 से 6 सवाल किए जायेगे जिसका जवाब आपको अपने अनुसार और सही से देना है। उसके बाद आपको नेस्ट बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको इसके जरिए कुछ ब्रोकर Suggest किए जाएंगे।
- इसने से आप अपने अनुसार किसी भी का चयन कर सकते है।
- इसके आलावा आपको नीचे में Compare Broker Above का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके जरिए से आप पता लगा सकते है की कौन सा ब्रोकर जिसमे अच्छा है और सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है।
तो दोस्तों आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने लिए सही ब्रोकर का पता लगा सकते है। और यह पूरी प्रकिया 30 सेकंड में होने वाली है। लेकिन आपको इसमे पूछे सवालों का जवाब सही सही देना है, जिससे की आपके लिए यह अच्छे ब्रोकर का चयन कर सके।
ट्रेडिंग खाता और डीमैट खाता में क्या अंतर है (What is the difference between a trading Account and a demat account?)
दोस्तों आपने सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है, इसके बारे में जाने ही किया है। तो चलिए अब ट्रेडिंग खाता और डीमैट खाता में क्या अंतर है? इसके बारे में जान लेते है। आइए समझते हैं कि उनका व्यक्तिगत रूप से क्या मतलब है।
पहले बात करें तो डीमैट खाते की तो इसका इसका फुल फॉर्म डीमैटरियलाइज्ड अकाउंट (dematerialized Account) होता है।
अगर आपके पास डीमैट खाता है तो वह आपको इलेक्ट्रॉनिक रूप से शेयर बाजार में खरीदे गए शेयर, डिबेंचर, बांड, ईटीएफ जैसे वित्तीय उत्पादों को स्टोर करने की अनुमति प्रदान करता है। सरल शब्दों में, एक डीमैट अकाउंट बैंक लॉकर की तरह काम करता है, की आपके शेयरों को अच्छे तरीके से संग्रहीत करके रखता है।
ट्रेडिंग खाते के बात करें तो हैं, आपको शेयर बाजार में सूचीबद्ध शेयर, आईटीएफ और अन्य वित्तीय साधनों को खरीदने और बेचने में मदद करता है।
जब आप किसी ब्रोकर से मिलकर ट्रेंड खाता ओपन करते है तो आपको एक ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर प्रदान किया जाता है। जिसके जरिए आप शेयर मार्केट में स्टॉक खरीद और बेच सकते है, या ब्रोकर के साथ काल करके भी शेयर खरीद या बेच सकते है।
यह भी पढ़ें : Nifty 50 क्या है और यह कैसे काम करता है?
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या व्यक्ति एक से जादा डीमैट अकाउंट खोल सकता है?
Ans. जी हां, हर एक व्यक्ति एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट ओपन कर सकता है। लेकिन उसे अलग अलग ब्रोकर प्लेटफार्म से अकाउंट खोलना होगा। जिसे की एक अकाउंट Angle One मे और दूसरा Upstox और तीसरा किसी और कंपनी खोल सकते है।
2. क्या हम फ्री मे डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
Ans. हां बिलकुल, Groww, Upstox, 5Paisa, Angel One जैसे ब्रोकर एप के जरिए कोई भी फ्री में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकता है।
3. कौन सा ट्रेडिंग ऐप कम चार्ज करता है?
सबसे अच्छे और लोकप्रिय ब्रोकरों में ज़ेरोधा, 5पैसा, एंजल वन, और अपस्टॉक्स शामिल हैं। ज़ेरोधा और अपस्टॉक्स सहित अधिकांश डिस्काउंट ब्रोकर एप में आप मुक्त इक्विटी डिलीवरी कर सकते है।
Conclusion (Best Demat Account in India)
आज के इस पोस्ट में आपने जाना, Best Demat Account in India in Hindi के बारे में विस्तार से। उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और अब आप सोच समझ कर सही ब्रोकर का चयन करके अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा पाएंगे।
अगर आपको Demat Account से जुड़ी कोई और जानकारी प्राप्त करना है तो हमे कमेंट करके बता सकते है। हम आपको रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे और इस पोस्ट को 5 रेटिंग जरूर दें और ऐसी जानकारी और पाने के लिए आप हमारे साथ व्हाटशैप और टेलीग्राम पर जुड़ सकते है।
दोस्तों, आप अपनी आवश्यकताओं और सुविधानुसार ऊपर दिए गए चारों डीमैट एकाउंट्स में से कोई एक को चुन सकते हैं। यह सभी भारत के सबसे सस्ते ब्रोकर हैं जो सभी अच्छे फ़ीचर्स और सुविधाओं के साथ उपलब्ध करवाए गए है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें ताकि वे भी Best Demat Account in India in Hindi के बारे में जान सके।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- कैसे पता करें की कल Nifty बढ़ेगा या घटेगा
- कॉल और पुट ऑप्शन क्या है और इन्हें कब खरीदना और बेचना चाहिए?
- ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?
- ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम
- Option Chain Analysis in Hindi – ऑप्शन चैन क्या होता है?
- ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करे?