SIP के लिए सबसे बढ़िया मिड कैप फंड्स, इनसे कर सकते है निवेश की शुरुआत

SIP के लिए सबसे बढ़िया मिड कैप फंड्स, इनसे कर सकते है निवेश की शुरुआत

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक आज नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टुकल की मदद से SIP के लिए सबसे अच्छा मिडकैप फंड के बारे में बताने वाले है। दोस्तों अभी के समय में लगभग सभी शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल पर ट्रेंड कर रहे हैं। और आने वाले समय और भविष्य ने मिडकैप काफी ज्यादा कमाई कराने वाले है। एक्सपर्टों के मुताबिक अभी लार्जकैप के मुकाबले स्मालकैप और मिडकैप आने वाले समय में काफी अच्छे कारोबार करने वाले है। अगर आप भी एसआईपी निवेश करना चाहते है, तो आज हम आपको 5 ऐसे सबसे अच्छे मिडकैप फंड के बारे में बताने वाले है, जो आपको तगड़ा रिटर्न देगा।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

5 सालों के लिए 16 फ़ीसदी का रिटर्न

दोस्तों AMFI के वेबसाइट में एक रिपोर्ट जारी किया गया, जिसमे भविष्य के लाए टॉप 5 मिडकैप फंड के बारे में बात किया गया हैं। जिसमें अगर आप एक साल निवेश करते है, तब आपको 18-21% तक तक रिटर्न मिलेगा। दोस्तों यह जानकारी 30 जून को दिया गया था, इसमें से सबसे ज्यादा रिटर्न Quant Mid Cap Fund ने दिया है, कैटेगरी का 5 सालों का औसतन रिटर्न 16 फ़ीसदी के करीब रहा है।

Top 5 Mid Cap Mutual Fund

  • Motilal Oswal Mid-Cap Fund
  • PGIM India Mid Cap opportunity Fund
  • SBI Magnum MidCap Fund
  • Nippon India Growth Fund
  • Quant Mid Cap Fund

Read Realated Articles:

₹5000 से बना 5.75 लाख

दोस्तों अगर हम इन्ही में से एक फंड यानी Quant Mid Cap Fund की बात करें तो, इसने काफी अच्छी रिटर्न दिए है, इस फंड ने अपने निवेशकों को सालना आधार पर 26 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। अगर आप इस एसआईपी पर 5 साल तक निवेश शुरूकर देते है, तब आपको हर महीने ₹5000 एसआईपी में जमा करना होगा, इस तरह आपका कुल निवेश ₹300000 होगा और आपको रिटर्न के रूप में 5.75 लाख मिलेंगे।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top