Hello Friends, आपका मेरे इस ब्लॉग पर स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन कौन से है अगर इसके बारे में आपको भी जानना है, तो कृपया इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। मैं इस लेख में आपको 10 बेहतरीन स्टॉक्स के बारे में बताऊंगा।
जिनमें आप चाहे तो निवेश कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले मैं अपना Introduction करा दूं की, मैं हूं Tushar Chaturvedi आपका दोस्त, आपका भाई और मैं आज आपको कई बेहतरीन स्टॉक्स के बारे में बताऊंगा, जो भविष्य में काफी तगड़े रिटर्न दे सकते हैं।
दोस्तों शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है सही कंपनी का चयन करना। कंपनी सही होना चाहिए और भविष्य में उसके बढ़ने के काफी High चांसेस होने चाहिए उसके बाद ही आप शेयर बाजार से पैसे बना सकोगे।
लेकिन अक्सर कई इंवसेटर्स गलत कंपनियों में निवेश कर देते हैं और फिर सिर पकड़ कर रोते हैं। इसलिए मैने यह पोस्ट लिखा जिसमें भविष्य में बढ़ने वाले शेयर के बारे में मैने बताया है। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं की ये कौनसे शेयर्स हैं जो भविष्य में हमे मुनाफा कमा कर दे सकते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
उन शेयर्स के बारे में बताने से पहले आपको मैं यह बता दूं की मैं जिन शेयर्स के बार में आपको बताने वाला हूं वो किन किन Sectors के है। ये शेयर्स Electric Vehicles, Renewable Energy, Technology, Chemical, Steel आदि जैसे सेक्टर के हैं।
जिनमें Tata Group के भी कुछ मजबूर कंपनियां मौजूद है। भविष्य में बढ़ने वाले शेयर्स निम्नलिखित है-
1. Affle (India) Ltd.
हमारा जो पहला स्टॉक है उसका नाम है Affle (India) Ltd. यह शेयर काफी बढ़िया रिटर्न दे सकता है भविष्य में। आप भी वर्तमान स्थिति में यह देख रहे होंगे की जैसे जैसे इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रहे है, वैसे ही विज्ञापन में भी ज्यादातर कंपनीयाँ इन्वेस्ट कर रही है।
कम्पनियों द्वारा अब डिजिटल मोबाइल विज्ञापन को ही सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसी तरह की विज्ञापन के द्वारा कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को प्रमोट कर रही है। Affle India एक Artificial Intelligence और Machine Learning सेक्टर की कंपनी हैं।
Affle India इन अपडेटेड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा से ज्यादा निवेश करते हुए नजर आ रही है। कंपनी का असर भी देखने को मिल रहा है, वर्तमान में भारत की डिजिटल मोबाइल विज्ञापन सेगमेंट में यह धीरे धीरे अपने बेहतर टेक्नोलॉजी और बेहतर सर्विस की मदद से एक मजबूत और बड़े मार्किट शेयर पर अपना कब्ज़ा करने में कामयाब होता हुआ दिख रहा है।
आनेवाले सालों में भी यह उम्मीद है की कंपनी वर्तमान में अपने बिजनेस को फैलाने में जिस तरह के कदम उठा रही है वैसे ही कदम आगे भी उठाते रहे। कंपनी अपने सर्विस को और भी बेहतर बनाने के लिए Artificial Intelligence और Machine Learning जैसी नई तकनीकियों पर ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट कर रही है।
इससे यह उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी के बिज़नस की रफ़्तार बहुत ही तेजी के साथ भविष्य में भागता हुआ नजर आ सकता है। Affle India जिस तरह से पुरे Sector की बढ़ती ग्रोथ में अपना पकड़ बनाने के लिए उसी हिसाब से अपने बिज़नस में काम कर रही है।
इससे इसका बिज़नस भी अच्छी ग्रोथ के साथ लम्बे समय में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देने और कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता है।
Read Also: ₹1 से कम कीमत वाले कर्ज मुक्त शेयर
2. Happiest Minds Technologies Ltd.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों को देखे तो इसमें कोई भी शक नहीं है की आनेवाला दिनों में IT Sector का ही बोलबोला रहनेवाला है, जिसके कारण 2030 तक इस सेक्टर की तेजी से बढ़ोतरी दिखाने वाली कंपनी Happiest Minds बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है।
वर्तमान में भी यह कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और IT सेक्टर में यह अपने बिज़नस की पोर्टफोलियो को अलग अलग Category में अच्छी तरह Diversify कर रही है और इसी के साथ ही अपने सभी बिज़नस केटेगरी में लगातर नए अपडेटेड टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी कर रही है।
नई तकनीकी के प्रयोग के कारण इसके बिज़नस को बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए देखा जा रहा है। Happiest Minds अपने कस्टमर्स को अपने साथ लम्बे समय के लिए जुड़े रखने में कामियाब होता हुआ नजर आ रहा है।
यह कंपनी भी लगातर भविष्य की टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotic जैसे तकनीकियों पर भी जोरो से काम करते हुए नजर आ रहा है। जिस वजह से लम्बे समय के लिए इसमें निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह स्टॉक काफी बढ़िया साबित हो सकता है।
3. Tata Motors Limited
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर Tata Motors आता हैं और इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह Tata Group की ही एक कंपनी है जो Vehicle Sector पर फोकस करती है। एक्सपर्स्ट का मानना है की टाटा मोटर्स भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न जरूर देगी।
टाटा मोटर्स ही भारत की वह कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों में इस समय नंबर 1 पोजीशन पर मौजूद है और फ्यूचर में इसका सबसे ज्यादा Focus (ध्यान) इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ही रहेगा। जब से इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करना शुरू किया है तब से इसका स्टॉक काफी भाग चुका है।
क्योंकि अगर हम Top Best Electric Vehicle Stocks in India की बात करें तो भी इसमें टाटा मोटर्स के शेयर का नाम सबसे पहले ही नजर आता है। इस कंपनी के सफल होने के चांसेस सबसे अधिक है क्योंकि यह टाटा ग्रुप की कंपनी है इसीलिए लोगों को इसके ऊपर लगी भरोसा भी है।
टाटा ग्रुप के पास पहले से ही Tata Power और Tata Capital जैसी कंपनियां है जहां से Tata Motors द्वारा निर्मित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और कैपिटल मिल जाएगी जिससे इसका काम और भी सरल हो जाएगा।
Read Also: कम कीमत वाले टाटा ग्रुप के शेयर्स, जो करेंगे मालामाल
4. Tata Power Limited
Tata Motors के बिजनेस में उछाल आने से Tata Power के Share Price में भी काफी अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की Tata Power पूरी तरह से Tata Motors के उपर निर्भर है।
मार्केट में और भी कई कंपनियां मौजूद है जिन्हें टाटा पावर की जरूरी पड़ेगी। आजकल बच्चा बच्चा यह जानता है कि Electric Vehicle और Renewable Energy का भविष्य कितना उज्जवल है, इस सेक्टर में कार्यरत कंपनियों भविष्य में मकालम होंगे।
केवल इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस सेक्टर को काफी बढ़ावा दे रही है। टाटा पावर कंपनी इन सभी Sector में एक लीडिंग कंपनी के रूप में उभर रही है। जो रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर पावर और ग्रीन एनर्जी पर काफी अधिक फोकस कर रही है और अभी बीते 1 साल में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 14% से ज्यादा के Return दिए हैं।
इसीलिए यदि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की बात करें तो टाटा पावर का नाम जरूर आता है क्योंकि भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढ़ावा दे रही है। जिसमें यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को पावर सप्लाई करने हेतु चार्जिंग स्टेशन लगाने पर फोकस कर रहा है।
5. Borosil Renewables Ltd.
2030 तक अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर्स की लिस्ट में Renewables Energy के Sector की यह दूसरी कंपनी है। पहली कंपनी थी Tata Power, जिसके बारे में मैने अभी थोड़े देर पहले आपको बताया। आपको तो इतना मालूम ही होगा की सरकार द्वारा सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु
कई कदम उठाए जाते है ऐसे में पर्यावरण को ध्यान में रखकर Green Energy पर काम कर रही कंपनी Borosil Renewables का काफी फायदा भविष्य में हो सकता है। यह कंपनी Renewable Energy यानी Green Energy के लिए ही जानी जाती है।
इसके लिए ज्यादातर देश सोलर पॉवर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए नजर आ रहे है। Borosil Renewables Ltd. भारत की सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग में एकमात्रा मोनोपोली कंपनी है। जिसके चलते इसका डिमांड भविष्य में बड़ी तेजी के साथ बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
जिसका पूरा फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में जरुर होगा। Borosil Renewables के सोलर प्रोडक्ट की मांग में तेजी से बर्होतोरी होने के साथ ही एक बड़ी ग्रोथ इसके बिज़नस में भी दिखेगा जिसके चलते इसके शेयर प्राइस में भी काफी वृद्धि देखने को जरूर मिलेगी।
अभी देखें तो सोलर पॉवर का उपयोग शुरुआती पोजीशन पर ही हो रहा है। जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर का इस्तेमाल बढ़ाते जायेंगे, वैसे वैसे ही Borosil Renewables इस सेगमेंट में अच्छा कब्जा बनाते हुए दिखाई देगी। यह कंपनी भवसिष्य में ग्रोथ करने के पूरी क्षमता रखती है।
Read Also: 2024 के 10 सबसे अच्छे एथेनॉल स्टॉक्स
6. Mishtann Foods Ltd.
यह एक स्माल कैप कंपनी है। इसे हम Multibagger Penny Stock भी बोल सकते हैं। कंपनी के भविष्य में बढ़ने के काफी हाई चांसेस है। कंपनी का प्रमुख कार्य गेहूं, तूर-दाल, चावल जैसे तेजी से चलने वाले खाद्य पदार्थों के उत्पादों का निर्माण करना है।
इसके चलन को देखते हुए यह लगता है कि यह कंपनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन जरूर करेगी।। इसके अलावा भी यह कंपनी अनेकों प्रकार के चावल उत्पादों को विभिन्न प्रकार के व्यवसायों जैसे सिग्नेचर, बटन, सफेद सेला, गोल्डन सेला, स्नोफ्लेक बासमती चावल, प्रिस्टिनो, बासमती चावल, पन्ना बासमती चावल, क्रिस्टल बासमती चावल, जैस्पर और स्वर्णपारिवार बासमती चावल भी बेचती है।
Mishtann Foods का IPO 17 अक्टूबर 2016 को BSE पर सूचीबद्ध था। वैसे Mishtann Foods में आपको अच्छा रिटर्न मिलने के संभावनाएं काफी ज्यादा हैं क्योंकि यह FMCG सेक्टर की कंपनी का स्टॉक है, इसके फंडामेंटल प्लस फाइनेंशियल भी काफी अच्छे हैं।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट में यह काफी कारगर शेयर साबित हो सकता है। यह लंबे समय में आपको जरूर अच्छा रिटर्न देगा। लेकिन निवेश करें से पहले एक बार स्वयं ही कंपनी के बारे में और रिसर्च कर लें।
7. Amara Raja Batteries Ltd.
Amara Raja भारत के सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है और इसका Market Capitalisation ₹11,593.04 करोड़ है। जो अन्य बैटरी कंपनियों के मुकाबले सबसे अच्छा मार्केट Market Cap है। इसके पास लगभग ऑल इंडिया ओवर द वर्ल्ड यानी की पूरी दुनिया में लगभग 14 हजार से ज्यादा एंप्लॉय है।
बात करें अगर इसके Sells Growth की, तो 2021 में इस कंपनी ने 38% की काफी अच्छी सेल्स ग्रोथ देखने को मिली थी। जो की काफी अच्छी सेल्स ग्रोथ मानी जाती है। एक्सपर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि Amara Raja Batteries एक अच्छा Multibagger Stock For 2030 है।
आने वाले समय में Electric Vehicle की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने नए प्लान और बैटरी का निर्माण करने में लगा हुआ है। तो भविष्य को देखते हुए आपको Amara Raja कंपनी में थोड़े से लंबे समय तक निवेश करना चाहिए, जो आपको जबरदस्त रिटर्न दे सकता है।
Read Also : सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट
8. Himadri Speciality Chemical Ltd.
सबसे बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट में 8 वें स्थान पर आता है Himadri Speciality Chemical Ltd. यह मेरी पसंदीदा कंपनियों में से एक है। Himadri केमिकल सेक्टर की काफी बढ़िया कंपनी है। लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है की,
Himadri कंपनी द्वारा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैं जिस बैटरी का उपयोग किया जाएगा उन बैटरियों के लिए कंपनी Oil (ऑयल) या हम कह सकते हैं कि केमिकल बनाने का काम करने वाली है। जिसकी भविष्य में बहुत ही ज्यादा डिमांड रहने वाली है।
वर्तमान में इसके शेयर प्राइस भी काफी कम है, यानी की निवेश करने का अच्छा मौका है। इसका मार्केट कैप भी काफी बढ़िया है, यह एक स्मॉल कैप कंपनी में आती है। अगर आप आज इस कम्पनी में निवेश करते हो तो इसकी काफी उम्मीदें है की आगे भविष्य में यह कंपनी आपको बहुत ही जबरदस्त मुमाफा कमाकर दे सकती है।
9. Lloyd Steel Industries Ltd.
Lloyd Steel कम्पनी की शुरुआत 1974 में मुंबई शहर में हुई थी। यह कंपनी दूसरी कंपनियों के लिए Engineering Equipment Manufacturing करने का काम काफी जोरो शोरो से करती है।
यह कम्पनी Marine Sector के लिए Oil & Gas, Process Industries और Power Equipment Design and Manufacturing करने का काम भी करती है। Lloyd Steel की सबसे खास बात यह है की इसे EIL, LRIS, Mecon, BUIS द्वारा अपने Engineering Skills की Service Provide करने का अनुमति मिल गया है।
भारत के अलावा भी इस कम्पनी ने फ्रांस की FMC Technologies के साथ Arms, Marine,Truck, Wagon Loding और इटली के साथ Steering Gears, Fine Sitablizer और भारत में नेवी शीप के साथ Collaboration किया है, जो की इसके बढ़ते भविष्य को दिखाता है।
Read Also: किस कम्पनी के शेयर खरीदे
10. Avenue Supermarts Ltd (DMART)
भारत के शेयर मार्किट की स्ट्रॉन्ग कंपनीयों में से एक Avenue Supermarts Ltd जिसे हम DMART के नाम से भी जानते हैं यह रिटेल बिज़नस सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़नेवाला कंपनी के रूप में दिखाई देता है।
वर्ष 2030 तक भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट देखे तो जिस रफ्तार के साथ भारत की रिटेल बिज़नस सेगमेंट में काफी अच्छा ग्रोथ होता दिखाई दे रहा है इसकी वजह से D’Mart जैसी मजबूत कंपनियों से आने वाले समय में इस ग्रोथ का अच्छी तरह से फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
D’Mart भी फ्यूचर की इसी बढ़ती हुई ग्रोथ के अबसर को ध्यान में रखते हुए लगातर देश के प्रत्येक छोटे बड़े शहरों में अपने स्टोर को बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। जिसकी मदद से कंपनी भविष्य में भारत की रिटेल बिज़नस सेगमेंट की एक काफी बड़ी मार्किट में अपना मजबूत कब्ज़ा बना लेग।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट हिंदी में
SL No. | Share Name | Market Cap. |
1. | Affle (India) Ltd. | ₹15,368.36 Cr. |
2. | Happiest Minds Technologies Ltd. | ₹12,674.59 Cr. |
3. | Tata Motors Limited | ₹2,23,843.45 Cr. |
4. | Tata Power Limited | ₹82,487.69 Cr. |
5. | Borosil Renewables Ltd. | ₹5,432.12 Cr. |
6. | Mishtann Foods Ltd. | ₹1,595 Cr. |
7. | Amara Raja Batteries Ltd. | ₹11,593.04 Cr. |
8. | Himadri Speciality Chemical Ltd. | ₹11,651.96 Cr. |
9. | Lloyd Steel Industries Ltd. | ₹2,536.92 Cr. |
10. | Avenue Supermarts Ltd (DMART) | ₹2,50,070.21 Cr. |
FMCG Sector की कंपनियां भी दे सकती है दमदार रिटर्न
FMCG एक ऐसा सेक्टर है जो को भविष्य में कभी भी खत्म नहीं होगा क्योंकि जब तक हम जीवित रहेंगे तब तक हमें खाने के लिए खाना और कई रोजमर्रा की चीजों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में इस सेक्टर में कार्य कर रही कंपनीयों के भी भविष्य में बढ़ने के काफी हाई चांसेस है।
इसलिए अगर आप भी भविष्य में 2030 के लिए किसी ऐसे सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं जिसकी डिमांड भविष्य में बिलकुल भी खत्म नहीं होगी, तो आप हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी जानी मानी कंपनीयों में निवेश कर सकते हैं।
हिंदुस्तान युनिलीवर के अलावा भी आपको FMCG सेक्टर की कई सारी कंपनियां मिल जायेंगी जैसे- टाटा कंज्यूमर, मैरिको, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डाबर, नेस्ले आदि। आप इन बढ़िया कंपनियों के शेयर को भी आसानी से भविष्य के लिए खरीद सकते हैं।
Read Also : सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर
IT Sector की कंपनियां भी दे सकती है दमदार रिटर्न
अगर हम सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें ज्यादातर कंपनियां IT Sector की ही होती है, जिनमें भी मुख्य रूप से TCS, Infosys, Infoedge, Wipro, L&T infotech जैसी बढ़िया कंपनी शामिल है।
अगर भविष्य यानी 2030 में बढ़ने वाले शेयर की बात करें तो IT सेक्टर का नाम जरूर आता है क्योंकि यही एक ऐसा सेक्टर है जो भविष्य की टेक्नोलॉजी से हमेशा अपडेटेड रहता है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन दोनों ही चीजों की डिमांड भविष्य में काफी अधिक रहेगी।
और ये दोनों ही सेक्टर एक दूसरे के बिना कुछ नहीं है मतलब की एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। इसीलिए आप चाहे तो दोनों ही सेक्टर की कंपनियों पर नजर रख सकते हैं और जब कोई अच्छा कम्पनी मिल जाए तो उसमें पैसा भी लगा सकते हैं।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 में निवेश के नियम
दोस्तों आपको मैने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर के बारे में बता दिया है, अब आप उनमें निवेश भी कर सकते हैं। लेकिन आपको इन शेयरों से तभी अच्छा रिटर्न मिलेगा जब आप इसमें निवेश करने के नियम का पालन करोगे। भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 में निवेश के नियम निम्नलिखित है-
➡️ 1. लंबी अवधि के लिए ही निवेश करें
आप जीतने भी सफल इन्वेस्टर्स को देखेंगे वे यही बोलेंगे की हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें तभी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। उन्होंने भी लंबी अवधि के लिए निवेश किया था तभी आज लाखो करोड़ो रुपए के वे मालिक है।
आपको इन स्टॉक्स में पैसे लगाना है जिसके बाद आपको 2030 के आसपास अपने पैसों को देखना है। आपको खुद यकीन नहीं होगा की आप कैसे इतने करोड़ी रुपए के मालिक बन गए हो। दोस्तों Long Term इन्वेस्टमेंट करके ही आप करोड़पति बन सकते हैं।
Read Also : फंडामेंटल रूप से मजबूत शेयर
➡️ 2. SIP के माध्यम से निरंतर खरीददारी करते रहें
कभी भी किसी निवेशक को एक साथ ज्यादा निवेश नहीं करना चाहिए और अगर निवेश करते भी है तो थोड़े बहुत मुनाफे के लालच में या छोटे मोटे नुकसान / हानि को देखकर घबराना बिल्कुल भी नहीं चाहिए। निवेशकों को पूरी तरह से उस कंपनी की जानकारी लेना चाहिए जिसमें वे निवेश करने वाले हैं।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों के विश्लेषण के आधार पर निवेशक को किसी शेयर को खरीदा चाहिए, जो आने वाले समय में निवेशक को अच्छा खासा रिटर्न देने की क्षमता रखते हो। इसलिए आपको SIP के रूप में शेयर बाजार में निवेश जरूर करना चाहिए।
➡️ 3. हो सके तो शेयर को हमेशा गिरावट में ही खरीदने का प्रयास करें
यह बहुत ही इंपोर्टेंट फैक्टर है। आपको किसी कंपनी के शेयर तब ही लेने हैं जब उसके शेयर प्राइस काफी गिर चुके जो। क्योंकि जब आप शेयर मार्केट भविष्य के लिए निवेश करते है तो आपको शेयर बाजार में गिरावट भी देखने को जरूर मिलता है, जब शेयर मार्केट में गिरावट हो उस समय आपको अपने Portfolio के शेयर में SIP के रूप में और भी शेयर खरीद लेना चहिए।
ऐसे में जब वो शेयर बढ़ेगा तो इससे आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा साथ ही आपके पोर्टफोलिया की ग्रोथ भी काफी जल्दी होगी।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. कौनसे शेयर खरीदना चाहिए?
ऐसा शेयर खरीदना चाहिए जो लगातार अपने प्रॉफिट को बढ़ा रहा हो, उसका ROE भी 10% से ऊपर हो साथ ही सेल्स में लगातार वृद्धि हो और उसकी एक ब्रांड वैल्यू भी काफी अच्छी हो।
2. क्या हम शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं?
जी हां! हम शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन जब हम किसी अच्छी और मजबूत कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करें, तो ही यह मुमकिन है। साथ में SIP भी करते रहना होगा।
Conclusion (भविष्य में बढ़ने वाले शेयर्स कौन-कौन से हैं?)
तो दोस्तों यह था भविष्य में बढ़ने वाले शेयर्स कौन कौन से है की लिस्ट। आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आई होगी साथ ही काफ़ी कुछ नया जानने और सीखने को भी मिला होगा। दोस्तों मैने आपको भविष्य में कौनसे शेयर्स बढ़ेंगे इस बारे में बता दिया है,
अब आप इनमें निवेश कर सकते हैं अपने बजट के हिसाब से। आखिर में आपसे बस यही कहूंगा की यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
लेकिन आपसे मेरी एक विनती भी है की यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करे, ताकि अन्य लोगों को भी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर्स के बारे में पता चल सके। साथ ही इस लेख को रेटिंग देना न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- वारेन बफेट के निवेश के नियम
- Share Market Holiday List 2023 in Hindi
- Best Share Market Books In Hindi
- Best Low Price Shares To Buy In 2024
- 2024 के 10 सबसे अच्छे एथेनॉल स्टॉक्स
Bhai sahab ne hame bahut achi jaankari di hai aapko koti koti dhanyavaad
❤️
Very good selection.
Thanks.
🤗🤗🤗
Thanks a lot for guiding us
😊😊😊
कम से कम कितने शेयर खरीद सकते है और कैसे
शेयर बाजार के जानकारी को बहुत ही सुन्दर और सरल ढंग आपने बताया है 🙏
धन्यवाद ❤️