Adani Group News : अडानी समूह को भारी नुकसान पहुंचाने वाले अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग क बारे में आपने पहले भी सुना होगा। इस बात को अब पूरे 5 महीने हो चुके हैं, तब जाके गौतम अडानी का गुस्सा हिंडेनबर्ग के खिलाफ सबके सामने फूटा है। अडानी ग्रुप के निर्माता गौतम अडानी ने अब हिंडनबर्ग की पोल खोली है।
हिडेनबर्ग को लेकर अदानी ने बड़ा खुलासा किया और उसके मंसूबों पर सवाल भी उठाया है। अडानी ग्रुप ने अभी हाल ही में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी किया है और इसी वक्त गौतम अडानी ने अपने शेयरहोल्डर्स से कहा कि “हिंडनबर्ग ने ने जानबूझ कर मुनाफा कमाने के साजिश से हमारी कंपनी के विरुद्ध गलत और भ्रामक रिपोर्ट जारी की थी।”
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
अडानी का पलटवार
गौतम अडानी का कहना है की कंपनी को बदनाम करने के मकसद से Hiddenburge ने जानबूझ कर ये फेक रिपोर्ट जारी की, ताकि कंपनी का नुकसान हो सके और कंपनी के शेयर लुढ़क कर नीचे गिरने लगे। जिसके बाद वो शेयरों को जानबूझकर नीचे गिराकर अच्छा खासा मुनाफा कमा ले। हिंडनबर्ग द्वारा अपनी सोची समझी साजिश के के के तहत गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट पेश किया,
जबकि यह ऐसा वक्त था, जब समूह इतिहास का सबसे बड़ा FPO लाने की तैयारी में था। हिंडनबर्ग और कुछ नहीं बल्कि इसका असली मकसद कंपनी की प्रतिष्ठा को छती पहुंचाकर उसके शेयरों को गिराना था।
उन्होंने आगे कहा कि पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड होने के बाद भी हमने FPO को वापस लेने का निर्णय लिया है, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हमने इस रिपोर्ट के आने के बाद ही उसका खंडन किया था, लेकिन इसके बौजूद विभिन्न न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कम्पनी के बारे में झूठी अफवाहें और कहानियों फैलाई गई।
Read Related Articles:
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर लिस्ट – अगर इनमें करोगे निवेश तो 2030 तक बन जाओगे करोड़पति
- गौतम अडानी करने वाले है करोड़ो रुपए का निवेश, जानिए पूरी खबर
- इस कंपनी ने एक साल में दिया 2700% तक का रिटर्न, अब देने आ रही है 9 बोनस शेयर
जिसके चलते कंपनी को काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की उस झूठी रिपोर्ट के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई। जिसे हमारे समूह द्वारा कोई भी रेगूलेटरी फेल्योर नहीं मिला। SEBI को अभी रिपोर्ट भी सौंपनी है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।