नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आप लोगो को Yes Bank के बारे में बताने वाले है। अभी इस बैंक को लेकर काफी सारी खबर सामने आ रही है। जिसका असर सोमवार के दिन मार्केट खुलते ही देखने को मिलेगा। वैसे दोस्तों आपको बता दूं कि यस बैंक के अकाउंट होल्डर से अधिक शेयरहोल्डर है, इस तरह का यह पहली कम्पनी है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इसके बारे में विस्तार से जान लेते है-
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
तो दोस्तों भारतीय बैंको में मशहूर बैंक यस बैंक (Yes Bank) को लेकर अभी काफी सारी खबर सामने निकलकर आ रही है। दरअसल कम्पनी ने जानकारी दिया है की वो ₹2500 करोड़ फंड डेट सिक्योरिटीज के जरिए उठाने को मंजूरी दे दिया गया है। इस फंड में NCD (Non Convertible Debentures) और मीडिया टर्म के फंड होने वाले है। यस बैंक के इस रिर्पोट के मुताबिक फंड इंडियन या फॉरेन करेंसी में जुटाया जाएगी।
दोस्तों अगर यस बैंक के तिमाही नतीजों के बारे में बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 के मार्च तिमाही कम्पनी का प्रॉफिट ₹367 करोड़ का हुआ था। और वहीं इस साल के तिमाही नतीजे की बात करें तो इसकी प्रॉफिट गिरकर ₹202 करोड़ में आ पहुंचा है।
दोस्तों यस बैंक के द्वारा NCD के जरिए फंड जुटाने के लाए 18 अगस्त 2023 को AGM (Annual General Meeting) के वोटिंग करने का काम किया जायेगा। तो शायद जा मीटिंग के बाद बैंक को फंड जुटाने में हरा झंडा मिल जाएं।
Read Also:- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050
आज इस शेयर एक भाव ₹15.95 है। दोस्तों यह बैंक कल यानी शुक्रवार को 1.25% की बढ़ता के साथ ₹16 में बंद हुआ हैं। और इसी बेच शेयर का 52 वीक हाई प्राइस ₹24.75 और 52 वीक लो प्राइस ₹12.40 है। वहीं इसने बीते एक में 28.51% तक का रिटर्न दिया है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।