Hello दोस्तों! आपका क्या हाल चाल है। आशा करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे। राधाकिसन दमानी को तो आप जानते ही होंगे, ये भारत के काफी बड़े और सफल इन्वेस्टर्स में से एक है। इनको काफी सारे इन्वेस्टर्स फॉलो करते है।
लेकिन क्या आपको मालूम है की राधाकिसन जी ने एक कम्पनी के शेयर्स बेच दिए है। यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि सिगरेट बनाने वाली भारत की जानी मानी कंपनी VST Industries Limited है। दमानी जी ने इसी कांपने के स्टॉक्स बेच दिए है।
BSE के जरिए किए गए आंकड़ों के अनुसार 2 दिसंबर को एक ब्लॉक डील में, राधाकिसन ने इस कंपनी के 93,000 Equity Shares 3,520प् रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे है। जो 32.73 करोड़ रुपए के लगभग है।
कितना था दमानी का शेयरहोल्डिंग
VST Industries का मार्केट कैप 5,413.32 करोड़ रूपए है। एक वर्षों में इसके शेयर प्राइस में लगभग 11 फीसदी की अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है। 30 सितंबर, 2022 तक, VST Industries में राधाकिशन की Shareholdings 2,51,484 इक्विटी शेयर या 1.63 फीसदी था।
Join Our Telegram Group | Click Here |
कैसे रहे कमाई के आंकड़े
VST ने वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 79.88 करोड़ की तुलना में 92.16 करोड़ रुपये की Profitability के साथ काफी अच्छी ग्रोथ के वृद्धि दर्ज की। जबकि समान अवधि में इसकी रेवेन्यू बढ़कर 439.66 करोड़ रुपये हो गया जो की काफी अच्छी बात है।
जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में इसका रेवेन्यू 360.86 करोड़ रुपये ही था। पिछले महीने, एक रिपोर्ट में, ICICI डायरेक्ट ने वित्त वर्ष 2024 कमाई पर कारोबार का मूल्यांकन किया है और 3,725 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ VST इंडस्ट्रीज पर ‘होल्ड’ की सिफारिश की थी।
दोस्तों आपका क्या कहना है VST Industries के बारे में एक बार हमें Comment में जरूर बताएं। साथ ही अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और Rating देना न भूलें।
Read Also: