BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 | BTTC Price Prediction in Hindi

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

BTTC कीमत भविष्यवाणी : Hello दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में। आशा करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे। आज मैं आपको किसी कंपनी के स्टॉक्स के बारे में नहीं बताऊंगा बल्कि एक Crypto Coin यानी Cryptocurrency के बारे में बताऊंगा।

मैं जिस Crypto की बात कर रहा हूं उसका नाम है BTTC जिसे हम BTT के नाम से भी जानते हैं। आज मैं आपको बताऊंगा BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 in Hindi के बारे में। 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको कई जगह इस कॉइन यानी BTTC के नाम के अलावा BTT भी लिखा हुआ नजर आएगा, बता दें की ये दोनों एक ही है इसलिए Confuse नहीं होना। BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 या BTTC कीमत भविष्यवाणी 2030 को बताने से पहले

मैं आपको इसके बारे में थोड़ा बहुत जानकारी देना चाहता हूं, ताकि आप इस Crypto के बारे में और अच्छे से जान सके और आपको BTTC Price Prediction in Hindi को समझने में कोई भी परेशानी न हो। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं…..

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

BTTC के बारे में जानकारी

आज से कुछ वर्ष पहले यानी वर्ष 2019 के फ़रवरी माह में BTTC (बिटटोरेंट कॉइन) को एक Initial Exchange Offering (IEO) के जरिए लांच किया गया था। उस समय इस कॉइन की लिस्टिंग सबसे पहले Binance Exchange पर किया गया था। 

बता दें की यह कॉइन दुनिया के Cryptocurrency की लिस्ट में फिलहाल 74 वें स्थान पर ट्रेड कर रहा है और इसकी कुल ट्रेडिंग वैल्यू $14,832,335 है। आप इसे INR में भी Convert करके देख सकते हैं, जिससे आपको पता चल जायेगा की यह संख्या कितना अधिक है। 

बता दें की BTTC का पूरा नाम BitTorrent Coin है। इसकी कीमत में अक्सर उतार चढ़ाव होते रहता है। TRON और BitTorrent, Blockchain Technology के मिलन से संभव हो पाया है। इसके परिणामस्वरूप BTTC Network के अब तक करीब 100 Million से भी अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता मौजूद हैं।

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 (BTTC Price Prediction in 2023 INR)

तो दोस्तों अब हम BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 के बारे में आपको बताने वाले हैं लेकिन उससे पहले बता दूं की इस भविष्यवाणी और दूसरों की द्वारा किए गए भविष्यवाणी में अंतर हो सकता है क्योंकि मैं काफी सारे एक्सपर्ट्स और खुद के अनुभव से इस भविष्यवाणी को आपके सामने रखूंगा।

साथ ही यह भी ध्यान रखें की BitTorrent-New का शॉर्ट नाम BTT या BTTC है ओर वहीं पुराने वाले BitTorrent का शॉर्ट नाम BTTOLD है। वर्तमान में ये दोनों अलग अलग क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) है ओर दोनों के प्राइस भी पूरी तरह से अलग अलग हैं। 

अगर हम BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023 की बात करें तो 2023 में ₹0.0000620 हो सकता है और वहीं इसका दूसरा टारगेट ₹0.0000650 हो सकता है।

यह भी पढ़ें : शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2024 (BTT Price Prediction in 2024 INR)

बता दें की यह कॉइन Web 3.0 श्रेणी का कॉइन है। यह कोई Internet के जरिए लोगों को आपस में Files साझा करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। जैस की दोस्तों अगर आप कोई बड़ा Files Download करना चाहते हैं, 

तो आपका Device इसे Internet के माध्यम से कई छोटे छोटे टुकड़ों में बांट देता है जिससे Download करने की रफ्तार में तेजी आती है। वैसे यह कॉइन Fundamentally काफी मजबूत है जिससे इसके फ्यूचर ग्रोथ के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते है। हांलकी अभी इसकी कीमत 1 रुपए तक पहुंचने में बहुत वक्त लगेगा। 

ऐसे में अगर हम BTT Price Prediction in 2024 की बात करें तो साल 2024 भी इसके लिए ठीक ठाक साबित हो सकता है। 2024 का इसका पहला टारगेट 0.0000685 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 0.0000700 रुपए के आसपास नजर आ सकता है। 

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2025 (BitTorrent Coin Price Prediction 2025 in INR)

दोस्तों आप जानते ही हैं की इसकी कीमत अभी के समय में लगी गिर चुकी है,जिला मुख्य कारण है क्रिप्टो मार्केट के बियर सीजन। आपने यह नोटिस जरूरी किया होगा की 2022 की शुरुआती समय से ही लगभग सभी क्रिप्टो कॉइन की कीमतें लगातार गिरते जा रही है।

BTT एक Web 3.0 श्रेणी का कोइन है जिसके चलते इसके फ्यूचर चांसेस काफी ज्यादा हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे होंगे की 2025 तक कम से कम यह एक रूपये कीमत को टच कर ले तो ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला क्योंकि इसके लिए इस कॉइन को करीब 2,00,000% की वृद्धि दिखानी होगी।

जो को इतने कम समय में मुमकिन नहीं है। इसलिए अगर मैं BTTC कीमत भविष्यवाणी 2025 की बात करूं तो 2025 का पहला टारगेट हो सकता है 0.0000740 रुपए हो सकता है और इसका दूसरा टारगेट 0.0000795 रुपए होने की उम्मीदें है। 

यह भी पढ़ें : Pi Network क्या है और एक पाई की कीमत क्या है?

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2026 (BTTC Price Prediction in 2026 INR)

दोस्तों अभी ऊपर मैंने आपको बताया की फिलहाल इसकी कीमत काफी कम है और इसको अगर 1 रुपए तक जाना है तो इसमें के लगभग 2,00,000% की वृद्धि लानी होगी लेकिन दोस्तों ये वृद्धि तब होगी जब इस कॉइन में कोई 990 ट्रीलीयन रुपयो का निवेश करें। 

जो की लगभग असम्भव सा नजर आ रहा है। अगर डॉलर में बात किया जाए तो BTTC के Market Cap को $11 ट्रिलीयन तक जाना होगा तब इसकी कीमत 1 रुपए हो सकेगी। लेकिन अभी पुरा क्रिप्टो बाजार ही केवल $1 ट्रिलीयन डॉलर का है, ऐसे में केवल BTTC का $11 ट्रिलियन होना नामुमकिन है। 

अगर हम BTTC कीमत भविष्यवाणी 2026 की बात करें तो इसका 2026 का पहला टारगेट हो सकता है 0.0000825 रुपए और वहीं इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 0.0000900 रुपए के लगभग। परंतु इसमें भी एक Question Mark लगा हुआ है, मतलब की पूरी गारंटी के साथ नहीं कहा जा सकता है।

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2027 (BTT Price Prediction in 2027)

दोस्तों अभी तक आपने इस Crypto के बारे में बहुत कुछ जान लिया है और अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस कॉइन की ताजा खबरों से वाकिफ जरूर होना चाहिए। आपको हमेशा Updated रहना होगा तभी आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। 

हमेशा अपडेटेड रहने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके BTTC के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जाएं और उसे फॉलो करे लें, उससे आप हमेशा अपडेटेड रहोगे। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको 

हमेशा अपडेटेड रहने की जरूरत नहीं परंतु अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेड करते हैं तो आपको अपडेटेड रहना ही होगा। अगर हम BTT Price Prediction in 2027 की बात करें तो इसका 2027 का पहला टारगेट हो सकता है 0.0000960 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 0.0001000 रुपए के आसपास।

यह भी पढ़ें : क्या Cryptocurrency Safe है?

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2028 (BTT Price Prediction in 2028)

अगर क्रिप्टो मार्केट अपने 13 साल के इतिहास को एक बार फिर से दोहराता है, तो 2025 लगभग सभी क्रिप्टो करेंसी के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित हो सकता है क्योंकि हर बार जब Bitcoin की हाल्विंग हो जाति है तो उसके अगले साल क्रिप्टो मार्केट में बुल सीजन यानी जबरदस्त उछाल भी आती है।

Wazir X के जैसी अन्य क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज से आप बिटटोरेंट, यानी की एक डिजिटल पैसा खरीद सकते हैं। अपनी महत्वपूर्ण अल्पकालिक अस्थिरता के बाद भी BTTC ने हाल के कुछ महीनों में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। जिससे इसका फ्यूचर और भी जबरदस्त नजर आ रहा है। 

ऐसे में अगर हम BTTC कीमत भविष्यवाणी 2028 की बात करें तो 2028 इस क्रिप्टो के लिए भी वैसा ही जायेगा जैसा को अन्य क्रिप्टो का। 2028 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 0.0001030 रुपए और वहीं इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 0.0001100 रुपए के आसपास।

Read Also: क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2029 (BTT Price Prediction in 2029)

बिटटोरेंट के हिसाब से, बिटटोरेंट इकोसिस्टम में फिलहाल 200 मिलियन BTTC Wallet और 2 बिलियन इसके उपयोगकर्तायें मौजूद हैं। कंपनी के दो मौजूदा ब्रांड भी भी है, पहला है uTorrent और दूसरा है BitTorrent. जो इसकी सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है।

हाल ही में, BitTorrent और Kyber Network ने Kyber Swap के BitTorrent Chain (BTTC) के साथ एकीकरण की भी घोषणा भी की है, जो की कम्पनी के 11वें चेन इंटीग्रेशन को चिह्नित करता है और अनुमान है की इसके उपयोगकर्ता तुरंत ही तरलता खनन और व्यापारिक प्रोत्साहनों में करीब $1.5M से अधिक का लाभ उठा सकेंगे।

अगर हम BTTC कीमत भविष्यवाणी 2029 की बात करें तो इसका 2029 का पहला टारगेट हो सकता है 0.0001200 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 0.0001300 रुपए। इससे अधिक भी हो सकता है मगर यह तो आप 2029 आए पर ही मालूम होगा। 

BTTC कीमत भविष्यवाणी 2030 (BTTC Price Prediction in 2030)

दोस्तों अब बारी आती है BTTC Price Prediction in 2030 in Hindi की, बता दें की यह वर्ष केवल उन लोगों के लिए है जो लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न पाने का विचार कर रहे हैं। अगर आप भी 2030 तक बैंक बैलेंस भारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए BTTC एक ठीक ठाक Crypto हो सकता है।

क्योंकि एक्सपर्ट्स से लेकर आम निवेशकों और ट्रेडर्स का यही कहना है की 2030 में BTT अपने हाईएस्ट लेवल पर होगा। हांलकी कई निवेशक इस बात से नकारते हुई है लेकिन अब वास्तव में 2030 तक BTTC की कीमत कितनी होगी यह 2030 में ही पता चल सकेगा। 

अगर हम BTTC कीमत भविष्यवाणी 2030 की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 0.0001500 और वहीं 2030 का इसका दूसरा टारगेट हो सकता हूं 0.0001750 रुपए के आसपास। संभावनाएं यह भी है की कीमतें इससे अधिक भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे?

BTTC Price Prediction in 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹0.0000625₹0.0000650
2024₹0.0000685₹0.0000700
2025₹0.0000740₹0.0000795
2026₹0.0000825₹0.0000900
2027₹0.0000960₹0.0001000
2028₹0.0001030₹0.0001100
2029₹0.0001200₹0.0001300
2030₹0.0001500₹0.0001750

BTTC का भविष्य कैसा है?

शायद ही आपको पता होगा की, BTTC बिटकॉइन से भी पुरानी क्रिप्टो करेंसी है। बस इसे कुछ वर्षों पहले Relaunch किया गया था। इस हिसाब से देखा जाए तो इसका भविष्य काफी अच्छा होने वाला है। लेकिन आप तो जमते ही हैं की इसमें रिश्क कितना अधिक होता है,

जिसके चलते कोई भी व्यक्ति किसी भी क्रिप्टो करेंसी पर गौरंटी नहीं दे सकता। वहीं Long Term के लिए इसे बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कॉइन केवल Intraday Trading के लिए ही बेहतर है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

BTTC कैसे खरीदें?

यह सबसे अहम मुद्दा है, आपको यदि यह Crypto पसंद आया तो आप इसे खरीदना भी चाह रहे होंगे। आप इसे Wazir X से खरीद सकते हैं। इसका लिंक मैं आपको नीचे प्रोवाइड कर दूंगा, वहीं से आप Wazir X को डाउनलोड कर लें। 

आप वजीर एक्स के माध्यम से ही Trad भी ले सकते हैं। यह काफी पुराना और लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज एप है। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा आरएजिस्टर्ड कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए BTTC में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

FAQs:

1. क्या बिटटोरेंट का सिक्का $1 तक पहुंच जाएगा?

जा तो सकता है मगर काफी सालों बाद और काफी अधिक निवेश के बाद।

2. 2030 में बिटटोरेंट की कीमत कितनी होगी?

2030 में बिटटोरेंट की कीमत 0.0001500 रुपए से 0.0001750 रुपए हो सकती है।

3. क्या बीटीटी का कोई भविष्य है?

हैं बीटीटी का भविष्य तो हेयर यह लॉन्ग टर्म के लिए उतना खास नहीं है। यह Intraday Trading के लिए एक बढ़िया Crypto है।

Conclusion (BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने विस्तार से BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 in Hindi के बारे में बात किया है। आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा। 

दोस्तों आप चाहें तो इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं मगर इसमें काफी रिश्क होता है इसलिए अपने सूझ बूझ से ही इनमें निवेश करें। अन्यथा आपको काफी अधिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आखिर में दोस्तों आपसे कहना चाहूंगा की इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो BTT कीमत भविष्यवाणी से संबंधित तो हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें और अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे 5 Star Rating देना भी न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles :

5/5 - (2 votes)

About The Author

2 thoughts on “BTTC कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 | BTTC Price Prediction in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top