कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं (2023) | Company Debt Checker Free Tool 

कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं

हेलो दोस्तों, आज कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं के बारे में मैं आपको बताऊंगा। अगर आप भी किसी कम्पनी के Debt (कर्ज) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज मैं आपको जिस Tool के बारे में बताऊंगा वह एकदम मुफ्त है।

इसके अलावा वह Tool कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं के साथ साथ यह भी बताता है की कम्पनी में प्रमोटर्स का होल्डिंग कितना है, पब्लिक का योल्डिंग कितना है, करेंट शेयर प्राइस और मार्केट कैप, रिश्क आदि के बारे में। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं के बारे में जान लेते हैं। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं

कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं इसका पता करने के लिए आप Ticker नामक वेबसाइट /टूल का उपयोग कर सकते हैं। यहां बस आपको कम्पनी का नाम सर्च करना है उसके बाद दिख जायेगा की कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है। 

चलिए अब Step by Step जानते हैं की कम्पनी के Debt का पता कैसे लगाएं – 

1. सबसे पहले Google Open करें। 

2. अब Search Bar में Ticker लिखकर सर्च करें। 

3. अब पहले नंबर पर Ticket – Finology लिखा हुआ दिखेगा, उसमें क्लिक करें।

4. अब नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको जिस भी कम्पनी के कर्ज के बारे में जानना है उसका नाम लिखें, फिर सर्च कर दें। 

5. अब थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें और आपको Debt लिखा हुआ दिख जायेगा, वही कम्पनी का कर्ज होगा। 

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप किसी भी कम्पनी का कर्ज आसानी से पता लगा सकते हैं। कॉमेंट करके जरूर बताएं की यह तरीका आपको कैसा लगा।

कम्पनी के कर्ज मुक्त होने से क्या होगा 

दोस्तों, कम्पनी के कर्ज मुक्त होने से काफी कुछ हो सकता है। सबसे पहले तो निवेशकों का उसके ऊपर भरोसा बढ़ जाएगा। क्योंकि Debt न होना एक अच्छी कम्पनी का हमेशा से निशान रहा है। अगर कम्पनी कर्ज मुक्त है तो फिर इसका मतलब है,

की कम्पनी अपने होने वाले पूरे मुनाफे का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने और इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने में कर सकता है। वहीं अगर कम्पनी के ऊपर कर्ज होगा तो वह अपना मुनाफा कर्ज चुकाने में ही लगा देगा, जिससे कम्पनी का ग्रोथ ज्यादा तेजी से नहीं होगा। 

कम्पनी कर्ज क्यों लेती है 

किसी कम्पनी को अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु कर्ज लेना ही होता है। इसलिए आपने कभी न कभी तो यह नोटिस किया ही होगा की ज्यादातर कंपनियां कर्ज मुक्त नहीं होती। उनके ऊपर काफी कर्ज होता है। अगर कम्पनी समय समय पर कर्ज चुकाए तब ठीक, लेकिन अगर कर्ज चुकाने में ज्यादा वक्त ले,

तो समझ जाना की कम्पनी का व्यवसाय कुछ खास नहीं चल रहा। 

FAQs: 

1. बिना कर्ज वाली कंपनी अच्छी है या बुरी?

कोई कम्पनी अच्छी है या बुरी इसका अंदाजा आप इस बात से नहीं लगा सकते की उसके ऊपर काट है या नहीं। कभी कभी ऐसी कंपनियां जो कर्ज मुक्त होती है वो भी खराब प्रदर्शन करती है और इन्वेस्टर्स का काफी ज्यादा नुकसान कराती है। इसलिए कम्पनी का टेक्निकल और फंडामेंटल विश्लेषण जरूर करें। 

2. कौन सी फार्मा कंपनी कर्ज मुक्त है?

Ajanta Pharma Ltd. और  Marksans Pharma Ltd. दो ऐसी भारतीय फार्मा कंपनियां हैं जो वर्तमान में कर्जमुक्त है। साथ ही Gland Pharma Ltd. को भी इस श्रेणी में रख सकते हैं क्योंकि इसके ऊपर महज 3 करोड़ का ही कर्ज है। 

3. भारत में सबसे ज्यादा कर्ज किस कंपनी ने लिया है?

रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा कर्ज Reliance Industries Ltd. पर है। Ticker के मुताहिक इस पर कुल 2,15,823 करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज है। जो इंडियन की बाकी कंपनियों से सबसे अधिक है। 

Conclusion (कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की इस लेख से आपको काफी कुछ नई चीजें सीखने को मिली होंगी। लेकिन दोस्तों आपके मन में अगर अभी भी कोई सवाल या डाउट होगा, तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं। 

साथ ही इस पोस्ट को 5 Star Rating दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वो भी Company Debt Checker Free Tool का उपयोग कर सके। इसके अलावा आपसे बस एक विनती यह है की इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में जरूर जुड़े। 

धन्यवाद! 

हमेशा सीखते रहिए ❤️ 

Read Related Articles : 

5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top