Corporate Meaning in Hindi, कॉरपोरेट का क्या अर्थ होता है, कॉरपोरेट का हिंदी में क्या मतलब है, शेयर मार्केट में कॉरपोरेट क्या है, Corporate क्या है, कॉरपोरेट का मतलब क्या है, कॉरपोरेट Meaning in Hindi, Types of Corporate in Hindi Etc….
Hello Friends, आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको Corporate Meaning in Hindi के बारे में बताने वाला हूं। मैं बताऊंगा की Corporate का मतलब हिंदी में क्या होता है। अगर आपको भी इस बारे में जानना है, तो इस लेख को कृपया करके आखिर तक जरूर पढ़ें।
Basically दोस्तों कॉरपोरेट बिजनेस से संबंधित शब्द है, जिसका उपयोग कई कंपनियां करती है, साथ ही कई बड़ी बड़ी Organizations भी इसका उपयोग करती है। दोस्तों आपने कई लोगो को ऐसा कहते हुआ सुना होगा की “मेरा सपना है कॉरपोरेट में जॉब करना” या फिर “मैं कॉरपोरेट में जॉब करता हु”
तो दोस्तों उनका मतलब रहता है की से उनका सपना है बड़े बड़े कम्पनी या ओरेगनाइजेशन में काम करना या फिर वे बड़े बड़े कम्पनी या ऑर्गोनेजेशन में काम करते हैं। लेकिन यहां, यह सवाल आता है की ये कॉरपोरेट क्या है? यानी की कॉरपोरेट का क्या अर्थ होता है
तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं Corporate Meaning in Hindi के बारे में।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Corporate Meaning In Hindi (कॉरपोरेट का हिंदी अर्थ क्या होता है)
Corporate का हिंदी अर्थ होता है “निगमित” इसे कई लोग “समष्टिगत” के नाम से भी जानते हैं। इसका सीधा मतलब बड़ी कम्पनी या आर्गेनाइजेशन से है। अगर कोई व्यक्ति किसी व्यापार से जुड़ा है अर्थात उसके लिए काम करता है तो उसे हम कॉरपोरेट कह सकते हैं। व्यापार की दुनिया में इसका काफी ज्यादा उपयोग किए जाता है।
बड़ी कम्पनियां जैसे की Apple, TCS, Amazon, Adani Group जैसी कम्पनियों से कोई व्यक्ति जुड़ा है तो हम उसे Corporate कहेंगे। लेकिन अगर कोई ऐसी कम्पनी है, जो छोटी है और उसका प्रॉफिट भी कम है, तो उससे जुड़े किसी व्यक्ति को हम कॉरपोरेट नहीं कह सकते।
साथ ही जो कम्पनी अधिक लाभ कमाती है या अधिक लाभ कमाने वाली कॉरपोरेटिंस को भी हम कॉरपोरेट कह सकते हैं। कॉर्पोरेट एक लीगल एंटिटी (Legal Entity) होती है जो की अपने शेयर होल्डर और Managers से अलग (Seprate) होती है। अगर कोई कम्पनी अपने बिजनेस को ऑर्गनाइज करना चाहती है,
तो वे कॉरपोरेट स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करती है इससे कम्पनी के Owner को लिमिटेड लायबिलिटी और कम्पनी स्टॉक सेल कर पैसे कमा पाती है। अब तो आप समझ ही गए होंगे की किसी भी कम्पनी के लिए Corporate का क्या महत्व होता है? चलिए दोस्तों अब कॉरपोरेट को और अच्छे से समझते हैं।
कॉर्पोरेट के उदाहरण (Example of Corporate in Hindi)
दोस्तों आप कॉरपोरेट के उदाहरण के लिए किसी भी बड़ी कम्पनी को ले सकते हैं जैसे की Adani Group. इस ग्रुप के अंदर काफी बड़ी बड़ी कंपनियां है। जो को कई अलग अलग सेवटर्स पर कार्य करती है। यह कॉरपोरेट का उदाहरण है।
अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया तो चलिए एक और उदाहरण के द्वारा आपको इस बारे में बता देता हूं। अदानी समूह की तरह टाटा ग्रुप भी काफी बड़ी बड़ी कम्पनियों की मालिक है। इनके कम्पनियां भी अलग अलग सेक्टर्स जैसे की ऑटोमोबाइल्स, केमिकल, आईटी सर्विसेज, स्टील, कंज्यूमर गुड्स और एनर्जी में ऑपरेट करती है।
Types of Corporate in Hindi – कॉर्पोरेट के प्रकार
Doston कॉरपोरेट के भी कुछ प्रकार होते हैं। ऐसा नहीं है की 1 – 2 या 4 – 5 प्रकार होंगे। बल्कि कॉर्पोरेट के 15 से भी ज्यादा प्रकार होते हैं। लेकिन मैं आपको 15 प्रकारों के बारे में ही बताऊंगा। क्योंकि इनके बारे में ही सटीक जानकारी हमें मालूम है। Corporate के प्रकार कुछ इस तरह हैं-
- Limited Liability Company (LLC)
- Co-operative
- Non-Profit Corporation
- Public Benefit Corporation
- Benefit Corporation
- Statutory Corporation
- Municipal Corporation
- Holding Company
- Parent Company
- Subsidiary Company
- State-Owned Enterprise
- Nationalized Corporation
- Crown Corporation
- Hybrid Corporation
- Virtual Corporation
इनमें जितने भी कॉरपोरेट है, वे अधिकतर प्रॉफिट कमाने के लिए ही काम करते हैं। मतलब की उनका मुख्य उद्देश्य ही केवल प्रॉफिट कमाना रहता है। लेकिन कई ऐसे कॉरपोरेट भी होते हैं जो प्रॉफिट के साइड में रखकर कार्य करते हैं। इन्हें हम नॉन प्रॉफिट कॉरपोरेट कहते हैं।
ऐसी कंपनियों का मकसद केवल अपने Customers को सही प्रोडक्ट देना, सर्विस देना या फिर जानकारी देना ही होता है। आशा करता हूं की आपको Corporate Meaning in Hindi अच्छे से समझ आ रहा होगा। चलिए अब आगे और इसके बारे में जानते है।
Corporate Sector Meaning in Hindi – कॉर्पोरेट सेक्टर क्या होता है
Corporate Sector एक प्रकार का व्यापार या फिर इंडस्ट्री होता है, जो की प्रॉफिट के लिए काम करता है और इसे बड़ी बड़ी संगठनों या कंपनियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यानी की Corporate Sector में शेयर धारकों, कर्मचारियों, प्रबंधन और स्टेक होल्डर्स की संख्या काफी अधिक होती है।
अगर हम Example of Corporate Meaning in Hindi की बात करें तो मान लीजिए की आपके पास एक कम्पनी है, जो की मोबाइल बनाती है और आपकी कम्पनी का नाम है “MakeMobile” तो ऐसे में हम “MakeMobile” को Corporate Sector की कम्पनी कहेंगे।
क्योंकि आपकी कम्पनी काफी बड़ी है, जिसका व्यापार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। साथ ही इसमें हजारों – लाखों कर्मचारी काम करते हैं और दुनिया भर में Mobiles बेचती है। साथ ही इसी Share Holders की संख्या भी अधिक है। ये सब बातें ही एक कम्पनी को एक कॉरपोरेट के रूप में पहचान दिलाती है।
Corporate World Meaning In Hindi – कॉरपोरेट वर्ल्ड क्या होता है
Corporate World का तात्पर्य उन कम्पनियों और ऑर्गेनाइजेशन से है जिनका Overall Environment सिर्फ प्रॉफिट के लिए काम करता हुआ दिखाई देता है। ऐसी कमोनियाँ कई अलग-अलग उद्योगों के साथ Promoters, Shareholders और Workers के काम काजों की भी शामिल करती है।
दोस्तों इन Organisation या Companies की Strategies, Policies, Regulation, Competition और Economy के ट्रेंड का प्रभाव भी होता है। Corporate World का माहौल हर वक्त बदलता रहता है, जिसमें हर कंपनी को अपने व्यापार को को बनाए रखने और
उसमें लगातार वृद्धि करते रहने के लिए अपने मंजेमनेट को और भी बेहतर किया जाता है। इसके अलावा आपको सरकार के जरूरी नियमों का पालन भी करना होता है और अपनी कंपनी को एक लाभ दायक कम्पनी के रूप से संचालित करना होता है, यही Corporate World कहलाता है।
Incorporate Meaning In Hindi – इनकॉरपोरेट क्या होता है
Incorporate Meaning In Hindi : इनकॉर्पोरेट (Incorporate) का मतलब होता है एक बिजनेस या ऑर्गनाइजेशन को एक लीगल एंटिटी (Legal Entity) के रूप में स्थापित करना। जानकारी के लिए बता दें की ये पूरा प्रोसेस जो है वो स्टेट गवर्नमेंट के जरिये किया जाता है।
इसमें कंपनी के नाम, कारण, ओनरशिप और मैनेजमेंट के बारे में सभी Details सबमिट की जाती है, तब जाके Legal Entity स्थापित होता है। इंकॉर्पोरेट कर लेने के बाद, कंपनी अपने आप में एक अलग Unit बन जाती है। यानी कि कंपनी अपने शेयरधारक, वर्कर्स, प्रबंधन और अन्य हितधारकों के अलावा भी स्वतंत्र है।
चलिए दोस्तों इसे भी अब उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करते हैं। मान लो। आपके पास एक कम्पनी है जो कार निर्माण करती है। लेकिन अब आप अपनी कम्पनी को Incorporate करने का डिसीजन लेते हैं, तो ऐसा करने हेतु आपके लिए कागजी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
इसमें राज्य सरकार के भी अनुमति की जरूरत पड़ेगी इसके बाद आपकी कार कम्पनी एक Legel Unite (कानूनी इकाई) बन जायेगी, फिर आप उस नाम से आसानी से व्यापार चला सकते हैं। यही Incorporate कहलाता है।
Non-corporate Meaning In Hindi – नॉन-कॉरपोरेट क्या होता है
Non-corporate का मतलब होता है कोई बिजनेस या ऑर्गनाइजेशन जो की Incorporated नहीं है और किसी भी प्रकार का कोई अलग लीगल एंटिटी भी नहीं है। ऐसी कंपनियां आम तौर पर छोटे पैमाने पर काम करते हैं। जिसके चलते इनमें कर्मचारियों, प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की संख्या भी काफी कम होती है।
चलो इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझते हैं, मान लो कि आपके पास एक छोटी कम्पनी या स्टोर है जो पापड़ बनाती है। लेकिन छोटे पैमाने पर काम होता है, यानी की आप और आपके कुछ रिशेदार या दोस्त इस कम्पनी में पापड़ बनाने का काम करते हैं। आपके इस व्यवसाय को Incorporate भी नहीं कहा जा सकता है
और इसकी कोई अलग से कानूनी इकाई भी नहीं है इलिये इसे Non-corporate कहते हैं।
Corporate Culture Meaning In Hindi – कॉरपोरेट कल्चर क्या होता है
अब बारी आती है Corporate Culture के बारे में जानने की। तो दोस्तों विश्वास, मूल्य और व्यवहार को ही Corporate Culture कहते है। यानी की किसी कॉरपोरेट कम्पनी के ऊपर लोगों का विश्वास कैसा है, वे जो प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रोवाइड करती है उसकी कीमत कितनी है और कम्पनी का व्यवहार अपने
Customers के साथ कैसा है? इन सभी बातों को ही हम Corporate Culture कहते हैं। चलिए अब इसे भी एक उदाहरण द्वारा समझते हैं। मान लो की आपकी एक कम्पनी है जो काफी बड़े पैमाने पर मोबाइल बनाती है, मतलब की आपकी यह कम्पनी कॉरपोरेट बन चुकी है।
ऐसे में आप आप जो मोबाइल बना रहे हैं उसकी कीमत, लोगों का आपके ऊपर विश्वास और आपका विश्वास लोगों के ऊपर तथा आपके कर्मचारियों का व्यवहार ग्राहकों के साथ कैसा है? इन्हीं सब चीजों को एक साथ Corporate Culture कहते हैं। कॉरपोरेट का क्या अर्थ होता है
Corporate Branding Meaning In Hindi – कॉरपोरेट ब्रांडिंग क्या होता है
किसी भी बड़ी कम्पनी की पहचान और प्रतिष्ठा ही उसकी Corporate Branding कहलाती है। Apple, Tata, Reliance, Coca Cola आदि जैसी और कई बड़ी बड़ी कम्पनियां मौजूद है। जो अपने आप में एक Brand है।
वही उनकी पहचाना भी है। अगर सीधे शब्दों में कहूं तो ऐसी कंपनियां जो अपने काम के साथ साथ नाम/ ब्रांड के चलते लोकप्रिय है, इनका नाम सुनते ही लोग इनके ऊपर ट्रस्ट कर लेते हैं। इन्हें ही Corporate Brand या Corporate Branding कहते है।
आप चाहे किसी भी Online Payment Applications को ही ले लीजिए, जैसे की Phone Pay और Google Pay ये आज के समय में काफी बड़े ब्रांड बन गए हैं। आप भी इनमें से ही किसी का उपयोग करते होंगे, या दोनों का उपयोग करते होंगे और आपको इनके ऊपर काफी ट्रस्ट भी होगा।
Corporate User Meaning in Hindi – कॉरपोरेट यूजर क्या होता है
जब किसी कम्पनी में कोई User/ ग्राहक/ कस्टमर काफी अधिक मात्रा में यानी बार बार लेन देन करने लग जाता है, तो इस तरह के Users को हम Corporate User कहते हैं। मतलब की से अब किसी बड़े कम्पनी के अधिक टच में आ चुका है, जिसके चलते उसे कॉस्पोरेट यूजर कहा जायेगा।
बैंको में भी इस शब्द का उपयोग किया जाता है, क्योंकि वहां लोग बार बार पैसों की लेन देन करते रहते है। चलो इसे भी अब हम उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। मान लो आपके पर एक बैंक है जिसका नाम है “MY Bank” जो की आपकी मेहनत और लगन के चलते अब काफी बड़ा बैंक बन गया है।
जिसके चलते इसे Corporate शब्द के साथ भी जोड़ा जा सकता है। अब आपके बैंक में कोई ऐसा ग्राहक तो जरूर होगा जो की काफी बार लेन देन करता होगा, वही ग्राहक Corporate User कहलाता है।
Corporate Banking Meaning in Hindi – कॉरपोरेट बैंकिंग क्या होता है
Corporate User शब्द का अत्यधिक उपयोग बैंकिंग सेक्टर में ही किया जाता है। इसलिए अगर आपको कॉरपोरेट यूजर के बारे में मालूम है, तो आपके लिए जरूरी है की आप Corporate Banking के बारे में जानें। क्योंकि ये दोनों आपस में जुड़े हुए हैं।
Corporate Banking व्यवसाय बैंकिंग का एक सबसेट होता है। इस सबसेट में बैंकिंग सेवाओं की एक श्रृंखला शामिल होती है। जो सिर्फ कॉर्पोरेट्स को दी जाती है मतलब कि इसका लाभ केवल और केवल कंपनियां ही उठा सकती है, कम्पनियों के अलावा कोई दूसरा इसका लाभ नहीं उठा सकता।
इस क्षेत्र में ग्राहकों की काफी अधिक कमी होती है, परंतु जो ग्राहक इस क्षेत्र में रहते है वे काफी अधिक लेन देन करते रहते है, इसमें 5 करोड़ रुपए से भी अधिक का Loan दिया जा सकता है।
Corporate कंपनियों मे Shareholders की क्या भूमिका होती है
Shareholders वे होते है जो किसी कम्पनी के Shares खरीदते हैं। कमोनि के शेयर्स खरीद कर ये उस कम्पनी के कुछ प्रतिसत हिस्से के मालिक बन जाते हैं। इनको कंपनी के Performance, Governance के साथ साथ कम्पनी के Financial Updates भी मिलते हैं।
Corporate घोटाले क्या होते हैं?
दोस्तों आपने Corporate Meaning in Hindi के बारे में जान लिया है लेकिन आपको यह भी जानना होगा की Corporate घोटाले क्या होते हैं? जी हां दोस्तों कॉरपोरेट घोटाले भी होते है। Basically दोस्तों कॉरपोरेट घोटाले एक Illegal गतिविधि होती है, जिसे किसी Company के Management के द्वारा किया जाता है।
इससे कम्पनी में जिन लोगों ने पैसा लगाया रहता है उनका काफी अधिक नुकसान होता है। हांलकी इस प्रकार के घोटाले काफी कम होते हैं, लेकिन जब होते हैं तब काफी ज्यादा नुकसान होता है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. कॉर्पोरेट सेक्टर मीनिंग इन हिंदी
किसी बड़ी कम्पनी या आर्गेनाइजेशन जिस सेक्टर में काम करती है, उसे कॉरपोरेट सेक्टर कहा जाता है।
2. कॉर्पोरेट शब्द का हिंदी में अर्थ क्या होता है?
कॉर्पोरेट शब्द का हिंदी में अर्थ ‘निगमित’ होता है। निगमित का सीधा ताल्लुक किसी कंपनी या किसी संगठन से है। यानी की कोई ऐसी संस्था जो बिजनेस क्षेत्र से ताल्लुक रखती है, उसे ही बिजनेस की दुनिया में कॉर्पोरेट कहा जाता है और इस इंडस्ट्री को कॉर्पोरेट सेक्टर कहा जाता है।
Conclusion (Corporate Meaning in Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Corporate Meaning in Hindi, Corporation का हिंदी अर्थ क्या है, कॉरपोरेट का हिंदी में क्या मतलब है आदि के बारे में। आशा करता हूं इस लेख से आपको काफी सारी चीजें सीखने को मिली होंगी और यह लेख भी आपको पसंद आया होगा।
दोस्तों मैने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की आपको Corporate Meaning in Hindi का सही और सटीक जानकारी दूं। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या फिर कोई डाउट है, तो कृपया करके हमसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें।
हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे। साथ ही अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें साथ ही इस पोस्ट को 5 Star Rating भी दें और हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जुड़ें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- SIP Meaning in Hindi
- Gross Profit Meaning in Hindi
- EBITDA Meaning in Hindi
- Trading Meaning in Hindi
- Net Profit Meaning in Hindi