Crypto World Trading Net Scam in Hindi 2023 (संपूर्ण जानकारी हिंदी में)

Crypto World Trading Net Scam in Hindi

Hello Dosto, आज हम आपको भारत में हुए एक बहुत बड़े स्कैम के बारे में बताएंगे। जिसने लोगों के लगभग 250 करोड़ रुपए डुबाए हैं। जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे है Crypto World Trading Net Scam के बारे में। 

अगर आप Crypto में रुचि रखते है या फिर इसमें निवेश करते हैं तो फिर आप Crypto World Trading Net Scam in Hindi के बारे में तो जरूर जानते होंगे। बता दूं की क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग एक छोटी इंवेस्टमेंट कम्पनी हुआ करती थी। जिसने शुरुआत में काफी सारे लोगों का विश्वास जीता था। 

आपको नाम से लग रहा होगा की यह एक इंवेस्टमेंट कम्पनी होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। Crypto World Trading Net एक MLM कम्पनी है। जिसके माध्यम से आप Network Marketing कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा Time Waste की बिना इस स्कैम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। लेकिन दोस्तों सबसे पहले मैं आपको क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग क्या है के बारे में बताना चाहूंगा। ताकि आपको अच्छे तरीके से पूरी चीजें समझ आ सके। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Crypto World Trading Net क्या है

Crypto World Trading एक MLM यानी Network Marketing कम्पनी है। जिसमें ज्वाइन होने के लिए आपको कम से कम $25 का प्लान लेना होगा और अगर अधिक से अधिक की बात करें तो यहां $200 का प्लान भी मौजूद है। 

कम्पनी का दावा है की आपके द्वारा लगाए गए पैसों को यह मात्र 120 दिन में ही 2 से 3 गुना बढ़ा देगी। कम्पनी का नाम क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग है, इसके पीछे का कारण है की जिस प्रकार से लोग Cryptocurrency में निवेश कर डबल मुनाफा कमाते हैं, 

ठीक उसी प्रकार आप इस कम्पनी में पैसे लगाकर भी डबल मुनाफा कमा सकते हैं या डबल से ज्यादा का मुनाफा भी कमा सकते हैं ऐसा दावा कम्पनी करती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके टोटल 5 Plans मौजूद है, जिनके बारे में मैं कुछ देर बाद विस्तार से आपको बताऊंगा। 

Crypto World Trading Net Scam in Hindi – क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग स्कैम 

कुछ वक्त पहले हरियाणा के कुछ जिलों में एक बहुत बड़ा स्कैम हुआ है। इस Scam पर पुलिस ने मुख्य आरोपी तरुण तनेजा और इसके साथ 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा दो गई जानकारी के मुताबिक स्कैमर्स के पास से उन्होंने 60 लाख और 4 गड़िया बरामद किया है।

साथ ही 13 बैंक अकाउंट भी पुलिस द्वारा सीज किया गया है। बता दें की हरियाणा के अंबाला जिले से इस पूरे सिस्टम को ऑपरैट किया जाता था। क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी का CEO Vikash Kalra फिल्हाल फरार है, इसे अभी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। 

अभी भी पुलिस खोज पड़ताल में लगी हुई है। लियोन अभी जितने आरोपी गिरफतार हुए है उनसे पूछताछ करने पर जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाओगे। आरोपियों के मुताबिक उन्होंने लगभग 200 करोड़ की ठगी Crypto World Trading Net कंपनी के जरिए किया है।

वहीं अब तक लगभग 140 करोड़ लोगों ने इस कम्पनी के निवेश करने के बात कही है यानी की उन्होंने इस कम्पनी में पैसा लगाया है। साथ ही काफी सारे लोगों ने इसमें लाखों रुपए के ऊपर भी निवेश किया है और कुछ लोगों ने तो इस कम्पनी में 20 लाख रुपए से ऊपर क्या भी निवेश किया है।

आप नीचे दिए गए लिस्ट में देख सकते है की इस कम्पनी में किस व्यक्ति ने कितना निवेश किया है। लेकिन यहां सिर्फ उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने लाखों रुपए लगाए हैं। 

No.Investor’s Name Investing Amount in Rupees (₹)
1.Nirmal Singh 13 Lakh 
2.Manish2 Lakh 
3.Abhishek Luthra8 Lakh 
4.Shubham Luthra 4.50 Lakh 
5.Ankush & Manish Both are invested 2-2 Lakh
6.Anjali Kalda8 Lakh 
7.Mukesh Sachdeva 4 Lakh 
8.Tarun Thareja 5 Lakh 
9.Ramgopal & Gagan Kalda Both are invested 4-4 Lakh
10.Surbhi, Shivam, Yogesh Anand, Nita Rani, Gurvir They all invested approx 80,000 Rs. 
11.Mandeep 28.88 Lakh
12.Paramjit 3 Lakh 
13.Nitin Dhiman 6.40 Lakh 
14.Rupa Vasisath 2.40 Lakh 
15.Hira Lal & Ashutosh Both are invested 40,000 Rs.
16.Avtar Sanwan 10 Lakh 
17.Gurcharan & Harsh Both are invested 5-5 Lakh 

पुलिस के तरफ से फिलहाल Crypto World Trading Net के लॉगिन पेज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यानी की अब कोई भी व्यक्ति cryptoworldtrading.net को Access नहीं कर सकता, यह पूरी तरह से बंद हो चुका है। 

क्या Investor को मिलेगा उनका पैसा वापस

क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग न्यूज़ : अभी तक इस पूरे स्कैम के मास्टर माइंड यानी Vikash Kalra पुलिस के गिरफ में नहीं आया है। जब उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा तब पुलिस को निवेशकों की पूरी लिस्ट मिल सकता है। साथ ही इसी से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिल सकता है। 

सरकार की ओर से भी पूरी कोसिस किया जा रहा है की विकास कालरा को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। सरकार का कहना है की जब Vikash Kalra को सफलतापूर्वक पकड़ लिया जाएगा, तब लोगों का पैसा वापस करने की पूरी कोशिश कि जायेगी। क्योंकि यह कोई छोटा मोटा घोटाला नहीं है बल्कि पूरे 200 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला है।

इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है वो आपको किसी भी अनलाइन वेबसाइट या नई कंपनी मे आँख बंद करके भरोसा नहीं करना है। उसमें पैसा लगाने से पहले उसके बारे में अछे से रिसर्च कर लें मतलब की जानकारी इकट्ठा कर लें। लेकिन अगर आपको उस कम्पनी के बारे में कहीं से भ पता नहीं चल रहा है तो फिर बेहतर है की आप इसमें पैसा न लगाए और उससे दूरी बनाए रखे। 

इस 5 Plans के जरिए हो रहा था Crypto World Trading Scam 

दोस्तों, Crypto World Trading Net के जो आरोपी थे, वो काफी ज्यादा चालक थे। उन्होंने लोगों को अपने प्रति भरोसा दिलाने के लिए 5 फर्जी प्लान भी बनाए थे। जिसमें अलग अलग तरह के ऑफर शामिल होते थे। ये 5 Plans निम्नलिखित है-

1. ROI Income

क्रिप्टो वर्ल्ड कंपनी के प्लान के मुताबिक जब आप इस प्लेटफार्म पर जोइन होते हैं तो आपको अपने जॉइनिंग प्लान के हिसाब से कुछ प्रतिशत हिस्सा रिटर्न्स के रूप में मिलता है, कुछ दिनों के लिए। इस प्लान का नाम ROI Income था। 

{Return Of Investment – ROI}

  • अगर आप इसके सबसे सस्ते वाले यानी $25 के प्लान पर Join करते हैं तो आपको 120 दिनों तक $25 के 1.5 प्रतिशत प्रतिदिन रिटर्न के रूप में दिया जाएगा। 
  • $25 की भारतीय मुद्रा के हिसाब से वर्तमान कीमत ₹2070 रुपए होते है। मतलब की इसमें ₹2070 रुपए निवेश करने पर आपको ₹3720 रुपए 120 दिनों के भीतर मिलता है। मतलब की आपको ₹1650 का रिटर्न 120 दिन में प्राप्त हो रहा है। 
  • वहीं अगर आप $200 के प्लान लेकर जॉइन करते हैं तब आपको 120 दिनों में $200 डॉलर का 2% मिलता है। यानी एक दिन में $200 का 2% होता है ₹320 तो आपको 120 दिन में ₹38,400 रुपए दिए जायेंगे। जिसमे आपका शुद्ध प्रॉफ़िट ₹22,600 बनेगा। 

नीचे दिए गए टेबल में आप अपना प्रॉफ़िट ओर जॉइन प्लान आसानी से देख सकते है।

2. Team Level Income

Team Level Income नाम से आप को पता तो चल ही गया होगा की आपके नीचे जीतने भी लोग जॉइन होंगे उसके हिसाब से आपकी इनकम होगी। चलिए इसे थोड़ा अच्छे से समझने का प्रयास करते हैं –

  • Crypto World Trading पर आपके जरिए यदि कोई जॉइन होता है तो ज्वाइनिंग होने पर उन्हें जितना मिलता है उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको कमीशन के रूप में मिलेगा। 
  • वहीं अगर आप अपने नीचे सीधे तौर पर किसी व्यक्ति को जॉइन कराते है तो फिर आपको जॉइन किए व्यक्ति के प्रॉफ़िट का 20 प्रतिशत 60 दिनों तक मिलेंगे।
  • आपके जॉइन कराया गया व्यक्ति अगर अपने नीचे किसी को जॉइन करता है तो फिर उसका भी 10% आपको 60 दिन तक मिलता रहेगा। 
  • इसी तरह से आपको लेबल 3 पर उनके प्रॉफ़िट के 5% हिस्सा 60 दिन तक मिलता रहेगा।
  • फिर लेवल 4 पर 3% और लेवल 6,7,8,9,10 पर 2% रिटर्न उनके प्रॉफ़िट के 50 दिन के भीतर मिलता है।

3. Self Business Reward Income

Self Business Reward का मतलब होता है आपके द्वारा आपके नीचे जॉइन कराए गए लोग अगर अपने किसी लोगों को ज्वाइन करते हैं और अगर ज्वाइन होने वाले वो लोग अगर आपको अधिक रिटर्न देते है तो फिर आपको कुछ Rewads मिलता है। जैसे की –

  • जॉइन कराए गए लोगों से यदि आप 7 दिनों के भीतर $100 कमाते हैं तो आपको बोनस के रूप में एक्स्ट्रा $10 का रिवार्ड मिलेगा।
  • वहीं अगर आप 15 दिन में उनकी सहायता से $250 तक कमाते है तो फिर आपको $25 का Reward दिया जायेगा।
  • उसके बाद अगर 25 दिनों में $500 कमाने पर आपको एक्स्ट्रा $50 दिया जायेगा।
  • और अगर आप 35 दिन में $1000 कमा लेते है तो आपको $100 बोनस के रूप में मिलेगा।
  • उसके बाद 45 दिन में $5000 डॉलर कमाने पर आपको $500 रिवार्ड के रूप में मिलेगा।
  • अगर आप 60 दिन में $10,000 तक की कमाई कर लेते हैं तो आपको $1000 रिवार्ड मिलेगा।

4. Team Business Reward Income

Crypto World Trading Net Scam in Hindi के इस लेख में Team Business Reward हमारा चौथा प्लान है, जिसकी सहायता से लोगों को स्केमर्स इस कम्पनी में ज्वाइनिंग करवाते थे।  Team Business Reward का मतलब है की आपके नीचे जॉइन हुए लोग उनके नीचे जॉइन कराए गए लोगों से कितना रूपए कमा रहे हैं। 

चलिए अब इस Reward के बारे मे भी विस्तार से जान लेते हैं, लेकिन पहले ही बता दें की इसमे रिवार्ड का कोई भी टाइम लिमिट नहीं है। 

  • आपके नीचे जॉइन हुए व्यक्ति अगर $1500 कमाता है तो आपको $50 मिलेगा।
  • वहीं अगर वह व्यक्ति $5000 डॉलर कमाता है तो $150, $15000 कमाता है तो $500, $50,000 कमाता है तो $1500 आपको रिवार्ड के रूप में मिलेगा।
  • अगर वह लोग $2 Lac कमाते है तो फिर आपको $5000, $5 Lac कमाते होंगे तो $10,000, $10 Lac कमाते होंगे तो $20,000 आपको रिवार्ड के रूप में मिलेगा।

5. Royalty Income

Royalty Income का मतलब होता है की आपको 1% (C.T.O) जीवन भर कम्पनी की ओर से मिलेगा। मतलब की आप जीतने भी लोगों की इसमें जॉइन कराए है उन सभी के प्रॉफ़िट का एक प्रतिशत हिस्सा आपको जीवन भर मिलता रहेगा। मतलब आपके नीचे जीतने भी लोग जॉइन हुए है और जॉइन हो रहे है उनके प्रॉफ़िट का 1% आपको जीवन भर मिलता रहेगा।

तो दोस्तों ये थे फर्जी कम्पनी के फर्जी लोगों द्वारा निकाले गए कुछ फर्जी प्लांस। उम्मीद है की आप इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। 

Crypto World Trading Net के कुछ Terms and Conditions

आपको मालूम हो गया होगा की cryptoworldtrading.net अब पूरी तरह से बंद हो चुका है और आप इस पोस्ट को केवल कम्पनी की जानकारी या पैसा वापस मिलेगा की नहीं के बारे में जानने के लिए पड़ रहे होंगे। अभी मैं आपको इसके कुछ Terms and Conditions के बारे में बताऊंगा। 

  • शनिवार और रविवार के दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच ही आप अपने पैसों को Withdrawal कर सकते हैं।
  • केवल बुधवार को ही डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • कम से कम आप $5 डॉलर यानी ₹400 रुपए ट्रांसफर या फिर विट्ड्रा कर सकते हैं।
  • शनिवार और रविवार को किसी भी प्रकार का ROI Income नहीं मिलता।
  • साथ ही एडमिन चार्ज के रूप में आपके 10% को काट लिया जाएगा।
  • अगर आप अपने Payout Wallet से पिन प्राप्त करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का एडमिन चार्ज नहीं देना होता है। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. क्या क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग नेट सुरक्षित है?

क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग नेट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, यह एक फ्रॉड कम्पनी है। जो भोले भाले लोगों को अच्छी अच्छी बातें बता कर उनसे पैसा लूटने का काम करती है। इसने अभी तक लगभर 200 करोड़ का फ्रॉड कर लिया है और मुख्य आरोपी फरार है।

Conclusion (Crypto World Trading Net Scam)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Crypto World Trading Net Scam in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की आपको इस कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। लेकिन यदि अभी भी आपके मन में कुछ डाउट या सवाल है, तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। 

आपको मैं यही सलाह दूंगा की आप क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग नेट जैसी कंपनियों से दूर ही रहें। लेकिन अगर आपने इस कम्पनी के बंद होने से पहले ही इसमें निवेश कर दिया है और आपको आपका पैसा वापस चाहिए तो आप मुख्य आरोपी विकास कालरा के गिरफ्तार होने का इंतजार करें। 

क्योंकि उसके बाद ही शायद आपका पैसा वापस हो सकेगा। साथ ही इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर भी करें ताकि उनको भी क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग नेट के बारे में पता चल सके और वो भी इस तरह के फ्रॉड कम्पनियों से बच के रह सके। 

दोस्तों, अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो फिर आप हमारे साथ हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें क्योंकि वहां हम इसी तरह की जानकारी पोस्ट करते रहते हैं और इस लेख को 5 स्टार रेटिंग भी दें। 

धन्यवाद 

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top