Hello दोस्तों, आज मैं आपको क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है इसके बारे में बताने वाला हूं। अगर आप भी Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो फिर आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
क्योंकि आज मैं न केवल आपको क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है के बारे में बताऊंगा बल्कि उस एप का उपयोग कैसे करें, उसमें अकाउंट कैसे बनाएं, एप फ्री है या नहीं, चार्जेस कितना लगेगा आदि चीजों के बारे में भी बताऊंगा।
ताकि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई दूसरा आर्टिकल पढ़ना न पड़े और आपको आपके सवालों का जवान आसान शब्दों में मिल जाए। वैसे तो दोस्तों मार्केट में कई सारे Apps है जो Crypto में निवेश करने के लिए बहुत अच्छे है,
लेकिन आज मैं आपको उनमें से जो App सबसे बढ़िया है, उसी के बारे में बताऊंगा। ताकि आपको कोई कन्फ्यूजन न हो। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा समय गवाएं बिना क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है के बारे में जानते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है
क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप Wazir X है। जो की India का सबसे पुराना Crypto Exchange Platform है। इसका इस्तमाल कर कोई भी यूज़र आसानी से क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेड कर सकता है। वहीं इसकी खास बात यह है की इसमें न केवल भारतीय, बल्कि दुनिया का कोई भी यूज़र क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकता है।
WazirX भारत का पहला और एकमात्र क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) है जो की Peer to Peer Crypto Transaction का ऑप्शन प्रोवाइड करता है। Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon इसके Co – founder’s हैं।
बता दूं की ये तीनों Programming Background से Belong करते है। साथ ही इनके पास खुद का Social Media Management App भी हैं। जिसका नाम है Crowdfire. इसको उन्होंने वर्ष 2010 में ही बना लिया था,
जिसके बाद यह एक बहुत ही बड़ी Successful App रही है। इनके वेबसाइट के अनुसार इनका Head Office Navi Mumbai में है। वहीं इनके Cofounders के हिसाब से Indian Cryptocurrencies Exchanges फिलहाल बहुत ही ख़राब हालत में हैं,
और ये जरुरत के हिसाब से अच्छी Service प्रदान भी नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते इन्होंने Wazirx की शुरुआत की, वज़ीर एक्स काफी बढ़िया – बढ़िया सर्विसेज अपने यूजर्स को प्रोवाइड करता है।
WazirX में बहुत सारे Special Features भी दिए गए हैं जैसे की Real-time Open Order Books, Deposit, Charting, Trade History और Withdrawals. जिससे कोई User आसानी से Trade और Invest कर सकता है World के कुछ Best Performing Digital Assets में।
सिर्फ यही नहीं बल्कि Users को Wazir X द्वारा User-friendly और Easy To Use User Interface (UI) प्रोवाइड किया गया है। जिससे उन्हें इसका उपयोग करने में भी कोई खास समस्या नहीं होती।
WazirX App के कुछ Stats
- इस App पर लगभग 2,50,000 से भी अधिक Users अभी तक Registered हैं।
- Android और IOS Apps के 100000 से भी अधिक Downloads हो चुके हैं।
- साथ ही इसकी Average App Rating 4.44, जो की बहुत ही अच्छा है।
Read Also: क्या Cryptocurrency Safe है?
WazirX में अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तों, मैने अभी कुछ देर पहली ही आपको बताया की WazirX में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है और इसका इंटरफेस भी User Friendly है। ऐसे में आपको जानकर खुशी होगी की WazirX में अकाउंट बनाना भी आसान है, यह ज्यादा कठिन नहीं है।
चलिए अब Step by Step जानते हैं की WazirX में अकाउंट कैसे बनाएं और KYC कैसे करें –
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके WazirX डाउनलोड कर लें और Signup के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपका ईमेल एड्रेस पूछा जाएगा, जिसमें आपको ईमेल और पासवर्ड डालकर आगे बढ़ना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके ईमेल पर एक वेरीफिकेशन ईमेल आएगा जिसे वेरीफाई करें और आगे बढ़े।
- ईमेल वेरीफाई कर लेने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भी वेरिफाई करना है, इसके लाइट मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। जिसे दर्ज कर आगे बढ़ें।
- इतना कर लेने के बाद KYC करने के लिए अपनी केवाईसी डिटेल डालें, जिसमें आपका पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ और बैंक डिटेल्स दे कर आगे बढ़े।
- बस दोस्तों, इतना ही करना है उसके बाद उसके बाद आपका अकाउंट WaxirX में बन कर Ready हो जायेगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है?
भारत सरकार द्वारा Cryptocurrency Exchanges को Banks के साथ ट्रांसेशन करने पर रोक लगाई गई है। लेकिन पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध अभी नहीं लगाया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इसे Crypto Exchange Platforms की सहायता से खरीद सकता है।
2. भारत में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए?
भारत में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे ट्रेडिंग करके, Mining करके, स्टेकिंग करके और इन्वेस्टमेंट करके कमा सकते हैं।
3. प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी कौन कौन सी है?
प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी Dash, Monero, Zcash, Bytecoin, Verge, Horizen आदि जैसे Cryptocurrency’s है।
Conclusion (क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है)
हेलो दोस्तो, आपको इस पोस्ट के माध्यम से मैने क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है के बारे में विस्तार से बता दिया है, अब आप अगर Crypto में पैसा लगाना चाहते हैं तो Wazir X में अपना अकाउंट बना सकते हैं। यह बहुत ही लोकप्रिय और विश्वशनीय प्लेटफॉर्म है।
इसलिए आपको डरने की कोई जरूरत नहीं की कहीं आपके पैसों का घपला न हो जाए। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग जरूर दें। साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो हमारे साथ अपनी राय जरूर रखें।
हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर अवश्य जुड़े क्योंकि वहां हम इसी तरह की नोलेजफुल कंटेंट लेकर आते रहते हैं।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: