Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi अच्छी कमाई

Hello Friends, आज मैं आपको बताने वाला हूं Deepak Fertilizers कंपनी के बारे में। यानी आज मैं इस कंपनी का पूरा विश्लेषण करूंगा और बताऊंगा Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में।

दोस्तों कई कंपनियां अच्छी होती है, तो कई कंपनियां अच्छी नहीं होती। मेरा यहां अच्छी नहीं होती कहने का मतलब है अच्छा ग्रोथ नहीं होता, अच्छा मैनेजमेंट नहीं रहता और न ही अच्छा रिटर्न मिलता है। ऐसी कंपनियां केवल नुकसान ही करती है।

लेकिन दोस्तों Deepak Fertilizers की बात करूं तो यह काफी बेहतर कंपनी है। इसके फ्यूचर ग्रोथ के काफी अधिक चांसेस है। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं इसका जवाब आपको आगे इस पोस्ट में मिल जायेगा। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है

Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे। लेकिन दोस्तों उससे पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में थोड़ा बहुत बताना चाहता हूं, ताकि आपके मन में कोई भी सवाल या Doubt न रहें। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Deepak Fertilizers के बारे में जानकारी

Deepak Fertilizers & Petrochemicals Corporation Limited (दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड) कमोडिटी रसायन क्षेत्र की जानीमानी कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन यानी की Market Cap ₹8,273 करोड़ है। 

जानकारी के लिए बता दूं की इस कंपनी की स्थापना आज से काफी वर्ष पहले सन् 1979 में की गई थी। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के हिसाब से अंतिम वर्ष (2022) की कुल आय करीब ₹1,775.47 करोड़ रही है तथा कुल बिक्री ₹1,707.75 करोड़ रही। 

और कंपनी का शुद्ध लाभ भी काफी अच्छा रहा, इसका शुद्ध लाभ 30.71 करोड़ रुपये रहा। Deepak Fertilizers ने चालू वर्ष में -8.2 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान भी किया है। देखा जाए तो इसकी अंतिम वर्ष की कुल आय और

कुल बिक्री काफी अच्छी रही है। साथ ही यक कंपनी इंडिया सबसे बड़ी नाइट्रिक एसिड बनाने वाली कंपनी भी है। आपको जानकर खुशी होगी की कंस्ट्रेटेड नाइट्रिक एसिड के सेगमेंट में कंपनी को 71 फीसदी मार्केट शेयर है। सिर्फ यही नहीं दोस्तो यह कम्पनी इसके अलावा 

स्पेश्यालिटी और वॉटर सॉल्युएबल फर्टिलाइजर सेक्टर में भी कदम रख चुकी है और इस सेक्टर में भी यह एक मार्केट लीडर कंपनी के रूप में देखी जाती है। 

Deepak Fertilizers Share Price Target 2023 in Hindi

वर्ष 2022 जो अब हमारे बीच नहीं रहा, मतलब की पिछले वर्ष इस शेयर में काफी अच्छा अपर सर्किट देखने को मिला था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह Stock भविष्य में काफी तगड़ा रिटर्न दे सकती है। लेकिन सिर्फ भविष्य में ही नहीं बल्कि

Short Term में भी इससे लगी उम्मीदें है। Experts ने इसे 2022 के संभावित मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में भी रखा है। कंपनी कुछ सबसे अच्छे और उच्च तकनीकियों का उपयोग करती है, जो इसे वैश्विक मानकों को पूरा करने हेतु उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को बनाने और आपूर्ति करने में सक्षम करती हैं।  

आज, DFPCL (Deepak Fertilizers & Petrochemicals Corporation Limited) एक ऐसा नाम है जो उच्च गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक माना जाता है। बीते साढ़े तीन दशकों में, इसने भारतीय और वैश्विक बाजारों में काफी प्रमुख भूमिका निभाया है। 

अगर हम बात करें Deepak Fertilizers Share Price Target 2023 की तो 2023 का इसका पहला टारगेट 665 रुपए हो सकता है और इसका दूसरा टारगेट 685 रुपए होने की उम्मीदें हैं, लेकिन यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर है की उसक प्रदर्शन कैसा रहता है।

Read Also: Route Mobile Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Deepak Fertilizers Share Price Target 2024 in Hindi

Deepak Fertilizers अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है साथ ही अपने मौजूदा उत्पादों से तालमेल का लाभ घी उठा रहा है और अपने मौजूदा ताकत का लाभ भी उठा रहा है। केवल यही नहीं बल्कि अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने हेतु

अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार भी काफी अच्छे तरीके से कर रहा है। Deepak Fertilizers के पास इंडस्ट्रियल केमिकल्स, फ्रेश प्रोड्यूस, बल्क और स्पेशलिटी फर्टिलाइजर्स, टेक्निकल अमोनियम नाइट्रेट, एग्रीकल्चरल डायग्नोस्टिक्स एंड सॉल्यूशंस, और वैल्यू एडेड रियल एस्टेट का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मौजूद है।

जिसमें होम इंटीरियर्स और डिजाइन करने के लिए भारत का पहला तथा सबसे बड़ा क्रांतिकारी रिटेल डेस्टिनेशन कॉन्सेप्ट भी शामिल है। कंपनी के पास काफी सारे विनिर्माण संयंत्र भी है, जो देश के कुछ राज्य जैसे गुजरात में तलोजा, श्रीकाकुलम, पानीपतंड़, दाहेज, महाराष्ट्र में मौजूद है। 

अगर मैं Deepak Fertilizers Share Price Target 2024 in Hindi की बात करूं तो 2024 में भी यह काफी अच्छी कमाई करके दे सकती है। 2024 का इसका पहले टारगेट हो सकता है 700 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 715 रुपए के आसपास। 

Read Also: ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Deepak Fertilizers Share Price Target 2025 in Hindi

Deepak Fertilizers ने गतिशील रूप से इस बदलते कारोबारी दुनिया में एक सफल विकास को आकार देने पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ है। यह कम्पनी तेजी से बदलती विश्व अर्थव्यवस्था के जरिए अग्रणी परिवर्तन के लिए काफी लचीलापन नजर आता है। 

जिसे देखते हुए हम कह सकते हैं की यह कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा कमाल दिखा सकती है। कंपनी औद्योगिक रसायनों (नाइट्रिक एसिड, मेथनॉल और कार्बन डाइऑक्साइड और आइसोप्रोपिल अल्कोहल), फसल पोषण (नाइट्रोफॉस्फेट, नाइट्रोजन, पानी में घुलनशील उर्वरक और बेंटोनाइट सल्फर और फास्फोरस वेरिएंट, पोटेशियम,) और तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट के उत्पादन भी काफी जोरो सोरों से करती है। 

अगर देखा जाए तो कम्पनी काफी अच्छे अच्छे सेंगमेंट में व्यापार करती है। कंपनी जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है वो उच्च गुणवत्ता वाले होते ही है साथ ही उनकी डिमांड मार्केट में काफी अच्छी भी होती है। कंपनी का मैनेजमेंट भी काफी बेहतर नज़र आता है।

अगर मैं Deepak Fertilizers Share Price Target 2025 in Hindi की बात करूं तो वर्ष 2025 में यह काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है। 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 745 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 780 रुपए के आसपास।

Read Also: Happiest Minds Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Deepak Fertilizers Share Price Target 2030 in Hindi

अब आखिर में बारी आती है 2030 की, तो आपको बता दूं की 2030 उन लोगों के लिए है जो लंबे समय के लिए किसी कंपनी में निवेश करना चाह रहे हैं। Deepak Fertilizers Long Term में काफी बढ़िया यानी ताबड़ तोड़ रिटर्न दे सकती है।

अगर आपने इस कंपनी में निवेश करने का मन बना लिया है तो आपको जानकर खुशी होगी की Deepak Fertilizers की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी STL (Smartphone Technologies) ने ओडिशा के गोपालपुर में अपने वैश्विक स्तर के टेक्नोलॉजी अमोनियम नाइट्रेट संयंत्र में 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान बनाया है।

घरेलू बाजार पर कब्जा करने के लिए और निर्यात के अवसरों को हासिल करने के लिए प्रमुख खनन केंद्रों और गोपालपुर बंदरगाह के पास संयंत्र स्थापित करने का प्लान बनाया है। इसके अलावा, परियोजना 10 वर्षों में GST में 3,000 करोड़ रुपये और आयकर में कारों 1,100 करोड़ रुपये का योगदान भी देगी। 

अगर मैं Deepak Fertilizers Share Price Target 2030 in Hindi की बात करूं तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1250 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 1310 रुपए। 

Read Also: Ambuja Cement Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

2023 टारगेट₹665 – ₹685
2024 टारगेट₹700 – ₹715
2025 टारगेट₹745 – ₹780
2030 टारगेट₹1250 – ₹1310

Deepak Fertilizers में रिश्क कितना है?

दोस्तों कंपनी तो काफी अच्छी है लेकिन इसमें भी आपको रिश्क जरूर देखने को मिलेगा। इसका सबसे बड़ा रिश्क यही है की Deepak Fertilizers देश के अन्य कई क्षेत्रों में अपने व्यापार का विस्तार करने का प्रयास कर रहा है, वर्तमान में Deepak Fertilizers मुख्य रूप से पश्चिमी भारत क्षेत्र में काफी अधिक काम कर रहा है। 

लेकिन अगर यह कंपनी पूरे देश में अपना कब्जा न कर सकी तो इसका स्थान कोई अन्य कम्पनी ली लेगी। इसलिए कंपनी को जितना जल्दी हो सके उतने जल्दी अपने बिजनेस का व्यापार करना चाहिए। कंपनी को इसमें बिल्कुल भी देरी नहीं करना चाहिए। 

Deepak Fertilizers का भविष्य कैसा है?

Deepak Fertilizers ने ओडिशा के गोपालपुर में अपने वैश्विक स्तर के तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट संयंत्र में करीब 2,200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। जो को काफी अच्छी बात है इसके इस कम्पनी को भविष्य में काफी फायदा होने वाला हैं। 

निवेशित परियोजना मुख्य खनन केन्द्रों और गोपालपुर बंदरगाह के पास रणनीतिक रूप से स्थापित की जाएंगे ताकि घरेलू बाजार पर आसानी से कब्जा किया जा सके और निर्यात के लिए भी अच्छी सुविधा मिल सके। 

Note: दोस्तों ध्यान दें की यह केवल कंपनी का विश्लेषण कर निकाला गया शेयर प्राइस है। इसके संभव होने के चांसेस है भी और नहीं भी। हम गारंटी के साथ नहीं कह सकते हैं की Deepak Fertilizers के शेयर प्राइस उतने ही होंगे जितने हमने बताए है, उससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। इसलिए आप इसमें जब भी निवेश करे, तो अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और खुद से रिसर्च कर लें, उसके बाद ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

FAQs:

1. क्या हमें Deepak Fertilizers में इन्वेस्ट करना चाहिए?

जी हां! आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह कंपनी भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न देगी।

2. क्या Deepak Fertilizers में कोई रिश्क है?

जी हां! इसका सबसे बड़ा रिश्क यही है की यह वर्तमान में पूरे देश में अपने बिजनेस को विस्तार नहीं कर सकी है।

Conclusion (Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा, साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

दोस्तों मैने आपको काफी कुछ इस कंपनी के बारे में बता दिया है, आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं। लेकिन अपने रिश्क में ही इसमें निवेश करें। आखिर में दोस्तों आपसे यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर रखें।

साथ ही अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें ताकि अन्य लोगों को भी इस कंपनी के और फ्यूचर के बारे में पता चल सके और इस लेख को रेटिंग देना बिल्कुल न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Rate this post

Leave a Comment