Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तगड़ा रिटर्न

हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर। आशा करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे। दोस्तों आज मैं आपको Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं। यदि आपको भी इस बारे में जानना है, तो

इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। Deepak Nitrite केमिकल सेक्टर का काफी अच्छी कम्पनी है, इसके फ्यूचर ग्रोथ के भी काफी अधिक चांसेस है। कम्पनी आपको Future में मालामाल कर सकती है। Deepak Nitrite फुंडामेटली और टेक्निकली दोनों ही रूप से काफी अच्छी कम्पनी नजर आती है। 

फिलहाल इसकी कीमत 1829 रुपए से ऊपर चल रहा है। तो चलिए दोस्तों, अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको Deepak Nitrite कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत बताना चाहता हूं। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Deepak Nitrite के बारे में जानकारी

Deepak Nitrite कंपनी की स्थापना साल 1970 में हुआ था,यह एक केमिकल सेक्टर की कम्पनी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसे काफी बड़े बड़े शहरों में स्थित है और कंपनी इसे बढ़ाने का प्रयास भी कर रही है। साथ ही यह काफी बड़ा मार्केट कैप वाली कम्पनी है।

कम्पनी का मुख्यालय वड़ोदरा, गुजरात में स्थित है। अगर हम इसके फाउंडर की बात करें तो Deepak Nitrite के फाउंडर Chimanlal Khimchand Mehta जी है। बता दें की यह कम्पनी कुछ समय से निवेशकों की जबरदस्त चॉइस रही है क्योंकि इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है। 

Deepak Nitrite Share Price Target 2023 in Hindi

Deepak Nitrite इंडिया के सबसे मजबूत शेयरों की लिस्ट में आता हैं। फिलहाल यह Multibagger Stock बन चुका है क्योंकि इसने अपने Share Holders को Multibagger Return दिया है। Deepak Nitrite कंपनी ऍग्रोकेमिकल, कलरंट, रबर, फाॅर्मासेटिकल और फाइन केमिकल जैसी कई प्रोडक्ट बनाती हैं।

वर्ष 2010 में इसकी एक शेयर की कीमत महज 17 से 20 रुपए के आसपास ही थी। लेकिन आज देखें तो इसकी एक शेयर की कीमत 1,829 रुपए से भी अधिक हो चुकी है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की इसने अपने निवेशकों को कितना जबरदस्त रिटर्न दिया होगा। 

हांलकी इसके शेयर प्राइस में भी उतार चढ़ाव होते रहते हैं। इसकी अब तक की सबसे Highest Price 8 अक्टूबर 2021 को 2,881 रुपए प्रति शेयर गई थी। उम्मीद है की इसकी कीमत तेजी से बढ़ेगी और यह एक बार फिर अपने निवेशकों को मालामाल कर देगी, बढ़ना तो चाहिए क्योंकि यह काफी बड़े लेवल पर काम कर रही है। 

ऐसे में अगर हम Deepak Nitrite Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 के आखिर तक यह कम्पनी अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। 2023 का इसका पहला टारगेट 1840 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 1850 रुपए के आसपास नजर आ सकता है। 

Read Also: Midhani Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Deepak Nitrite Share Price Target 2024 in Hindi

कम्पनी 100 से भी अधिक प्रकार के Products बनाती है। कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है, यह इस सेक्टर की एक लीडिंग कम्पनी के रूप में नजर आती है। यह अपना केमिकल लगभग सभी Industries में Supply करती है, यानी की इसने अपना बिजनेस अच्छा खासा फैला रखा है। 

दोस्तों कम्पनी को सबसे खास बात यह है की यह न केवल भारत में बिजनेस करती है, बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छा बिजनेस करती है। कम्पनी के रेवेन्यू का आधे से अधिक हिस्सा विदेशों से ही आता है। यूरोप से 45%, अमेरिका से 7%, पूरे एशिया से 41% और बाकी बचा हिस्सा अन्य देशों से आता है।

वहीं Product के हिसाब रेवेन्यू की बात करें तो Basic Chemical से 46% Revenue, Fine And Speciality Chemicals से 38% और  Performance Product से 16% का Revenue कम्पनी को आता है। कम्पनी का बिजनेस डायवर्सिफाई है, जिसके कारण कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट हर वर्ष बढ़ते हुए नजर आता है।

ऐसे में संभावनाएं है की 2024 में भी इसका बिजनेस बढ़े और इसके Share Price में भी तगड़ा वृद्धि देखने को मिले। अगर हम Deepak Nitrite Share Price Target 2024 in Hindi की बात करे तो इसका 2024 का पहला टारगेट 1890 और दूसरा टारगेट 1950 रुपए हो सकता है। 

Read Also: NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Deepak Nitrite Share Price Target 2025 in Hindi

अगर हम Deepak Nitrite के कस्टमर की बात करें तो India में Top 50 कंपनियां इसके कस्टमर के रूप में दिखाई देती है। रिलायंस इंडस्ट्री, UPL, BPCL, HUL, P&G, इंडियन ऑयल जैसी बड़ी बड़ी कम्पनिया इसमें शामिल है। कम्पनी की एक और खासबात यह है को यह अपने लगभग सभी प्रोडक्ट्स को 

India में ही बनाती है, जिसके चलते Make In India के तहत इस कम्पनी को सरकार का भी अच्छा खासा Support मिल जाता है। साथ ही China ने बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखकर अपने देश में केमिकल सेक्टर की कई कंपनियों को बंद कर दी है, जिसका सीधा फायदा Deepka Nitret को होता हुआ दिखाई दे रहा है।

कंपनी भले ही इंडिया की हो लेकिन इसकी प्रेजेंट बहार के देशो में भी बहुत अच्छी देखने को मिलती है और कंपनी लगभग 30 देशो में अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कराती है, जो की बहुत ही अच्छी बात है। 2025 तक हम यह उम्मीद लगा सकते हैं की, यह हमारे निवेश पर हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है

ऐसे में अगर हम Deepak Nitrite Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 2020 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 2100 रुपए के आसपास नजर आ सकता है। Experts भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। 

Read Also: GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Deepak Nitrite Share Price Target 2026 in Hindi

बहुत सारे केमिकल प्रोडक्ट में देखें तो Deepak Nitrite सबसे ज्यादा मार्केट शेयर भी होल्ड करके रखता है, जहा से कंपनी को हर वर्ष बहुत ही बढ़िया Revenue Generate हो जाता है, साथ ही यह Revenue है वर्ष बढ़ रहा है। साथ ही यह नए नए प्रकार के केमिकल्स का भी निर्माण करता है, 

जिससे इसकी प्रॉफिट और भी अधिक बढ़ जाती है। अगर हम इसके Holdings की बात करें तो इसके प्रमोटर्स के 45.71% Holdinga, पब्लिक के पास 31.82% Holdings, Dll के पाए 15.07% Holdings और बाकी बचा 7.39% Holdings Fll के पास मौजूद है। 

यहां हमें प्रमोटर्स के पास अधिक शेयर होल्डिंग्स देखने को मिल जाता है, जो की अपने प्रमोटर्स का अपने ऊपर भरोसे को दर्शाता है। कम्पनी के पास काफी बढ़िया Cash Flow भी मौजूद है। साथ ही इसकी Sells में भी वार्षिक स्टार पर काफी अच्छा बढ़ोतरी देखने को मिल जाता है। 

अगर हम Deepak Nitrite Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 भी इसके लिए काफी अच्छा वर्ष साबित हो सकता है। इसका 2026 का पहला टारगेट 2200 रुपए और दूसरा टारगेट 2350 रुपए हो सकता है। इसी अधिक भी जो सकता है परंतु उस केवल इस कम्पनी के ऊपर ही डिपेंड करता है। 

Read Also: FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Deepak Nitrite Share Price Target 2030 in Hindi

दोस्तों अब बारी आती है Deepak Nitrite Stock Price Target 2030 की, बता दूं की यह वर्ष उन निवेशकों के लिए बढ़िया है जो 2030 तक किसी कम्पनी में निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं। कम्पनी को बात करे तो कंपनी के पास भारत में सोडियम नाइट्राइट, नाइट्रो टोल्यूनेस और सोडियम नाइट्रेट में 75% की बाजार हिस्सेदारी है।

इन सब के अतिरिक्त कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशंस (Financial Conditions) भी बहुत ही सॉलिड दिखाई दे रहे हैं। दोस्तों, एक इन्वेस्टर सबसे अधिक फोकस, कम्पनी के सेक्टर, ROE, Debt, Sells और Profite Growth पर करता है और ये सभी चीजें इस कम्पनी की काफी बढ़िया है। 

यानी की निवेशकों के लिए यह पॉजिटिव कम्पनी है, जो उन्हें अच्छा रिटर्न दे सकता है। केमिकल सेक्टर की कंपनियों को हमेशा अपने Industry में एक कदम आगे रहने के लिए Research और Development को मजबूत रखने की आव्यशकता होती है और Deepak Nitret अपने इस अव्यशकता को काफी अच्छे से पूरा करती है। 

ऐसे में यह बात काफी हद तक सच हो सकता है की 2030 तक यह कम्पनी Multibagger Return Provide कर दे। अगर हम Deepak Nitrite Share Price Target 2030 in Hindi को देखें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 5000 और इसका दूसरा टारगेट 5200 रुपए नजर आ सकता है। 

Read Also: Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

2023 Target₹1840 से ₹1850 तक
2024 Target₹1890 से ₹1950 तक
2025 Target₹2020 से ₹2100 तक
2026 Target₹2200 से ₹2350 तक
2030 Target₹5000 से ₹5200 तक

Deepak Nitrite में Risk कितना है?

वैसे तो Deepak Nitrite के बिज़नस में कोई भी रिश्क नहीं है। लेकिन आपको तो मालूम ही है की केमिकल कितने हानिकारक होते है। कई केमिकल तो ऐसे भी होते हैं जो चंद मिनटों में ही आपको मौत की नींद सुला दे, साथ ही इन्हें बनाना भी काफी ज्यादा जोखिमों से भरा हुआ होता है और प्रदूषण भी काफी फैलता है

जिसके चलते इस सेक्टर में सरकार की काफी ज्यादा नियम और रेगुलेशन देखने को मिलता है। जिन्हें कंपनियों को पालन करना होता है। अगर भविस्य में गवर्मेंट की कोई भी रूल्स या रेगुलेशन में बदलाव होता नजर आए तो, Deepak Nitrite के बिज़नस में इसका काफी बड़ी असर देखने को मिल सकता है।

साथ ही अगर Deepak Nitrite के कच्चा माल की कीमतों में लगातर अस्थिरता होता हुआ दिखाई दे, तो इससे कंपनी की केमिकल प्रोडक्ट की कीमतों में इसका काफी ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते इसके सेल्स में भी काफी बड़ी गिरावट आ सकती है, इसके अलावा दोस्तों कोई खास रिश्क इसमें देखने को नहीं मिलता। 

Deepak Nitrite का भविष्य कैसा है?

जबसे चाइना ने पर्यावरण को ध्यान में रखना शुरू किया है यानी की पर्यावरण को ध्यान में रखकर केमिकल्स की प्रोडक्शन को धीरे धीरे कम करता हुआ दिखाई दे रहा है, तब से Deepak Nitrite के बिजनेस में अच्छा खासा उछाल दिखाई दिया है। हांलकी उससे पहले भी यह काफी अच्छा बिजनेस कर रही थी।

अब पूरे दुनियाभर में केमिकल की डिमांड में लगातर बढोतरी होता हुआ दिखाई दे रहा है और भविष्य में भी इसकी डिमांड लगातार बढ़ते ही रहनेवाला है, जिसका फ़ायदा Deepak Nitrite जैसी और भी भारतीय मूल के कंपनियों को होने की उम्मीदें है। 

साथ ही Deepak Nitrite धीरे धीरे लगातर अलग अलग इंडस्ट्री के लिए अपना केमिकल प्रोडक्ट डेवेलोप करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी को आनेवाले समय में इसका फ़ायदा भविस्य में जरुर मिलता हुआ आपको नजर आनेवाला हैं।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Deepak Nitrite में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

FAQs:

1. क्या Deepak Nitrite भविष्य में हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है?

जी हां! Deepak Nitrite भविष्य में आपको अच्छा खासा रिटर्न जरूर दे सकता है।

2. Deepak Nitrite कौनसे सेक्टर में काम करती है?

Deepak Nitrite केमिकल सेक्टर में काम करती है।

Conclusion (Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा। 

दोस्तों मैने तो आपको इस कम्पनी के बारे में हर चीज बता दिया है, अब इसमें निवेश करना या नहीं करना वो आपके ऊपर निर्भर है। आखिर में मैं आपसे केवल यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें, ताकि अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।

साथ ही इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या फिर डाउट हो, तो कृपया करके हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

2/5 - (2 votes)

Leave a Comment