नामकसर दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आप लोगो को तो मालिक ही होगा की अभी बिजनेस में गौतम अडानी की मुसीबतें कम होने के नाम ही नही ले रहे है। गौतम अडानी के 3 कम्पनी के शेयर पर सेबी की नजर है। अगर आप भी अडानी की इन 3 कंपनियों में ट्रेडिंग करते है तो अब आपको इनमें संभाल कर ट्रेंड करना चाहिए।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
कौन से वो 3 कंपनी है जिसमें SEBI की नजर है?
तो दोस्तों बता दें अडानी समूह की जिस 3 कंपनी में सेबी की नजर है वे कंपनिया क्रमश अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर है। अदानी की इन 3 कंपनियों में सेबी के पहली नजर है।
अडानी के इन 3 कंपनी में सेबी की नजर क्यों है?
दोस्तों SEBI (सिक्योरिटीज़ मार्केट का एक महत्वपूर्ण रेगुलेटर) ने जून की शुरुआत में सेबी ने Gautam Adani ग्रुप की कंपनियों से कुछ संवेदनशील जानकारी मांगी थी। लेकिन अब सेबी को गौतम अडानी की इन 3 कंपनियों को लेकर आशंका है, की इन कंपनियों में इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव किया जाता है। इस मामले में जुड़ी 2 लोगों ने यह जानकारी पेश किया है। दोस्तों सेबी गौतम अडानी की इन 3 कम्पनी में पिछले कुछ दिनों से हुए लेन-देन की जांच पड़ताल कर रही है। और इन कंपनियों के ट्रेंड में भी नजर रख रही है।
दोस्तों सेबी के मुताबिक गौतम अडानी की अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट में इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए इन शेयरों के भाव में तेजी लाना, शेयर से भरी कमाई करना हो सकता है। इसलिए अभी कुछ समय तक सेबी इन तीनो शेयरों में नजर रखने वाला है।
क्या होता है इनसाइडर ट्रेडिंग?
दोस्तों इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) किसी पब्लिक कंपनी के शेयर में किस व्यक्ति के जरिए जिसके पास किस भी कारण वश इस स्टॉक के बारे में नॉन-पब्लिक या मैटेरियल की जानकारी होती है, वे ट्रेडिंग करने वालों से संबंधित होती है। यू ट्रेडिंग वैध भी हो सकती है और अवैध भी हो सकती है। जो का बात पर निर्भर करती है की इनसाइडर कब ट्रेड करता है।
Read Related Articles:-
- Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Ambuja Cement Share Price Target 2023 से 2030 तक
इन शेयरों का हाल कैसा है?
दोस्तों आज अडानी पावर 1.68% की रफ्तार के साथ 254.80 रुपए के भाव कर ट्रेंड कर रहे है। जबकि अंबुजा सीमेंट्स 0.90% की तेजी के साथ 434.90 रुपए कर कारोबार कर रहे है। तो वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी 0.87% की गिरावट के साथ 960.00 रूपए कर कारोबार कर रहा है
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।