टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) जब भी कुछ फैसले लेते हैं, तो उनके फैसले से दुनिया को वे फैसले काफी हैरान कर देते हैं। लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम है की, Elon Musk दुनिया का दूसरा सबसे अमीर इंसान है और यह जानबूझकर बचकाने काम करता है?
मस्क एक अच्छे बिजनेसमैन है और कोई भी बिजनेसमैन ऐसे ही, यूं ही ऊंटपटांग फैसले नहीं ले लेता। मस्क ने सोमवार की रात सभी को चौंका दिया। उन्होंने अचानक उस रात ट्विटर के लोगो (Twitter Logo) में नीली चिड़िया की जगह डॉगी के फोटो को डाल दिया। दरअसल यह डोगी और कोई नहीं बल्कि अपने Doge Coin वाला डॉगी है।
जिसके बाद से लोगों द्वारा ट्विटर पर इसका खूब मजाक बनाया गया। लोग अब एलन मस्क के इस बड़े फैसले को बचकाना बता रहे हैं और इसके ऊपर कई मीम भी बना रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है की केवल एक लोगो बदलकर मस्क ने खूब पैसा बटोरा है?
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
1 दिन में 27 प्रतिशत उछला डॉजकॉइन (Dogecoin)
जैसा की आपने जाना – मस्क ने ट्विटर के Logo को बदलकर जिस कुत्ते की फोटो लगाई, वह और कोई नहीं बल्कि पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का सिंबल है। सोमवार की रात को जैसे ही ट्विटर के लोगो में परिवर्तन आया, इस क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में अचानक से काफी जबरदस्त उछाल होने लगी।
इसके बाद से इसकी कीमत अभी तक करीब 27 फीसदी बढ़ गई है। Dogecoin Intraday High 0.1026 डॉलर पर पहुंच गया है। मार्केट कैप के लिहाजे से देखें तो फिलहाल डॉज एक टॉप मेमे कॉइन बन चुका है। पिछले 24 घंटे में Dogecoin की ट्रेडिंग वॉल्यूम में 544 फीसदी का धांसू इजाफा हुआ है। लोग जमकर इस डॉजकॉइन में ट्रेड कर रहे हैं।
जिसके वजह से डॉजकॉइन का मार्केट कैप करीब 25 फीसदी तक बढ़कर 13.69 अरब डॉलर हो गया है। कंपनी ने मार्केट कैप के मामले में MATIC को पछाड़ दिया है। अगर Coin इसी तेजी से चलती रही तो यह जल्द ही कार्डानो (ADA) को भी पीछे छोड़ सकती है।
क्यों कुत्ते का प्रचार करने में लगे हैं मस्क
अब आपके मन में यह सवाल होगा कि मस्क भैया डॉजकॉइन का इतना अधिक प्रचार काहे कर रहे हैं? दरअसल, एलन मस्क ने डॉजकॉइन में भर भर के पैसा लगाया हुआ है। वर्ष 2021 की शुरुआत में मस्क ने ऐसा कहा था कि उन्होंने डॉजकॉइन में काफी अधिक इन्वेस्ट किया हुआ है। पिछले साल ‘B Word’ कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क ने बताया था कि उनके पास तीन तरह के अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है।
Read Also: 1 महीने में दिया 100% का रिटर्न, 2 दिन से लग रहा अपर सर्किट, शक के दायरे में स्टॉक
ये तीनों Coin कोई और नहीं बल्कि बिटकॉइन, इथेरियम और डॉजकॉइन हैं। मस्क ने कहा था कि उनके पास ये Long Term Investment के तौर पर हैं।
इसका मामला भी चल रहा है
एलन मस्क पर Dogecoin की कीमत को बढ़ाने को लेकर एक मामला भी फिलहाल चल रहा है और ये मामला ऐसा वैसा मामला नहीं है, हल्की पूरे 258 अरब डॉलर का कानूनी मामला है। वहीं मस्क के वकीलों ने इस पर कहा है कि मस्क तो सिर्फ ये सब फिक्शन के रूप में करते हैं।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: