Hi friends, आप सभी का फिर से हमारे इस ब्लॉग स्वागत है। आज हम बात करने वाले है डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज यानी Ducon Infratechnologies के बारे में। हम इस कंपनी का अच्छे से पूरा विश्लेषण करेंगे और Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानेंगे।
दोस्तों यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कोई बढ़िया सी कम्पनी की तलाश कर रहे है या Ducon Infratechnologies में ही इन्वेस्ट करने के सोच रहे हैं, तो फिर आपको इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं इस कंपनी का पूरा विश्लेषण करूंगा।
जिससे इस कम्पनी के बारे में काफी कुछ पता चलेगा और यह अंदाजा लगाया जा सकेगा की डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज का शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक कितना हो सकता है? तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए इसके बारे में जानते है लेकिन उससे पहले हम इस कंपनी के बारे में थोड़ा सा चर्चा कर लेते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Ducon Infratechnologies Details In Hindi
Basically Friends, डुकॉन एक Fossil Fuel Technology Company मतलब की जीवाश्म ईंधन बनाने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी है। कम्पनी द्वारा कामोंक डाइवर्सीफाइड तकनीकियों का उपयोग किया जाता है। कई बुनियादी ढांचे, FGD System और FGD Systems And Material Handling सेक्टर में भी यह सोल्यूशन प्रदान करती है।
Infrastructure के Sector में डुकॉन थर्मल पावर प्लांटों में कंप्लीट एफजीडी सिस्टम, एल्यूमिना के लिए बल्क मैटिरियल हैंडलिंग सिस्टम, फ्लाई ऐश हैंडलिंग सिस्टम और इसी तरह की अन्य इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स में कार्यरत है। बता दूं की इस कम्पनी के CEO श्री अरुण गोविल जी है।
इस कम्पनी का मार्केट कैप काफी छोटा है, यानी की यह Small Cap कम्पनी है। इसका कुल मार्केट कैप 138 करोड़ रुपए है। वहीं इसकी स्थापना वर्ष 2009 में किया गया था। चलिए दोस्तों अब इसके Share Price Targets के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023 in Hindi
Ducon Infratechnologies पूरे India में और India के कई पड़ोसी क्षेत्रों में कोयले, HFO और Pet Coke Fired Power Boilers हेतु टर्नकी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण FGD System Provide करती है। इसके अलावा कंपनी समुद्री जल, सूखे शर्बत इंजेक्शन, चूना पत्थर आदि जैसे कई प्रकार के FGD System भी प्रदान करती है।
सिर्फ यही नहीं बल्कि India में पहले से ही इसके कई सारे ऑपरेटिंग एफजीडी इंस्टॉलेशन भी है। कंपनी ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण, थोक सामग्री प्रबंधन और औद्योगिक पर्यावरण नियंत्रण क्षेत्रों में भी परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है।
अगर हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 7.75 रुपए हो सकता है और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है ₹10 के आसपास।
READ ALSO: Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2024 in Hindi
बता दें कि इस कंपनी के मैजमेंट द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के मुताबिक इसकी अंतिम वर्ष की कुल आय 381.559 करोड़ रुपये रही थी और इसकी कुल बिक्री 380.935 करोड़ रुपये थी। वहीं इसका शुद्ध लाभ 0.858 करोड़ रुपये रहा। कम्पनी ने चालू वित्त वर्ष में -0.232 करोड़ रुपये का Tax भी Pay किया है।
कम्पनी ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है, जिसे देखते हुए हम कह सकते हैं की यह Future में भी वैसा ही रिटर्न दे सकता है। Ducon Infra Technologies Limited के शेयरों ने शुरुआती बिजनेस में BSE बाजार पर 10% से ज्यादा 30 रुपये पर कारोबार किया था।
शेयरों में इतनी जबरदस्त तेजी Bonus Share (Dividend) जारी करने के बाद आई थी। दरअसल हुआ यह था की, डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज अपने इन्वेस्टर्स को 1:10 के रेशियो में डिविडेंड इश्यू कर रही है। इसका रिकॉर्ड तारीख 19 अप्रैल 2022 फिक्स किया गया था।
इससे पहले सोमवार को भी इस कंपनी के शेयरों में काफी जबरदस्त तेजी हुई थी। वहीं हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 के आखिर तक कम्पनी का पहला टारगेट 12.50 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 15 रुपए।
Read Also: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2025 in Hindi
यदि डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज के शेयर प्राइस पैटर्न पर नजर डाला जाए तो उसके हिसाब से, इस शेयर ने बीते एक वर्ष में 378 प्रतिशत का काफी अच्छा और किफायती रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इसके शेयर का भाव पिछले वर्ष यानी 19 अप्रैल को NSE बाजार पर 6.36 रुपये थी।
जो की बीच में काफी अधिक बढ़ भी गई थी और 30.40 रुपये से भी ज्यादा हो गई थी। किंतु कुछ कारणों के चलते इसके शेयर प्राइस में काफी अधिक गिरावट हुई और आज काफी ज्यादा गोरावटों के बाद 1 अप्रैल जून 2023 को इसकी कीमत 5.55 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
अगर Ducon Infratechnologies Share Price Target 2025 in Hindi की बात किया जाए तो 2025 में भी यह ठीक ठाक Return दे सकती है। 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 18 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 22 रुपए के आसपास।
Read Also: MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2026 in Hindi
अब बात आती है 2026 की। लेकिन हम 2026 के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने से पहले एक बार इसके Share Holding Pattern की और नजरें घुमा लेते हैं। इसका Share होल्डिंग पैटर्न काफी अच्छा नजर आता है।
62.55% Holdings प्रमोटर्स के पास और 37.45% Holdings पब्लिक के पास मौजूद है। Dll और Fll के पास यहां कोई होल्डिंग्स प्रतिशत देखने को नहीं मिलता। लेकिन कम्पनी में एक खामी यह है की इसकी Sells में कोई खास वृद्धि नहीं हो रही है।
भले ही कई Experts का कहना है की यह फ्यूचर में ग्रोथ करेगी मगर कम्पनी को पहले अपने Sells में Growth लाना होगा। अगर हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का शेयर प्राइस टारगेट 28 रुपए से 40 रूपए के बीच होने की उम्मीदें हैं।
Read Also: Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2030 in Hindi
रही बात 2030 की तो 2030 उन इन्वेस्टर्स के लिए है जो लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं। दोस्तों यदि आप भी Long Term के किए किसी अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे है, तो आपके लिए Ducon Infratechnologies ठीक ठाक कंपनी हो सकती है।
क्योंकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे होल्ड करके रखना ही फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही कम्पनी का घरेलू मार्केट में बिजनेस भी काफी स्ट्रॉन्ग है। यदि हम इसके लंबे समय के रिटर्न की बात करें, तो बीते 9 वर्षों में कम्पनी ने अपने निवेशकों को करीब 14,250% का दमदार रिटर्न दिया है।
दोस्तों इस कम्पनी से काफी ज्यादा उम्मीदें है। अगर Ducon Infratechnologies Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसके शेयर प्राइस टारगेट 150 से 170 रुपए के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है। इससे अधिक भी हो सकता है और कम भी, पूरी तरह से यह कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है।
Read Also: Maharashtra Corporation Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 (हिंदी) List in Table
2023 Target | ₹7.75 से ₹10 तक |
2024 Target | ₹12.50 से ₹15 तक |
2025 Target | ₹18 से ₹22 तक |
2026 Target | ₹28 से ₹40 तक |
2030 Target | ₹150 से ₹170 तक |
Ducon Infratechnologies में रिश्क कितना है?
दोस्तों इसमें रिश्क भी दिखाई देता है। इसका सबसे बड़ा रिश्क यही है की कम्पनी का मैनेजमेंट ज्यादा मजबूत नहीं है। इसकी सेल्स में भी कोई वृद्धि नहीं हो रही , बल्कि लगातार कमी ही नजर आ रही है जिससे इसके प्रॉफिट पर भी इसका कड़ी असर पड़ता है। ऐसे में अगर कम्पनी
कोई सही निर्णय नहीं लेती तो कम्पनी सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। कम्पनी अभी काफी छोटी है इसलिए इसको अपने व्यापार का विस्तार करना में बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा। अगर कम्पनी सब चीजों को सही ढंग से मैनेज करती है तो इसमें कोई खास रिस्क देखने को नहीं मिलता।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Ducon Infratechnologies में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
FAQs:
1. क्या Ducon Infratechnologies अच्छी कम्पनी है?
जी हां! Ducon Infratechnologies अच्छी कम्पनी है, यह आपको ठीक ठाक रिटर्न भी दे सकती है।
2. क्या Ducon Infratechnologies Multibagger Penny Stock है?
Ducon Infratechnologies Penny Stock है, परंतु इसे Multibagger Penny Stock नहीं कहा जा सकता। अगर कम्पनी फ्यूचर तगड़ा रिटर्न देती है तो इसे Multibagger Penny Stock जरूर कहा जायेगा।
Conclusion – Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi
तो दोस्तों, आज आपने Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया सीखने ओर जानने को भी मिला होगा।
दोस्तों मैने आपको Ducon Infratechnologies कंपनी के बारे में लगभग सभी चीजें बता दी है। अब आप अपने बजट को देखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं। आखिर में दोस्तों जाते जाते बस यही कहूंगा कि अगर कम्पनी को लेकर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो आप कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें।
हम आपकी पूरी सहायता करेंगे और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो, तो इसे 5 स्टार रेटिंग दें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ Whatsapp और Telegram पर जुड़े।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Company ka next growth hai ki nhi ya. Dub jayegi
Growth hoga bro, dubegi to nahi