नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जो अभी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देकर बड़ा ऑफर देने वाला है। दरअसल, कंपनी ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब प्रति शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया जायेगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
क्या है कंपनी का नाम
बता दें दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Mufin Green Finance Ltd है। यह भारत में क्लाइमेट फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनी है, और यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वैपेबल बैटरी के लिए लोन प्रदान करती है।
कब है रिकॉर्ड डेट
दोस्तों इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का फैसला लिया है। यानी की ये कम्पनी हर शेयर पर 2 शेयर मुफ्त में देने वाली है। और कम्पनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 जुलाई को तय किया है।
1 लाख का बना 23 लाख रुपए
दोस्तों बीते 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। यह शेयर 2 जुलाई 2021 को 15.03 रुपए के भाव पर ट्रेंड कर रहा था, जो अब बढ़कर ₹146.50 है। इस प्रकार इसमें 2200% की तेजी देखने को मिली है। यानी की 3 साल पहले इसमें किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी यह रकम अभी ₹23.01 हो जाती।
Read Related Articles:-
- 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देने वाली है यह कंपनी, Ex-Bonus Date भी इसी महीने, पढ़ें पूरी जानकारी
- बड़ी खबर: 5 माह बाद अडानी ने खोली हिंडनबर्ग की पोल, कहा – शेयर गिराकर खुद कमाया मुनाफा
- इस छोटी कम्पनी के चुकाया ₹3371 करोड़ का कर्जा, शेयर बने रॉकेट, 19% का आया उछाल
कंपनी के रिटर्न के बारे
दोस्तों इस कंपनी ने अभी तक 300 करोड़ रुपए का लोन दे चुकी हैं। दोस्तों अगर इस कंपनी की रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को 1 साल में 160.21%, 6 महीने में 33.03% का और 1 महीने में 14% तक एक रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इसका 52 वीक हाई लेवल ₹154.00 है और 52 वीक लो लेवल ₹54.53 है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।