कमाई का मौका: खाते में आएगा 194 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, नोट करें तारीख

डिविडेंड तथा स्पेशल डिविडेंड के मध्य बस एक फर्क है की, स्पेशल डिविडेंड हमेशा लिक्विड फॉर्म में दिया जाता है। बता दें कि स्पेशल डिविडेंड कंपनी की ओर से एक ही बार दिया जाता है, और डिविडेंड किसी कंपनी के प्रॉफिट का वह हिस्सा होता है जो वह अपने शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त लाभ के रूप में बांट देती हैं, बता दे की डिविडेंड कंपनी के द्वारा एक से अधिक बार दिया जा सकता है। लेकिन कुछ ही कंपनिया डिविडेंड देती हैं।

दोस्तो आज हम एक ऐसे कंपनी के बारे में बात करने जा रहे है, जिसने स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। और वह कंपनी बड़ी फार्मा कंपनी सनोफी (Sanofi) है। इस कंपनी ने 194 रुपए का फाइनल डिविडेंड और 183 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

इसका पैसा खाते में कब आएगा :

दोस्तो इस डिविडेंड की रकम चाहिए तो रिकॉर्ड डेट के दिन आपके डीमेट अकाउंट में शेयर्स होनी चाहिए। उदारहण के लिए माना सनोफी ने डिविडेंड देने का डेट 28 अप्रैल को तय किया है, तब आपको इस डिविडेंड से लाभ तब मिलेगा जब 28 अप्रैल को सनोफी कंपनी के शेयर्स आपके अकाउंट में रहेंगे। इसके बाद कंपनी की ओर से तय की गई तारीख को आपके खाते में रकम पहुंच जाएगी।

सनोफी- के बारे में :

यह फार्मा सेक्टर के एक बड़ी कंपनी है। गुरुवार को शेयर 0.20% गिरकर 5936 रुपये के भाव पर पहुंच कर पहुंच का बंद हुआ।

सनोफी कंपनी के द्वारा 12 अप्रैल 2022 को 309 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 181 रुपये का फाइनल डिविडेंड निवेशकों को मिला था। यह कंपनी बीते 4 साल से स्पेशल डिविडेंड निवेशकों को दे रही है। इसने साल 2021 में 240 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 125 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था, और इस कंपनी ने साल 2020 में 243 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 106 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

READ ALSO: Suzlon के साथ यह बैंक भी दे सकती है जबरदस्त रिटर्न, जानिए नाम

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment