मल्टीबैगर स्टॉक: EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

मल्टीबैगर स्टॉक: EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Hi Friends, आपका हमारे इस ब्लॉग में मैं स्वागत करता है। आज हम बात करेंगे EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आज हम विस्तार से EKI Energy का विश्लेषण करेंगे और इसके फ्यूचर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। 

हम इस कम्पनी के Technical और Fundamental Analysis के आधार पर फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट निकालेंगे। बता दूं की EKI Energy काफी बढ़िया कंपनी है, इसने 2021 और 2022 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और अपने इन्वेस्टर्स को भी निराश नहीं किया है। 

इस लेख में हमारा मुख्य फोकस EKI Energy Share Price Target के ऊपर रहेगा लेकिन सबसे पहले हम इस कम्पनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें भी जानेंगे, ताकि आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या डाउट न रहे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

EKI Energy Details In Hindi

EKI Energy जलवायु परिवर्तन सलाहकार, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग, बिजनेस एक्सीलेंस एडवायजरी, स्वच्छ विकास यंत्रना, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट आदि जैसी काफी सारी अच्छी अच्छी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी हैं। वहीं इस कंपनी के संस्थापक श्री मनिष डाबकारा जी हैं। 

डाबकारा जी ने इसकी स्थापना वर्ष 2008 में की थी। EKI Energy का मुख्यालय इंदोर, भारत में स्थित हैं। जैसा की इसके नाम में ही एनर्जी शब्द का उपयोग किया गया है जिससे कोई भी अंदाजा लगा सकता है की यह कौनसे सेक्टर की कम्पनी है। Basically दोस्तों कंपनी ऊर्जा निर्माण करने का काम करती है।

यानी की यह Energy Sector की कम्पनी है। EKI Energy सिर्फ National ही नहीं बल्कि International Level पर भी ऊर्जा निर्माण करने का काम करती है। यह काफी बड़ी मार्केट कैप वाली कम्पनी है, इसका कुल मार्केट कैप ₹1,232.68 करोड़ है। 

EKI Energy Share Price Target 2023 in Hindi

EKI Energy Services Ltd. ने पिछले कुछ वर्षों में अपने सभी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बता दें की ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ (EKI Energy IPO) वर्ष 2021 में ही आया था। मतलब की इसे शेयर बाजार में लिस्ट हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है और इसने अपने तक काफी अच्छा रिजल्ट दिया है। 

आम जनता के लिए निवेश के लिए 24 मार्च को इसे खोला गया था, लेकिन मार्केट में इसकी लिस्टिंग अप्रैल 2021 को BSE और NSE में हुई थी। उस वक्त जिन्होंने इस IPO में पैसे लगाए थे, उन्होंने आज के तारीख में करोड़ो कमा लिए है। लिस्टिंग के वक्त इसकी कीमत मात्र 40 रुपए थी। 

मगर आज 440 रुपए से भी अधिक इसके शेयर प्राइस हो गए है। अगर Eki Energy Share के Returns कि बात किया जाए तो इसने रिटर्न्स भी काफी धांसू दिए है। यानी की जिसने भी इस कम्पनी में निवेश किया है उसे जबरदस्त रिटर्न मिला है। वैसे इस कम्पनी ने वर्ष 2021 में ही अपना पहला डिविडेंड भी दिया था। 

ऐसे में उम्मीद है की यह 2023 में भी निराश नहीं करेगी। अगर हम EKI Energy Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 के आखिर तक इसका पहला टारगेट हो सकता है 445 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 470 रुपए के आसपास।

Read Also: ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

EKI Energy Share Price Target 2024 in Hindi

बता दू की लिस्टिंग के बाद थोड़े ही महीनों में इसकी कीमत 40 रुपए से बढ़कर 3,114 रुपए तक चला गया था। शुरू में इस कम्पनी में जिसने भी निवेश किया उसे ताबड़तोड़ रिटर्न मिला परंतु आज इसकी कीमत 434 रुपए के आसपास है। Highest Price 3,114 पर जाने के बाद अचानक से इसकी कीमतों में गिरावट आई। 

हांलकी ये कीमतें बीच बीच में ऊपर सर्किट भी लगा रही थी। मगर अपने Highest Price को दुबारा नहीं छू पाई। मगर इस कम्पनी से आप निवेशकों के साथ साथ एक्सपर्ट्स को भी काफी उम्मीदें है। इस कम्पनी ने जिस तरह से अपने निवेशकों को Return दिया है, इसे एक मल्टीबैग स्टॉक कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा।

EKI Energy जिस Sector में काम करती है, उस Sector में में कम्पनी के पास ग्रोथ करने के काफी अधिक अवसर दिखाई दे रहे हैं। इस कम्पनी की सबसे खास बात यह है को इसका बिजनेस मैनेजमेंट भी काफी बढ़िया है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है की Energy Sector की यह इकलौती कम्पनी है। इसके अलावा काफी बड़ी बड़ी कंपनियां पहले से ही मार्केट में कब्जा बनाए बैठी हुई है। 

EKI Energy को काफी मेहनत करना होगा और अपना प्रसार करना होगा। कुछ समय पहले ऐसी खबर भी आई थी की EKI Energy अब Environmental Safety And Energy Conservation Sector में भी प्रवेश करने वाली है। फिल्हाल यह बात काफी हद तक सही भी है। 

ऐसे में इतना तो कोई भी कह सकता है की 2024 में EKI Energy काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है। EKI Energy Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इस वर्ष इसका पहला टारगेट 500 रुपए और दूसरा टारगेट 535 रुपए नजर आने की उम्मीदें हैं।

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

EKI Energy Share Price Target 2025 in Hindi

मैने आपको उपर बताया था की EKI Energy International Level पर भी व्यापार करती है। तो बता दूं की इस कंपनी की कमाई भारत से ज्यादा विदेशों से होती है, इसने कुछ समय पहले ही दुबई में एक Enking Fzco नामक कम्पनी से हाथ मिलाया है। जो इसके बेहतर भविष्य के लिए काफी अच्छा डिसीजन दिख रहा है। 

इससे Global Croban Credit Markets में भी EKI Energy अपनी काफी मजबूत पकड़ बना सकेगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि EKI Energy ने एक और कंपनी जिसका नाम Natural Base Solution And Oil Deck Unit है, उसके साथ एक Joint Venture भी किया है। 

इसका यह प्रोजेक्ट काफी बढ़िया और बड़ा है और इसके लिए EKI Energy करीब 1.6 Million Dollar का निवेश करने वाली है। इससे कम्पनी अन्य देशों के साथ साथ इंडिया में भी अपने बिजनेस को काफी ज्मजबूत करने की कोशिश करेगी। इसे देखते हुए ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की EKI Energy फ्युचर इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छा हो सकता है।

कम्पनी के इस बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं है की 2025 में इसके निवेशकों का बैंक बैलेंस काफी भारी हो सकता है। अगर हम EKI Energy Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 615 रुपए और दूसरा टारगेट 680 रुपए होने की उम्मीदें हैं। 

Read Also: IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

EKI Energy Share Price Target 2026 in Hindi 

EKI Energy अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Business Trading, Excellence और Advisory Services और Alone Side जैसी काफी सारी सर्विसेज भी शुरू करने वाली है। कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए काफी अधिक मेहनत कर रही है।

फिलहाल कंपनी के पास NTPC, Indian Railways, Indian Oil Co., NHPC, SB Energy और World Bank जैसे 2000 से भी अधिक कस्टमर है। कम्पनी का बिजनेस माडल भी काफी बेहतर है। आपको जानकर हैरानी होगी की कम्पनी के कुल आय (Total Revenue) का मात्र 2% हिस्सा ही हमारे देश यानी भारत से आता है। 

जबकि 52 प्रतिशत रेवेन्यू युरोपीयन देशों से और आस्ट्रेलिया से 29% रिवेन्यू आता कम्पनी जनरेट करती है। कम्पनी का बाकी बचा कुछ कुछ रिवेन्यू अमेरिका जैसे अन्य दूसरे देशों से आता है। EKI Energy विदेशों में काफी अधिक तेजी से चल रही है। बता दूं की इस कम्पनी के ऊपर नाम मात्र, यानी न के बराबर कर्ज है। 

तो दोस्तों अगर हम EKI Energy Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 800 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 950 रुपए तक जाने की उम्मीदें है। इससे कम भी हो सकती है और अधिक भी हो सकती है, यह पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है।

Read Also: Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

EKI Energy Share Price Target 2030 in Hindi

रही बात 2030 की, तो 2030 उन निवेशकों के लिए बढ़िया वर्ष है जो लॉन्ग टर्म हेतु पैसे निवेश करने की सोच रहे है। EKI Energy Ltd. लंबे समय के लिए बहुत ही अच्छी कंपनी है। लेकिन इसमें थोड़ा बहुत रिश्क भी है जिसके बारे में मैं आपको थोड़े देर में बताऊंगा, उसके बाद ही आप निर्णय लेना की आपको इसमें निवेश करना है या नहीं।  

EKI Energy ने जिस तेजी से अपने Investors को रिटर्न दिया है, उसी तेजी से आगे भी कम्पनी कमाल दिखा सकती है। इसका बिजनेस मैनेजमेंट भी ठीक ठाक है और डिमांडिंग सेक्टर में यह काम करती है, जो किसी भी कम्पनी के Future Growth के लिए काफी बेहतर है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी लगातार वृद्धि हो रही है। 

EKI Energy Company निवेश के लिए एक अच्छी कम्पनी है। भविष्य को देखते हुए कम्पनी के बिजनेस मॉडल भी काफी अच्छे नजर आ रहे हैं और फ्युचर मे और भी अधिक ग्रोथ के अवसर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अगर हम EKI Energy Share Price Target 2030 in Hindi 

की बात करें तो। इस वर्ष निवेशकों को छप्पन फाड़ रिटर्न मिल सकता है। 2025 का इसका पहला टारगेट 3500 रुपए और दूसरा टारगेट 4000 रुपए तक नजर आ सकती है। 

Read Also: Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

वर्षपहला शेयर प्राइस टारगेट दूसरा शेयर प्राइस टारगेट
2023₹445₹470
2024₹500₹535
2025₹615₹680
2026₹800₹950
2030₹3500₹4000

EKI Energy में रिश्क कितना है?

वैसे तो इस कम्पनी में कोई खास रिश्क नहीं है। मगर आप इसके Share Price Chart को देखोगे तो आपको दिखेगा की इसका Share Price बढ़ने के बजाय कम हो रहा है। यही इसकी सबसे बड़ी रिस्क है। कम्पनी में काफी अधिक उतार चढ़ाव है, इसे अपने व्यापार का विस्तार और भी बेहतर ढंग से करना होगा।

अगर कम्पनी ऐसा नहीं करती तो मार्केट में पहले से ही काफी बड़ी बड़ी कम्पनियां इस सेक्टर में कार्य कर रही है, उनका ही बोलचाला और बढ़ जायेगा। अगर आपको इसमें निवेश करना है तो एक साथ ही अधिक ऐसा न निवेश करें। बल्कि थोड़ा थोड़ा निवेश करें और समय समय पर करें। आपको फ्यूचर जैसे जैसे कम्पनी बढ़ते हुए दिखेगी, आप अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते है। 

EKI Energy का भविष्य कैसा है?

भविष्य की बात करूं तो EKI Enrgy का भविष्य काफी अच्छा है। यह एक Future स्टिक कंपनी है यानी की फ्यूचर के हिसाब से अच्छी कम्पनी है। कम्पनी में प्रमोटर्स की संख्या भी काफी अच्छी है तथा प्रमोटर्स के पास काफी अधिक मात्रा में होल्डिंग भी मौजूद है, जो एक अच्छी बात है। 

अगर आप EKI Energy कंपनी के Shares खरीदना चाहते है तो आप खरीद सकते है, इसे खरीदने का यह सही समय है। यह स्टॉक न ज्यादा सस्ता है और न ही ज्यादा महंगा। आप इसे अभी खरीद सकते है या और सस्ते होने का इंतजार कर सकते है। क्योंकि एक्सपर्ट्स के हिसाब से यह फ्यूचर में तगड़ा रिटर्न दे सकती है। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए EKI Energy में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या ईकी एनर्जी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

जी हां! ईकी एनर्जी लॉन्ग टर्म के लिए एक अच्छी खरीदारी है।

2. EKI Energy P/E Ratio ?

EKI Energy P/E Ratio 3.39 है।

Conclusion (EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में EKI Energy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में आपने जाना। उम्मीद करता हूं की आपको यह यह पोस्ट पसंद आई होगी, साथ ही इस पोस्ट से काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

मैने आपको EKI Energy कंपनी के बारे में काफी कुछ बताया है, अब आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने काफी कम समय में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी ने रॉकेट की गति से ग्रोथ किया  और अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया हांलाकी अभी इसका व्यापार थोड़ा कमजोर सा हो गया है।

आखिर में आपसे बस यही कहूंगा की की यदि आपके मन में अभी भी EKI Energy Share Price Target in Future से संबंधित कोई सवाल या डाउट है, तो आप Comment करके हमसे पूछें है। साथ ही अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग देना बिल्कुल न भूलें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ Telegram और Whatsapp पर जुड़े। 

धन्यवाद!

हमेधा सीखते रहिए ♥️

Read Related Articles:

3.3/5 - (3 votes)

About The Author

4 thoughts on “मल्टीबैगर स्टॉक: EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top