FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 खरीदें या बेचें

FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

हेलो दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं। अगर आपको भी इस कम्पनी के बार में विस्तार से जानना है, तो कृपया हमारे इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

दोस्तों आज मैं FCS Software का पूरा विश्लेषण करूंगा और जानने की कोशिश करूंगा की इसका फ्यूचर कैसा हो सकता है? साथ ही हम इसमें रिश्क कितना है, कम्पनी के फ्यूचर प्लान क्या क्या है आदि के बारे में भी जानने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं की FCS Software Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी देना चाहूंगा, ताकि आपके मन में कोई भी डाउट या सवाल न रहे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FCS Software Company Details In Hindi

FCS Software कम्पनी की स्थापना नोएडा में 1993 में हुआ था। इस कम्पनी का मुख्य बिजनेस है IT Infra Consulting, Application Services, IT Infra Management, IT-Enabled Services and Learning Solutions, AI (Artificial Intelligence),  Engineering.

यह Small Cap कम्पनी है, इसका कुल मार्केट कैप लगभग 400 से 550 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। हांलकी इसकी सटीक जानकारी हमारे पास नहीं है। FCS Software कम्पनी भी IT Sector की ही कम्पनी है, जो की अभी अपने बिजनेस का विस्तार ज्यादा नहीं कर पाई है। 

यह कम्पनी 250 से भी अधिक देशों में सेवाएं Provide करती है। विदेशों के इस कम्पनी के मुख्य ग्राहक Mckinsey, IBM, Dominos और Credit Suisse जैसी काफी बड़ी बड़ी कंपनियां है और इन्हीं ग्राहकों से कम्पनी का 70% से भी अधिक रेवेन्यू आता है। 

कम्पनी द्वारा प्रदान की गई Report के अनुसार कम्पनी की अंतिम वर्ष की कुल आय 40 करोड़ रूपए से ज्यादा रही और वहीं इसकी कुल Sells 36.88 करोड़ रुपए के आसपास रही है। इसके लाभ की ओर देखें तो इसका शुद्ध लाभ -10.56 करोड़ रुपए रहा है। 

FCS Software Share Price Target 2023 in Hindi

जैसा की दोस्तों आप जानते ही है की FCS Software एक Small Market Cap कम्पनी है, इसलिए इसका शेयर प्राइस भी काफी कम है। हम इस कम्पनी को Penny Stocks Under 5 Rs के लिस्ट में भी रख सकते हैं, क्योंकि इसका शेयर प्राइस 5 रुपए से भी कम है। 

बता दें की कम्पनी के 9 काफी बड़े बड़े ऑफिस भी है, जो की देश के 6 बड़े बड़े शहरों में स्थित है। इसके अलावा Dubai, China और Germany जैसे देशों में भी कम्पनी के कई Offices मौजूद हैं। कम्पनी के अपने टोटल रेवेन्यू में से करीब 76 प्रतिशत रेवेन्यू बाहर के देशों से ही जनरेट होता है। 

फिलहाल यह एक कर्जमुक्त कम्पनी के रूप में दिखाई देती है क्योंकि इसके ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है। साथ ही इसके पास लगी अच्छा Clint Network भी है। हांलकी कम्पनी का मैनेजमेंट थोड़ा सा ढीला नजर आता है, जिसके चलते यह अच्छे से अपनी ग्रोथ नहीं कर पा रही है। 

ऐसे में अगर हम FCS Software Share Price Target 2023 की बात करे तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 2.60 रुपए के आसपास और वहीं इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 2.95 रुपए के आसपास। इससे अधिक भी हो सकता है मगर चांसेस काफी कम है। 

Read Also: Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

FCS Software Share Price Target 2024 

कम्पनी के स्टॉक्स का वर्तमान मूल्य 2.50 रुपए से भी कम है, जो की लगातार गिरते ही जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों ने इसमें पैसा लगाया उन्हें तो कोई अच्छा मुनाफा नहीं हो रहा है लेकिन को निवेशक इसमें पैसे लगाने की सोच रहे है, वो भी अब हजार बार सोचने लगे हैं की इसमें निवेश करें या नहीं। 

शायद आप भी उन्हीं में से एक होंगे। तो दोस्तों मैं बता दूं की आपको इस कम्पनी में निवेश नहीं करना चाहिए। कम्पनी ने अभी तक खास रिजल्ट्स नहीं दिखाए है और इसका रेवेन्यू भी माइनस में चल रहा है, जिसके बारे में मैने आपको पहले ही बता दिया है। 

हांलकी कई Experts का कहना है की यह IT Sector की कम्पनी है मतलब की फ्यूचर में काफी ग्रोथ हासिल कर सकती है। हांलकी 2022 के शुरुआती समय में इसने काफी ग्रोथ हासिल किया था और अपनी ओर सभी का ध्यान भी खींच लिया था परंतु फिर से इसकी कीमत अब नीचे गिर गई है। 

ऐसे में 2024 तक की रिटर्न की बात करें तो FCS Software Share Price Target 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 5 रुपए और दूसरा टारगेट 7.50 रुपए के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है। इससे अधिक या कम भी हो सकता है क्योंकि यह पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर निर्भर है। 

ReaD Also: Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

FCS Software Share Price Target 2025 in Hindi

कम्पनी IT Sector की है, जिसके चलते लोगों को इससे काफी उम्मीदें है। कम्पनी भी इस कोशिश में है की वो लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरे। भले ही कम्पनी अभी कैसे भी हो परंतु इसके Future में ग्रीथ के काफी चांसेस है। अगर यह सही ढंग से काम करती है तो वो दिन भी दूर नहीं,

जब इसके निवेशकों के बैंक बैलेंस उनके फोन नंबर की तरह दिखने लगे। IT सेक्टरों में धीरे धीरे काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में इस सेक्टर में काम कर रहे कंपनियों को भी इस बढ़ोतरी का जबरदस्त फायदा हो सकता है। अगर हम कम्पनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग की बात करें तो

80.29% होल्डिंग्स पब्लिक के पर और बाकी बचा इसके प्रमोटर्स के पास है। जिसमें से न के बराबर शेयर होल्डिंग Fll और Dll के पास है। अगर होल्डिंग्स के आधार पर देखें तो यह काफी बुरा नजर आता है। एक अच्छी कम्पनी में हमेशा पब्लिक से ज्यादा होल्डिंग्स उसके प्रमोटर्स के पास होता है।

अगर हम FCS Software Share Price Target 2025 in Hindi के बात करें तो इसका 2025 का पहला टारगेट हो सकता है 10 रुपए और दूसरा टारगेट 12 रुपए के आसपास Trad करते हुए नजर आ सकता है। 

Read Also: MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

FCS Software Share Price Target 2026 in Hindi

यह उम्मीद है की 2026 के आते आते FCS Software कम्पनी के शेयर प्राइस में काफी उछाल आ जाए। क्योंकि तकनीकी का क्षेत्र लगातार बढ़ोतरी कर रहा है और तकनीकी का उपयोग भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। जिसका डायरेक्ट फायदा FCS Software जैसी कम्पनियों को हो रहा है।

और आगे भी बढ़ती तकनीकी की डिमांड का पूरा फायदा इन कम्पनियों को होने की उम्मीदें है। मुझे कम्पनी की यह बात सबसे अच्छी लगी की यह कम्पनी Debt Free कम्पनी है। भले ही कम्पनी कितनी भी अच्छी हो आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखें है की,

कम्पनी का मार्केट कैप बहुत ही कम है इसलिए ओपरेटर गेम के चलते कम्पनी के शेयर मे काफी वोलैटिलिटी भी नजर आने वाला है और कम्पनी के शेयर प्राइस में काफी अधिक उतार चढाव देखने को भी मिल सकता है। इसलिए इसमें अपने रिश्क ने ही निवेश करें, तभी आपके लिए यह बेहतर साबित होगा। 

वहीं अगर हम FCS Software Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो इसका 2026 का पहला टारगेट हो सकता है 15 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 20 रुपए के आसपास होने की संभावनाएं है।

Read Also: Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

FCS Software Share Price Target 2030 

2030 वह वर्ष है, जिस वर्ष में लगभग सभी निवेशक अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं की FCS Software 2030 तक अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है या नहीं करके तो आपको बता दूं की इसके चांसेस है भी और नहीं भी। क्योंकि कम्पनी के जोखिम भी काफी अधिक है 

और इसके बढ़ने के चांसेस भी है। कम्पनी अपने बिजनेस का विस्तार करने में काफी अधिक जोर दे रही है। फिलहाल इसका स्टॉक प्राइस इसके बुक वैल्यू के आसपास जी ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है और वहीं इसका ROE और ROCE भी नेगेटिव दिखा रहा है। 

कंपनी के बिजनेस के मॉडल और भविष्य में होने वाले ग्रोथ की संभावना को देखते हुए कंपनी से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि IT Sector में कई सारी कंपनियों ने बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं और ये पहले स्माल कंपनियां हुआ करती थी।

अगर हम FCS Software Share Price Target 2030 की बात करें तो हमारी विश्लेषण के अनुसार 2030 के यह स्टॉक जबरदस्त मुनाफा दे सकता है 35 रुपए और वहीं 2030 का इसका दूसरा टारगेट 40 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।

ReAd Also: शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

2023 Target₹2.60 – ₹2.95
2024 Target₹5.00 – ₹7.50
2025 Target₹10 – ₹12
2026 Target₹15 – ₹20
2030 Target₹35 – ₹40

FCS Software में रिश्क कीतना है?

इस कम्पनी का सबसे बड़ा रिश्क यही है की यह एक स्माल मार्केट कैप वाली कम्पनी है और जिस सेक्टर में यह काम करती है उसमें पहले से ही TCS और Infosys जैसी बड़ी बड़ी जानीमानी कंपनियां काम कर रही है। ऐसे में Competition काफी High Level का है। 

साथ ही इसको अपने मैनेजमेंट में भी लगी सुधार करने होंगे। क्योंकि इसका शेयर प्राइस अभी तक काफी ज्यादा नहीं हुआ है। इससे यह साफ है की कम्पनी का बिजनेस सही ढंग से नहीं चल है। कम्पनी में अभी काफी सुधार की जरूरत है। 

FCS Software का भविष्य कैसा है?

IT Sector के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह साफ़ तरीके से कहा जा सकता है, की कंपनी आगे चलकर काफी बेहतर परफॉर्म करने लग जायेगी।  हालांकि शेयर बाजार में काफी ज्यादा उतार चढाव होते रहता है, जिसे आप इसके शेयर प्राइस में भी देख सकते हैं।

FCS Software Share Price लगातर नीचे की ओर गिरते जा रहा है इसका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है, ऐसे में थोड़ा रुक जाएं और इंतेज़ार करें । आप यदि इसमें लम्बे समय के निवेश में बेहतर परिणाम देखना चाहते हैं, तो आपकी ये गुंजसिसे भी पूरी हो सकती है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए FCS Software में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. FCS Software कम्पनी के चेयरमैन कौन है?

FCS Software कम्पनी के चेयरमैन दिलीप कुमार जी है, जो की इसके प्रमोटर्स में भी प्रमुख है।

2. क्या FCS Software कम्पनी हमें फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकता है?

जी हां सकती यह फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकती मगर कम्पनी के काफी ज्यादा रिश्क भी है।

Conclusion (FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में। आशा करता हूं की आपको काफी कुछ समझ आया होगा और नया जानने को भी मिला होगा। 

दोस्तों मैने तो आपको इस FCS Software कम्पनी के बारे में हर चीज बता दिया है, अब आपके ऊपर निर्भर है की आपको इसमें निवेश करना है या नहीं। क्योंकि इसमें जितना चांसेस अच्छे रिटर्न पाने के है उससे भी कहीं अधिक जोखिम है। 

आखिर में दोस्तों आपसे बस यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो कृपया कॉमेंट करके पूछें और इस पोस्ट को 5 स्तर रेटिंग देना न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.5/5 - (6 votes)

About The Author

2 thoughts on “FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 खरीदें या बेचें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top