Forever Company Details In Hindi | फॉरएवर कम्पनी के बारे में जानकारी (2023)

Hello Friends, आज मैं आपको एक कम्पनी के बारे में बताऊंगा। यानी की आज मैं आपको Forever Company Details In Hindi के बारे में बताने वाला हूं। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है, तो कृपया करके इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

FLP भी इसी कम्पनी का Short Name है। यह कम्पनी एक Forever Living Products वाली कम्पनी है। जिसमें लोग जुड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं, यहां से कमाई भी काफी अच्छी हो जाति है। हंलाकी हम इस ब्लॉग पर शेयर बाजार के बारे में लिखते हैं,

परंतु Forever Company के बारे में हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि यह एक कम्पनी है और शेयर बाहर कम्पनियों से ही मिलकर बना होता है। खैर छोड़िए, हम Forever Company की बातें करते हैं। चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए Forever Company Details In Hindi के बारे में जान लेते हैं

लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी की स्थापना कब हुई थी, यह कितने देशों में बिजनेस करती है, आदि के बारे में भी बताना चाहता हूं। ताकि आपको इस कम्पनी के बिजनेस को समझने में आसानी हो सके। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Forever की स्थापना कब हुई?

Forever की स्थापना USA में हुई है, इसकी स्थापना 13 मई 1978 को हुई थी। इस कम्पनी में 5000 से अभी अधिक कर्मचारी और करोड़ो डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद हैं। इसकी स्थापना Rex Maughan नमक अमेरिकी व्यक्ति ने किया था। Rex Maughan अमेरिका के काफी बड़े बिजनेसमैन है। 

Forever कंपनी कितने देशों में चलती है?

दोस्तों 1978 से अभी तक इस कम्पनी ने काफी उतार चढ़ाव देखें हैं। Forever कम्पनी आज 160 से भी अधिक देशों में चलती है। कम्पनी अभी तक चल रही है, इसका साफ मतलब है की यह कोई फ्रॉड करने वाली कम्पनी नहीं है। यह एक Genuine Company है। 

रही बात India की तो, इस कम्पनी ने 23 साल पहले ही यानी की वर्ष 2000 में ही India में कदम रखा था और तब से अभी तक यह कम्पनी इंडिया में भी काफी अच्छी चल रही है। आप हमें Comment करके जरूर बताएं की, आपको इस कम्पनी के बारे में पहली बार कहां से जानकारी मिला। 

Forever Company Details In Hindi 

अब बारी आती है Forever Company Details In Hindi की। Forever की स्थापना सन 1978 में Tempe, Arizona, US (United States) में हुआ था। कम्पनी का Forever Living Products हेडक्वार्टर  Scottsdale, Arizona, United States में स्थित है।

इसके CEO Rex Maughan है, जो की हमारे बीच अब नहीं रहे हैं। उनकी मृत्यु 17 July 2021 को हुई थी। जानकारी के लिए बता दें की Rex Maughan अमेरिका के राष्ट्रपति भी रह चुके है, राष्ट्रपति होने के साथ साथ वे एक अच्छे और सफल बिजनेसमैन भी थे। 

फॉरएवर को इस तरह से डिजाईन किया गया है जिसे कोई अनपढ़ व्यक्ति भी आसानी से कर सकता है। क्योंकि ऐसे कड़ी सारे लोग होते है जो कहते है की हम तो पढ़े लिखे नहीं है, लेकिन हम कुछ ऐसा मौका ढूंढ रहे है जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा सके और हम अपने आने वाले कल को एक बेहतर दिशा पर ले जा सके। 

Forever Company में शुरुआती के कुछ महीने आपको थोड़ी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जैसे जैसे आप इसमें काम करते जायेंगे आपके लिए बाद में सब कुछ आसान होने लगेगा। बता दें की यह बहुत ही भरोमंद और शक्तिशाली कंपनी है, जो की काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, साथ ही इस कम्पनी के ऊपर कोई कर्जा भी नहीं है।

Forever Company Details in Table

FounderRex Maughan
Founded1978, Tempe, Arizona, United States
HeadquartersScottsdale, Arizona, United States
Revenue$4bn (2022)
Number of Employees4,100 (2006)
Customer Service022 6641 4000
Official Websitehttps://foreverliving.com/

फॉरएवर करना जरुरी क्यों है? – FLP In Hindi

दोस्तों, जैसा की आप पूरे देश में देख ही रहे है की जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है वैसे-वैसे ही टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ते जा रही है। इसके कारण ही कई प्रकार की मशीने बन रही है, जो हमारे कामों को कर रही है और हमें इनके कारण नौकरी नहीं मिल रही है।

क्योकि हमारा जो काम है, उसे अब मशीनों द्वारा ही किया जा रहा है। इसके अलावा हमारी जनसँख्या भी इतनी तेजी से बढ़ रही है की कंपनियो में नौकरी के लिए कोई Vacancy नहीं निकल रही है। इसके अलावा अधिकतर छात्र सरकारी नौकरी की तलाश में है। लेकिन ऐसे लोग जो इनसे कुछ हट के सोचते हैं, उनके लिए Forever Company काफी जरूरी है। 

Forever Global Business Opportunity in Hindi

Forever कंपनी 160 से भी अधिक देशो में अच्छे ढंग से चल रही है। इस कंपनी में Join होकर कोई भी बिज़नस बढ़ाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यही है की आप बिना एक रुपए खर्च किए ही इसे ज्वाइन कर सकते हैं, चाहे आप दुनिया कर किसी भी देश में हो।

Forever Business Plan in Hindi 

अगर हम Forever Business Plan in Hindi के बारे में बातें करे, तो Forever का Business Plan ही सब कुछ है। इस बिजनेस प्लान की वजह से ही जो लोग Forever में काम करते हैं, उनकी कमाई लाखों रुपए में होती है। लेकिन दोस्तों किसी कम्पनी में सबकुछ उसका बिजनेस प्लान ही नहीं होता बल्कि,

कम्पनी का प्रोडक्ट भी उसके Future को डिसाइड करती है। फॉरएवर आपको अनलिमिटेड कमाई करने का मौका प्रदान करता है। आप चाहें आप यहां से कितना भी पैसा कमा सकते है यह पूरी तरह से केवल आप पर ही निर्भर करता है की आप इसमें कितना काम करते है।

इसमें काम करने का एक और फायदा यह भी है की यहां से आपको नगद बोनस और फ्री में कंपनी की तरफ से कई होटल्स और कई जानीमानी जगहों पर घूमने के लिए भी मिलता है। आशा करता हूं की आपको Forever Company Details In Hindi अच्छे से समझ आ रहा होगा।

2cc Kya Hota Hai (2cc क्या है?)

Forever Living Products का पूरा व्यापार CC पर ही आधारित होता है। जैसे कि अगर आपको Assistant Supervisor बनना है, तो इसके लिये 2cc, सुपरवाइजर बनने के लिये 25cc, असिस्टेंट मैनेजर बनने के लिये 75cc और मैनेजर बनने के लिये 120cc करना पड़ता है।

जब आप कोई Products Buy करते हैं तो इनके कुछ Point आपके ID में जुड़ जाते हैं और जब आपके 2000 Point Complete हो जातें हैं तब आप का 2cc भी Complete हो जाता है। इसके बाद आप Assistant Supervisor बन जाते हैं। यही की आप Forever Living Products (FLP) Business के Partner बन जाते हैं।

Assistant Supervisor बनने के पश्चात आप अपनी Team बना सकते हैं और आगे आने वाले सभी Levels को आसानी से Achieve कर सकते हैं और आपको यहां पर हर Product पर 30% का Discount Lifetime मिलना शुरू हो जाता है। इसके साथ 5% Personal Bonus मिलता है।

2cc करने के क्या तरीके है?

आपको 2cc करके प्रोडक्ट्स को किसी भी बीमार व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति को बेचना है जिसको उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी। आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा के देख सकते हैं कि इसके पास कौन कौन से प्रोडक्ट्स मौजूद है। आप ऐसे प्रोडक्ट्स को भी बेच सकते है की इसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा।

इस प्रकार आप प्रोडक्ट्स की सेलिंग करके आसानी से 2cc कर सकते हैं। 

Forever Living Products (FLP) की मांग क्यों बढ़ रही है?

फॉरएवर में Aloe Vera की सहायता से सभी प्रोडक्ट्स बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाए जाते हैं। यहां प्रीमियम हेल्थ और कई वेलनेस प्रोडक्ट बनाए जाते है जिनको टीम के माध्यम से जरूरत मंद लोगों तक उनके घर तक पहुचाया जाता है। कम्पनी के प्रोडक्ट कड़ी बेहतरीन क्वालिटी के होते है जिसके कारण कंपनी की काफी अधिक तेजी से ग्रोथ भी बढ़ रही है।

फॉरएवर में आपको निम्न तरह के ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे-

  • Nutritional Supplements
  • Bee products
  • Personal Care
  • Weight Management
  • Drinks and Gels
  • Skincare
  • Animal Care

Forever से कितना पैसा कमा सकते है?

यदि हम Forever से कमाई की की बात करें तो इससे आप मन चाहें लाखों रूपए कमा सकते है। यहां से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी ID से प्रोडक्ट बेचना होगा इसके साथ ही अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना भी होगा। जैसे जैसे आपकी सेलिंग बढ़ेगी वैसे वैसे ही आपकी CC भी बढ़ते जायेगी। 

जिससे आपकी इनकम भी बढ़ते जायेगी। इसमें आपको बोनस भी मिलता है। आप अपने निचे जितने भी टीम बढ़ाते जाओगे उतने ही आपका बोनस बढ़ते जायेगा। जब भी आपकी टीम कोई प्रोडक्ट या फिर 2CC, 4CC, 120CC करेगी, तो उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको मुनाफे के रूप में दिया जाता जाता है। 

क्या Forever (FLP) फ्रॉड है?

जी नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी (Legal Direct Selling Company) है, यह जितने देशों में भी चलती है उतने देशों के डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को Follow करती है। साथ ही यह भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को भी फॉलो करती है।

Forever Living में जुड़ना चाहिए या नही?

Forever Living एक Network Marketing (नेटवर्क मार्केटिंग) कंपनी है जो को MLM प्लान पे काम करती है। इसलिए आप अगर इस कम्पनी के साथ काम करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी ले लें, उसके बाद ही इसमें ज्वाइन करने की सोचें। 

Forever Living के फायदे और नुकसान

जब भी कोई व्यक्ति आपसे इस कंपनी में या फिर इसी तरह को किसी भी कम्पनी में जुड़ने के लिय कहता है, तो सबसे पहले आपके मन में यही सवाल आता है की हम इस कंपनी से कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए क्या करना होगा, हमें इसमें कितना पैसा लगाना होगा, प्रोडक्ट कैसे बेचना होगा आदि। 

यदि आपको कोई भी Forever में ID लगाने के लिए कहता है तो आप इसके बारे में अच्छे से विचार करें और अपने मन से ही इस फिल्ड में आएं। यदि आप Forever के असिस्टेंट सुपरवाइजर (Assistant Supervisor) का लेवल पार करते है और प्रोडक्ट बेचने में रूचि रखते है तो फिर यह कम्पनी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

क्योकि इसमें असिस्टेंट सुपरवाइजर बनने के बाद प्रत्येक प्रोडक्ट पर आपको 30% डिस्काउंट मिलता है जिसको आप किसी भी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट के पूरे प्राइस में बेच सकते है। Forever में ज्वाइन करने से पहले अपने आप से यह जरूर पूछ ले की क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। 

बता दें की इस कंपनी में आपको कोई भी पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है यदि आप अधिक मेहनत और अपने दिमाग का उपयोग करते है तो। Forever में आपको कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते है जिनको आप बेच सकते है या फिर उनका उपयोग खुद कर सकते है। इनके लगभग सभी प्रोडक्ट बहुत की लाभदायक होते है।

यदि आप किसी मरीज यानी की Costomer को प्रोडक्ट देने में असमर्थ हो जाते हैं तो आपको अपने Senior से इसके बारे में पूछना होता है, जिसने आपको इस कम्पनी में ज्वाइन किया है। इसकी खास बात यह है की इस कंपनी में कोई भी नुक्सान नहीं है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. क्या Forever कम्पनी फ्रॉड है?

जी नहीं, Forever कम्पनी बिल्कुल भी फ्रॉड नहीं है। क्योंकि यह 160 से भी अधिक देशों में चलती है और सरकारों के गाइडलाइंस का पालन करती है।

2. क्या मुझे Forever में जुड़ने के लिए पैसे लगाने होंगे?

जी नहीं, इसमें जुड़ने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करने होंगे।

Conclusion (Forever Company Details In Hindi)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना Forever Company Details In Hindi के बारे में। आशा करता हूं की इस लेख से आपको काफी कुछ नया जानने ओर नया सीखने को मिला होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की में अपने विजीटर्स को सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करूं। 

इसके बावजूद अगर आपको इस पोस्ट में कुछ खामी नजर आती है, तो कृपया करके हमें कॉमेंट के माध्यम से उस खामी के बारे में जरूर बताएं। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या Doubt हो, तो कृपया करके कॉमेंट करके जरूर बताएं ।

इसके अलावा आपसे बस एक रिक्वेस्ट करूंगा की अगर आपको यह पोस्ट जरा सा भी पसंद आया हो, तो इसे 5 स्टार रेटिंग देना न भूलें और अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Forever Company Details In Hindi के बारे में पता चल सके।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Also:

4.4/5 - (126 votes)

9 thoughts on “Forever Company Details In Hindi | फॉरएवर कम्पनी के बारे में जानकारी (2023)”

  1. 2cc karne ke liye 36000rupees ke products lene honge hame company se
    Yane 36000 rupaye lagane honge is business me
    Uske baad bhi no income
    Jab apne under ek or koi person se ham 2cc karva lenge tab 8000rupaye ek mahine ke milenge
    Kya Maine sahi suna hai
    Yahi hota hai ya or bhi kuchh
    Plz guid me

    Reply

Leave a Comment