( Top 10) Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi | फंडामेंटल रूप से मजबूत शेयर

Hello दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको बताऊंगा Fundamentally Strong Penny Stocks के बारे में। दोस्तों जो स्टॉक्स Fundamental रूप से स्ट्रॉन्ग यानी मजबूत होते हैं, अंक फ्यूचर में अच्छे रिटर्न देने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 

हम कह सकते हैं के लगभग 95% Fundamentally Strong Penny Stocks ने अपने निवेशकों को कुछ समय पश्चात ही तगड़ा रिटर्न दिया है। हांलकी Penny Stocks होने के चलते इनमें रिश्क भी काफी ज्यादा बना रहता है। 

मगर इसमें कितना रिश्क होता है उतना ही बेहतर रिटर्न के चांसेस रहते ही, यानी मैं कह सकते हैं की अगर आपने रिश्क लेने की क्षमता है तभी आपको इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। वैसे तो शेयर बाजार रिश्क से भरा हुआ है, तो आपको यहां सभी स्टॉक्स में रिश्क नजर आएगा। 

आज मैं आपको जितने भी स्टॉक्स के बार में बताऊंगा, उन्हें देख कर और उनके बारे में पढ़कर आपको उनको खरीदने का मन जरूर करेगा, क्योंकि ये स्टॉक्स है ही काफी अच्छे, और उन्होंने बीते समय में ठीक ठाक रिटर्न भी दिया हुआ है। 

तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको Fundamentally Strong Penny Stocks क्या होता है? उसके बारे में बताना चाहूंगा, ताकि आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल न रहे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Fundamentally Strong Penny Stocks मतलब क्या होता है?

दोस्तों मैने अपने पिछले दोनो पोस्ट में आपको बताया था Gita Renewable Energy Ltd और Baroda Rayon Corporation Ltd के Future, Price Prediction, Target और Risk के बारे में। वो स्टॉक्स काफी अच्छे थे।

जो Fundamentally भी काफी स्ट्रॉन्ग थे और Penny Stocks भी थे। Fundamentally Strong मतलब होता है किसी भी कम्पनी के स्टॉक्स के इंट्रिंसिक वैल्यू (Intrinsic Value) को मापना। लेकिन किसी कम्पनी के Fundamental में केवल Intrinsic Value ही नहीं आता।

इसके अलावा भी कई Parameters आते हैं, जैसे की कम्पनी का मैनेजमेंट कैसा है, कंपनी क्या व्यापार करती है, कंपनी का व्यापार कैस चल रहा है, कंपनी में वार्षिक, तिमाही, छमाही आदि में कितनी वृद्धि हुई है, कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या क्या हैं, कम्पनी का भूतकाल कैसा था, इसका फ्यूचर कैसा हो सकता है आदि।

अगर कम्पनी का रिजल्ट इन सभी Parameters या Factors में अच्छा रहता है, तो वह Fundamentally Strong Stocks in Hindi या Fundamentally Strong Company in Hindi कहलाती है। अब बात आती है Penny Stocks की, 

तो दोस्तों ऐसे स्टॉक्स जिनकी कीमत बेहद कम होती है, उन्हें Penny Stocks कहते हैं। मैं आपको आज जितने भी स्टॉक्स के बार में बताऊंगा, उन सभी के Share Price काफी कम है और वे Fundamentally भी काफी Strong है। 

Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi 

तो दोस्तों आपने जान लिया की Fundamentally Strong Penny Stocks मतलब क्या होता है? अब मैं आपको बताऊंगा Top Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi के बारे में। ये स्टॉक्स निम्नलिखित है-

1. IRFC (Indian Railway Finance Corporation) Limited

Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi की बात हो रही हो और IRFC का नाम न आए ऐसा हो सकता है क्या?…. जी बिलकुल नहीं। IRFC काफी बढ़िया Penny Share है। यह Fundamentally भी काफी अच्छी है। 

साथ ही इसका बिजनेस धीरे धीरे पुरे देश में फैल रहा है, जिससे इसके Share Price में भी काफी वृद्धि हो रही है। वैसे दोस्तों यह एक सरकारी कम्पनी है, जो Indian Railway यानी Railway Stations में अपनी सेवाएं देती हैं। फिलहाल इसकी कीमत भी काफी कम है। 

इसके भविष्य में बढ़ने के काफी अधिक उम्मीदें है क्योंकि इसके प्रतियोगी कंपनी है ही नहीं, हांलकी कुछ और कंपनियां है जो Railway Stations में इसी की तरह सेवाएं देती है लेकिन Competition न के बराबर है। यानी हम कह सकते हैं की कम्पनी पूरे देश में आसानी से कब्जा कर सकती है। 

यह अपने Share Holders (शेयर धारकों) को अच्छा खासा Dividend भी Provide करती है। Experts की नजर और रिटेल इन्वेस्टर्स की नजर IRFC पर हमेशा बनी रहती है। हमने भी इसके ऊपर पहले से ही एक पोस्ट लिख रखा है, जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Read Also: IRFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 

2. RVNL (Rail Vikas Nigam limited)

RVNL जिसका पूरा नाम है Rail Vikas Nigam limited है। यह एक सरकारी कंपनी है, जो की भारतीय रेलवे की Infrastructure से जुड़ी सभी प्रोजेक्ट का काम अधिकतर यही कंपनी ही करती है। महामारी के बाद से भारतीय रेलवे की Infrastructure से जुड़े कामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। 

RVNL Company भारतीय रेलवे की काफी सारे Projects जैसे की New Lines Development, Doubling, Gauge Conversion, Railway Electrification, Metro Project, Workshops आदि जैसे प्रोजेक्ट्स को संभालती है।

इसका मतलब साफ है की भारतीय रेलवे में इस कम्पनी ने अपना पूरा कब्जा बनाया हुआ है, बनाएगा भी क्यों नहीं, यह भी एक सरकारी कम्पनी है जिसे सरकार द्वारा भर भर के सहायता प्रदान किया जाता है। इसके अलावा भी कम्पनी बहुत सारे और भी अलग अलग Railway Infrastructure से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम करती है। 

महामारी के वक्त इसको काफी सारे प्रोजेक्ट्स मिले थे जो कुछ समय के लिए रुका हुआ था लेकिन कम्पनी ने धीरे धीरे करके काफी सारे प्रोफेक्ट्स पूरे कर लिए है और अभी भी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में काम चल रहा है। जीसकी वजह से इस कंपनी के Revenue और Profit में काफी बढ़िया ग्रोथ दिखाई पड़ रहा है।

3. Urja Global Limited

Fundamentally Strong Penny Stocks Under 100 Rs की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है Urja Global Limited. यह कंपनियां काफी ज्यादा ट्रेंड में बना रहता है, इसके बारे में आए दिन कुछ न कुछ खबर देखने को और सुनने को मिल जाता है। 

Urja Global एक Renewable Energy Sector की उभरती हुई जानी मानी कम्पनी है। कम्पनी का कहना है की Renewable Energy Sector की यह एक लीडिंग डेवलपर और ऑपरेटर कम्पनीयों में से एक है। जिसमें यह कम्पनी इस Sector में डिजाईन से लेके कमीशनिंग व रखरखाव तक सभी काम करती है। 

Renewable Energy Sector में देखा जाए तो इस कंपनी के पास Solar Products, Electric Vehicles, Batteries आदि जैसे डिमांडिंग केटेगरी में कंपनी के Products देखने को मिलता हैं। इसके अलावा भी कम्पनी Renewable Energy से जुड़े कई और Products Launch करने की Planing में हैं। 

आपको तो मालूम ही होगा की Renewable Sector की बढ़ोतरी कितनी जोरो से हो रही है, भविष्य में भी इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीदें हैं। ऐसे में Urja Global Limited को इस बढ़ती डिमांड का पूरा फायदा जरूर मिलने वाला है। 

ReAd Also: Best Share Market Books In Hindi

4. Trident Ltd.

Trident Ltd. मुख्य रूप से Textile Sector की काफी लोकप्रिय कम्पनी है। इसने Textile Sector में काफी मजबूत पकड़ बना लिया है। Textile के अलावा भी यह Paper Business में भी काफी अच्छा ध्यान देती है। 

जानकारी के लिए बता दें की इस कंपनी का मुख्यालय लुधियाना, पंजाब में उपस्थित है। इसके निवेशकों को जानकर खुशी होगी की कंपनी का बिजनेस 6 अलग अलग महाद्वीपों के साथ मिलके Total 75 अलग अलग देशों में फैला हुआ है, जो की बहुत ही अच्छी बात है। 

इसकी एक और खास बात है की यह उच्च गुणवत्ता वाले Products को हमेशा से ही अपने Customers तक पहुंचाने में सबसे अव्वल रही है। जिसके वजह से इसके बिजनेस में काफी तेजी से वृद्धि आई है और आगे भी इसी तरह की तेजी की उम्मीदें हैं। 

वर्तमान (फरवरी 2023) में इसकी कीमत 32 से 33 रुपए के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है। ऐसा भी हो सकता है की जब आप इस लेख को पढ़ रहे हो, उस समय इसकी कीमत कुछ और ही हो। जानकारी के लिए बता दूं की Trident Ltd. कंपनी कपड़े के बिजनेस में भी कदम रख चुकी है। 

Read Also: Trident Ltd. Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

5. NBCC (India) Limited

Money Control के मुताबिक NBCC भी एक Strong Fundamental वाला Penny Stock है, जिसके फ्यूचर ग्रोथ के काफी अधिक संभावनाएं हैं। NBCC भी एक सरकारी कम्पनी है। जो की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन सेगमेंट और रियल एस्टेट में बिजनेस करती है।

इसके प्रमोटर्स यानी सरकार के पास फरवरी 2023 तक 61.75 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी मौजूद है। Public के पास 23.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है तो बाकी बचा हिस्सा Dll और Fll के पास है। इसके ऊपर कर्ज की बात करें तो लगभग न के बराबर कर्ज है।

कुछ वेबसाइट्स का यह भी कहना है की इसके ऊपर कर्ज है ही नहीं। साथ ही कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। इसने लगातार Dividend भी दिया है, जो काफी अच्छी बात है। बीते एक वर्षों में इसके स्टॉक प्राइस में काफी अच्छा वृद्धि हुआ है,

और गिरावट भी देखा गया है। लेकिन कम्पनी का फ्यूचर काफी ज्यादा Bright नजर आ रहा है। सरकारी कम्पनी होने के चलते इस बात की संभावनाएं बढ़ जाती है की यह फ्यूचर में अपने निवेशकों को काफी मालामाल कर सकती है। 

6. Suzlon Energy Ltd.

Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi और Fundamentally Strong Penny Stocks Under 100 Rs की लिस्ट में अगला नाम है Energy Sector पर काम कर रही जानी मानी कंपनी Suzlon Energy Ltd का। 

Suzlon Company वैश्विक स्तर पर एक पवन ऊर्जा सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कम्पनी है। बता दें की Wind Turbine के निर्माण में पूरे Asia (एशिया) में यह चौथे नंबर पर और पूरी दुनिया में यह आठवें नंबर पर आता है। इससे आप समझ ही गए होंगे की यह कम्पनी कितनी जबरदस्त होगी। 

यह India की जानी मानी कंपनी है जिसके बारे में आपने पहले भी काफी सुना होगा। यह इस सेक्टर में बहुत ही लंबे समय से व्यापार कर रही है। यह पवन ऊर्जा के क्षेत्र में हर तरह का काम संभालती है, चाहे काम छोटा हो या बड़ा इस कम्पनी का हस्तक्षेप जरूर देखने को मिलता है।

Suzlon Energy भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में से एक है, जिसका कार्यालय (Headquarter) भारत, पुणे में है। इस कम्पनी की स्थापना सन् 1995 में किया गया था। एक वक्त ऐसा भी था जब Suzlon Energy India की सबसे बड़ी Renewable Energy कम्पनी हुआ करती थी।

Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

7. Alok Industries Limited

Alok Industries के Stocks में अधिकतर लोग इस वजह से निवेश कर रहे है क्योंकि Reliance जैसे बड़े कंपनी ने इसे खरीदा है। जैसे ही Reliance Group का नाम इस कंपनी के साथ जुड़ा लोगों ने इसमें इंट्रेस्ट दिखाना शुरू कर दिया और वजह इस स्टॉक के ऊपर भरोसा भी अब बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। 

Reliance ने जबसे इस कंपनी को चलाना शुरु किया है उसके बाद से ही इसके अच्छे अच्छे रिजल्ट बाहर आ रहे हैं और कंपनी के मैनेजमेंट में भी काफी सुधार होते हुए देखने को मिल रहा है। हालाकी प्रॉफिट में अभी तक उतना खास बढ़ोतरी नहीं दिखाई दी है। 

लेकिन इसके Sales में काफी अच्छा ग्रोथ नजर आया है। Alok Industries Fundamentally Strong Penny Stocks Under 15 Rs की लिस्ट में भी आता है। इसकी कीमत अभी काफी कम है को धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं। Experts का कहना है की फ्यूचर में भी इसकी कीमत काफी बढ़ेगी। 

इस कंपनी के पास काफी अच्छा Infrastructure भी देखने को मिलता है। जिसका उपयोग कर Reliance अपने Textile के बिजनेस का विस्तार करते हुए नजर आ रहा है। इसमें निवेश करने के बारे में एक बार आपको जरूर सोचना चाहिए। 

8. Ashapuri Gold Ornament Ltd 

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड (Ashapuri Gold Ornament Ltd) की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी और यह कम्पनी थोक आभूषण व्यापार में माहिर है। कम्पनी मुख्य रूप से 22 कैरेट सोने से बने आभूषण बेचने का काम करती है और आप तो जानते ही होंगे की सोने के भाव कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं।

ऐसे में इस कम्पनी के प्रॉफिट में काफी वृद्धि होना तो तय है। यह कम्पनी टोडा सेट, सलोया, पोटा ज्वैलरी, चोकर सेट, ब्रेसलेट और अन्य एंटीक ज्वैलरी का निर्माण काफी अधिक करती है और इन्हीं Products की चलते यह लोकप्रिय बनी है ।  

Aashapuri Golds हाई-एंड से लेकर मिड-मार्केट वैल्यू सेगमेंट तक के सभी ग्राहकों को सेवा प्रदान करने की कोशिश करती है। आपको जानकारी के लिए बता दूं की मालाबार गोल्ड, टाइटन और इसी तरह की अन्य कंपनियां भी इसके ग्राहकों में शामिल हैं। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.29 Billion INR है।

और इसके शेयर वर्तमान में 100 रुपए से कम कीमत पर आपको मिल जायेंगे। Gold का व्यापार करने वाली यह काफी बड़ी और फ्यूचर स्टिक कंपनी है, जिससे निवेशकों को काफी उम्मीदें है। यह कम्पनी बड़े निवेशकों से लेकर रिटेल इन्वेस्टर्स तक की नजरों में रहती है। Experts को भी इससे काफी उम्मीदें हैं।

Read Also: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर लिस्ट

9. NACL Industries Ltd.

NACL Industries Limited एक प्रसिद्ध एग्रोकेमिकल निर्माता कंपनी है। यह उगाई जाने वाली सभी मुख्य फसलों के लिए एग्रोकेमिकल्स हेतु सक्रिय घटकों का उत्पादन करने का काम करता है। जानकारी हेतु बता दूं की यह कंपनी करीब 30 से भी अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।

और घरेलू मार्केट में इसके अधिकांश राजस्व का योगदान भी है। बेसिकली दोस्तों NACL Industries Limited एक Small Cap कम्पनी है। इसने अभी तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है और एक्सपर्ट्स का कहना है की इसका फ्यूचर भी काफी अच्छा है। 

यह कम्पनी फ्यूचर में काफी तगड़ा रिटर्न दे सकती है। इसके शेयर की बेस्ट करें तो वह आपको 100 रूप के अंदर ही देखने को मिल जाएंगे। NACL Industries Limited भविष्य के हिसाब से निवेश करने हेतु जबरदस्त Fundamentally Strong Penny Stock है।

कंपनी द्वारा प्रदान की गई Reports के अनुसार अंतिम वर्ष में इसकी कुल आय 1,031.35 करोड़ रुपये रही है तथा कुल बिक्री 1,014.89 करोड़ रुपये रही, जो को काफी अच्छी बात है। रही बात लाभ की, तो कंपनी का शुद्ध लाभ 15.77 करोड़ रुपये रहा है।

10. Piccadily Agro Industries Limited

वैसे दोस्तों एक सवाल पूछूं, क्या आप ड्रिंक करते हैं। अगर नहीं, तो यह काफी अच्छी बात है और अगर हां तो भी आपके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि अब मैं जिस कम्पनी के बारे में आपको बताने वाला हूं वो शराब का निर्माण करती है। इस कम्पनी का नाम है Piccadily Agro Industries Limited. 

यह कम्पनी मुख्य रूप से शराब का ही निर्माण करती है, लेकिन शराब के अलावा यह चीनी का निर्माण भी लगी जोरो से करती है। Piccadily Agro Industries Limited की चीनी उत्पादन क्षमता 5,000 टन प्रति दिन और शराब उत्पादन क्षमता 90-किलोलीटर प्रति दिन है।

इसके संयंत्र हरियाणा में स्थित है। कम्पनी 6 मेगावाट के इन-हाउस कोजेनरेशन पावर प्लांट (In-house Cogeneration Power Plant) का भी दावा करता है। कम्पनी के चीनी निर्माण कार्य में भारत सत्कार का काफी बड़ा योगदान भी रहता हैं, सरकार द्वारा इसकी काफी सहायता किया जाता है।

कम्पनी के शेयर प्राइस भी कही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और यह शेयर भी आपको Fundamentally Strong Penny Stocks Under 50 Rs की लिस्ट में देखने को मिलता है। यह कम्पनी भी एक स्माल कैप कम्पनी है। बता दें की Penny Stocks वाली कंपनियां हमेशा स्माल कैप कम्पनी ही रहती है। 

Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025

Fundamentally Strong Penny Stocks List in Table

NumberStocks Name
1.IRFC (Indian Railway Finance Corporation) Limited
2.RVNL (Rail Vikas Nigam limited)
3.Urja Global Ltd.
4.Trident Ltd.
5.NBCC (India) Limited
6.Suzlon Energy Ltd.
7.Alok Industries Limited
8.Ashapuri Gold Ornament Ltd 
9.NACL Industries Ltd.
10.Piccadily Agro Industries Limited
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Desclaimer: दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए इन Fundamentally Strong Penny Stocks में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

FAQs:

1. क्या Fundamentally Strong Penny Stocks में निवेश कर हम करोड़पति बन सकते हैं?

जी बिलकुल! Fundamentally Strong Penny Stocks में निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं लेकिन आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा।

2. क्या Fundamentally Strong Penny Stocks में हमें निवेश करना चाहिए?

जी हां! आपको ऐसे Stocks में निवेश जरूर करना चाहिए, भले ही इनमें रिश्क काफी होता है लेकिन ये अच्छे रिटर्न भी देते हैं।

3. हम Fundamentally Strong Penny Stocks में कैसे निवेश कर सकते हैं?

आप Upstox जैसे Apps की मदद से Fundamentally Strong Penny Stocks में निवेश कर सकते हैं।

Conclusion (Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi, Fundamentally Strong Penny Stocks Under 100 Rs, Fundamentally Strong Penny Stocks Under 50 Rs आदि के बारे में। 

आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपको इससे लगी कुछ नया सीखने को भी मिला है, दोस्तों मैने आपको अच्छे से अच्छे स्टॉक्स के बारे में बताने का प्रयास किया है। आप इनमें निवेश कर सकते हैं, लेकिन अपने बजट के हिसाब से ही निवेश करे। 

आखिर में दोस्तों आपसे बस यही कहूंगा की अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूलें। ताकि अन्य लोगों को भी इन अच्छे स्टॉक्स कर बारे में पता चल सके और वे भी इनमें निवेश कर मुनाफा कमा सके। 

इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो आप अपने विचार कॉमेंट में साझा कर सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे और इस पोस्ट को रेटिंग देना भी न भूलें, इससे हमें मोटीवेशन मिलता है और हैं इसी तरह की अच्छी अच्छी जानकारी आपके लिए लाते रहते है। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment