नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए फ्रेश ब्लॉग पोस्ट स्वागत है। दोस्तों अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी उत्तरप्रदेश में एक बड़ा निवेश करने जा रहे है। दरअसल उत्तर प्रदेश के नोएडा में अडानी समूह को कोनी आपका एक डाटा सेंटर बनाने वाली है। और इस प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए कंपनी ने भारी मात्रा में कर्ज भी ले रखा है। शुक्रवार के दिन अडानी इंटरप्राइजेज की तरफ से का सूचना दी गई है, जिस पर इंटरनेशनल बैंक से AdaniConneX ने 213 मिलियन डॉलर का लोन ले रखा है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
किन 2 जगहों पर बनने वाला है ये डाटा सेंटर
दोस्तों कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट को ज्वाइंट वेंचर के शैली में EdgeConnex के साथ प्रारंभ करने वाली है। कर्ज से मिले इस पैसे का उपयोग अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई और नोएडा में बनने वाले डाटा सेंटर में किया जाएगा। नोएडा डाटा सेंटर की क्षमता 50 मेगावाट होगी, जबकि चेन्नई में बनने वाले डाटा सेंटर की क्षमता 17 मेगावॉट होगी।
दोस्तों अडानी समूह समय के साथ बढ़ती मांग को देखते हुए आईटी सेक्टर में भी निवेश कर रही हैं। और आने वाले समय में 1 गीगावॉट का डाटा सेंटर प्लेटफार्म बनाने की योजना पर AdaniConnex काम करने वाली है। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य तेजी के साथ इस डाटा सेंटर का विस्तार करना है।
Read Related Articles:-
- Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Ambuja Cement Share Price Target 2023 से 2030 तक
इस कंपनी के CEO जयकुमार जनकराज ने बयान में कहा की कंपनी का टारगेट 1 गीगावॉट क्षमता के डाटा सेंटर 2030 तक बनाना है। अतः चेन्नई और नोएडा में बनने वाली डाटा सेंटर इसी प्लान का हिस्सा है, और शुरुआती कदम भी।
दोस्तों शुक्रवार के दिन अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 7% की गिरावट के साथ ₹2229 के भाव पर बंद हुए थे। वहीं बीते 1 महीने में इसमें 12% की तेजी आई है। जबकि 6 महीने में 40% से अधिक गिर चुका है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।