अडानी ग्रुप ने दो कंपनियों में 1 Billion Doller (8,372 करोड़ रुपये) से अधिक के शेयर बेचे डाले हैं। बता दें की अडानी ग्रुप की यह बड़ी डील अमेरिका में स्थित निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स के अलावा कुछ अन्य निवेशकों के साथ हुई है। अदानी ग्रुप द्वारा शेयर बिक्री से जुटाए गए इस फंड का इस्तेमाल लिक्विडिटी बढ़ाने और बैलेंस शीट को पहले से मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
तीसरी बार निवेश: अगर आप अडानी ग्रुप की कम्पनी के निवेशक है तो आपको जानकर खुशी होगी की पिछले चार माह में तीसरी बार जीक्यूजी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में तगड़ा पैसवनिवेश किया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने बाद जब अडानी ग्रुप संकट में घिरा था, तब पहली बार इसी निवेश कंपनी ने अदानी ग्रुप के प्रति भरोसा दिखाया।
इस निवेश कंपनी की शुरुआत जून 2016 में हुई थी। वहीं इस कम्पनी के फाउंडर राजीव जैन हैं जो की एक भारतीय है, जिन्होंने टिम कार्वर के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी।
कितनी हिस्सेदारी बेची गई: अडानी एंटरप्राइजेज के कुल 1.8 करोड़ शेयर यानी 1.6% हिस्सेदारी एक ही सौदे में बेच दी गई। साथ ही अडानी ग्रीन एनर्जी के 3.52 करोड़ शेयर जो की कम्पनी के कुल 2.2% का हिस्सा है उसे भी बेच दिया गया है। थोक में शेयर खरीदने वाले निवेशकों में GQG भी शामिल है। मार्च में भी इसी ने अडानी समूह की चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 1.87 अरब डॉलर में खरीदी थी।
Read Related Articles:
- अडानी का ये शेयर निवेशकों को लगातार कंगाल बनाता जा रहा है, ₹4,000 को छोड़कर ₹700 पर आ पहुंचा, जाने पूरी खबर
- नितिन गडकरी के ऐलान के बाद रॉकेट बना यह स्टॉक, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, जानें पूरी जानकारी
- रिलायंस पावर ने उठाया बड़ा कदम, निवेशकों के लिए खुशखबरी, जानें पूरी खबर
साथ ही मई महीने में भी अडानी ग्रुप की कंपनियों में 40 से 50 करोड़ डॉलर का निवेश भी इसी कक्पनी ने किया था। GQG की बात करें तो इसकी अब अडानी ग्रीन एनर्जी में 6.32%, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.96%, अडानी पोर्ट्स में में 4.1% और अडानी ट्रांसमिशन में कुल 2.45% हिस्सेदारी मौजूद है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।