Hello Friends, आज मैं आपको बताऊंगा Gita Renewable Energy Ltd के फ्यूचर के बारे में। यानी आज के इस पोस्ट में हम इस कम्पनी का पूरा विश्लेषण करेंगें और जानेंगे Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में।
इस कम्पनी के नाम से ही आपको मालूम पड़ रहा होगा की यह कंपनी क्या काम करती होगी। यह Energy Sector की कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों को बीते वर्षों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है और उनका थोड़ा बहुत नुकसान भी कराया है।
Stock Market से यदि आपको पैसे कमाने है, तो यह सबसे महत्पूर्ण है की आपको एक अच्छी कम्पनी की तलाश भी करनी होगी। क्योंकि अच्छी कम्पनी ही आपको अच्छा रिटर्न देगी। ऐसा नहीं है की सुनी सुनाई बातों में आकर किसी भी कम्पनी में निवेश कर दिया जाए।
आज आपको मैं जिस कंपनी के बारे में बताऊंगा उसका भविष्य काफी अच्छा नजर आता है। जानकारी की लिए बता दूं की Gita Renewable Energy Ltd एक स्माल मार्केट कैप वाली कम्पनी है। तो दोस्तों अब चलिए बिना देरी किए जानते हैं की Gita Renewable Energy Ltd का भविष्य कैसा है?
और Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको बताऊंगा इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी, ताकि आपके मन में कोई भी डाउट न रहे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Gita Renewable Energy Ltd के बारे में जानकारी
Gita Renewable Energy Ltd विद्युतीय उपयोगिताएँ क्षेत्र की जानीमानी कंपनी है। मैने आपको उपर बताया की यह एक स्माल मार्केट कैप वाली कम्पनी है। कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE बाजार में आज 108 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और NSE बाजार में यह आज लिस्टेड नहीं है।
साथ ही इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2010 में किया गया था। इसका मुख्यालय तमिलनाडु, भारत में इस्थित है। कंपनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इसकी अंतिम वर्ष की कुल आय केवल 0.36 करोड़ रुपये रही है तथा कुल बिक्री 0.36 करोड़ रुपये रही।
इससे पता चलता है की कंपनी का शुद्ध लाभ 1.869 करोड़ रुपये रहा है। Gita Renewable Energy Ltd. ने चालू वर्ष में N/A करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे। इस शेयर ने एक वर्ष में 3,430 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। चलिए दोस्तों अब मैं Gita Renewable Energy Ltd. के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बताता हु।
Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023 in Hindi
दोस्तों इस शेयर ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रिटर्न दिया है परंतु वर्तमान समय में इसका शेयर प्राइस नीचे गिर चुका है। इसके शेयर प्राइस बीते वर्ष के कुछ तारीखों को निम्न थे-
- वर्ष 29 जून, 2020 को Gita Renewable Energy का शेयर प्रॉन 5.50 रुपये पर बंद हुआ था।
- जिसके बाद 29 जुलाई 2021 में यह शेयर BSE पर 194.15 रुपये के अपने सबसे अधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
- इसका मतलब यह है की एक साल पहले इस स्टॉक में अगर किसी ने एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो वे आज 30 लाख रुपये बन गए होते।
- जिसके बाद 7 जनवरी 2022 यानी पिछले वर्ष इसकी कीमत 292.90 रुपए पर बंद हुआ था।
- वहीं इस वर्ष 8 फरवरी 2023 को इसकी कीमत 103.06 पर बंद हुआ।
इसे देख आप यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं की इसने अपने निवेशकों को कितना अधिक रिटर्न दिया है। साथ ही यह जिस सेगमेंट में काम करती है उसका डिमांड भी काफी अच्छा खासा है, जिसके चलते इस कम्पनी के फ्यूचर ग्रोथ के चांसेस काफी बढ़ जाते है।
अगर हम Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का पहला टारगेट हो सकता है 108 रुपए के आसपास और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 114 रूपए।
Read Also: Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2024 in Hindi
Stock Market को लेकर विश्वप्रसिद्ध अरबपति इनवेस्टर वॉरेन बफे का कहना है, की ‘जब दूसरे लोग लालच दिखा रहे हो तो आप डरे हुए होना चाहिए मेतलाह की उस समय आपको डरना है और जब दूसरे लोग डरे हुए हों तब आपको लालची बन जाना है।”
दोस्तों बाजार में पैसा लगाने को लेकर वारेन बफेट का यह स्ट्रैटेजी आपके इन्वरमेंट जर्नी में काफी काम आ सकती है। कई बार PEnny Stocks जिनकी कीमत बेहद कम होती है, वे बहुत कम समय में ही आपको तगड़ा Return दे जाते हैं, बशर्ते है की आप पैसा सही समय पर लगाएं।
इस नियम का उपयोग कर उन लोगों ने काफी जबरदस्त मुनाफा कमाया होगा जिन्होंने Gita Renewable Energy Ltd में निवेश किया था। Starting में किसी को नहीं लगता था की यह कम्पनी इतना जबरदस्त रिटर्न दे सकता है, परंतु कुछ लोगों ने निवेश किया और अच्छा पैसा भी बना लिया।
अगर हम Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 121 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 138 रुपए के आसपास। इससे अधिक होने की संभावनाएं भी है, लेकिन यह पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है।
Read Also: GV Films Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2025 in Hindi
2021 के शुरुआत से 2021 के आखिर तक इस कम्पनी ने 4300 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दे कर निवेशकों को मालामाल किया है। अगर मैं 2025 की बात करूं तो 2025 वह वर्ष है जिस वर्ष अधिकतर निवेशकों की हर कम्पनी से उम्मीद है की इस वर्ष तक ये कंपनियां इन्हें मालामाल कर देगी।
बता दें की यह कम्पनी विंड (Wind), सोलर (Solar) और पन बिजली (Hydro) सहित और भी कई नवीकरणीय संसाधनों से बिजली उत्पादनकरने में लगी हुई है और यह कम्पनी भारत के साउथ दिशा में तमिलनाडु के गुम्मीडिपोंडी में स्थित है।
अगर हम Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का पहला टारगेट हो सकता है 155 रुपए और इसका 2025 का दूसरा टारगेट हो सकता है 175 रुपए के आसपास।
Read Also: IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040
Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2030 in Hindi
तो दोस्तों अब बारी आती है 2030 की, 2030 उन निवेशकों के लिए बढ़िया साल है, जिन्होंने 2030 तक अच्छा रिटर्न पाने हेतु इस कंपनी में निवेश किया है या निवेश करने का विचार बना रहे है। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी की इसका मार्केट कैप 50 करोड़ रूप से भी कम है।
जिसे मैंने आपको उपर बता ही दिया है। कंपनी की ताजा फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है और उसने काफी अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ भी दिखाया है। यानी की बीते तीन वर्षों में इसने 48.48 प्रतिशत की दमदार ग्रोथ की है।
कम्पनी की सबसे खास बात यह है की इसमें 73.05 Share Holdings इसके प्रमोटर्स के पास ही मौजूद है। बाकी बचा होल्डिंग्स आप जनता के लिए है। अगर हम Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 का पहला टारगेट हो सकता है 380 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 415 रूपए।
Read Also: ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
2023 टारगेट | ₹108 से ₹114 |
2024 टारगेट | ₹121 से ₹138 |
2025 टारगेट | ₹155 से ₹175 |
2030 टारगेट | ₹380 से ₹415 |
Gita Renewable Energy Ltd में रिश्क कितना है?
दोस्तों इस कम्पनी में हमें सबसे बड़ा रिश्क यही नजर आता है कि, यह जिस सेक्टर में काम करती है उस सेक्टर में पहले से है कई बड़ी कंपनियों का दबदबा है, साथ ही उन कम्पनियों के पास काफी जमा पूंजी भी है। मगर Gita Renewable Energy Limited इस सेक्टर की,
काफी छोटी कंपनी के रूप में नजर आती है। इसको अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए काफी पैसों को जरूरत होगी, जिसके लिए हो सकता है फ्यूचर में यह कर्जा भी ले ले। साथ ही वर्तमान समय में इसकी कीमत गिरते जा रही है, जिसे देख निवेशक घबरा गए है की इसमें निवेश करना सही रहेगा की गलत।
Gita Renewable Energy Ltd का फ्यूचर कैसा है?
दोस्तों मैने अभी आपको बताया की Gita Renewable Energy Ltd में रिश्क कितना है? लेकिन अब मैं आपको बताने वाला हूं की Gita Renewable Energy Ltd का फ्यूचर कैसा है? Basically दोस्तों इस कम्पनी का फ्यूचर काफी अच्छा नजर आता है।
यह जिस सेक्टर में काम करती है, उस सेक्टर की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। अगर कम्पनी सही मैनेजमेंट के साथ व्यापार करती है और क्वालिटी प्रोडक्ट्स पर अधिक ध्यान देती है, तो इतना तो पक्का है की इसमें जिन निवेशकों ने निवेश किया होगा उनका फ्यूचर काफी अच्छा रहेगा।
क्योंकि कम्पनी काफी अच्छी है, जो फ्यूचर को ध्यान में रखकर बिजनेस करती है। कम्पनी की ग्रोथ भी काफी अच्छा हो रहा है, ऐसे में कम्पनी से उम्मीदें तो काफी है, की तह भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
Note: दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Gita Renewable Energy Ltd. में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQs:
1. Gita Renewable Energy Ltd की शुरुआत कब हुई थी?
Gita Renewable Energy Ltd की शुरुआत 2010 में किया गया था।
2. Gita Renewable Energy Ltd कौनसे सेक्टर की कम्पनी है?
Gita Renewable Energy Ltd एनर्जी सेक्टर की कम्पनी है।
Conclusion (Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आई होगी।
साथ ही इससे काफि कुछ नया जानने को भी मिला होगा। दोस्तों मैने तो इस कम्पनी के बारे में काफी कुछ आपको बताया है, अब इसमें निवेश करना है या नहीं वो आपके ऊपर निर्भर है। आखिर में दोस्तों आपसे मैं यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी
रितेदारों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट हो, तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से जरूर अपने विचार रखें और इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Ambuja Cement Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?
- Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Gud advice
Thankyou