Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 निवेश करें या नहीं

Hello दोस्तों, आपका एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आपको Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाले हैं। यह कम्पनी अपने Highest Price से फिलहाल 99% Down में चल रही है।

मतलब की कम्पनी टोटल घाटे में है। यदि आप इस कम्पनी में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको कम्पनी के बारे में सभी चीजें बताने वाला हूं। जिससे आपको Clearly यह समझ आजाएगा की आपको इस कम्पनी में निवेश करना चाहिए या नहीं।

चलिए दोस्तों अब इस Gold Line Company के Share Price Target के बारे में विस्तार से जानते हैं। लेकिन सबसे पहले Gold Line Details In Hindi के बारे में जान लेते हैं। ताकि आपके मन में कोई भी सवाल या डाउट न रहे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Gold Line Details In Hindi

सबसे पहले बता दूं कि इस कम्पनी का पूरा नाम (Gold Line International Finvest Ltd) गोल्ड लाइन इंटरनेशनल फिनवेस्ट लिमिटेड है। वहीं इसका मार्केट कैप 25 करोड़ रुपए है। यानी की यह स्माल मार्केट कैप कम्पनी है। 

फिल्हाल इसकी कीमत एक रुपए से भी कम है। मतलब की यह एक Penny Stock है। ज्यादातर स्माल मार्केट कैप कंपनियां Penny Stocks ही होती है। रही बात इसकी स्थापना की तो इस कम्पनी को स्थापना वर्ष 1992 में हुआ था। 

लिस्टिंग के वक्त इसकी कीमत 40 रुपए के आसपास था वहीं अब इसकी कीमत एक रुपए से भी कम है और 50 पैसे के आसपास चल रही है। कम्पनी का मैनेजमेंट पूरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है, फिलहाल कंपनी को अपना विस्तार करने के लिए काफी मेहनत करना होगा, साथ ही इन्वेस्टमेंट भी करना होगा।

Gold Line Share Price Target 2023 in Hindi

Gold Line एक Non Banking Financial Corporation है जो की निवेश कारोबार में व्यापार करती है। कम्पनी मुख्य रूप से शेयर, डिवेंचर, बांड, स्टॉक और यूनिट इत्यादि में बिजनेस करती है। साथ ही यह कम्पनी Personal Loan और Corporate Loan भी प्रदान करती है।

लिस्टिंग के बाद मुश्किल से एक वर्ष इसका व्यापार ठीक चला और शेयर बाजार में भी इसका प्रदर्शन काफी अच्छा था। मगर उसके बाद से मानो इसपर ग्रहण सा लग हुआ और इसकी कीमत लगातार गिरते चली गई। बता दूं की यह एक International कम्पनी है। 

जो की India के साथ साथ विदेशों में भी अपना व्यापार चलाती है। कम्पनी से हमें उतनी उम्मीद तो नहीं लेकिन अगर हम Gold Line Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 0.60 रुपए और दूसरा टारगेट 0.65 रुपए के आसपास नजर आ सकता है। 

Read Also: Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Gold Line Share Price Target 2024 in Hindi

कम्पनी का रेवेन्यू भी उतना अधिक नहीं है। चलिए अब इसके Share Holding Patterns के बारे में जानते हैं। Public के पास 93.64% की Holding और प्रमोटर्स के पास 6.36% की Holding मौजूद है। बाकी Fll और Dll के पास कोई भी होल्डिंग मौजूद नहीं है।

कम्पनी का मैनेजमेंट बहुत ही खराब है जिसके चलते फिल्हाल इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं दिख रही। वर्ष 2022 में कम्पनी ने कुल 1.32 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया था। कम्पनी भी अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अपने खर्चे को कम करने में पूरी जोर दे रही है और यही Reason है की

वर्ष 2022 में कम्पनी के Assets में कमी आई है। अगर हम Gold Line Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 0.75 रुपए और दूसरा टारगेट 0.85 रुपए तक होने की उम्मीदें नजर आ रही है। इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है लेकिन ये सिर्फ Gold Line के ऊपर ही निर्भर करता है। 

Read Also: Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Gold Line Share Price Target 2025 in Hindi

दोस्तों, इसके ऊपर कर्ज भी है लेकिन कम्पनी अपने कर्जे को कम करने में भी ध्यान दे रही है। दोस्तों Gold Line को Equity के आंकड़े काफी अच्छे नजर आ रहे है और इसमें थोड़ी बहुत वृद्धि भी आई है। जिससे उम्मीद किया जा रहा है कि इसके शेयर प्राइस में भी काफी वृद्धि हो सकती है। 

भले ही कम्पनी कितनी भी खराब हो मगर इसमें हमें एक पॉजिटिव चीज भी नजर आई है और यह पॉजिटिव चीज है कम्पनी को प्रॉफिट। 2020 में 0.02 करोड़, 2021 में 0.05 करोड़ और 2022 में 0.18 करोड़ रुपए का इसने प्रॉफिट जनरेट किया है। अगर सब ठीक चला तो यह कम्पनी 2025 तक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दे सकती है।

अगर हम Gold Line Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका First Target 1 रुपए और दूसरा टारगेट 1.70 रुपए तक हो सकता है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स के हिसाब से इसकी क़ीमत में और भी अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

ReAd Also: Orient Green Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Gold Line Share Price Target 2030 in Hindi

कम्पनी में Promoters की संख्या बहुत कम है। जो की अच्छी बात नहीं है, साथ ही लगातार इस कम्पनी के शेयर प्राइस में गिरावट भी दर्ज की गई है। अगर हम Gold Line Company के प्रतियोगी कंपनियों की बात करें तो इसमें HDFC AMC, 360 One Wam, Nippon Life India AMC और IDFC जैसी कम्पनियों का नाम आता है।

2030 Long Term हो जाता है और मैं आपको बिलकुल भी सलाह नहीं दूंगा की आप Long Term के लिए इस कम्पनी में निवेश करें। यह आपका पैसा  डूबा सकती है, लेकिन अगर आपको एसा लगता है की यह Future में मालामाल कर सकती है और इसमें निवेश करने की आप सोच रहे होंगे

तो फिलहाल आपको इसमें केवल उतना ही निवेश करना है जितना नुकसान होने पर भी आपको कोई फर्क न पड़े। वहीं अगर हम Gold Line Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 3 रुपए और दूसरा टारगेट 5 रुपए होने की संभावनाएं हैं।

ReAd Also: Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

2023 Target ₹0.60 से ₹0.65
2024 Target ₹0.75 से ₹0.85
2025 Target₹1 से ₹1.70
2026 Target₹3 से ₹5

Gold Line में रिश्क कितना है?

अगर हम इस कंपनी को जोखिम यानी रिश्क के बारे में बात करें तो कम्पनी का सबसे पहला जोखिम इसका प्रदर्शन ही है जो कि कंपनी की स्थापना से अब तक लगातार खराब ही दिखाई दे रहा है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके साथ ही इसमें Promoters लगातार कम होते जा रहे हैं जो कम्पनी के बिजनेस के लिए नुकसानदायक है। 

अन्य रिश्क के बारे में बात करें तो यह कंपनी NBFC Sector में काम करती है, यह कोई भी सेक्टर में काम करे कोई प्राब्लम नहीं है लेकिन इस सेक्टर में पहले से ही बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां काम कर रही है जिस कारण से इसके बिजनेस में काफी रिश्क बना रेहता है। 

Gold Line का भविष्य कैसा होगा?

अगर Gold Line को भविष्य के हिसाब से देखें तो इस कंपनी का भविष्य ज्यादा अच्छा नजर नहीं आता है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी बहुत कम है जिस वजह से इसके शेयर की कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें Promoters की संख्या भी लगातार कम हो रही है

जो लंबे समय तक इस कम्पनी के बिजनेस को कायम रखने में सक्षम साबित नहीं होने वाला है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Gold Line में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या Gold Line में निवेश करना सही रहेगा?

जी नहीं! अगर आपको काफी अच्छा रिटर्न चाहिए तो इस कम्पनी से दूरी बनाना ही आपके लिए बेहतर है।

2. क्या Gold Line का व्यापार Monopoly है?

जी नहीं! यह जिस सेक्टर में काम करती है उसमें Already काफी बड़ी बड़ी कंपनियां मौजूद है इसलिए इसका व्यापार Monopoly नहीं है।

Conclusion (Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। मैने आपको इस पोस्ट में विस्तार से इस कम्पनी के बारे में बताया है

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या फिर कम्पनी से संबंधित कोई डाउट है तो कृपया कॉमेंट करके हमसे जरूर पूछें। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर करें, साथ ही 5 स्टार रेटिंग भी दें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment