अडानी के इस कंपनी में बाजार खुलने के बाद आई अच्छी खबर, शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

अडानी के इस कंपनी में बाजार खुलने के बाद आई अच्छी खबर, शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

दोस्तों अडानी पोर्ट्स के ऑपरेशंस को लेकर एक बढ़िया खबर देखने को मिल रहा है। इस कंपनी ने जानकारी दिया है, की मई के महीने के बाद कम्पनी का कार्गो वेल्यूम अब तक सबसे ऊपरी स्तर पर है। कंपनी ने शुक्रवार को मई महीने की ऑपरेशंस के बारे में जानकारी शेयर बाजार को दिया है। दोस्तों शुक्रवार के कारोबारी दिन में अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर में वृद्धि देखने को मिला है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ये स्टॉक तेजी के साथ अपना कारोबार कर रहें है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा-

दोस्तों इसने शेयर मार्केट को जानकारी दिया है, जिसके अनुसार मई 2023 में उसके बंदरगाहों में कुल 36 MMT कार्गो का संचालन किया गया हैं। जिसमें पिछले साल के मुकबाके 19% अधिक रहा है। और वहीं साल 2022 में अब तक अडानी पोर्ट्स का कुल कार्गो वेल्युम 68.7 MMT देखें को मिला है, जो पिछले साल के मुकबले 16% अधिक है।

अधिकांश पोर्ट्स में रफ्तार देखने को मिली है। और सभी सेग्मेंट में भी बेहतरीन वृद्धि देखने में आया है ड्राई बल्क सेग्मेंट में 12%, कंटेनर सेग्मेंट में 24%, और लिक्विड एंड गैस सेग्मेंट में 10% की वृद्धि दर्ज किया हुआ हैं। साल में अब तक लॉजिस्टिक वॉल्यूम में उछाल दर्ज हुआ है। रेल में वॉल्यूम पिछले साल के मुकाबले 25% बढ़ी है। और वहीं जीपीडब्लूआईएस वॉल्यूम पिछले साल के मुकाबले 46% है।

स्टॉक में दर्ज हुई बढ़त-

अडानी पोर्ट्स के शेयर में आज काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रहा है। ये स्टॉक आज 1.3% की रफ्तार के साथ ₹740 के स्तर तक चढ़ा है। इस शेयर 52 वीक हाई लेवल ₹987 और 52 वीक लो ₹395 है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में तेज ही तेज आया है, हिडनबर्ग रिपोर्ट के बाद शेयर में में गिरावट देखने को मिली है। हालाकि, इस शेयर ने रिकवरी के साथ अपने घाटे को कवर कर लिया है।

Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का जानकारी दिया है। यहां हमने निवेश सलाह नही दिया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।

Read Related Articles:

4.5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top