भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी की BHEL के शेयर में हफ्ते के पहले कोराबारी दिन काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है। सोमवार, दोपहर 2 बजे तक इस शेयर की कीमत करीब 4.75 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ ₹82.70 प्रति शेयर के भाव पर कारोबार करते हुए नजर आया था।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
फंडामेंटल तौर पर इस सरकारी कंपनी का Analysis करने के बाद कई एक्सपीटा इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म Antique का कहना है कि कारोबारी वर्ष 2024-26 तक BHEL की कमाई में करीब 5 गुना अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
इस ब्रोकरेज फर्म के हिसाब से कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक के साथ साथ पहले से इसके पास बेहतर एग्जीक्युशन और ऑपरेटिंग लेवरेज का फायदा भी मिलने वाला है।
कितने रुपए तक जा सकता गई शेयर प्राइस?
Anitque द्वारा कहना है की, “हमारे हिसाब से BHEL के ऑर्डरिंग साइकल में अगले 3 से 4 साल के दौरान काफी बड़ा बदलाव होने वाला है। इन वर्षों के बीच इडंस्ट्री और पावर सेगमेंट में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा।” साथ ही इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर ‘खरीदारी’ की राय दिया और इसके साथ 110 रुपए प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है।
Read Also: सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023