Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट में। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं सकल लाभ क्या है यानी Gross Profit Meaning in के बारे में। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है, तो कृपया पोस्ट को आखिर तक पूरा जरूर पढ़ें।
दोस्तो, चाहे बिजनेस हो या कोई निवेशक इन दोनों के लिए ही Gross Profit काफी ज्यादा मायने रखता है। बिजनेसमैन Gross Profit से पता लगाता है की उसके व्यवसाय का क्या हाल है, सेल्स हो रही है की नहीं आदी के बारे में और वहीं निवेशक पता लगाता है की कम्पनी कितना प्रॉफिट कर रही है, उसके सेल्स में कितनी वृद्धि हुई है आदि।
यदि आप एक निवेशक या बिजनेसमैन या सामान्य नागरिक ही क्यों न हो, आपको सकल लाभ यानी Gross Profit के बारे में जरूर जानना चाहिए। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए जानते हैं Gross Profit Meaning in Hindi उसके बाद हम इसके बारे में और भी चीजें डिस्कस करेंगें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Gross Profit Meaning in Hindi
Gross Profit का हिंदी मतलब होता है सकल लाभ। यह किसी कम्पनी कम्पनी के कुल रेवेन्यू को दर्शाता है, जिसमें टैक्स, प्रोडक्ट निर्माण का खर्च आदि सब चीजें शामिल होते है। Gross Profit एक व्यापारी और व्यवसाय के लिए कड़ी महत्वपूर्ण आर्थिक परिकल्प है।
ग्रॉस प्रॉफिट किसी कम्पनी के उस मुनाफे को कहते है जो कम्पनी द्वारा बेची गई सभी वस्तुओं की लागत को घटाने से प्राप्त किया जाता है यानी की Gross Profit Net Sales = – Cost Of Goods Sold अगर सीधे शब्दों में कहूं तो किसी कम्पनी का वह लाभ जो कम्पनी को प्राप्त होता है,
जिसमें कर्मचारियों की सैलरी, प्रोडक्ट निर्माण के खर्चे, टैक्सेस आदि चीजें मिली हुई होती हैं।
Gross Profit Example in Hindi
चलिए अब Gross Profit को उदाहरण द्वारा समझते हैं। मान लीजिए की एक कंपनी है जो मशीन बनाती है और कम्पनी को अपने इस मशीन को बनाने में ₹1000 का खर्चा आया। बाद में उस कंपनी ने इस मशीन को ₹1500 में बेच दिया। इस तरह से कंपनी को ₹500 का लाभ हुआ
और इसी लाभ को हम सकल लाभ (Gross Profit) के नाम से जानते हैं। लेकिन दोस्तों यहाँ पर आपको एक महत्वपूर्ण बात समझना होगा कि इस मशीन के निर्माण में लागत के आलावा और भी काफी सारे खर्चे होंगे। जैसे की व्यवसाय चलाने का खर्चा, किराए में, स्टाफ लोगों की सैलरी आदि।
जब हम नेट प्रॉफिट निकालेंगे तो इन सभी खर्चों को प्रॉफिट में से निकाल देंगे। साधारण शब्दों में कहूं तो सिर्फ किसी चीज के निर्माण में लगे खर्चे को विक्रय मूल्य से निकाल दिया जाए तो वह सकल लाभ यानी Gross Profit कहलाता है और जब बिज़नेस के सभी खर्चे निकाल दिए जाए तो जो प्रॉफिट बचता है उसे Net Profit कहते है।
ग्रॉस प्रॉफिट कैसे निकालते है (शुद्ध लाभ की गणना कैसे करे)
Gross Profit = Revenue – Cost of Goods Sold
सकल लाभ = राजस्व – बेचे गए उत्पाद की लागत
इस फार्मूले का उपयोग कर आप Net Profit निकाल सकते हैं।
Gross Profit से संबंधित जरूरी बाते
Gross Profit Meaning in Hindi : दोस्तों मैने अभी आपको Gross Profit के बारे में बताया है। अब मैं आपको इसके बारे में कुछ जरूरी बातें बताऊंगा, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।
- ग्रॉस प्रॉफिट प्रोडक्ट बनाने या सेवा प्रोवाइड करने के लागत को निकालने के बाद जो बचता है, ग्रॉस प्रॉफिट कहलाता है।
- Trading Account आपको Gross Profit और Net Profit दर्शाता हैं।
- Gross Profit = Revenue – Cost of Goods Sold
Gross Profit की सीमाए
वित्तीय डेटा सेवाओं से तैयार मानकीकृत आय विवरण से थोड़ा बहुत अलग ग्रॉस प्रॉफिट प्राप्त हो सकता है। इस कथन से यह ज्ञात होता है की यह एक अलग लाइन आइटम के रूप में ग्रॉस प्रॉफिट प्रदर्शित करते हैं, लेकिन ये केवल और केवल सार्वजनिक कंपनियों के लिए ही उपलब्ध है।
निजी कंपनियों के रेवेन्यू का अनुमान लगाने वाले निवेशकों को एक गैर-मानकीकृत Balance Sheet पर लागत और व्यय की उत्पादों के साथ खुद को परिचित करना पड़ेगा, जो कि ग्रॉस प्रॉफिट की गणना में कारक बिल्कुल भी नहीं है।
सकल लाभ और शुद्ध लाभ में क्या अंतर है
सबसे पहले यह बता दूं की कम्पनी की कुल आए को ही सकल लाभ कहते है। इसमें Tax जैसे चीजों को भी जोड़ा जाता है। तो चलिए अब Gross Profit और Net Profit के बीच के अंतर के बारे में जानते हैं।
Gross Profit किसी कम्पनी का वह लाभ होता है जो कम्पनी द्वारा बेची गई कुल वस्तुओं की लागत को घटाकर प्राप्त होता है मतलब की Gross Profit Net Sales = – Cost Of Goods Sold जबकि शुद्ध लाभ वह लाभ है जिसे कम्पनी ने अपने कुल आय से सभी खर्चों को घटाकर प्राप्त किया होता है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. सकल लाभ से आप क्या समझते हैं?
कोई कम्पनी कुछ प्रॉफिट बनाकर उस बेच देती है, जिसके बाद उस प्रोडक्ट को बनाने में को खर्च आता है उसको निकालकर जो प्रॉफिट बचता है वही ग्रॉस प्रॉफिट कहलाता है।
2. एक अच्छा सकल लाभ अनुपात क्या है?
50 से 70% के सकल लाभ अनुपात को स्वस्थ माना जाता है और यह खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं तथा माल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे कई प्रकार के बिजनेस के लिए होता है
Conclusion (Gross Profit Meaning in Hindi)
तो दोस्तों, आज हमने आपको Gross Profit Meaning in Hindi के बारे में बताया। उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। दोस्तों मैने कोशिश की है आपको Gross Profit के बारे में असम शब्दों में समझाने की।
मगर इसके बाद भी अगर आपके मन में सकल लाभ से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कृपया कॉमेंट के जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो यो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और 5 स्टार रेटिंग दे। साथ ही अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है, तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जरूर जुड़।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: